मंगलवार, 14 जुलाई 2020

कांग्रेस विधायकों ने की सचिन पायलट को पार्टी से निकालने की मांग 


जयपुर। तीन महीने पहले ही मध्य प्रदेश की सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस के सामने अब राजस्थान में सरकार बचाने का संकट खड़ा हो गया है। राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत छेड़ दी है। सचिन पायलट का आरोप है कि सरकार के अंदर उनकी अनदेखी की जा रही थी। सचिन पायलट के इस कदम से शीर्ष नेतृत्व सकते में है और उन्हें वापस बुलाने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक सचिन पायलट की तरफ से वापसी का कोई संकेत नहीं मिला है। 
जयपुर के फेयरमोंट होटल में चल रही कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में उपस्थित 102 विधायकों ने सर्वसम्मति से की सचिन पायलट को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। कांग्रेस ने उन सभी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया, जो आज जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं थे ।जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन किया । विधायक भंवरलाल शर्मा ने सचिन पायलट के समर्थक विधायक ना कांग्रेस की बैठक में जाएंगे और ना ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...