मंगलवार, 14 जुलाई 2020

मुजफ्फरनगर- बड़ौत मार्ग का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण


मुजफ्फरनगर।  वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा लोक निर्माण विभाग की 298  करोड़ रुपए की परियोजना का  लोकार्पण शिलान्यास  मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 298 करोड़ की लागत से तैयार पॉयलेट प्रोजेक्ट मुज़फ्फरनगर बड़ौत मार्ग जिसकी लंबाई 59 किमी व चौड़ाई 10 मीटर का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया  जिसका शिलान्यास 27 अक्टूबर 2018 को माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ संजीव बालियान वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी जी की उपस्थिति में किया गया था मुज़फ्फरनगर से बडौत तक इस मार्ग पर पड़ने वाले हर  गांव में दोनो ओर नालो का नव निर्माण किया गया है व सडक के दोनों ओर पेड़ लगाए है माननीय ने कहा यह जनपद की सबसे सुन्दर सड़को में से एक होगी।  इसके तहत 62 किलोमीटर लम्बा मुजफ्फरनगर से बड़ौत हाइवे का  निर्माण व चैडीकरण 298 करोड़ की लागत से हुआ है। हाइवे के पास मौजूद 35 गांवो ने  पूरा सहयोग किया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सेनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल,  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमीत कुमार सहित नेशनल हाइवे अथाॅरिटी के अधिकारी मौजूद रर्हे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...