सोमवार, 28 सितंबर 2020

जिले में 64 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 64 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले ।


प्रेमपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, पटेल नगर से तीन, दिनकरपुर से एक, पुलिस लाइन से चार, कलेक्ट्रट परिसर से एक, बचन सिंह कालोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, भरतिया कालोनी से एक, इंदिरा कालोनी से एक, शिवनगर से एक, रामलीला टिल्ला से दो, शामली रोड से एक, किदवईनगर से एक, आनंदपुरी से एक, सीएमओ ऑफिस से एक, गांव मुकुंदपुर से एक, हाजीपुर से एक, दुर्गापुरी से एक, होलीचौक रामपुरी से एक, नगवा से एक, सूजडू से एक, गांधीनगर से एक, वहलना चौक से एक, सिकन्दरपुर से एक, दधेडू कला से एक, मलीरा से एक, गांव पलडी से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कवाल जेल से एक, सीएचसी जानसठ से एक, आलमपुर से एक, मीरापुर खुर्द से एक, खजुेडा से एक, मोरना से एक, चौरावाला से दो, अलीपुरा से एक, जबरपुर से एक, समास नगर से एक, दौलतपुर से एक और किशनपुर से दो पॉजिटिव मिले। 


 


सैंपल प्राप्त-2991


आज पॉजिटिव-- 64


11 Rtpcr


48 Rapid antigen test 


05 Pvt Lab 


= 64


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -109


टोटल डिस्चार्ज- 3583


टोटल एक्टिव केस- 1003


शुरू हुई जंग चार हेलीकॉप्टर मार गिराये, 23 मरे सैंकड़ों घायल


नई दिल्ली। आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच रविवार को अलगाववादी नागोरनो-करबाख इलाके को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। जंग में दोनों तरफ से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। आर्मिनिया ने दावा किया कि अजरबैजान के बलों की गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं, अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सेना को नुकसान हुआ है।


आर्मीनिया ने अजरबैजान के चार हेलीकॉप्टरों  को मार गिराने और तीन टैंकों को तोप से निशाना बनाने का भी दावा किया है, लेकिन अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने इन दावों का खंडन किया है। दोनों देशों के बीच नागोरनो-करबाख पर कब्जे को लेकर विवाद है। हालांकि इस बार लड़ाई क्यों शुरू हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जुलाई में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के बाद यह सबसे बड़ी लड़ाई है। जुलाई में दोनों पक्षों के कुल 23 लोगों की मौत हुई थी।


नगोरनो-करबाख के अधिकारियों ने बताया कि अजरबैजान से की ओर से दागे गए गोले राजधानी स्टेपनाकेर्ट और मार्टकेर्ट एवं मार्टुनी कस्बों में गिरे। आर्मीनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आर्टसरन होवहानिसियन ने कहा कि अजरबैजान की ओर से दागे गोले आर्मीनिया की सीमा में वर्डनिस कस्बे के पास गिरे। आर्मीनिया के मानाधिकार लोकपाल अरमान टटोयान ने कहा कि हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि मार्टुनी क्षेत्र में दो नागरिक घायल हुए हैं।


क्लीनिक से सरेआम युवती के अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी में एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचकर युवती के दिनदहाड़े अपहरण के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। कस्बे के कई चिकित्सकों ने थाने पहुंच पुलिस चौकी इंचार्ज से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।


पुरकाजी में एक चिकित्सक का काफी दिनों से क्लीनिक है। जिस पर कई युवतियां भी स्टाफ में है। आरोप है कि सांय चार बजे के लगभग दुहैली नंगला गांव निवासी एक युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर क्लीनिक पर आया व वहां स्टाफ की एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कस्बे में उक्त घटना के बाद कई चिकित्सक एकत्र होकर पुरकाजी थाने पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह से मिलकर अपना रोष जता आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। 


बिना मास्क पकड़े जाने पर वसूला 1.60 लाख जुर्माना

मुजफ्फरनगर । जिले में बिना मास्क वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। 


 जनपद में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन जनपद में 1232 चालान किये गये तथा कुल 125700 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 अभियान के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के 313 चालान किये गये तथा कुल 33750 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.09.2020 को कुल 1545 चालान करते हुए 159450 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया है।


