सोमवार, 28 सितंबर 2020

पालिका की साठ में सिर्फ दो मशीनें कर रही सेनेटाइजेशन

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कोविड-19 मैं पालिका स्तर की आवश्यक व्यवस्थाओं को कराने के निर्देश दिए गए l साथ-साथ विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रमुख रुप से श्री अजय कुमार अम्बष्ट ,प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय मौजूद रहे l बैठक में पालिका अध्यक्ष महोदय एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी जलकल अभियंता को निर्देश दिए गए की पालिका द्वारा पूर्व में 60 मशीनें सैनिटाइजर हेतु आपूर्ति ली गई थी जिसमें से मात्र दो मशीनें जो अध्यक्ष के नियंत्रण में थी, वही कार्य करती दिखाई देती हैं l शेष मशीन नहींl निर्देशित किया गया कि कल अनिवार्य रूप से वह 58 मशीन भी प्रत्येक वार्ड में कार्य करती हुई दिखाई देनी चाहिए तथा जहां कोरोना पॉजिटिव अथवा होम आइसोलेशन प्रकरण संज्ञान मैं आए मैं वहां तत्काल सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई जाए l नगरीय क्षेत्र में कूड़ा घरों से समय से कूड़ा निस्तारित होना चाहिए l जलकल अभियंता को यह भी निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू स्थिति में रहने चाहिए तथा जनता को शुद्ध क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए l नगर में चल रहे अवैध जन संयोजन को अभियान चलाकर वैध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए l साथ ही प्रमुख चौराहों पर जो लाउडस्पीकर कोविड-19 के संबंध में दिशा निर्देश एवं जन जागरूकता हेतु किराए पर चलाए जा रहे हैं उन्हें अपने खरीदने हेतु निर्देश दिए गए l कर अधीक्षक को ग्रहकर ,जलकर के बिल तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए l सिक्मी दुकानदारों को तत्काल धनराशि जमा कराए जाने हेतु नोटिस निर्गत करने के आदेश दिए गए l विलंब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारण करने को भी चेतावनी दी गई lपथ प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि वह रात्रि में भी सड़कों पर भ्रमण करें तथा जहां भी प्रकाश बिंदु बंद पाए जाए उन्हें चालू कराए l बैठक में समस्त अनुभागो से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह जनता से सद्भावपूर्ण व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण कराएं lबैठक में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे l बैठक 12:40 बजे से 2:30 बजे तक चली l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...