सोमवार, 28 सितंबर 2020

मुकदमों पर बिफरा रालोद

मुजफ्फरनगर ।


राष्ट्रीय लोकदल पर दर्ज मुकदमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है आज राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत राठी के निवास ग्राम बहादरपुर मनफोड़ा पर क्षेत्र के सैकड़ों मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई?


 पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन के तानाशाही रवैया की जमकर आलोचना की और इसे किसान मजदूर की आवाज दबाने वाला कदम बताया! पंचायत में बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि जहां तक बात मुकदमों की है तो इनसे हम डरने वाले नहीं हैं और ना ही हम पीछे हटने वाले हैं लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में तीन मुकदमे रालोद नेता और पदाधिकारियों पर दर्ज किए हैं वह सरासर एकपक्षीय हैं और फर्जी हैं!


प्रशासन को गलतफहमी है कि वह इस तरह किसान मजदूरों की आवाज राष्ट्रीय लोकदल को डरा लेगी लेकिन शायद वह जिले के इतिहास से वाकिफ नहीं है रालोद ने जब जब चाहा प्रशासन को बैकफुट पर जाना पड़ा है हम जनपद में शांति चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अधिकारी अपनी सनक में जनपद के रालोद नेताओं और पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा ले और हम चुप बैठ जाएं !शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान के निर्देश पर रणनीति की घोषणा की जाएगी जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है युवा के जिलाध्यक्ष विदित मलिक ने कहा कि इस लड़ाई को आर पर लड़ना होगा और जनपद प्रशासन को एहसास कराना पड़ेगा कि किसान मजदूर इतना कमजोर नही है ,ये जिला किसान राजनीति का केंद्र है और इस बार प्रशासन के साथ आर पार होगी। 


सभा का संचालन विदित मलिक और अध्यक्षता ओमवीर घटायन ने की। पंचायत में तय हुआ कि जब भी रालोद आह्वान करेगा पूरा क्षेत्र सड़को पर होगा!


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...