ग्राम पंचायतों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने को मुख्यमंत्री से मिले ग्राम प्रधान

लखनऊ । प्रदेश के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ग्राम पंचायतों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग की है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर ग्राम प्रधानों के कार्यकाल को छह माह तक बढ़ाने की मांग की। सीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। 


राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में मुख्यमंत्री से मिले। सीएम को बताया कि ग्राम प्रधानों का वर्तमान कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसी दशा में या तो कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया दिया जाए। या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासकीय समिति गठित की जाए, जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य ही शामिल हों। प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण चंद वर्मा, छोटेलाल पासवान, विजय बहादुर यादव आदि शामिल रहे। सीएम ने कहा कि उनकी मांग पर विचार कर ग्राम पंचायतों के हित में निर्णय लिए जाएंगे।


अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का समापन

मुजफ्फरनगर । अन्तरराष्ट्रीय 7 दिवसीय ऑनलाइन कला कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का भव्य समापन हो गया। 


 गत 17 सितम्बर 2020 से 23 सितम्बर 2020 तक एक सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के चार महाविद्यालयों ने एक साथ मिलकर किया। जनपद के एस0डी0 कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, जे0के0पी0 (पी0जी0) कॉलेज, श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली के ललित कला विभाग एवं चित्रकला विभागों ने वर्तमान माहौल को दृष्टिगत रखते हुए कला जगत के लिए एक उकृष्ट कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का आयोजन किया।


कला उत्सव में संरक्षक डा0 सीमा जैन, प्राचार्या जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डॉ शशि शर्मा, प्राचार्या डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डा0 नीतू वशिष्ठ, प्राचार्या श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली रहे। कार्यशाला में संयोजक डा0 निशा गुप्ता, विभागाध्यक्षा जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज व डॉ वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज रहे। आयोजक सचिव डा0 वन्दना वर्मा, जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 रजनीश गौतम, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज व डा० अमित कुमार, एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर रहे।


कार्यशाला के प्रत्येक दिन देश विदेश के कलाकारों द्वारा कला की नई- नई तकनीकों का डैमोस्ट्रेशन व प्रश्नोत्तरी के द्वारा ललित कला की बारिकियों पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्य रूप से ईरानी व भारतीय कलाकारों का योगदान रहा। विपुल छाबडा (संगीत शिक्षक), दि एस0डी0 पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की मधुर आवाज मे अनेकों श्लोक, दोहे व गजल के साथ कार्यक्रम का संचालन डा0 वन्दना वर्मा, डा0 रजनीश गौतम व डा0 अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 7 दिवसीय इस कार्यशाला में अध्यक्ष के रूप में फोक आर्ट में विश्वविख्यात कलाकार डा0 रामशब्द सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, जे0वी0 जैन कॉलेज, सहारनपुर, डा0 राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ (संस्कृति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार), प्रो0 (डा०) हिम चटर्जी, चैयरमेन, दृश्य कला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एवं मुख्य अतिथियों के रूप में श्री शैल चोयल (विश्वविख्यात कलाकार), उदयपुर (राजस्थान), श्री अद्वैत गडनायक, डी0जी0, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली, प्रो0 (डा0) राम विरंजन, चैयरमेन ललित कला विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र हरियाणा, 2020 में कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त कर चुके व पूरे विश्व में भारतीय प्रिंट मेकिंग की अमूल्य पहचान बना चुके कलाकार श्याम शर्मा जी, प्रसिद्ध टी0वी0 धारावाहिकों अलिफ लैला, महिमा शनि देव की, सात फेरे, श्रीकृष्णा व 60 से अधिक गुजराती फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके प्रसिद्ध कलाकार श्री कनुभाई पटेल, प्राचार्य सी०वी०एम० कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट, आनन्द, गुजरात, श्री हर्षवर्धन शर्मा इंजार्ज, पेंटिंग विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एण्ड फाईन आर्ट, जम्मू, डा0 ललित गोपाल, बी0बी0के0 डी0ए0वी0 कॉलेज, अमृतसर एवं प्रो0 (डा०) रंजन कुमार मलिक, डीन ललित कला विभाग, चितकारा स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड डिजाईन, पंजाब आदि ने शिरकत की। विश्वविख्यात ईरानी मूर्तिकार श्री माजिद हाघिघि के साथ अनेक भारतीय चित्रकारों एवं मूर्तिकारों जिनमें डा0 सुनील कुमार विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष, ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ विश्वविद्यालय, बनारस, श्री सुरेश कुमार विख्यात मूर्तिकार गढी आर्ट विलेज, नई दिल्ली, डा0 विशाल भटनागर, अध्यक्ष मूर्ति कला स्टूडियों गर्वनमेंट म्यूजियम एण्ड आर्ट गैलरी, चण्डीगढ, श्री कृष्ण कुमार मशहूर कार्टूनिस्ट, जयपुर, डा0 संतोष कुमार साहनी, प्राचार्य, मिनर्वा आर्ट कॉलेज, देहरादून, नोएडा से प्रसिद्ध फोक कलाकार सुश्री एल्फी व दिल्ली से अमूर्त चित्रकार श्री देववृत आर्य ने लाईव डेमोस्ट्रेशन देकर कला जगत की अनेक जिज्ञासाओं को शान्त करने का सफल प्रयास किया। इन सभी के द्वारा दिये गये डेमोस्ट्रेशन को हजारों दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।


