सोमवार, 28 सितंबर 2020

डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने की शुकदेव मंदिर में पूजा


मुजफ्फरनगर। नगर विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि शुकतीर्थ भागवत कथा पुराण का अध्ययन केंद्र बने, ताकि विद्यार्थी देश में सनातन सँस्कृति का प्रचार करें।


शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में पधारे जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने अक्षय वट के दर्शन कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद के दौरान शुकतीर्थ के विकास कार्यो तथा शिक्षण संस्थाओं के संचालन के संदर्भ में बातचीत की। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि शुकतीर्थ भारत की सनातन धरोहर है। श्री मद्भागवत कथा की उद्गम स्थली है। विद्यार्थियों को भागवत के ज्ञान का विधिवत प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि देश में सँस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में स्वामी जी की सेवा अमूल्य है। एसजीपीजीआई लखनऊ के डॉ. संदीप खुबा, एआर कॉपरेटिव योगेंद्र कुमार, अक्षय वर्मा, रमेश मलिक, ज्योतिषाचार्य राम स्नेही, कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री, ठाकुर, राजू उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


---------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...