सोमवार, 28 सितंबर 2020

क्लीनिक से सरेआम युवती के अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी में एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचकर युवती के दिनदहाड़े अपहरण के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। कस्बे के कई चिकित्सकों ने थाने पहुंच पुलिस चौकी इंचार्ज से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।


पुरकाजी में एक चिकित्सक का काफी दिनों से क्लीनिक है। जिस पर कई युवतियां भी स्टाफ में है। आरोप है कि सांय चार बजे के लगभग दुहैली नंगला गांव निवासी एक युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर क्लीनिक पर आया व वहां स्टाफ की एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कस्बे में उक्त घटना के बाद कई चिकित्सक एकत्र होकर पुरकाजी थाने पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह से मिलकर अपना रोष जता आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...