सोमवार, 28 सितंबर 2020

लाते समय पलटी कार, गैंगस्टर की मौत

लखनऊ । ठाकुरगंज कोतवाली से गैंगस्टर में वांछित चल रहे अपराधी फिरोज उर्फ शमी को मुंबई से गिरफ्तार कर ला रही पुलिस की गाड़ी मध्य प्रदेश के गुना में पलट गई। इस हादसे में फिरोज की मौत हो गई जबकि रिंगरोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कमिश्नर ने बदमाश और घायलों के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम गुना भेज दी है। 


पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक बहराइच निवासी फिरोज उर्फ शमी के खिलाफ ठाकुरगंज कोतवाली में छह मुकदमे दर्ज थे। इनमें तीन लूट के, दो चोरी और एक गैंगस्टर एक्ट का था। वर्ष 2014 से वह फरार चल रहा था। इसके बाद ही उस पर गैंगस्टर लगा था। तीन दिन पहले उसके मुंबई में होने की खबर मिलने पर ठाकुरगंज कोतवाली की रिंगरोड चौकी के प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही संजीव सिंह, मुखबिर और ड्राइवर के साथ सड़क मार्ग से 25 सितंबर को मुंबई गए थे। शनिवार रात को इस टीम ने मुंबई पुलिस की मदद से फिरोज को गिरफ़तार कर लिया। फिरोज का गैरजमानती वारन्ट कोर्ट से जारी हुआ था।


अनलॉक 5 में बढेगा छूट का दायरा : आज ऐलान की उम्मीद

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच लगाए गए लॉकडाउन में त्यौहार के मौसम में कुछ और रियायत मिलने की आशा है। आज अनलॉक-5 में 31 अक्टूबर तक के लिए नई गाइडलाइंस का ऐलान इंतजार है । अक्टूबर से ही भारत में लंबा चलने वाला त्योहारों का मौसम में इस बात पर नजर है कि कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच सरकार अब कौन सी रियायतें देती है और किन चीजों पर प्रतिबंध लगाती है। जहां उद्योग आने वाले त्योहार के दिनों में उपभोक्ताओं की ओर से मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीद कर रहे हैं, और अधिक छूट दी जा सकती हैं। 


जबकि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, सैलून, रेस्टोरेंट, जिम को पहले ही पाबंदियों के साथ खोले जाने की छूट दी जा चुकी है लेकिन अब भी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क नहीं खुले हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इन्हें अक्टूबर से खोले जाने की अनुमति दी जाती है या नहीं। जबकि इसके लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कई बार गुजारिश की जा चुकी है। हालांकि पिछले दिशानिर्देशों में 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोले जाने का निर्देश दिया जा चुका है। 


बल्कि पश्चिम बंगाल ने तो पहले से 1 अक्टूबर से सीमित संख्या में लोगों के प्रवेश के साथ सिनेमा हॉल खोले जाने के लिए अनुमति दे दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, सामान्य समय की ओर लौटने के लिए जात्रा, नाटक, ओपन एयर थियेटर, सिनेमा और सभी म्यूजिकल, डांस, गायकी और जादू के शो की 50 लोगों या उनसे कम के साथ 1 अक्टूबर से खोले जाने की छूट दी जा रही है। हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम, मास्क पहनना और बचाव के आवश्यक उपायों का पालन करना होगा।


मंसूरपुर और बुढ़ाना थाना प्रभारी बदले

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिले में आज दो थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं। मंसूरपुर से मनोज चाहल को अपराध शाखा भेज दिया गया है। उनके स्थान पर बुढ़ाना से कुशल पाल सिंह को भेजा गया है। मगनवीर सिंह गिल अपराध शाखा से बुढाना कोतवाली प्रभारी बनाए गए हैं।



 


आज का पंचांग तथा राशिफल 28 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का व पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 08:58 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*


⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 10:39 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - धृति रात्रि 07:16 तक तत्पश्चात शूल*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:59 से सुबह 09:29 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:27* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷


➡ *29 सितम्बर 2020 मंगलवार को भोम प्रदोष योग है ।*


🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भोम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*


👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*


🌷 *ॐ भौमाय नमः*


🌷 *ॐ मंगलाय नमः*


🌷 *ॐ भुजाय नमः*


🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*


🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*


🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*


👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*


🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*


*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कमरे में कैसा बल्ब लगायें* 🌷


💡 *लाल रंग के बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिडचिडा होने लगता है |*


💡 *इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷


🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*


🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     


🙏🏻 🌺🙏


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


मेष - पॉजिटिव- आज का दिन परिवार व बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का है। साथ ही शॉपिंग और मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आएंगी। जिसके शुभ परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे।


नेगेटिव- किसी भी प्रकार की यात्रा को आज स्थगित ही रखें क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जलन की भावना से कुछ नजदीकी लोग ही आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए सब तरह से सावधान रहना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी रखें, क्योंकि दोपहर बाद काम में कुछ गड़बड हो सकती है। कामयाबी की खुमारी में आप अपने करियर में कुछ गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें। इसका नकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ सकता है।


लव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका आएगा। जिसका असर आपके करियर तथा घर परिवार पर भी पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अधिक वजन वाले व्यक्तियों को रक्तचाप व थायराइड जैसी बीमारी गंभीर रूप ले सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- परिवार व रिश्तेदारों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बनाने में आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। साथ ही बच्चों के भी कामों में मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी। विचारों का आदान-प्रदान उन्हें किसी नई दिशा का सुझाव दे सकता है।


नेगेटिव- परंतु अधिक उदारता आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। कोई आपकी भावना का गलत फायदा उठा सकता है। जिसकी वजह से मन व्यथित रहेगा। विद्यार्थी व युवा वर्ग मौज मस्ती के चक्कर में अपने करियर से किसी प्रकार का समझौता ना करें।


व्यवसाय- आज नौकरी पेशा लोग अपने लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। कोई नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती हैं। व्यवसाय में भी नए अनुबंध प्राप्त होने से लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे।


लव- परिवार में सगाई, विवाह जैसी कुछ योजनाएं बनेगी। जिससे घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा। युवा वर्ग डेटिंग इत्यादि का भी आनंद लेंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी। साथ ही गर्मी से भी अपना बचाव रखें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन - पॉजिटिव- आपके महत्वपूर्ण कार्यों में घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपके लिए भाग्योदय दायक वातावरण तैयार करेगा। हास-परिहास तथा मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। आपकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी।


नेगेटिव- किसी प्रकार की जल्दबाजी में आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। साथ ही क्रोध की स्थिति से भी अपना बचाव करें। अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें। आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।


व्यवसाय- सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई मतभेद आज समाप्त होगा। कंप्यूटर और मीडिया से जुड़े व्यवसाय में भी कुछ अवसर प्राप्त होने की उम्मीद है। भूमि संबंधी निवेश की योजना सफल रहेगी इसलिए इस पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें।


लव- परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। विवाह के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है।


स्वास्थ्य- चोट व एक्सीडेंट होने जैसी आशंका है। साथ ही एलर्जी जैसी बीमारी भी परेशान कर सकती है।


भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क - पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक करने संबंधी योजनाएं बनेंगी और उन पर कार्य भी होगा। कुछ लोग आपको चुनौती दे सकते हैं परंतु आप उनको स्वीकार करेंगे और सफल भी रहेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों की प्रति भी रुझान रहेगा।


नेगेटिव- विरोधियों द्वारा कुछ मुश्किलें सामने आएंगी। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इनसे कैसे विजय प्राप्त कर सकते हैं। आपके पास योजनाएं तो बहुत है परंतु उन्हें क्रियान्वित कैसे करना है, इसमें मुश्किल आएगी।


व्यवसाय- कार्यस्थल पर जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुरूप अनुकूल लाभदायक परिस्थितियां बनेंगी। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इसलिए किसी भी दिक्कत में अनुभवी व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करना उचित रहेगा।


लव- घर में किसी मुद्दे को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनाएं।


स्वास्थ्य- गिरने या एक्सीडेंट होने की आशंका है। वाहन या मशीनरी संबंधी उपकरण सावधानीपूर्वक उपयोग में लाएं।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7


