सोमवार, 28 सितंबर 2020

बिना मास्क पकड़े जाने पर वसूला 1.60 लाख जुर्माना

मुजफ्फरनगर । जिले में बिना मास्क वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। 


 जनपद में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन जनपद में 1232 चालान किये गये तथा कुल 125700 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 अभियान के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के 313 चालान किये गये तथा कुल 33750 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.09.2020 को कुल 1545 चालान करते हुए 159450 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...