आयोजन समिति में अर्चना, निधी सिंहवाल, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, कनीज हुसैन, प्रियंका, श्री कुलदीव सैनी, नीरज मौर्य व गौरव शर्मा रहे।



रामलीला भी होंगी, बैंड बाजा भी बजेगा लेकिन...

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इस बार नवरात्रि पर दु्र्गा पूजा के पंडाल नहीं सजेंगे। रामलीला का आयोजन सीमित दर्शकों के साथ होगा। 


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खतरे को देखते हुए आदेश दिया है कि नवरात्रि पर कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पंडालों में नहीं होगा। लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं।


इससे पहले कल गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की पम्परा नहीं टूटेगी। रामलीला का मंचन किया जा सकेगा लेकिन शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे। कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा। सैनेटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन होगा। यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने दी थी। जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क पर कोई भी आयोजन नहीं होगा। कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोई मेला नहीं लगेगा। जैन ने बताया कि सीएम ने कहा कि शादी व्याह के आयोजन में बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति रहेगी। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए 100 से ज्यादा लोग शामिल न हो। उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रोड लाइट और बैंड बाजार का इस्तेमाल किया जा सकता है।  


 


अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों पर 25-25 हजार का इनामी घोषित

मुजफ्फरनगर । अनुज कर्णवाल के हत्यारोपियों पर 25/25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 


जनपद में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना भोपा के क़स्बा मोरना में हुई अनुज कर्णवाल की हत्या के अभियोग में फरार 03 अभियुक्तों 1- अजित पुत्र हिंदपाल  2- राहुल यादव पुत्र राजपाल  3- कपिल पुत्र पवन पर 25-25 हज़ार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है


  सभी को सूचित किया जाता है कि ये अपराधी हत्या के 02 अभियोगों में वांछित है, जिन पर वर्तमान में 25-25 हज़ार रुपए का ईनाम  घोषित है, अगर किसी व्यक्ति के पास अपराधियों के बारे में कोई जानकारी हो तो क्षेत्राधिकारी भोपा (9454458180) को तथा थाना प्रभारी भोपा (9454404061) को तत्काल सूचित कर सकते हैं।



सिंह राशि में शुक्र का प्रवेश इन राशियों के लिए होगा लाभकारी


 


प्रेम और ऐश्वर्य के देवता शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं। वह 23 अक्टूबर को 10.44 बजे तक इसी राशि में रहेंगे और इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। कला, सौदर्य और प्रेम के देवता शुक्र सूर्य की रशि सिंह में संचरण तमाम 12 राशियों को प्रभावित करेगा। आइए जानते हैं इसका प्रभावः


मेष राशि -सुख और मार्ग का मार्ग खुलने का समय आ गया है। शिक्षा को लेकर बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम संबंध मजबूत हों और कार्य स्थल पर कामयाबी मिलेगी।


वृषभ राशि - अपको सेहत के प्रति सजग रहना होगा। कुछ उतार-चढाव आ सकते हैं। सुख में कमी होगी, लेकिन परिवार में निर्माण आदि कार्य संभव हैं।