 


सिंह - पॉजिटिव- रोजमर्रा व दैनिक कार्यों में आज अधिक व्यस्तता रहेगी। आप अपने सभी कार्यों को पूरे जोश और उत्साह से निभाएंगे। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है। लोग आपकी योग्यता व प्रतिभा की सराहना करेंगे।


नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ कोई कहासुनी हो सकती है, जिसकी वजह से रिश्तों में कड़वाहट आएगी। साथ ही आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अतः क्रोध और जल्दबाजी पर नियंत्रण रखें।


व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय के लिए परिस्थितियां अत्यंत अनुकूल है। रोजमर्रा की आमदनी में वृद्धि होगी एवं आय के नए स्त्रोत भी खुलेंगे। किसी नवीन कार्य की योजना भी बनेगी। इसलिए अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें।


लव- जीवन साथी से कोई हल्की-फुल्की नोकझोंक हो सकती हैं जो कि समय रहते समाप्त हो जाएगी। किसी बाहरी व्यक्ति का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ना होने दें।


स्वास्थ्य- गर्मी से अपने आपको बचाकर रखें। सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4


 


कन्या - पॉजिटिव- वर्तमान समय सपने साकार करने का है। बुजुर्गों के मार्गदर्शन से मुश्किल राह आसान हो जाएगी। धैर्यपूर्वक किए गए कार्यों का नतीजा भी शुभ मिलेगा। लाभ होगा पर धीमी गति से।


नेगेटिव- काम को टालने की प्रवृत्ति नुकसान दे सकती है। परंतु जोखिम भरे कार्यों से दूर रहंे। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी उठ सकता है, परंतु धैर्य बनाकर रखने से जल्दी ही हल निकलेगा।


व्यवसाय- कोशिश करके अपने आर्डर या काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। तथा कोई नया काम को करने से पहले उसके बारे में पूरी स्टडी कर लेंगे तो ये कार्य आपके लिए अत्यधिक सुगम व लाभदायक सिद्ध होंगे।


लव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद पति-पत्नी के संबंधों में भावनात्मक लगाव बना रहेगा। साथ ही मनोरंजन संबंधी कोई कार्यक्रम भी बनेगा।


स्वास्थ्य- चेस्ट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत महसूस हो सकती है। ब्लड प्रेशर व हृदय रोग होने की आशंका है। अपना अत्यधिक ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- आज अधिकतर समय सुख-सुविधा व मनोरंजन संबंधी कार्य में व्यतीत होगा। जिससे स्वयं को काफी हल्का-फुल्का और ऊर्जा युक्त महसूस करेंगे। भाग्य भी आपका सहयोग कर रहा है। अपने अधूरे कामों को निपटाने का उचित समय है।


नेगेटिव- परंतु इस बात का ध्यान रखें कि दिखावे के चक्कर में फिजूलखर्ची हो सकती है। साथ ही कोई बड़ा झूठ बोलना भी भारी पड़ सकता है। विद्यार्थियों का अधिकतर समय दोस्तों के साथ गुजरेगा, जिसकी वजह से पढ़ाई में व्यवधान आएगा।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी या किसी आर्डर संबंधी डील करते समय कागजात वगैरह की अच्छी प्रकार जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। व्यवसायिक गतिविधियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी। तथा लाभ के स्रोत भी मंद रहेंगे।


लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बनाने में जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंध में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य- गर्मी जनित परेशानी महसूस हो सकती है। सिर में दर्द जैसी शिकायत भी रहेगी।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर इंगित कर रहा है कि दूरदराज रह रहे संबंधियों और मित्रों से पुनः संपर्क स्थापित करें। यह संपर्क आपके व उनके लिए भी फायदेमंद साबित होंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें।


नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें। वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है। साथ ही अपने गुस्से पर भी काबू रखें। संतान के साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में पिछले कुछ दिन से सुधार तो आ रहा है परंतु अभी स्थिति ज्यादा लाभदायक नहीं है इसलिए बजट बनाकर रखना अति आवश्यक है। नौकरी में आपके कार्यों की सराहना होगी। तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध भी अच्छे रहेंगे।


लव- व्यवसाय और परिवार दोनों में समन्वय बनाकर रखें। परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ हल्का-फुल्का तनाव रह सकता है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्रों के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा। आवभगत में अधिकतर समय व्यतीत होगा। साथ ही खुलकर खर्च करने की भी इच्छा बनी रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से खुशी भरा वातावरण रहेगा।


नेगेटिव- जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में दिक्कत आ सकती हैं। जिसकी वजह से वाद-विवाद की स्थिति भी बनेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले उस पर गंभीरता से सोच-विचार कर लें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें।


व्यवसाय- किसी अनजान व्यक्ति से अपने व्यवसाय संबंधी कोई भी बातचीत या विचार विमर्श ना करें। दूसरों की दी गई सलाह आपके लिए नुकसानदेह हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें। सरकारी सेवारत लोगों को काम की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है।


लव- विवाहेतर संबंध बनने की संभावना है। समय रहते इन सब कार्यों से दूर रहें और घर की खुशियों में ही अपनी खुशी महसूस करें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अकारण ही किसी चिंता से नींद ना आने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मेडिटेशन पर ध्यान अवश्य दें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- इस समय भाग्य लाभदायक उपलब्धियां देने वाला है। सिर्फ आपको अपने कार्यों के हर पहलू पर विचार करके उस पर काम करने की जरूरत है। लाभ के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।


नेगेटिव- कभी-कभी सभी को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके लिए नुकसानदायक स्थितियां भी उत्पन्न कर देती है। इसलिए अपने दिखावे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाएं। अपने कार्यों के प्रति ज्यादा एकाग्र चित्त रहें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोशिश करके सभी निर्णय स्वयं ही लें। दूसरों पर अधिक विश्वास करना नुकसान दे सकता है। कलात्मक तथा मीडिया क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में आज अप्रत्याशित लाभ होने की उम्मीद है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ संबंध खराब ना करें।


लव- विवाहित संबंधों में मधुरता रहेगी। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों से संबंधित कोई भूमिका बन सकती है।


स्वास्थ्य- शरीर में कुछ कमजोरी रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखें। कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लेकर वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें। साथ ही परिवार के सदस्यों का सहयोग भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज कोई महत्वपूर्ण सूचना भी मिलेगी, उस पर गंभीरता से विचार करें।


नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका से तनाव रह सकता है। परंतु वस्तु घर पर ही मिल जाएगी इसलिए ज्यादा टेंशन ना लें। चचेरे भाई-बहनों के साथ संबंधों में खटास आ सकती है। इस समय आपका शांत बने रहना ही उचित है।


व्यवसाय- व्यवसाय में कर्मचारियों व सहयोगियों पर आपका विश्वास व उचित व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाएगा। उनकी सलाह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति सचेत रहें ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं।


लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके मनोबल व ऊर्जा को बनाकर रखेगा। आपका उन्हें कोई तोहफा देना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लेकर आएगा।


स्वास्थ्य- खानपान व दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित रखें। पेट संबंधी कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है ।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7


 


मीन - पॉजिटिव- आज कोई रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। इस समय लाभ संबंधी ग्रह स्थितियां बनी हुई है। समय का भरपूर सहयोग करें। साथ ही अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है।


नेगेटिव- काम की अधिकता के कारण कुछ गुस्सा हावी रहेगा, साथ ही स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन आ सकता है। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका सहयोग उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अभी नई योजनाएं बनाने के लिए समय पक्ष में नहीं है। परंतु जल्दी ही परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी इसलिए उचित समय का इंतजार करें।


लव- पति-पत्नी दोनों घर तथा व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर चलेंगे। जिससे पारिवारिक तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या जैसी दिक्कत हो सकती है। अपनी मनः स्थिति सामान्य बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


रविवार, 27 सितंबर 2020

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, जीजा साले की मौत

सहारनपुर । नागल इलाके में स्टेट हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर से कार सवार जीजा व साले की मौत हो गई। वहीं ट्राली पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


