सोमवार, 28 सितंबर 2020

70 घंटे 72 लाख दर्शक : हो ग्या नी 'गजब'


मुजफ्फरनगर । सुपर डुपर हिट साबित हो रही देहाती फिल्म 'गजब' को 70 घंटे में 72 लाख से अधिक दर्शकों ने यूट्यूब पर देखा है। 


राजलक्ष्मी मूवीज़ चैनल पर रिलीज हुई 'गज़ब' फ़िल्म की स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आ रही। यूट्यूब पर इस फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 


2004 में आई 'धाकड़ छोरा' फिल्म ने देहाती फिल्मों को एक नया मुकाम दिया था। 16 साल में सैकड़ों देहाती फिल्म बनी और जिन्हें पसंद करने वाले करोड़ों दर्शक इन फिल्मों की दीवानगी में डूब गए। सीमा पर तैनात जवान हो या कहीं दूर स्थल पर ड्यूटी कर रहा पुलिस का जवान, दिल्ली में डीटीसी का कंडक्टर हो या कहीं अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, सऊदी अरब या बाहर अन्य देश हो जहां राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्यप्रदेश अथवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई परिवार रह रहा हो उन्हें देहाती फिल्मों में दूर रहते हुए भी सब अपना सा नजर आता है। अपने ही परिवार के परिजन की कोई घटना इन फिल्मों के माध्यम से उनके जहन में घूम जाती है।



इन फिल्मों का बजट भले ही कम रहता हो परंतु उन्हें देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में रहती है। चौकीदार, विकास की बहू, मुद्दा जैसी फिल्म से देश के ज्वलंत मुद्दों को छूने वाली यह फिल्म गांव देहात, कृषि, खेत खलियान से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दे भी छूती हैं। किसान सियासत से देहाती फिल्मों में गए मुजफ्फरनगर के विकास बालियान लगभग दो दर्जन फिल्मों में काम कर चुके हैं। चौकीदार फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे किरदार की भूमिका निभाई थी उन्होंने मुद्दा फ़िल्म में एनआरसी, सीएए, एनआरसी प्रकरण से जूझते एक मुस्लिम पिता की भूमिका निभाई थी।


उनके द्वारा अभिनीत कई फिल्मों का निर्माण मुजफ्फरनगर के अंदर ही हुआ है। क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के अंदर फिल्म निर्माण के दौरान किसी भी अदाकार, कलाकार को कभी ऐसा नहीं लगा कि यह कोई अपराध से जूझता शहर है, बल्कि उन्हें यहां के लोगों की आवभगत, अपनापन, प्रेम देखकर अलग ही अनुभूति होती है। ऐसी ही एक फिल्म यूट्यूब पर राजलक्ष्मी बैनर तले प्रदर्शित हुई और जो 70 घंटे में 72 लाख से अधिक दर्शकों ने देख ली।


गजब फिल्म के कुछ सीन मुजफ्फरनगर शहर में विजय श्री नर्सिंग होम पर तो कुछ भोपा रोड पर मखियाली और आसपास भी फिल्माए गए। लाकडाउन खुलने के बाद अब यूट्यूब पर देहाती फिल्में पहले की तरह नजर आने लगी है।


लाक डाउन के बाद जहां प्रताप धामा की 'फ़िल्म फड़का' रिलीज हुई तो उत्तर कुमार की भी 'डेरी वाला' फिल्म दर्शकों को देखने को मिली। दोनों ही फिल्में लोगों को बहुत पसंद आई। 25 सितंबर को राजलक्ष्मी मूवीज़ पर राजबाला प्रोडक्शन की प्रस्तुति, जोली बाबा जोगी द्वारा निर्देशित की गई फिल्म गजब रिलीज हुई। फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सवेरे 9:00 बजे रिलीज हुई इस फिल्म को चौथे दिन सुबह 7:00 बजे तक ही लगभग 72 लाख के करीब दर्शक देख चुके थे। फिल्म देखने के बाद हजारों दर्शक अपने विचार सन्देश के रूप में लिखते हुए बोले कि उन्हें यह फिल्म बेइंतहा पसंद आई है अधिकांश दर्शकों ने फिल्म के विषय में लिखा है "ग़ज़ब...'।फ़िल्म पर आ रहे कमेंट देश के तमाम हिस्सो के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, कनेडा, ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान तक से भी आ रहे है।