मिथुन राशि -


यह समय मिले जुले प्रभाव वाला होगा। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, वाहन इत्यादि से सावधान रहे। आपसी संबंधों को लेर भी सजगता जरूरी है।


कर्क राशि -


लाभकारी समय है। क्रोध और मानसिक पीडा का निवारण होगा। आपसी मेल जोल बढेगा। जरूरी वस्तुओं की खरीद फरोख्त का समय भी है। प्रेम संबंधों में सावधनी की जरूरत।


सिंह राशि -


मांगलिक कार्य होगे। परिवारिक संबंधों को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपसी संबंधों में मजबूती आएगी।


कन्या राशि -


काफी समय से बिगडे काम बनेंगे । स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है। शत्रुओं से सावधान रहें और कानूनी काम काज में भी सतर्कता बरतें।


तुला राशि -


संबंधों का विस्तार होगा। व्यक्तिगत व व्यावसायिक संबंधों को लेकर बेहतर समय आने वाला है। परिवार में किसी नई चीज का आगमन भी होता दिखाई देता है।


वृश्चिक राशि -


समाज में सम्मान मिलेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। विवाद से बचें। किसी से झगड़ा ना करें। खर्चों में वृ;िसंभव है। नई जिम्मेदारी मिलेगी। खर्च पर नियंत्रण रखें।


धनु राशि - व्यस्तता के बीच ससुराल पक्ष की ओर से चिंता रहेगी। धन निवेश से बचें। नई शुरुआत करने के लिए धन के नए स्रोत मिल सकते हैं।


मकर राशि - घर पर मांगलिक कार्य की आशा हैं। संबंधो में मजबूती आएगी। अपनी जुबान और भावनाओं पर नियंत्रण रखें। शारीरिक समस्या बढ सकती हैं।


कुम्भ राशि - परिवार तथा आस पास के लोगों के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करें। जीवन साथी कि ओर से कुछ आर्थिक सहायता मिल सकती है। लाभ मिल सकता है।


मीन राशि - पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे। रोमांस के लिए बेहतर समय है। उत्साह जनक समय है। मेहनत का फल मिलेगा।


महिला जागरूकता शिविर संपन्न


मुजफ्फरनगर । ग्राम चाँदपुर, ब्लॉक सदर में महिला शक्ति केन्द्र के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार महिलाओं से सम्बंधित जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती सलोनी रस्तोगी जी, सचिव (DLSA) ने उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया व सहज सुलभ न्याय की प्रक्रिया समझाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में उपस्थित आशाओं, संगनियो व अन्य महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा वस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, 181 हेल्पलाइन व लोकल चैंपियन आदि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। महिला शक्ति केन्द से महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी सभी हेल्पलाइन नम्बर्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी और यह भी समझाया कि परेशानी के वक़्त अपनी रक्षा कैसे करें। साथ ही कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया। महिला कल्याण विभाग से कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, श्रीमती सलोनी रस्तोगी जी सचिव (DLSA), वुमेन पावर लाइन से श्रीमति बीना शर्मा , महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, Add. Civil Judge गगनदीप, एडवोकट मानसी, एडवोकट अजय कौशिक, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी जी, रेणु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में सभी के डिजिटल हस्ताक्षर भी कराए गए।


 विकास खण्ड शाहपुर के ग्राम आदमपुर में पूर्वाहन 11ः00 बजे से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित की जानी हैं। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम में स्थानीय जन सेवा केन्द्र द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की जायेगी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया जायेगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाना एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया जायेगा। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना, चयनित ग्राम पंचायतों में किशोरी क्लब का गठन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित होगा। विभिन्न प्रकार के महिला/बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकता/क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण/स्टीकर लगाने का कार्य किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाना तथा ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी होगा।


  उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन/दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।


डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने की शुकदेव मंदिर में पूजा


मुजफ्फरनगर। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि शुकतीर्थ भागवत कथा पुराण का अध्ययन केंद्र बने, ताकि विद्यार्थी देश में सनातन सँस्कृति का प्रचार करें।


शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में पधारे जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने अक्षय वट के दर्शन कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद के दौरान शुकतीर्थ के विकास कार्यो तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालन के संदर्भ में बातचीत की। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि शुकतीर्थ भारत की सनातन धरोहर है। श्री मद्भागवत कथा की उद्गम स्थली है। विद्यार्थियों को भागवत के ज्ञान का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि देश में सँस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में स्वामी जी की सेवा अमूल्य है। एसजीपीजीआई लखनऊ के डॉ. संदीप खुबा, एआर कॉपरेटिव योगेंद्र कुमार, अक्षय वर्मा, रमेश मलिक, ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री, ठाकुर, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


---------------------------------


श्री राम कालेज में इंजीनियरिंग पर कार्यशाला संपन्न

मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में ’’अपलाईंग डिजाइन थिंकिंग पोस्ट कोविड चैलेंज’’ विषय पर चल रही तीन चरणीय अंतरराष्ट्रीय आनलाईन कार्यशाला का द्वितीय चरण का आयोजन धमार्थ ट्रस्ट टैक टॉप द्वारा आयोजित किया गया। कार्यशाला के मुख्य आयोजनकर्ता एवं टैक टॉप धमार्थ ट्रस्ट के संस्थापक प्रोफेसर राजेश नायर इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे। तीन चरणीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग विद्यार्थियों में अभियांत्रिक कौशल विकसित कर उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।   


कार्यशाला के दूसरे चरण में प्रोफेसर राजेश नायर ने विद्याथियों को क्रेटिंग एंड वेलिडेटिंग विषय पर संबोधित किया। प्रोफेसर राजेश नायर ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को समस्याओं की पहचान, उनके निदान एवं विभिन्न तरीकों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा उदहारण के माध्यम से समझाया। उसके बाद विद्याथियों ने अपनी-अपनी प्रॉब्लम जो उन्होने पिछले चरण में प्रस्तुत की थी, उनके शॉल्यूशन के विषय में जानकारी देते हुए प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रोफेसर नायर के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रोफेसर नायर ने उसके पश्चात सभी शॉल्यूशन की सरहाना एवं त्रुटि निकालते हुए विद्याथियों को सम्बोधित किया। प्रोफेसर नायर ने विद्यार्थियों को एंटीपेनियोर के विषय में संबोधित करते हुए बताया की एंटीपेनियोर वो नही होता जो रिस्क लेता है बल्कि वो होता है जो रिस्क को मैनेज करना जानता हो ओर अपनी असफलताओं से निराश ना हो कर निरन्तर प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में प्रोफेसर नायर नें विद्याथियों को बिजनेस मॉडल तैयार करने के विषय में भी प्रशिक्षण दिया । 


        इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सभी प्रवक्तागणों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला विद्यार्थियों के भविष्य के लिये अति आवश्यक तथा रोजगारपरक है। इस प्रकार की कार्यशालाओं से ज्ञान प्राप्त कर विद्यार्थी अन्य संस्थानों तथा उपक्रमों में कार्य करने योग्य तो बनते ही है साथ ही रोजगार के नये अवसर प्रदान करने में भी सहायक होगे। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यशाला के द्वितीय चरण के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर विभाग के प्रवक्ताओं एवं अतिथि वक्ताओं को शुभकामनाए दी। 


श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता और डीन ऐकेडिमिक प्रोफेसर साक्षी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये इस कार्यशाला में उद्यमिता के लिये सीखाये जा रहे गुणों को अपने अंदर समाहित करने के लिये प्रोत्साहित किया।  


कार्यशाला में कम्प्यूटर आफ इंजीनियंरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 पवन कुमार गोयल और अन्य विभागाध्यक्षों में डा0 अश्वनी, डा0 अर्जुन सिंह, डा0 पवन कुमार, डा0 मोहित सिंह व प्रवक्तागण इं0 देवेश मलिक, इं0 रवि कुमार, इं0 आशीष सिंह, इं0 तुषार शरण, इं0 पीयुष आदि ने कार्यशाला में मेंटर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।


मुकदमों पर बिफरा रालोद

मुजफ्फरनगर ।


राष्ट्रीय लोकदल पर दर्ज मुकदमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है आज राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी के निवास ग्राम बहादरपुर मनफोड़ा पर क्षेत्र के सैकड़ों मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई?


 पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन के तानाशाही रवैया की जमकर आलोचना की और इसे किसान मजदूर की आवाज दबाने वाला कदम बताया! पंचायत में बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि जहां तक बात मुकदमों की है तो इनसे हम डरने वाले नहीं हैं और ना ही हम पीछे हटने वाले हैं लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में तीन मुकदमे रालोद नेता और पदाधिकारियों पर दर्ज किए हैं वह सरासर एकपक्षीय हैं और फर्जी हैं!


प्रशासन को गलतफहमी है कि वह इस तरह किसान मजदूरों की आवाज राष्ट्रीय लोकदल को डरा लेगी लेकिन शायद वह जिले के इतिहास से वाकिफ नहीं है रालोद ने जब जब चाहा प्रशासन को बैकफुट पर जाना पड़ा है हम जनपद में शांति चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अधिकारी अपनी सनक में जनपद के रालोद नेताओं और पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा ले और हम चुप बैठ जाएं !शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान के निर्देश पर रणनीति की घोषणा की जाएगी जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है युवा के जिलाध्यक्ष विदित मलिक ने कहा कि इस लड़ाई को आर पर लड़ना होगा और जनपद प्रशासन को एहसास कराना पड़ेगा कि किसान मजदूर इतना कमजोर नही है ,ये जिला किसान राजनीति का केंद्र है और इस बार प्रशासन के साथ आर पार होगी। 


सभा का संचालन विदित मलिक और अध्यक्षता ओमवीर घटायन ने की। पंचायत में तय हुआ कि जब भी रालोद आह्वान करेगा पूरा क्षेत्र सड़को पर होगा!


पालिका की साठ में सिर्फ दो मशीनें कर रही सेनेटाइजेशन

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कोविड-19 मैं पालिका स्तर की आवश्यक व्यवस्थाओं को कराने के निर्देश दिए गए l साथ-साथ विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रमुख रुप से श्री अजय कुमार अम्बष्ट ,प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय मौजूद रहे l बैठक में पालिका अध्यक्ष महोदय एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी जलकल अभियंता को निर्देश दिए गए की पालिका द्वारा पूर्व में 60 मशीनें सैनिटाइजर हेतु आपूर्ति ली गई थी जिसमें से मात्र दो मशीनें जो अध्यक्ष के नियंत्रण में थी, वही कार्य करती दिखाई देती हैं l शेष मशीन नहींl निर्देशित किया गया कि कल अनिवार्य रूप से वह 58 मशीन भी प्रत्येक वार्ड में कार्य करती हुई दिखाई देनी चाहिए तथा जहां कोरोना पॉजिटिव अथवा होम आइसोलेशन प्रकरण संज्ञान मैं आए मैं वहां तत्काल सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाए l नगरीय क्षेत्र में कूड़ा घरों से समय से कूड़ा निस्तारित होना चाहिए l जलकल अभियंता को यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू स्थिति में रहने चाहिए तथा जनता को शुद्ध क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए l नगर में चल रहे अवैध जन संयोजन को अभियान चलाकर वैध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए l साथ ही प्रमुख चौराहों पर जो लाउडस्पीकर कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देश एवं जन जागरूकता हेतु किराए पर चलाए जा रहे हैं उन्हें अपने खरीदने हेतु निर्देश दिए गए l कर अधीक्षक को ग्रहकर ,जलकर के बिल तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए l सिक्मी दुकानदारों को तत्काल धनराशि जमा कराए जाने हेतु नोटिस निर्गत करने के आदेश दिए गए l विलंब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारण करने को भी चेतावनी दी गई lपथ प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि वह रात्रि में भी सड़कों पर भ्रमण करें तथा जहां भी प्रकाश बिंदु बंद पाए जाए उन्हें चालू कराए l बैठक में समस्त अनुभागो से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता से सद्भावपूर्ण व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण कराएं lबैठक में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे l बैठक 12:40 बजे से 2:30 बजे तक चली l


70 घंटे 72 लाख दर्शक : हो ग्या नी 'गजब'


मुजफ्फरनगर । सुपर डुपर हिट साबित हो रही देहाती फिल्म 'गजब' को 70 घंटे में 72 लाख से अधिक दर्शकों ने यूट्यूब पर देखा है। 


राजलक्ष्मी मूवीज़ चैनल पर रिलीज हुई 'गज़ब' फ़िल्म की स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आ रही। यूट्यूब पर इस फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 