लोनी गाजियाबाद के डीएलएफ कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र राकेश शनिवार को अपने साले अर्पित त्यागी पुत्र प्राणनाथ त्यागी निवासी सहारनपुर के साथ कार से सहारनपुर आ रहा था। शनिवार रात को उमाही बस स्टैंड के निकट उनकी कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी।


आयुक्त सहारनपुर मण्डल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


 


मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार ने आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।


आयुक्त संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाजिटिव व्यक्ति मिलने पर उनके घर के आस पास व घर के सदस्यों का तत्काल सैंम्पल एकत्र किया जाये। इसके किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। सैनेटाईजेशन निरन्तर कराया जाये। उन्होने कहा कि माॅस्क न लगाने वालों के विरूद्व अभियान चलाया जाये और उनसे जुर्माना वसूला जाये। उन्होने निर्देश दिये कि आई एम ए के अधिकारियों के साथ बैठक की जाये और उनके पास आ रहे रोगियों का विवरण/सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होने नोडल अधिकारी को निर्द्रेश दिये कि सभी कन्टेन्मंेट जोन का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। सैम्पलिंग व काॅनटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये।


उन्होने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रामों में साफ सफाई, वार्डो व गांवों में नियमित सफाई तथा वार्डो में फाॅगिग व सैनेटाईजर छिडकाव की भी समीक्षा की। उन्होने निर्देश दिेये कि कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाईजेशन की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सैनेटाईजेशन न किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व विपरीत संज्ञान लिया जायेगा।


मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में 1 लाख 6 हजार 800 कोरोना जांच/सैम्पल किये जा चुके है। जिसमें 44176 आर0टी0पी0सी0आर0, 61552 रैपिड एन्टीजेन्ट व 1072 ट्र नाॅट के सैम्पल एकत्र किये गये है। उन्होने बताया कि पाजिटिव आने पर तत्काल आर आर टी टीम पहुंचकर संक्रमति व्यक्ति को कोविड अस्पताल भेजने का कार्य कर रही है।


आयुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से निरन्तर उनके स्वास्थ्य के बारे में बात करते रहे।


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग व हैण्डपम्पों के आसपास सफाई कराई जाये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में आ रहा है उसका आॅक्सीजन लेवल टैस्ट अवश्य कराया जाये। उन्होने हाॅई रिस्क व लो रिक्स केस व कंटेनमेंट जोन के सम्बन्ध में भी समीक्षा की।


इसके पूर्व आयुक्त  ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज जाकर मेडिकल स्टाॅफ, प्राचार्य व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कोरोना के बढ रहे संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक बैठक करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये प्रतिदिन एसडीएम कोरोना मरीजों से बात कर उनका हाल चाल जानेगे और प्रतिदिन आॅडिट रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे। इस अवसर पर उन्होने वीडियों काॅल के माध्यम से उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य लाभ व अन्य विषयों के सम्बन्ध मेे बात भी की।  


इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसजीपीजीआई के डाॅक्टर, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


गांधी कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित महिला का निधन

मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी में एक और वृद्धा ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।


बताया गया है कि गली नंबर 17 निवासी ट्रांसपोर्टर की माता जी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेरठ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। वहां उनका दुखद निधन हो गया। नयी मंडी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।


पुरकाजी ब्लाक भाकियू अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी ब्लॉक के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय किसान यूनियन छोडने का ऐलान कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के पुरकाजी ब्लॉक के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने आज भारतीय किसान यूनियन छोडने का ऐलान कर दिया। कार्यकर्ता यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष से नाराज थे। उन्होने ब्लॉक अध्यक्ष पर कईं गंभीर आरोप लगाए। भाकियू हाईकमान ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखते हुए पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी को उनके बीच भेजा, मगर जहीर फारुकी भी उन्हे नहीं मना पाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि ब्लॉक अध्यक्ष अपने पद पर रहते हैं तो वह बिलकुल भाकियू का हिस्सा नहीं रहेंगे


बिजली कर्मचारी सोमवार को निकालेंगे मशाल जुलूस

लखनऊ। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगम निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियंता 28 सितम्बर को शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर राजधानी लखनऊ सहित सभी 75 जनपदों और परियोजनाओं पर मशाल जुलूस निकालकर सार्वजानिक क्षेत्र को बचाने का संकल्प लेंगे। 


