सोमवार, 28 सितंबर 2020

अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का समापन

मुजफ्फरनगर । अन्तरराष्ट्रीय 7 दिवसीय ऑनलाइन कला कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का भव्य समापन हो गया। 


 गत 17 सितम्बर 2020 से 23 सितम्बर 2020 तक एक सात दिवसीय ऑनलाइन अन्तरराष्ट्रीय कला कार्यशाला का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के चार महाविद्यालयों ने एक साथ मिलकर किया। जनपद के एस0डी0 कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, जे0के0पी0 (पी0जी0) कॉलेज, श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली के ललित कला विभाग एवं चित्रकला विभागों ने वर्तमान माहौल को दृष्टिगत रखते हुए कला जगत के लिए एक उकृष्ट कार्यशाला "कला उत्सव 2020" का आयोजन किया।


कला उत्सव में संरक्षक डा0 सीमा जैन, प्राचार्या जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डॉ शशि शर्मा, प्राचार्या डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डा0 नीतू वशिष्ठ, प्राचार्या श्री कुन्द कुन्द जैन (पी0जी0) कॉलेज, खतौली रहे। कार्यशाला में संयोजक डा0 निशा गुप्ता, विभागाध्यक्षा जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज व डॉ वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज रहे। आयोजक सचिव डा0 वन्दना वर्मा, जे0के0पी0 (पी0जी0) कालेज, डा0 रजनीश गौतम, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कालेज व डा० अमित कुमार, एस0 डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर रहे।


कार्यशाला के प्रत्येक दिन देश विदेश के कलाकारों द्वारा कला की नई- नई तकनीकों का डैमोस्ट्रेशन व प्रश्नोत्तरी के द्वारा ललित कला की बारिकियों पर चर्चा की गयी जिसमें मुख्य रूप से ईरानी व भारतीय कलाकारों का योगदान रहा। विपुल छाबडा (संगीत शिक्षक), दि एस0डी0 पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर की मधुर आवाज मे अनेकों श्लोक, दोहे व गजल के साथ कार्यक्रम का संचालन डा0 वन्दना वर्मा, डा0 रजनीश गौतम व डा0 अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 7 दिवसीय इस कार्यशाला में अध्यक्ष के रूप में फोक आर्ट में विश्वविख्यात कलाकार डा0 रामशब्द सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, जे0वी0 जैन कॉलेज, सहारनपुर, डा0 राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ (संस्कृति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार), प्रो0 (डा०) हिम चटर्जी, चैयरमेन, दृश्य कला विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एवं मुख्य अतिथियों के रूप में श्री शैल चोयल (विश्वविख्यात कलाकार), उदयपुर (राजस्थान), श्री अद्वैत गडनायक, डी0जी0, राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, नई दिल्ली, प्रो0 (डा0) राम विरंजन, चैयरमेन ललित कला विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र हरियाणा, 2020 में कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरूस्कार प्राप्त कर चुके व पूरे विश्व में भारतीय प्रिंट मेकिंग की अमूल्य पहचान बना चुके कलाकार श्याम शर्मा जी, प्रसिद्ध टी0वी0 धारावाहिकों अलिफ लैला, महिमा शनि देव की, सात फेरे, श्रीकृष्णा व 60 से अधिक गुजराती फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में कार्य कर चुके प्रसिद्ध कलाकार श्री कनुभाई पटेल, प्राचार्य सी०वी०एम० कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट, आनन्द, गुजरात, श्री हर्षवर्धन शर्मा इंजार्ज, पेंटिंग विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूजिक एण्ड फाईन आर्ट, जम्मू, डा0 ललित गोपाल, बी0बी0के0 डी0ए0वी0 कॉलेज, अमृतसर एवं प्रो0 (डा०) रंजन कुमार मलिक, डीन ललित कला विभाग, चितकारा स्कूल ऑफ आर्ट एण्ड डिजाईन, पंजाब आदि ने शिरकत की। विश्वविख्यात ईरानी मूर्तिकार श्री माजिद हाघिघि के साथ अनेक भारतीय चित्रकारों एवं मूर्तिकारों जिनमें डा0 सुनील कुमार विश्वकर्मा, विभागाध्यक्ष, ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ विश्वविद्यालय, बनारस, श्री सुरेश कुमार विख्यात मूर्तिकार गढी आर्ट विलेज, नई दिल्ली, डा0 विशाल भटनागर, अध्यक्ष मूर्ति कला स्टूडियों गर्वनमेंट म्यूजियम एण्ड आर्ट गैलरी, चण्डीगढ, श्री कृष्ण कुमार मशहूर कार्टूनिस्ट, जयपुर, डा0 संतोष कुमार साहनी, प्राचार्य, मिनर्वा आर्ट कॉलेज, देहरादून, नोएडा से प्रसिद्ध फोक कलाकार सुश्री एल्फी व दिल्ली से अमूर्त चित्रकार श्री देववृत आर्य ने लाईव डेमोस्ट्रेशन देकर कला जगत की अनेक जिज्ञासाओं को शान्त करने का सफल प्रयास किया। इन सभी के द्वारा दिये गये डेमोस्ट्रेशन को हजारों दर्शकों द्वारा पसंद किया गया।


आयोजन समिति में अर्चना, निधी सिंहवाल, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, कनीज हुसैन, प्रियंका, श्री कुलदीव सैनी, नीरज मौर्य व गौरव शर्मा रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...