2004 में आई 'धाकड़ छोरा' फिल्म ने देहाती फिल्मों को एक नया मुकाम दिया था। 16 साल में सैकड़ों देहाती फिल्म बनी और जिन्हें पसंद करने वाले करोड़ों दर्शक इन फिल्मों की दीवानगी में डूब गए। सीमा पर तैनात जवान हो या कहीं दूर स्थल पर ड्यूटी कर रहा पुलिस का जवान, दिल्ली में डीटीसी का कंडक्टर हो या कहीं अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, सऊदी अरब या बाहर अन्य देश हो जहां राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश अथवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई परिवार रह रहा हो उन्हें देहाती फिल्मों में दूर रहते हुए भी सब अपना सा नजर आता है। अपने ही परिवार के परिजन की कोई घटना इन फिल्मों के माध्यम से उनके जहन में घूम जाती है।



इन फिल्मों का बजट भले ही कम रहता हो परंतु उन्हें देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में रहती है। चौकीदार, विकास की बहू, मुद्दा जैसी फिल्म से देश के ज्वलंत मुद्दों को छूने वाली यह फिल्म गांव देहात, कृषि, खेत खलियान से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दे भी छूती हैं। किसान सियासत से देहाती फिल्मों में गए मुजफ्फरनगर के विकास बालियान लगभग दो दर्जन फिल्मों में काम कर चुके हैं। चौकीदार फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे किरदार की भूमिका निभाई थी उन्होंने मुद्दा फ़िल्म में एनआरसी, सीएए, एनआरसी प्रकरण से जूझते एक मुस्लिम पिता की भूमिका निभाई थी।


उनके द्वारा अभिनीत कई फिल्मों का निर्माण मुजफ्फरनगर के अंदर ही हुआ है। क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के अंदर फिल्म निर्माण के दौरान किसी भी अदाकार, कलाकार को कभी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई अपराध से जूझता शहर है, बल्कि उन्हें यहां के लोगों की आवभगत, अपनापन, प्रेम देखकर अलग ही अनुभूति होती है। ऐसी ही एक फिल्म यूट्यूब पर राजलक्ष्मी बैनर तले प्रदर्शित हुई और जो 70 घंटे में 72 लाख से अधिक दर्शकों ने देख ली।


गजब फिल्म के कुछ सीन मुजफ्फरनगर शहर में विजय श्री नर्सिंग होम पर तो कुछ भोपा रोड पर मखियाली और आसपास भी फिल्माए गए। लाकडाउन खुलने के बाद अब यूट्यूब पर देहाती फिल्में पहले की तरह नजर आने लगी है।


लाक डाउन के बाद जहां प्रताप धामा की 'फ़िल्म फड़का' रिलीज हुई तो उत्तर कुमार की भी 'डेरी वाला' फिल्म दर्शकों को देखने को मिली। दोनों ही फिल्में लोगों को बहुत पसंद आई। 25 सितंबर को राजलक्ष्मी मूवीज़ पर राजबाला प्रोडक्शन की प्रस्तुति, जोली बाबा जोगी द्वारा निर्देशित की गई फिल्म गजब रिलीज हुई। फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सवेरे 9:00 बजे रिलीज हुई इस फिल्म को चौथे दिन सुबह 7:00 बजे तक ही लगभग 72 लाख के करीब दर्शक देख चुके थे। फिल्म देखने के बाद हजारों दर्शक अपने विचार सन्देश के रूप में लिखते हुए बोले कि उन्हें यह फिल्म बेइंतहा पसंद आई है अधिकांश दर्शकों ने फिल्म के विषय में लिखा है "ग़ज़ब...'।फ़िल्म पर आ रहे कमेंट देश के तमाम हिस्सो के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, कनेडा, ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान तक से भी आ रहे है।


