मुजफ्फरनगर । मीरापुर में डिवाइडर बन रहे हादसे का कारण, बीती रात एक बाईक डिवाइडर से टकराई। एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल।
रामराज से बाईक पर सवार होकर अपने घर पंजाब वापस लौट रहे दो युवकों की बाईक मीरापुर बाईपास पर डिवाइडर से टकराई। जिसमे एक युवक को मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मीरापुर बाईपास पर ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पडा है डिवाइडर का कार्य।डि वाइडर पर नही लगे चेतावनी बोर्ड जिस कारण हो दिन हादसे हो रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें