मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की आज आ सकती है कोरोंना जाँच रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर l जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के संपर्क में आए जिले के सभी भाजपा नेताओं की कोरोंना जांच की रिपोर्ट आज आने की संभावना है बताया जा रहा है कि गत दिनों मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 4 जुलाई को मुजफ्फरनगर में दौरे पर आए थे इस दौरान वह राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता की मृत्यु के बाद उन्हें संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे साथ ही जिले के अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी चेतन चौहान के कोरोंना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के सेपल जांच हेतू भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि आज आने वाली रिपोर्ट में  पता चलेगा कौन पॉजिटिव है या नहीं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...