धाकड़ छोरा फेम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमिताभ बच्चन समझे जाने वाले उत्तर कुमार के अभिनय से सुसज्जित इस फिल्म में उत्तर कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को कई बार हंसाया गुदगुदाया और कई बार आंखों में आंसू लाने को भी मजबूर किया। नवोदित अदाकारा नेहा चौहान ने भी अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं। वही उत्तर कुमार की बहन की भूमिका निभाने वाली डोली सागर को दर्शकों का सबसे अधिक प्यार मिला है। फिल्म में उत्तर कुमार की माता की भूमिका उषा देवी और पिता की भूमिका में विकास बालियान नजर आए हैं। विकास बालियान अधिकांश फिल्मों में पिता की भूमिका में नजर आते हैं और वह एक क्रोधित पिता की भूमिका निभाते हैं जो अपनी औलाद की लापरवाही, उसे कार्य न करते देख मायूस सा रहता है। कॉमेडियन राजेंद्र कश्यप की एक दोस्त के रूप में भूमिका कमाल की रही है। राजीव सिरोही और सुजीत सिंह सिरोही भी अपनी भूमिका से न्याय करने में सफल रहे है। 



दोनो भाइयों की ये जोड़ी गजरौला की शान बन चुकी है।पारिवारिक मूल्यों, हादसों, गलतफहमी, उलझन, भाई-बहन का एक दूसरे के प्रति बोलता समर्पित प्यार, नोकझोंक, जवाबदेही से जुड़ी हुई मिली जुली कहानी है गजब फिल्म की।यह फिल्म एक बार फिर संदेश देने का काम कर रही है।


एक आम साधारण घर की कहानी है और दुख आने के बाद आदमी को बदलना नहीं चाहिए बल्कि एक दूसरे की मदद करनी चाहिए यह फिल्म की कहानी का सारांश है। वहीं यह भी दिखाया गया है कि जिन्हें हम आवारा समझते हैं या बेकार समझते हैं वह भी कहीं ना कहीं सिद्धांत वादी हो सकता है। फिल्म के लेखक राजवीर डांगी और कृष्णपाल भारत हैं उन्होंने ही फिल्म के संवाद भी लिखे हैं।फिल्म में गायक प्रदीप पांचाल और गायिका रेणुका पवार के तीनों गीत लोगों की जुबान पर चढ़ रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म स्टार कलाकार ने रेणुका पवार से अपने आवास पर हुई मुलाकात में उन्हें बेहतरीन गायिका बताया था।


गजब फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में भी हुई अधिकांश फिल्म की शूटिंग अमरोहा क्षेत्र में हुई थी।बताते चलें कि लोक डाउन के दौरान सबसे अधिक देहाती फिल्मों को ही यूट्यूब पर सर्च किया गया और इस दौरान कई फिल्मों का निर्माण भी हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों और मानको को ध्यान में रख इस फिल्म का कम बजट में निर्माण हुआ। यह फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है। वही यह भी उल्लेखनीय है कि देहाती फिल्मों की सुपर स्टार अदाकारा कविता जोशी भी अयोध्या के सरयू तट पर लक्ष्मण किला में आयोजित होने वाली बॉलीवुड सितारों से "अयोध्या की रामलीला" में माता सीता का रोल कर रही हैं। यह देहाती सिनेमा के लिए गर्व का विषय है। मुजफ्फरनगर से जुड़े अभिनेता विकास बालियान का कहना है कि देहाती फिल्म का जोर इस वक्त बहुत है और अपनी भाषा, बोली, संस्कृति, रहनसहन को बढ़ावा देने के साथ साथ कोई ना कोई संदेश प्रदान करती है।


इस फिल्म में भी आदमी को किसी के दुख दर्द में बदलना नहीं चाहिए यह संदेश दिया गया है। फ़िल्म में मेकअप मेन लक्की अली मुस्तकीम है। कैमरामैन विजयपाल, पंकज तेजा, रवि कुमार ने कमाल के दृश्य लिए है। एडिटिंग का कार्य हरीश चंद्रा ने किया और सब एडिटर आनंद तोमर है। प्रोडक्शन कंट्रोल मोनू धनकड़ और विकास कुमार है। इस फिल्म में उत्तर कुमार, नेहा चौहान, विकास बालियान, सुरजीत सिरोही, राजीव सिरोही, उषा देवी, राजेंद्र कश्यप, डोली सागर के साथ-साथ वर्षा उपाध्याय, नेहा सिंह, मनीष तेवतिया, रक्षपाल सिंह, राजवीर सिंह डांग, ऋतु, कपिल डांगी, मुस्तकीम, शाहरुख, विकास देवगन आदि शामिल है। फिल्म उत्तर कुमार के इर्द-गिर्द है और इस फिल्म को उनके फैंस ने काफी सराहा है और बहुत कामयाब फिल्म बताया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...