धाकड़ छोरा फेम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमिताभ बच्चन समझे जाने वाले उत्तर कुमार के अभिनय से सुसज्जित इस फिल्म में उत्तर कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को कई बार हंसाया गुदगुदाया और कई बार आंखों में आंसू लाने को भी मजबूर किया। नवोदित अदाकारा नेहा चौहान ने भी अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए हैं। वही उत्तर कुमार की बहन की भूमिका निभाने वाली डोली सागर को दर्शकों का सबसे अधिक प्यार मिला है। फिल्म में उत्तर कुमार की माता की भूमिका उषा देवी और पिता की भूमिका में विकास बालियान नजर आए हैं। विकास बालियान अधिकांश फिल्मों में पिता की भूमिका में नजर आते हैं और वह एक क्रोधित पिता की भूमिका निभाते हैं जो अपनी औलाद की लापरवाही, उसे कार्य न करते देख मायूस सा रहता है। कॉमेडियन राजेंद्र कश्यप की एक दोस्त के रूप में भूमिका कमाल की रही है। राजीव सिरोही और सुजीत सिंह सिरोही भी अपनी भूमिका से न्याय करने में सफल रहे है। 



दोनो भाइयों की ये जोड़ी गजरौला की शान बन चुकी है।पारिवारिक मूल्यों, हादसों, गलतफहमी, उलझन, भाई-बहन का एक दूसरे के प्रति बोलता समर्पित प्यार, नोकझोंक, जवाबदेही से जुड़ी हुई मिली जुली कहानी है गजब फिल्म की।यह फिल्म एक बार फिर संदेश देने का काम कर रही है।


एक आम साधारण घर की कहानी है और दुख आने के बाद आदमी को बदलना नहीं चाहिए बल्कि एक दूसरे की मदद करनी चाहिए यह फिल्म की कहानी का सारांश है। वहीं यह भी दिखाया गया है कि जिन्हें हम आवारा समझते हैं या बेकार समझते हैं वह भी कहीं ना कहीं सिद्धांत वादी हो सकता है। फिल्म के लेखक राजवीर डांगी और कृष्णपाल भारत हैं उन्होंने ही फिल्म के संवाद भी लिखे हैं।फिल्म में गायक प्रदीप पांचाल और गायिका रेणुका पवार के तीनों गीत लोगों की जुबान पर चढ़ रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म स्टार कलाकार ने रेणुका पवार से अपने आवास पर हुई मुलाकात में उन्हें बेहतरीन गायिका बताया था।


गजब फिल्म की शूटिंग मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में भी हुई अधिकांश फिल्म की शूटिंग अमरोहा क्षेत्र में हुई थी।बताते चलें कि लोक डाउन के दौरान सबसे अधिक देहाती फिल्मों को ही यूट्यूब पर सर्च किया गया और इस दौरान कई फिल्मों का निर्माण भी हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों और मानको को ध्यान में रख इस फिल्म का कम बजट में निर्माण हुआ। यह फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है। वही यह भी उल्लेखनीय है कि देहाती फिल्मों की सुपर स्टार अदाकारा कविता जोशी भी अयोध्या के सरयू तट पर लक्ष्मण किला में आयोजित होने वाली बॉलीवुड सितारों से "अयोध्या की रामलीला" में माता सीता का रोल कर रही हैं। यह देहाती सिनेमा के लिए गर्व का विषय है। मुजफ्फरनगर से जुड़े अभिनेता विकास बालियान का कहना है कि देहाती फिल्म का जोर इस वक्त बहुत है और अपनी भाषा, बोली, संस्कृति, रहनसहन को बढ़ावा देने के साथ साथ कोई ना कोई संदेश प्रदान करती है।


इस फिल्म में भी आदमी को किसी के दुख दर्द में बदलना नहीं चाहिए यह संदेश दिया गया है। फ़िल्म में मेकअप मेन लक्की अली मुस्तकीम है। कैमरामैन विजयपाल, पंकज तेजा, रवि कुमार ने कमाल के दृश्य लिए है। एडिटिंग का कार्य हरीश चंद्रा ने किया और सब एडिटर आनंद तोमर है। प्रोडक्शन कंट्रोल मोनू धनकड़ और विकास कुमार है। इस फिल्म में उत्तर कुमार, नेहा चौहान, विकास बालियान, सुरजीत सिरोही, राजीव सिरोही, उषा देवी, राजेंद्र कश्यप, डोली सागर के साथ-साथ वर्षा उपाध्याय, नेहा सिंह, मनीष तेवतिया, रक्षपाल सिंह, राजवीर सिंह डांग, ऋतु, कपिल डांगी, मुस्तकीम, शाहरुख, विकास देवगन आदि शामिल है। फिल्म उत्तर कुमार के इर्द-गिर्द है और इस फिल्म को उनके फैंस ने काफी सराहा है और बहुत कामयाब फिल्म बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...