मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सीबीएसई 10 th के नतीजे आज नहीं आयेंगे

नयी दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं क्लास के नतीजे आज घोषित नहीं हो रहे हैं। सीबीएसई के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई 10वीं क्लास के नतीजे आज घोषित नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि सीबीएसई ने अचानक ही कल 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए । 


स्टूडेंट्स कल 15 जुलाई को सीबीएसई 10वीं के नतीजे आने की उम्मीद कर सकते हैं, हालांकि अभी सीबीएसई ने नतीजे जारी होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दसवीं के 18 लाख बच्चे बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...