संघर्ष समिति के पदाधिकारियों  शैलेन्द्र दुबे , प्रभात सिंह, जी वी पटेल, जय प्रकाश, गिरीश पांडेय, सदरुद्दीन राना, सुहेल आबिद, राजेन्द्र घिल्डियाल,  विनय शुक्ल, डी के मिश्र, महेंद्र राय, सुनील प्रकाश पाल, वी सी उपाध्याय, शशिकांत श्रीवास्तव,  वी के सिंह कलहंस,  परशुराम,  विपिन वर्मा,  मोहम्मद इलियास,  भगवान मिश्र, पूसे लाल, शम्भू रत्न दीक्षित,ए के श्रीवास्तव, पी एन तिवारी, पी एस बाजपेई ने बताया कि बिजली कर्मी 29 सितंबर से 3 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। संघर्ष समिति द्वारा सरकार और प्रबंधन को भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि यदि निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त न किया गया तो 5 अक्टूबर से बिजली कर्मी पूरे दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। 


राजधानी लखनऊ में 28 सितम्बर को सायं 05 बजे राणा प्रताप मार्ग स्थित हाइडिल फील्ड हॉस्टल से मशाल जुलूस प्रारम्भ होकर हजरतगंज में जीपीओ स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा तक जाएगा। 


संघर्ष समिति ने मशाल जुलूस में सम्मिलित होने के लिए आम जनता से अपील करते हुए कहा  है  कि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी  अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद  स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी।


 उत्तर प्रदेश में बिजली की लागत का औसत रु 07.90 प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा  एक्ट के अनुसार  कम से कम 16 प्रतिशत  मुनाफा लेने के बाद रु 09.50 प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी। इस प्रकार एक किसान को लगभग 8000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 8000 से 10000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा। निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार पूर्वांचल में तीन वर्ष में ट्यूबवेल के फीडर अलग कर ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ देने की योजना है। अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है। निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार सरकार निजी कंपनियों को 05 साल से 07 साल तक परिचालन व अनुरक्षण हेतु आवश्यक धनराशि भी देगी। साथ ही निजी कंपनियों को विद्युत वितरण सौंपने के समय तक के सभी घाटे का उत्तरदायित्व पॉवर कारपोरेशन अपने ऊपर ले लेगा जिससे निजी कंपनियों को क्लीन स्लेट मिले। 


बिना मास्क 306 पकड़े, 37 हजार जुर्माना वसूला

मुजफ्फरनगर । न्यायालय के अनुपालन में चलाये गये अभियान में चरथावल में बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ अभियान में 306 लोगों का चालान काटा। वहीं सैंतीस हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।


रविवार को कस्बे में स्थित रोहाना तिराहे पर थाना प्रभारी सुबेसिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान के दौरान मास्क न लगाने वाले बाईक सवार व अन्य लोगों का चालान काटा। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के तीन सौ छ: लोगों का चालान काटकर उनसे सैंतीस हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। थाना प्रभारी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड 19 का पालन न करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। 


आज जिले में मिले 117 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जनपद में आज कोरोना के 117 नए मरीज मिले है, जबकि 113 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1049 हो गई है।


ज़िले में कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है। जनपद में आज 117 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 113 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1547 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा रेपिड एंटीजन टैस्ट में 63 व प्राईवेट लैब के जरिए 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 113 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 3474 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 1049 रह गये हैं।


आबकारी 1 रोडवेज डिपो 5 जिला जेल 14 साकेत 1 लक्ष्मण विहार 4 एसबीआई रेलवे रोड 4 अग्रसेन विहार 1 कम्बल वाला बाग 1 अंसारी रोड 1 अंकित विहार 2 झांसी की रानी 2 प्रेमपुरी 4 रामलीला टिल्ला 1 साउथ भोपा रोड 4 रामपुरी 1 देवपुरम गांधी कॉलोनी 1 घेर खत्ती 1 नया बांस 1 द्वारकापुरी 1 गांधी कॉलोनी 3 एसबीआई कॉलोनी 1 जैन मिलनविहार 1 आर्यपुरी 2 नई मंडी 1 पटेल नगर 2 भरतिया कॉलोनी 1 प्रेमपुरी 1 नार्थ सिविल लाइन 1 साउथ सिविल लाइन 1 भारत हॉल बुढ़ाना 2 नावला 1 घासीपुरा 1 बुआड़ा 1 पीठ रोड 1 भुड़ 1 एसबीआई खतौली 1 शुक्रताल 1 कटिया 1 मोरना 1 कवाल जेल 30 जानसठ 1 कैथोड़ा 1 गाँधी नगर 2 पुरा 1 मुरादपुरा 1 निर्माना 1 पर्थ रोड 1 तेली बघरा 1 याहिजापुरा और खतौली में एक मामला मिला है।


Date27-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-1547


 


आज पॉजिटिव-- 117


37 Rtpcr


67 Rapid antigen test 


13 Pvt Lab 


= 117


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -113


टोटल डिस्चार्ज- 3474


टोटल एक्टिव केस- 1049



कृषि विधेयकों को लेकर वर्चुअल सम्मेलन संपन्न


मुजफ्फरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर और कृषि सुधार विधेयक पर एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (वित, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा) , 8 बार से लगातार विधायक सुरेश खन्ना का मार्गदर्शन मिला । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एवं कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुधीर खटीक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवा , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढाना से विधायक उमेश मलिक ,खतौली से विधायक विक्रम सैनी , पुरकाजी से विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं जिला कार्यकारिणी , मोर्चे , मंडल, सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


नोडल अधिकारी इंद्र मणि त्रिपाठी का व्यापरियों ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर l जिले में नोडल अधिकारी के रूप में पधारे व पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम रहे इंद्रमणि त्रिपाठी  का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वर्मा,जिला युवा अध्यक्ष प्रवीन जैन द्वारा उनसे मुलाकात कर स्वागत किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट एवं एडीएम के पद को सुशोभित कर चुके व अपनी कार्यप्रणाली से सभी का दिल जीतने वाले होनहार अधिकारी श्री इंद्रमणि त्रिपाठी जी का शासन द्वारा मुजफ्फरनगर का नोडल अधिकारी बनाए जाने व नगर आगमन पर उनके दौरे के दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं उनको नगर विकास विभाग से संबंधित व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया,इस दौरान भानु प्रताप, तरुण मित्तल,सुनील वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।।


T. R. PRIME : अनुज कर्णवाल हत्याकांड, पुलिस की हुई धीमी चाल


शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा भगत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय आजादी के परवाने को याद किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए सेवा दल के संरक्षक राजेंद्र काटी तथा चेयरमैन नरेश अरोरा ने कहा युवा क्रांतिकारी भगत सिंह जी का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रिंस अनेजा तथा जिला महामंत्री अखिल तागरा ने कहा देशभक्ति से ओतप्रोत भगत सिंह एक दिन स्वयं को भी भारत माता के चरणों में समर्पित करके अमर हो गये थे, इसी प्रकार बोलते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास अरोरा "शैरी" व वाइस चेयरमैन यशपाल सेठी काका जी ने कहा कि शहीद भगत सिंह सेवादल जो कि भगत सिंह जी के नाम पर इस समाज के लिए सेवा कार्य करता रहा है उसे और भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक राजेंद्र काटी, चेयरमैन नरेश अरोरा, स. यशपाल सिंह सेठी (काका), स. अमरजीत सिंह सिडाना, राजेश कुमार बब्बल, सोमनाथ भाटिया, स. हन्नी सेखों, विकास अरोरा, पवन छाबड़ा (सभापति) गांधी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड सोसायटी लिमिटेड* अखिल तागरा, प्रिंस अनेजा, धर्मेंद्र वत्स, मनोज अरोरा, तरुण कक्कड़, स. यशपाल सेठी काका, स. हन्नी सेखों, घनश्याम ढींगरा, विवेक चुग, अजय वर्मा, अमित तरीका, मुकुल दुआ, दिवप्रीत सिंह, ओमी छाबड़ा, संजय मलिक, जोगेंद्र ग्रोवर, उपस्थित रहे। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...