मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या 


मेरठ। मंगलवार को दिनदहाड़े एक खौफनाक वारदात हो गई। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं हत्या के बाद युवक का शव ईख के खेत में फेंक दिया गया। 
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में विजय उर्फ राजू (करीब 23 वर्ष) पुत्र शीशपाल निवासी जेवरी मंगलवार को सुबह दस बजे ड्यूटी के लिए अपने कार्यालय मवाना जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पावली खुर्द गांव में उसका चचेरा भाई पंकज पुत्र अनिल मिल गया। पंकज ने गाड़ी रुकवाई और गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पंकज गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। उधर, पावली खुर्द के जंगल में काम रहे किसानों ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान विजय की कार दौराला क्षेत्र के पवरसा गांव के पास बरामद हुई। हालांकि आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...