रविवार, 27 सितंबर 2020

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, जीजा साले की मौत

सहारनपुर । नागल इलाके में स्टेट हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर से कार सवार जीजा व साले की मौत हो गई। वहीं ट्राली पर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया । उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।


लोनी गाजियाबाद के डीएलएफ कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र राकेश शनिवार को अपने साले अर्पित त्यागी पुत्र प्राणनाथ त्यागी निवासी सहारनपुर के साथ कार से सहारनपुर आ रहा था। शनिवार रात को उमाही बस स्टैंड के निकट उनकी कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...