पटना। बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप अब आम जनता के साथ-साथ नेताओं के बीच भी फैल रहा है। बिहार भाजपा के 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो नेता कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं उनमें संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टी के नेता लगातार दफ्तर में बैठकर कर रहे हैं।
भाजपा की ये बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है, जिसमें लगातार कई प्रकोष्ठों के नेता भाग ले रहे थे। बिहार में इस साल चुनाव है तो पार्टी के शीर्ष नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली के जरिये लोगों को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि नेताओं के एक स्थान पर जुटान के चलते भाजा मुख्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है।
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है। जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सोमवार को कोरोना के 1100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राजधानी पटना में सोमवार को सर्वाधिक 228 नये मामले पाये गये हैं। बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के अलावा ढाका के विधायक फैसल रहमान अपने 3 बॉडीगार्ड्स समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इसके अलावा लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनय बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 ने पटना के डीएम ऑफिस में इंट्री मार दी है और डीएम के गोपनीय शाखा और दूसरे विभागों के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, पटना डीएम कुमार रवि ने सोमवार को 70 कर्मियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया था, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।
इस टेस्ट में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और दूसरे विभाग के नौ कर्मी और पांच सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है। 70 जांच में से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बाकी सब नेगेटिव हैं लेकिन ये आंकड़ा बढ़ सकता है। संक्रमित पाए जाने वाले कर्मी में कई ऐसे है जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे है।
मंगलवार, 14 जुलाई 2020
भाजपा के 75 नेता कोरोना संक्रमित
Featured Post
मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि
मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें