मुजफ्फरनगर जिले की सीबीएससी में पास होने वाले बच्चों की आज टॉप टेन की सूची जारी की गई।
सीबीएसई इंटर के परीक्षा परिणाम में एसडी पब्लिक स्कूल का छात्र अक्षत वर्मा जनपद में पहले नंबर पर रहा। साइंस वर्ग में उसने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिले में दूसरे स्थान पर एमजी पब्लिक स्कूल का नमन जैन रहा। कॉमर्स में उसने 98.6 अंक प्राप्त किए। कामर्स में वह जिले में पहले स्थान पर रहा। तीसरा स्थान साइंस वर्ग की होली एंजिल्स स्कूल की छात्रा अनुष्का गर्ग ने प्राप्त किया
एसडी पब्लिक स्कूल का छात्र जिले में टॉपर रहा। छात्र अक्षत वर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले को टॉप किया है। साइंस वर्ग के छात्र अक्षत ने दूसरी बार अपनी श्रेष्ठता दिखाई है। दसवीं में भी उसने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उसकी सफलता पर प्रधानाचार्या चंचल सक्सेना ने बधाई दी है। जिले में दूसरा और कॉमर्स वर्ग में पहला स्थान एमजी पब्लिक स्कूल के खतौली के मूल निवासी नमन जैन ने हासिल किया है। स्कूल के डायरेक्टर जीबी पांडेय ने नमन जैन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जिले में तीसरा स्थान साइंस वर्ग की होली एंजिल्स की छात्रा अनुष्का गर्ग ने पाया है। अनुष्का गर्ग साइंस वर्ग की छात्रा है और उसने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जनपद की टॉप टेन सूूची में 29 छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें