रविवार, 27 सितंबर 2020

कृषि विधेयकों को लेकर वर्चुअल सम्मेलन संपन्न


मुजफ्फरनगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर और कृषि सुधार विधेयक पर एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (वित, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा) , 8 बार से लगातार विधायक सुरेश खन्ना का मार्गदर्शन मिला । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने एवं कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सुधीर खटीक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवा , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप, बुढाना से विधायक उमेश मलिक ,खतौली से विधायक विक्रम सैनी , पुरकाजी से विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं जिला कार्यकारिणी , मोर्चे , मंडल, सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


नोडल अधिकारी इंद्र मणि त्रिपाठी का व्यापरियों ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर l जिले में नोडल अधिकारी के रूप में पधारे व पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम रहे इंद्रमणि त्रिपाठी  का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,जिला वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वर्मा,जिला युवा अध्यक्ष प्रवीन जैन द्वारा उनसे मुलाकात कर स्वागत किया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पूर्व में मुजफ्फरनगर में सिटी मजिस्ट्रेट एवं एडीएम के पद को सुशोभित कर चुके व अपनी कार्यप्रणाली से सभी का दिल जीतने वाले होनहार अधिकारी श्री इंद्रमणि त्रिपाठी जी का शासन द्वारा मुजफ्फरनगर का नोडल अधिकारी बनाए जाने व नगर आगमन पर उनके दौरे के दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं उनको नगर विकास विभाग से संबंधित व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया गया,इस दौरान भानु प्रताप, तरुण मित्तल,सुनील वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।।


T. R. PRIME : अनुज कर्णवाल हत्याकांड, पुलिस की हुई धीमी चाल


शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा भगत सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारतीय आजादी के परवाने को याद किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुए सेवा दल के संरक्षक राजेंद्र काटी तथा चेयरमैन नरेश अरोरा ने कहा युवा क्रांतिकारी भगत सिंह जी का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता वह हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे इस अवसर पर बोलते हुए सेवादल के जिला अध्यक्ष प्रिंस अनेजा तथा जिला महामंत्री अखिल तागरा ने कहा देशभक्ति से ओतप्रोत भगत सिंह एक दिन स्वयं को भी भारत माता के चरणों में समर्पित करके अमर हो गये थे, इसी प्रकार बोलते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास अरोरा "शैरी" व वाइस चेयरमैन यशपाल सेठी काका जी ने कहा कि शहीद भगत सिंह सेवादल जो कि भगत सिंह जी के नाम पर इस समाज के लिए सेवा कार्य करता रहा है उसे और भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक राजेंद्र काटी, चेयरमैन नरेश अरोरा, स. यशपाल सिंह सेठी (काका), स. अमरजीत सिंह सिडाना, राजेश कुमार बब्बल, सोमनाथ भाटिया, स. हन्नी सेखों, विकास अरोरा, पवन छाबड़ा (सभापति) गांधी कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड सोसायटी लिमिटेड* अखिल तागरा, प्रिंस अनेजा, धर्मेंद्र वत्स, मनोज अरोरा, तरुण कक्कड़, स. यशपाल सेठी काका, स. हन्नी सेखों, घनश्याम ढींगरा, विवेक चुग, अजय वर्मा, अमित तरीका, मुकुल दुआ, दिवप्रीत सिंह, ओमी छाबड़ा, संजय मलिक, जोगेंद्र ग्रोवर, उपस्थित रहे। 


जिनके संग रास रचाया, उन्हें ही फंसाने के लिए पुलिस को नचाया

मेरठ। एक महिला ने दो लोगों के साथ रात भर शराब पीने के बाद मौज की और सुबह उन पर ही गैंगरेप के आरोप लगाते हुए नाटक रच दिया। जांच में मामला खुल गया ह


शनिवार को महिला के साथ एक चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की जांच में गैंगरेप की बात फर्जी निकली है। पुलिस के मुताबिक महिला ने आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे। एक बर्खास्त फौजी के साथ महिला के पहले से ही अवैध संबंध थे। पुलिस ने कहा कि मेरठ की देवलोक कॉलोनी में शराब पीने के बाद महिला से दो लोगों ने अवैध संबंध बनाए थे। इसके बाद महिला को सुनसान रास्ते पर छोड़कर फौजी और उसका साथी फरार हो गए। इसके बाद महिला ने गैंगरेप की फर्जी स्टोरी गढ़ डाली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। 


दरअसल, एक महिला मेरठ भैंसाली बस स्टैंड से प्रयागराज जाने के लिए बस में सवार हुई थी। महिला का आरोप है कि बस में ही ड्राइवर और कंडक्टर ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला को दिल्ली रोड स्थित मेवला पुल के पास फेंककर फरार हो गए पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रातभर चलती बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बस से फेंककर फरार हो गए। पीड़िता को बदहवास हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 


मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जांच में जुट गई. मेरठ के एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि महिला सरधना क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में गैंगरेप की  बात फर्जी निकली है। महिला ने अपनी सहमति से दो लोगों से संबंध बनाए थे। गिरफ्तार फौजी का महिला से पहले से ही संबंध था। वारदात की रात सभी ने शराब पी थी, लेकिन जब वे उसे छोड़कर फरार हो गए तो महिला ने गैंगरेप की कहानी बना दी


समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की जूता पालिश

मुजफ्फरनगर । जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि मुज़फ्फरनगर के अस्पताल चौराहे पर छात्र नेता यूसुफ गौर के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने नारे बाज़ी करते हुए जूतों पर पॉलिश किया।


यूसुफ गौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार छात्र विरोधी है,गौर ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र व नौजवानों से मुह मोड़ लिया है और गरीबी की मार झेलने के लिए छोड़ दिया है।छात्र नेता यूसुफ गौर ने कहा की अगर ये सरकार जल्द ही होश में नही आती है तो समाजवादी छात्र सभा बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का काम करेगी।


इस दौरान-डॉ नूरहसन सलमानी,शिवम त्यागी,शुभम त्यागी,दिलनवाज़ सलमानी,सुहैल मलिक,अरशद,नईम आदि लोग मौजूद रहे।


गौरव स्वरूप ने किया दूसरे दलों से आए नेताओं का स्वागत

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं अन्य दलों को छोड़कर सैकड़ों युवाओं ने ली सपा की सदस्यता, सपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।


महावीर चोक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व सदर विधानसभा प्रत्यासी गौरव स्वरूप ओर महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड के नेत्वृत में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा ओर अन्य दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड रहे ओर संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया 


जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी जी ओर गौरव स्वरूप जी द्वारा आने वाले सभी साथियों का स्वागत किया गया ओर सदस्यता ग्रहण कराई तथा कहां की आज सभी वर्ग समाजवादी पार्टी की ओर देख रहे है आज हर वर्ग की आवाज़ उठाने का कार्य समाजवादी पार्टी कर रही जिसके कारण समाजवादी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है आने वाले सभी साथियों को जल्द ही जिम्मेदारी दी जाएंगी।


अलीम सिद्दकी ओर शलभ गुप्ता एड ने कहा कि आज प्रदेश में युवा वर्ग अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहा है उनके पास ना रोजगार है ना नौकरी ऐसे में वो अपना जीवन यापन कैसे करे आज युवा वर्ग एक उम्मीद की किरण अखिलेश यादव जी मै देख रहा है इसलिए सब युवा अखिलेश जी के साथ जुड़ रहे है आने वाले 2022 में ये लोग ही सपा की सरकार बनवाने का काम करेगे।


ज्वाइन करने वालो मै रचित गोयल भाजपा छोड़कर ,रवि कश्यप व रामधन कश्यप, सरदार जागन सिंह, अनु कश्यप, अमरीश कश्यप , नीटू कश्यप आलोक कुमार, अनल कंसल, मजदूर यूनियन को छोड़कर तथा मुकेश वशिष्ठ फौजी, अनूप ठाकुर, विकी, छोटू कुमार, यशपाल उपाध्याय, इन्द्र उपाध्याय, अनुज उपाध्याय, शिवकुमार कल्याणी, राजीव उपाध्याय, गौरव गर्ग, रणवीर ठाकुर, अभय गोस्वामी, मधुर शर्मा ,निकी पंडित ,अक्षत पंडित, नमन पंडित ,अमन पंडित, विशाल सिंगल ,लाखन ठाकुर, गौरव ठाकुर, मोनू सिंघल, गौरव शर्मा ,नीरज पाल ,ऋषभ जैन, अंकित जैन, अशरफ खान, दिलनवाज अली, अनुज कुमार, गोविंद सिंह, सनी ,दीपक कुमार, मोहित कुमार ,हरीश ,शुभम राहुल मोहित, मोनू ,अनुराग ,राजकुमार रोहित, शुभम ,जोगी, अभिषेक, सागर और संजय आदि सैकड़ों युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इन लोगों ने कहा आज अगर युवा वर्ग का कोई भविष्य है और युवा वर्ग की अगर कोई बात कर रहा है तो वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव है उनकी नीतियों रीतियों से प्रभावित होकर हम लोगों ने आज गौरव स्वरूप जी,अलीम सिद्दकी और शलभ गुप्ता एडवोकेट जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है और आने वाले 2022 में हम लोग सपा की सरकार को लाने का कार्य करेंगे


मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उमा किरण जी, जनार्दन विश्वकर्मा जी, शौकत अंसारी , विकल्प जैन , नदीम राणा, टीटू रमन पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



किसानों के प्रदर्शन में शामिल फिल्म कलाकार हिमांशी मिली कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। पिछले दिनों किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सभी को दी है। हाल ही में उन्होंने पंजाब के किसानों संग प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। भारत बंद के तहत किए गए प्रदर्शन में हिमांशी भी शामिल हुई थीं।



हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में वे बता रही हैं कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने लिखा है कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने हर तरह की सावधनी बरती थी। जैसा आप सभी को पता है कि मै हाल ही में एक प्रदर्शन में शामिल हुई थीं और वहां काफी भीड़ थी, इसलिए मैंने सोचा कि शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा लूं. मैं चाहती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आया था वो अपना टेस्ट करवा ले। जो भी इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं मेरी उन से विनती है कि वे ये ध्यान रखे कि इस समय महामारी चल रही है।


चचेरी बहन के प्रेम प्रसंग में की गई थी अनुज कर्णवाल की हत्या

मुजफ्फरनगर । 17 सितंबर को मोरना में अनुज कर्णवाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अजीत के चाचा सोनवीर सिंह की लड़की को लेकर यह विवाद चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि सोहनवीर की लड़की का अनुज कर्णवाल के बड़े भाई हरिकांत के साले आदित्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर वह फरार हो गया था। इस बात से नाराज होकर अजीत अनुज से रंजिश रखने लगा और उसने अपने साथी आशीष उर्फ टिंकू निवासी शुक्रतारी तथा पंकज निवासी 39 व उसकी पत्नी रितु के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 17 सितंबर को घटना को योजना अनुसार अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार अजीत ने प्रेम प्रसंग के चलते 30 अगस्त को दौराला में भी कुलदीप नामक युवक की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी। जिसको लेकर मेरठ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने अजीत के घर कई बार छापेमारी की। अजीत अपने साथियों सहित फरार होकर भोपा थाना क्षेत्र के मोरना के शुक्रतारी के जंगलों में छिपे रहे। जब अजीत के चाचा ने कहा कि अब तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा तो अजीत ने अनुज कर्णवाल की हत्या की योजना बनाकर अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने साथी आशीष और टिंकू और पंकज के साथ मिलकर अनुज कर्णवाल की दुकान से घर जाते वक्त घर के बाहर रात्रि 9:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अजीत के अलावा आशीष उर्फ टिंकू तथा पंकज निवासी पीनना व उसकी पत्नी रितु के अलावा इनके शरणदाता के रूप में मोरना निवासी सोहनवीर, भेडाहेडी निवासी ब्रजपाल यादव उर्फ बीजू, नगला अहीर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर निवासी रीना पत्नी राजू व उसके पति राजू को शरण देने के आरोप में अभियुक्त बनाया है। इनमें आशीष उर्फ टिंकू, सोहनवीर, बृजपाल यादव, रीना व उसके पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पंकज और उसकी पत्नी तथा मुख्य आरोपी अजीत पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार है।


शहीद अंकित शर्मा के नाम पर सड़क का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर । शहीद अंकित शर्मा के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सडक का शिलान्यास आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि कुरथल बस स्टैंड से इटावा होते हुए बागपत जिले के धनौरा तक सडक का निर्माण किया जाएगा। शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी, विनीत कात्यान और प्रवीण शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित थे।



अपडेट : चर्चित अनुज कर्णवाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी व 4 शरणदाता गिरफ्तार, मुख्य 3 आरोपी पकड़ से बाहर

मुजफ्फरनगर l आज से लगभग 12 दिन पहले चर्चित अनुज कर्णवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है l जिसमें पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं l इनमें से चार शरणदाता तथा एक आरोपी है l जिनमें से दो शरणदाता एक आरोपी को भोपा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य शरणदाताओं जिनमें एक महिला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया l जबकि तीन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार चल रहे हैं बताया जा रहा है कि इस मामले में एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे l


हिस्ट्री शीटर इमलाख की 27 करोड़ की संपत्ति जब्त, इमलाख हिरासत में

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर इमलाख की करीब 27 करोड़ रूपये की संपत्ति को शहर कोतवाली पुलिस ने किया जब्त कर लिया। व्यवधान पैदा करने पर इमलाख को हिरासत में ले लिया गया।


पुलिस प्रशासन ने थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इमलाख पुत्र इलियास निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर की अचल सम्पत्ति के विरुद्ध हधारा 14(1)।कार्यवाही की गई जिसकी कीमत 25 करोड़ जिसके अंदर 118 बीघा जमीन व 4 बिलिडिंग बनी अधबनी को जब्त करने की कार्यवाही की गयी कार्यवाही करने में इमलाख के तीन स्कूल कॉलेज पर पुलिस प्रशासन द्वारा सील की कार्यवाही करने में एसडीएम सदर दीपक कुमार , सीओ सिटी राजेश द्विवेदी, एसीपी विवेक यादव, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन शेरपुर रुड़की चुंगी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।



आपको बता दे कुछ समय पहले बाबा कोचिंग सेंटर के मालिक हिस्ट्रीशीटर इमलाख की करोड़ों रूपये की कृषि जमीन व घर को भी पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया। शेरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर इमलाख पुत्र इलियास द्वारा फर्जी मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र तैयार कर अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से बनाए गए डी फार्मा कॉलेज व हॉस्पिटल को गैंगस्टर एक्ट में डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है।


पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी इमलाख द्वारा रुड़की रोड पर बाबा कोचिंग सेंटर के नाम से एक संस्थान चलाया जा रहा था उस पर बाद में धन लेकर फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले दर्ज हुए थे उसकी हिस्ट्रीशीट भी कोतवाली में खोली गई है। इसी तरह जालसाजी में धोखाधड़ी से अर्जित धन से इमलाख ने पूर्व में खेती की जमीन खरीदी थी जिसे पुलिस ने कुर्क कर लिया था अब जांच में पता लगा कि इमलाख द्वारा छपार क्षेत्र में बरला बसेड़ा मार्ग पर ग्राम तेजा लीला के जंगल में करोड़ों रुपए की लागत से एक डी फार्मा कॉलेज व चैरिटेबल हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है जांच के बाद एसएसपी ने गिरोह बंद अधिनियम में करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की संस्तुति जिलाधिकारी को की थी।


जबसे योगी सरकार बनी है तबसे ही हिस्ट्रीशीटरो व माफियाओं की सरकार ने कमर तोड़ रखी है वह उनकी अवैध रूप से कमाई गयी चल अचल संपत्ति को ध्वस्तीकरण कर जब्त किया गया है जिससे हड़कम्प मचा रहा। सम्पति को जब्त करने की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमलाख को हिरासत में ले लिया।



सुनील राठी की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर पुलिस ने की कब्जे की कार्रवाई

बागपत। पुलिस ने मुन्ना बजरंगी के हत्यारोपी और पश्चिम उप्र के कुख्यात सुनील राठी की संपति आज कुर्क कर ली । 6 थानों का फोर्स और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी इस मौके मौके पर मौजूद रहे।


शासन के आदेश पर आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बड़ौत के टिकरी कस्बे में सुनील राठी का किलेनुमा आलीशान मकान है। टिकरी कस्बे में भारी संख्या में छह थानों की फोर्स सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और संपति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले का सुनील राठी मुख्य आरोपी है। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुनील राठी के मकान के चारों तरफ और कस्बे में चारों ओर पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी।



वर्तमान समय में सुनील राठी की मां एवं पूर्व चेयरपर्सन राजबाला चौधरी भी रंगदारी के मामले में रुड़की जेल में बंद है। टीकरी कस्बा निवासी सुनील राठी के पिता एवं टीकरी के चेयरमैन नरेश राठी सहित तीन लोगों की 12 दिसंबर 1999 को चुनाव की रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही रणवीर राठी का नाम सामने आया था। रणवीर राठी वही शख्स था, जिसने फूलन देवी के हत्यारोपी शेर सिंह राणा को तिहाड़ जेल से फरार कराया था। 


बागपत जेल में माफिया डॉन बजरंगी की हत्या से एक बार फिर सुर्खियों में आया। वर्ष 2000 में पुलिस के हत्थे चढ़े सुनील राठी के कब्जे से तब हेंड ग्रेनेड (बम) बरामद हुआ था। ऐसे में राठी के तेवरों का अंदाजा साफ साफ लगाया जा सकता है। दो वर्ष पूर्व कनखल थाने की छत पर तब एक हेड ग्रेनेड मिला था। संभवत: वह वहीं था जो राठी से बरामद हुआ था। तब कनखल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते ने उस बम को निष्क्रिय किया था।कुख्यात सुनील राठी के नाम का इस्तेमाल एटीएम की तर्ज पर होता रहा। राठी के नाम से हरिद्वार में कारोबारियों, प्रॉपर्टी डीलरों से उगाही का कारोबार बदस्तूर जारी है तो विवादित भूमि के पचड़े भी राठी के नाम पर ही एकदम सुलझते रहे। हरिद्वार में राठी की जमीन बेहद ही मजबूत मानी जाती है। हरिद्वार में राठी के नाम का खूब इस्तेमाल होता रहा है और शहर के कई कारोबारियों, प्रॉपर्टी डीलरों से भारी भरकम रंगदारी वसूल की जाती रही है। राठी के गैंग की कमर तोड़ने और उसके वजूद को कम करने के लिए ही उस पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।


महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे ओपन जिम का मंत्रियों ने किया लोकार्पण

 


 मुजफ्फरनगर l महावीर चौक स्थित राजकीय के मैदान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित ओपन जिम का केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लोकार्पण किया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि इस ओपन जिनसे आज के मैदान की सुंदरता तो बड़े ही ही ही इससे लोगों को भी फायदा होगा यहां पर आधुनिक ओपन जिम में मशीनें लगाई गई हैं जिससे कि कोई भी आकर यहां पर वर्जिश कर सकता है l


पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन


नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।'


उमा भारती कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में क्वॉरेंटीन


भोपाल। उत्तराखंड दौरे पर गई एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। 


उमा बीते दिनों पहाड़ की यात्रा पर गई थीं। उन्होंने केदारनाथ में दर्शन करते हुए वीडियो भी डाला था। कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच स्थित वंदे मातरम कुंज में खुद को क्वारंटीन किया है।


उमा भारती ने देर रात ट्वीट कर लिखा है कि मैं आपकी जानकारी के लिए यह डाल रही हूं कि मैंने अपनी पहाड़ यात्रा की समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था। मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। फिर भी मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं।


अब चोरी और अपहरण के आरोपियों के डीएल होंगे रद्द

नई दिल्ली। अपराधियों पर अब ऐसे भी शिकंजा कसा जाएगा। 


सरकार ने चोरी अथवा अपहरण करने वाले अपराधियों का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेगी। डीएल व वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों को एम-परिवहन पर डाउनलोड कर इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड रखा जाएगा। राज्यों को भी अपना पोर्टल बनाना होगा जोकि एम-परिवहन से संबंद्ध रहेगा। सरकार के इस फैसले से क्षेत्रीय परिहवन कार्यायल (आरटीओ) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को कई अधिसूचनाएं एक साथ जारी की है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार वाहन चोरी करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कानून लागू किया है। वर्तमान व्यवस्था में पुलिस वाहन चोर पड़कने पर संबंधिति धाराओ में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देती थी। उसका डीएल रद्द करने का प्रावधान नहीं था। राज्यों से नया पोर्टल बनाने को कहा है। पुलिस को उक्त पोर्टल पर चोर के बारे में उल्लेख करना होगा। इसके आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उसका डीएल रद करेगी।


इसी प्रकार सरकार ने यात्रियों का अपहरण करने वाले ड्राइवरों का डीएल रद्द करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े गुरमीत का कहना है कि कैब-टैक्सी में सफर करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी। वहीं, ट्रक, बस, टैक्सी चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो सकेगी। मंत्रायल की एक दूसरी अधिसूचना में राज्य की पुलिस , परिवहन विभाग अथवा अन्य सादी वर्दी में तैनात अधिकारी को सड़क पर रोके गए सभी वाहनों के नंबर व ड्राइवर सहित जानकारी राज्य के पोर्टल में दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इसमें जिनके दस्तावेज पूरे हैं और कोई ई-चालान नहीं किया उसका भी जिक्र करना होगा। साथ ही स्टाप हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इससे ड्राइवरों का नाहक शोषण रुकेगा।


अब मिठाई की दुकानों पर भी लागू होंगे कड़े नियम


मुजफ्फरनगर । अब मिठाई की गुणवत्ता को लेकर सख्ती दिखाते हुए मिठाई की दुकान पर मिलने वाले खाने-पीने के साामन की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए सरकार ने नए नियम लागू करने का फैसला किया है. 1 अक्टूबर 2020 के बाद से, स्थानीय मिठाई की दुकानों को भी परातों एवं डब्बों में बिक्री के लिए रखे गये मिठाई के लिए ‘निर्माण की तारीख’ तथा 'उपयोग की उपयुक्त अवधि’ जैसी जानकारी प्रदर्शित करनी होगी। मौजूदा समय में, इन विवरणों को पहले से बंद डिब्बाबंद मिठाई के डिब्बे पर उल्लेख करना अनिवार्य है। एफएसएसएआई यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने नए नियम जारी किए है। मिठाई की दुकान के लिए क्या है नया नियम- बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों के इस्तेमाल की समय सीमा अब कारोबारियों को बतानी होगी। कितने समय तक उसका इस्तेमाल ठीक रहेगा उसकी समयसीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को देनी होगी। खाद्य नियामक ने इसे अनिवार्य किया है.कब से लागू होगा नया नियम- एफएसएसएआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को लिखे पत्र में कहा,सार्वजनिक हित में और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये यह तय किया गया है कि खुली मिठाइयों के मामले में बिक्री के लिये आउटलेट पर मिठाई रखने वाली ट्रे के साथ 1 अक्टूबर 2020 से अनिवार्य रूप से उत्पाद की 'बेस्ट बिफोर डेट' प्रदर्शित करनी चाहिए। एफएसएसएआई यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने आम लोगों के स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया है। उपभोक्ताओं को बासी / खाने की अवधि समाप्त होने के बाद भी मिठाइयों की बिक्री की सूचना मिलने के बाद इस संबंध में एक निर्देश जारी किया गया है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 27 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 27 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 07:46 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 08:50 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*


⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 07:22 तक तत्पश्चात धृति*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:00 से शाम 06:30 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:29* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:28* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पद्मिनी (कमला) एकादशी* 


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाये।


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पद्मिनी (कमला) एकादशी* 🌷


🙏🏻 *पद्मिनी (कमला) एकादशी ( पापनाशक तथा भक्ति, युक्ति व समस्त तीर्थों म यज्ञों का फलप्रदायक व्रत)*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *आर्थिक फायदा और कर्जा मुक्ति* 🌷


💰 *आर्थिक फायदा नहीं होता है तो दुकान पे जाने से पहले झंडु (गेंदे के फूल/मेरी गोल्ड) के फूल की कुछ पंखुड़ियाँ, हल्दी और चंदन में घिस कर तिलक करें गुरुमंत्र का जप करें फिर दुकान पे जायें तो कोई ग्राहक खाली हाथ नहीं जायेगा, आर्थिक लाभ बढ़ेगा*


👉🏻 *गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करके जायें, कर्जा है तो उतरजायेगा*


🙏🏻 🌺🙏


 


धन प्राप्ति या फिर वृद्धि के कई उपाय बताये गए हैं। लेक‍िन यहां हम बड़े-बुजुर्गों की दी गई सलाह का ज‍िक्र कर रहे हैं। उनके अनुसार शाम के समय ये 5 काम करने से धन लाभ होता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये काम?


 


सूर्य डूबने के समय करना चाह‍िए ये काम


 


बड़े-बुजुर्गों के अनुसार पूजा घर में कभी भी पूर्वजों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। लेक‍िन घर में जहां भी आप पूर्वजों की फोटो रखते हैं। वहां न‍ियम‍ित रूप से सूर्य डूबते समय दीपक जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्‍त होता है और धन वृद्धि होती है।


 


 


सूर्यास्त के समय घर आते हैं तो रखें ख्‍याल


 


अगर आप सूर्यास्‍त के समय घर आते हैं तो ध्‍यान रखें क‍ि कभी भी घर खाली हाथ नहीं आना चाहिए। जब भी शाम को घर जाएं तो कुछ न कुछ लेकर ही जाएं। ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी की कृपा होती है।


 


 


 


बजाते हों शंख तो रखें ध्‍यान


 


बुजुर्गों की मानें तो ज‍िस घर में शंख होता है वहां लक्ष्‍मी का वास होता है। इसल‍िए घर में शंख जरूर रखना चाहिए। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि सूर्यास्त के बाद शंख नहीं बजाना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि शाम के समय शंख बजाने से लाभ के बजाए धन हान‍ि होती है।


इस बात का भी रखें ख्‍याल


 


शाम को न‍ियम‍ित रूप से पूजा-पाठ और आरती करनी चाहिए। साथ ही भगवान को भोग भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं। साथ ही घर में हंसी-खुशी का माहौल बनाएं। ध्‍यान रखें क‍ि शाम के समय घर में कभी भी कलह का वातावरण नहीं होना चाहिए। अन्‍यथा देवी लक्ष्‍मी रूठ जाती हैं।


 


 


 


लेन-देन के मामले में ध्‍यान रखें इसका


 


बड़े-बुजुर्ग कहते हैं क‍ि यद‍ि संभव हो तो शाम के समय धन के लेन-देन से बचना चाहिए। खासतौर पर शाम को क‍िसी को भी कर्ज देने से बचना चाहिए। ऐसा करने से धन का आवागमन बाध‍ित होता है। लेक‍िन अगर क‍भी क‍िसी को धन की सख्‍त जरूरत हो तो धन द‍िया जा सकता है


 


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष (Aries)


पॉजिटिव- आज का दिन पारिवारिक व आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदाई है। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति अनुभव करेंगे। कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ विश्वास से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर बैठते हैं। आज भी ग्रह स्थिति कुछ ऐसी ही है। इसलिए स्वयं पर भरोसा रखकर कार्य करेंगे, तभी सफलता प्राप्त होगी। साथ ही संपर्क सूत्रों को मजबूत बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कुछ नए अनुबंध प्राप्त होंगे, जो आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे। व्यवसायिक लोगों के बीच आपकी छवि और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी।


लव- पारिवारिक माहौल बहुत ही सुकून भरा रहेगा। सभी सदस्यों का आपस में बेहतरीन तालमेल होने से घर में खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। थोड़ी बहुत खांसी, जुकाम जैसे परेशानी महसूस हो सकती हैं। जरा सी सावधानी से बचाव संभव है।


 


वृष (Taurus)


पॉजिटिव- आप घर की साज-सज्जा व रचनात्मक कार्यों में अपने आप को व्यस्त रखेंगे। घर के रखरखाव संबंधी सामान की ऑनलाइन शॉपिंग में भी समय व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती है।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि घर की व्यस्तता की वजह से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम छूट सकते हैं, जोकि बहुत महत्वपूर्ण थे। इसलिए दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है। कभी-कभी गुस्सा या वाणी में कटूता के कारण बनते कार्यों में विघ्न आ सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में अधिक निगरानी रखने की आवश्यकता है। कर्मचारियों की कुछ लापरवाही का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। और किसी प्रकार के नुकसान की भी आशंका लग रही है।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। क्योंकि अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।


स्वास्थ्य- गैस व कब्जियत की शिकायत रहेगी। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


 


मिथुन (Gemini)


पॉजिटिव- आज छुट्टी का पूरा फायदा उठाएंगे। परिवार के साथ हास-परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी।


नेगेटिव- ऑफिस के कुछ काम घर से करने पड़ सकते हैं। परंतु आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने के बजाय काम को स्थगित करना ज्यादा उचित है।


व्यवसाय- सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी व्यवसाय संबंधी कार्यों में समय देना पड़ेगा। परंतु किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती हैं। धन का लेनदेन करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


लव-पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। परंतु इसका असर परिवार पर ना आने दें। आपस में ही बैठकर सुलझाएंगे तो अच्छा है।


स्वास्थ्य- शरीर में हल्की कमजोरी व थकान महसूस होगी। लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज करें।


 


कर्क (Cancer)


पॉजिटिव- विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होगा। सिर्फ अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की जरूरत है। इससे आपको सुखद परिणाम हासिल होंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी वाद-विवाद भी किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल हो जाएंगे।


नेगेटिव- अपरिचित व्यक्तियों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें। आपके साथ विश्वासघात या धोखा हो सकता है। संतान की कोई जिद या अड़ियल रवैया आपके लिए चिंता का कारण बनेगा। इसलिए परिवार में डिसिप्लिन बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना काफी समय से रुकी हुई थी आज उसे पूरा करने का उचित समय है। कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता है। आर्थिक गतिविधियों को सुधारने में ध्यान केंद्रित रखें। किसी प्रकार के नुकसान की भी आशंका बनी हुई है।


लव- प्रेम प्रसंग मर्यादा पूर्ण रहेंगे। किसी तीसरे व्यक्ति के कारण पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसलिए सचेत रहें।


स्वास्थ्य- जोड़ों में दर्द एवं वायु विकार संबंधी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन खाने से परहेज करें।


 


सिंह (Leo)


पॉजिटिव- सिंह लग्न के व्यक्तियों में आत्मबल व आत्मविश्वास की प्रबल भावना रहती है। आज भी ग्रह गोचर इनके पक्ष में हैं। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाएं। क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं।


नेगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास की वजह से आपको नुकसान भी सहना पड़ सकता है। अपनी इस कमीं पर ध्यान दें। आलस को भी अपने ऊपर हावी ना होने दें, क्योंकि इसकी वजह से कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं।


व्यवसाय- मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज अधिक समय व्यतीत होगा। परंतु वर्कर्स की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें। उनकी वजह से काम में रुकावट आ सकती है। पेमेंट आदि एकत्रित करने के लिए आज का दिन उत्तम है।


लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न होने से दरार आएगी।


स्वास्थ्य- गर्मी व पसीने की वजह से एलर्जी जैसी दिक्कत रहेगी। धूप में जाने से परहेज करें और ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करें।


 


कन्या (Virgo)


पॉजिटिव- धर्म-कर्म व समाज सेवा से संबंधित कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। और सामाजिक मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा। युवा वर्ग अपनी पढ़ाई व कैरियर के प्रति पूरी तरह गंभीर रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक मुद्दों पर भी ध्यान देना आवश्यक है। घर से संबंधित कुछ काम रूकने से तनाव उत्पन्न हो सकता है, हालांकि आप समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों और सहयोगियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। क्योंकि उनकी किसी गलती की वजह से आपको पार्टी के समक्ष नीचा देखना पड़ सकता है। निवेश संबंधी कार्यों में कोई फैसला लेने से पहले उस पर सोच-विचार अवश्य करें।


लव- अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। साथ ही प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक सहमति मिलने से विवाह में परिणित होने के योग बने हुए हैं।


स्वास्थ्य- अपनी दिनचर्या व खानपान को संयमित रखें। क्योंकि गैस व एसिडिटी जैसी हल्की-फुल्की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।


 


तुला (Libra)


पॉजिटिव- सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना आपका महत्वपूर्ण गुण है। अपनी ऊर्जा का भरपूर सदुपयोग करें। और अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। आपके लिए अवश्य लाभदायक स्थितियां बनेगी।


नेगेटिव- परिवार के सदस्यों को उनके अपने तरीके से कार्य करने दे। उनका सहयोग करें इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा। क्योंकि कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर किसी के साथ भी कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। आपके साथ विश्वासघात होने की आशंका है। साथ ही किसी आर्डर के डूब जाने से नुकसान भी सहन करना पड़ सकता है।


लव- पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। तथा संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम से संबंधित हेल्थ खराब रह सकती है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।


 


वृश्चिक (Scorpio)


पॉजिटिव- राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। तथा आप विशेष मुकाम भी हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित लाभ होने से प्रसन्नता रहेगी। घर में कुछ रखरखाव और परिवर्तन संबंधी योजनाएं भी बन सकती हैं।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि आपका गुस्सा और दूसरों पर बहुत अधिक अधिकार पूर्ण व्यवहार करना आपको अपने नजदीकी लोगों से दूर कर सकता है। बच्चों का अपनी पढ़ाई व करियर को लेकर तनाव रहेगा।


व्यवसाय- शिक्षा संस्थान तथा बच्चों से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। परंतु मेहनत की अधिक आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को ऑफिस का काम अधिक होने से घर पर भी समय देना पड़ सकता है।


लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में खटास ना आने दें। प्रेम संबंधित जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, बेहतर होगा कि आज स्थगित ही रखें।


 


धनु (Sagittarius)


पॉजिटिव- प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रुका हुआ काम आपके हक में हो सकता है। रिश्तेदारों के किसी विवाद पूर्व मामले में आपका सहयोग निर्णायक रहेगा। आपकी बुद्धिमानी व सूझबूझ की चर्चा भी होगी।


नेगेटिव- कोई भी हस्ताक्षर करने से पहले दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लें। आप से कोई भूल हो सकती है या कोई चीटिंग भी कर सकता है। बेहतर तो यही है कि आज इन गतिविधियों को स्थगित रखें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। क्योंकि किसी कर्मचारी का नकारात्मक रवैया आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। बेहतर होगा कि सभी कार्य अपनी उपस्थिति तथा निगरानी में ही करवाएं।


लव- पारिवारिक वातावरण मंगलमय रहेगा। प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। अपने वजन को भी कंट्रोल करना आवश्यक है।


 


मकर (Capricorn)


पॉजिटिव- पारिवारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। तथा घर की व्यवस्था को अनुशासित बनाकर रखने में आप कामयाब भी रहेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखिए कि घर के लोगों के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। सबको अपनी इच्छा अनुसार स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। इससे घर का माहौल खराब नहीं होगा। तथा बच्चों में आत्मविश्वास भी जागृत होगा।


व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं। परंतु कार्य बिना व्यवधान के संपन्न नहीं होंगे, इसलिए धैर्य बनाकर रखे। कंपटीशन के माहौल में अधिक मेहनत की जरूरत है।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु विवाहेत्तर संबंधों से दूरी बनाकर रखें। इनकी वजह से परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसा इंफेक्शन हो सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


 


कुंभ (Aquarius)


पॉजिटिव- आज आपका दिन पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा तथा देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। जिससे सभी सदस्य अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। तथा आपसी भावनात्मक संबंध भी मजबूत होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी बच्चों से बहुत अधिक उम्मीदें रखना और उन पर रोक-टोक करना आपके संबंधों के बीच में दूरियां ला सकता है। अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें। युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए अधिक ध्यान दें।


व्यवसाय- पारिवारिक मित्रता के बावजूद कार्य क्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि आपने कार्य संबंधी नीतियों में जो परिवर्तन किए हैं उसके लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।


लव- पति-पत्नी के बीच कुछ मीठी नोकझोंक रहेगी। जो आपसी संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगी।


स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकावट रह सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचें।


 


मीन (Pisces)


पॉजिटिव- आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आने से आपका सामाजिक मान-सम्मान व सम्पर्क का दायरा बढ़ेगा। बच्चों तथा परिवार के साथ शॉपिंग तथा मनोरंजन में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।


नेगेटिव- कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए इन सबकी तरफ से चैकन्ना रहना बहुत जरूरी है। आज बाहरी संपर्क अथवा किसी प्रकार की यात्रा स्थगित ही रखें। क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय- बहुत अधिक कामयाबी की चाह में गलत रास्तों का चुनाव ना करें। इससे आपके मान-सम्मान व साख पर धब्बा लग सकता है। अपने अधिकतर महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लेंगे तो उचित रहेगा।


लव- पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है, इस बात का अवश्य ध्यान रखें।


स्वास्थ्य- थायराइड व रक्तचाप से प्रभावित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


शनिवार, 26 सितंबर 2020

कोरोना और डेंगू पर डा. इंद्रमणि त्रिपाठी दिखे सख्त

मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/विशेष सचिव नगर विकास डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आज जिला पंचायत सभागार मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं कोविड की चेन को तोडने आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।



नोडल अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रामों में साफ सफाई, हैण्डपम्प रिबोर कराये गये है। गांवों में फाॅगिंग व सैनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है। गांव की नालियों की सफाई आदि कार्य कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि काली नदी एवं हिण्डन नदी के किनारे पडने वाले गांव की नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये की वार्डो में नियमित सफाई कराई जाये, कूडे का डोर टू डोर कलैक्शन किया जाये उन्होने कहा कि वार्डो में फाॅगिग व सैनेटाईजर का छिडकाव कराया जाये।


नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में वातावरणाीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित किये जाये। पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये।



कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अनालाॅक के बाद कोरोना संक्रमण के केस अधिक बढे है। उन्होने कहा कि गांव में सफाई अभियान जारी रखा जाये। कोविड-19 के बचाव के लिए लाउण्ड स्पीकर लगाये गये है तथा गाडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। लाउडस्पीकरों की संख्या बढाई जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराई जाये, उन्होने कहा कि प्राईवेट डाक्टर सदिंग्ध मरीज मिलने पर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा जिला सर्विंलांस अधिकारी को सूचित करे ताकि समय रहते मेडिकल टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उनहोने कहा कि अधिक से अधिक स्थानों पर कोविड-19 हैल्प डैस्क की स्थापना की जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी गांवो में हैल्प डैस्क स्थापित किये जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पिलग की जाये और प्राईमरी व सैकेन्ड्री काॅनटैक्ट ट्रेसिंग बढाई जाये। उपलब्ध मैनपावॅर को ध्यान में रखते हुए कार्य का निष्पादन कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बिना मास्क पहने लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाये। उन्हे समझाया जाये।


कोविड संक्रमण के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम द्वारा सदिंग्ध मिलने पर जिसे खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत हो तत्काल उसका चैकअप/उपचार दिलाया जाये और उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र के मेडिकल आफिसर को दी जाये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिये प्रत्येक सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध एण्टी लार्वा का प्रत्येक ग्राम पंचायत में छिड़काव कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में अनिवार्यरूप से फोगिंग व हैण्डपम्पों के आसपास सफाई कराई जाये। कहीं जलभराव न हो। सभी स्थानों पर नालियों एवं कूड़े की साफ सफाई पर विेशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति सीएचसी, पीएचसी या जिला अस्पताल में आ रहा है उसका आॅक्सीजन लेवल टैस्ट अवश्य कराया जाये। उन्होने महिला अस्पताल व जिला चिकित्सालय में दी जा रही ओपीडी सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने हाॅई रिस्क व लो रिक्स केस व कंटेनमेंट जोन के सम्बन्ध में भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


फेसबुक सुंदरियां ऐसे फैला रही हैं हनीट्रैप

नई दिल्ली। सावधान फेसबुक के हनी ट्रैप में मिल सकता है धोखा। 



दिल्ली-एनसीआर में हनी ट्रैप के जरिये फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अमीरों लोगों को फंसाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस गिरोह की महिला सदस्य अपने शिकार को फ्लैट में बुलाती थीं और फिर गिरोह के अन्य सदस्य नकली पुलिसकर्मी बनकर अपने शिकार की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उनसे उगाही करते थे। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच सदस्यों की तलाश जारी है।


एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने 19 सितंबर को दिल्ली गेट निवासी मिर्जा शहजाद अली को अपना शिकार बनाया था। पीड़ित ने 24 सितंबर को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई थी।


शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन में ओम धर्मकांटे के पास से मुख्य आरोपी लोनी निवासी जावेद और उसकी साथी मधुमिता को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह में सात सदस्य हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड देवराज पांडा है। यह एम्स के ओटी में टेक्निशियर का काम भी देखता है। उन्होंने बताया कि जावेद गैंग का मुख्य सदस्य है।


जावेद के कहने पर मधुमिता, पूजा और स्मृति अमीर लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थीं। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद ये अपने शिकार का मोबाइल नंबर लेकर उससे फोन पर बात कर उसे अपने झांसे में लेती थीं और फिर उसे राजनगर के फ्लैट में बुलाती थीं। शिकार के फ्लैट में आने के बाद जब वह आपत्तिजनक स्थिति में होता था तो पूजा अपने साथियों को बुला लेती थी। जावेद सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर मधुमिता व अन्य सदस्यों के साथ कमरे में दाखिल होता था और अपने शिकार की फोटो खींचकर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने जावेद और मधुमिता को गिरफ्तार किया है।   


कुदरत का मजाक, दो मुंह वाला बच्चा बना कौतूहल का विषय


जौनपुर। जौनपुर खेतासराय शाहगंज शुक्रवार सुबह 11 बजे नगर पंचायत खेतसराय स्थित मां दुर्गावती देवी हॉस्पिटल में डॉक्टर अशोक कुमार पांडे के देख रेख में दो मुहाँ नवजात का जन्म हुआ जो नगर में कौतुहल का विषय बना रहा जिसे देखने के लिए सुबह से शाम तक लोगो का ताता लगा रहा इस सम्बंध में डॉक्टर पाण्डेय ने बताया कि दिदखोरा गाव निवासी मीरा पत्नी संजय प्रसव पीड़ा से कई स्थानीय अस्पताल से इलाज हेतु गयी जहा मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने एडमिट करने से मना कर दिया जिसके फल स्वरूप इसे हमने अपने हॉस्पिटल में एडमिट कर नार्मल डिलवरी कराई गयी जिसमे जच्चा बच्चा स्वास्थ्य थे नवजात शिशु के उचित देखभाल हेतु डॉक्टर पांडेय ने जच्चा बच्चा को जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह देते हुए शाम लगभग 7 बजे अपने यहां से डिस्चार्ज कर दिया ।


कर अधिकारी को नाकारा बता चेयरमैन ने स्वास्थ अधिकारी को सौंपा ईओ का चार्ज

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने टीएस को नाकारा मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को अधिशासी अधिकारी का चार्ज दिया है।


अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। कुछ दिन बाद उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई, लेकिन स्वास्थ्य फिर से बिगड़ गया। जिस कारण पालिकाध्यक्ष से 29 सितम्बर तक अवकाश पर हैं । उन्होंने कर अधीक्षक आरडी पोरवाल को ईओ का चार्ज रूटीन वर्क के लिए देने का अनुरोध किया था। इस पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने टीएस को लापरवाह बताते हुए कहा कि उनके कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 में किसी भी भवन स्वामी के पास हाउस और वाटर टैक्स का बिल नहीं पहुंच पाया है। जिस कारण नगर पालिका के राजस्व को करोडों रुपए की हानि हुई है। वहीं नगर पालिका आर्थिक संकट से गुजर रही है। पालिकाध्यक्ष ने टीएस को लापरवाह मानते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ईओ को चार्ज दिया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को पूर्व में भी ईओ का चार्ज दिया जा चुका है, ऎसे में यह फैसला किया गया।



जिले में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना के 55 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 116 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1045 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 796 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज 55 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें आठ आरटीपीसीआर, 38 रैपिड एंटीजन टेस्ट, सात प्राइवेट लैब तथा दो के अन्य जिलों से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 116 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब तक कुल 3361 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1045 हो गई है।


Date26-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-796


 


आज पॉजिटिव-- 55


08 Rtpcr


38 Rapid antigen test 


07 Pvt Lab 


02 other distt


= 55


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -116


टोटल डिस्चार्ज- 3361


टोटल एक्टिव केस- 1045



देवबंद में बड़ा हादसा, मुजफ्फरनगर निवासी युवक समेत तीन मरे, कई घायल

देवबंद। शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में जहां डीसीएम और ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सड़क पर पड़े शव को बचाने के दौरान कार पलटने से चार लोग घायल हो गए। 


शनिवार सुबह फ्लाई ओवर पर पोपलर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली फ्लाईओवर से जा रही थी। तभी पीछे की ओर से तेज गति से आई डीसीएम ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में जहां डीसीएम चालक सहारनपुर के हिम्मतनगर निवासी विनीत गुप्ता (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल ट्रैक्टर चालक मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ निवासी मुरसलीन (26) की सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।


घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने क्षतिग्रस्त डीसीएम के चालक विनित को किसी तरह बाहर निकलवाया। वहीं, गंभीर चोटिल ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मुरसलीन को उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।


अशोक सोलंकी ने बताया कि डीसीएम की स्पीड बहुत अधिक होने के चलते वह अनियंत्रित होकर ट्राली के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ। उधर, शुक्रवार देर रात देवबंद-सहारनपुर मार्ग स्थित सोमदत्त शर्मा डिग्री कॉलेज के निकट हादसे में शिकार हुए मृत पड़े व्यक्ति के शव को बचने का प्रयास करने के दौरान स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। जिसमें सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जाता हैकि नागल क्षेत्र के गांव हुलाशगढ़ निवासी सतपाल (50) पुत्र बलराम को शुक्रवार देर रात पैदल सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गई। इसी दौरान मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही स्वीफ्ट कार सड़क पर मृत अवस्था में पड़े सतपाल के शव को बचाने के प्रयास के दौरान अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई।


इस हादसे में नुमाइश कैंप निवासी कार सवार कमल, विनोद, सतीश और वीर मदान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तलहेड़ी चौकी से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव का पंचनामा कर उसे जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम को भेज दिया।


मुकदमा दर्ज होने पर रालोद ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला

मुजफ्फरनगर । गत दिनों हुए कृषि अध्यादेश के विरोध में रालोद के कलक्ट्रेट पर जुलूस धरना पर प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमों के विरोध में ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ऐसे में रालोद ने मोर्चा खोल दिया है। 


मुकदमे में नामजद रालोद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक राजपाल बालियान के गॉव गढ़ी नौआबाद में उनके आवास पर क्षेत्र के मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई। पंचायत में वक्ताओं ने किसानों के लड़ाई लड़ने पर रालोद नेताओ पर मुकदमे दर्ज करने पर प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाया।वक्ताओं ने कहा कि सत्ता धारी दल के लोग रोज कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ाते है लेकिन गरीब मजदूर किसानों की आवाज उठाने वाले दल राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं कार्यकर्ताओ पर मुकदमा दर्ज कर शासन प्रशासन किसानों की आवाज दबाना चाहते है ।


रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान( पूर्व विधायक) ने संबोधित करते हुए कहा कि चौ अजित सिंह जी व जयंत चौधरी जी के निर्देश पर कृषि अध्यादेश के विरोध में जनपद वार आंदोलन चल रहा है,इसी के तहत गत दिनों मुज़फ्फरनगर में भी जुलूस प्रदर्शन किया था लेकिन प्रशासन द्वारा एक एजेंडे के तहत रालोद नेताओ कार्यकताओं पर मुकदमे दर्ज कर डराना चाहते है। पिछले दिनों मंसूरपुर धरने पर भूमि अधिग्रहण, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर स्कूल फीस माफी आंदोलन आदि में भी मुकदमे दर्ज किए गए। 


अब सब्र का बाँध टूट चुका है,शीघ्र ही जिला संगठन से वार्ता कर और हाई कमान से निर्देश लेकर जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा और एहसास कराया जाएगा कि ये जिला लोकदल का था और लोकदल का ही रहेगा।


मौके पर वीरेंद्र प्रधान, सत्यपाल प्रधान, जितेंद्र बालियान, साबू कुरैशी, विपिन गहलोत, नरेंद्र चेयरमैन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


ग्राम प्रधानों ने कार्यकाल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । ग्राम प्रधानों ने पंचायत चुनाव कार्यकाल आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन दिया। 


कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के द्वारा संचालित मिशन संपूर्ण स्वराज अभियान के तहत अखिल भारतीय प्रधान संगठन की निम्न न्याय उचित मांगों पर उचित करवाई करें। उत्तर प्रदेश में वर्ष 1993 में 73 वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व अधिकार पंचाय पूर्ण रूप से सौंप कर सत्ता विकेंद्रीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू की जाए । कोविड -19 के कारण पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाया जा रहा है जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को हुए आगे के कार्यकाल की जिम्मेदारी प्रधानों को ही दी जाए। पंचायत चुनाव नजदीक होने के कारण गांव - गांव में राजनीतिक रंजिश के कारण प्रधानों के विस शिकायतें की जा रही हैं जो नियम विरुद्ध भी हैं , एक्ट के अनुसार शिकायतकर्ता शपथ पत्र देकर ही प्रधान की जिलाधिकारी से कर सकता है । उनकी मांग है कि यदि शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाए । पंचायत राज एक्ट के अनुसार गांव में विकास कार्य ग्राम सभा के प्रस्ताव पर ही होना चाहिए , परंतु पंचायत विभाग लखनऊ के द्वारा पंचायती राज एक्ट के विरुद्ध संपूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का पंचायतों को आदेश पारित किए जा रहे हैं। इन सभी आदेशों को तत्काल प्रभाव से रोका जाए ज्ञापन देने में दर्जन भर ग्राम प्रधान मौजूद रहे।


ज्ञापन देने देने वालों में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बालियान, पं. श्रीभगवान शर्मा सरवट, सुक्रमपाल धीराहेडी, संसार सिंह बेलडा, विनोद प्रधान बामनहेडी, देवेंद्र प्रधान किनौनी, लाल्ला प्रधान नरोत्तमपुर माजरा, जुनैद प्रधान सूजडू, नूरमौहम्मद तावली, हरिओम त्यागी खाईखेडी, यतेंद्र त्यागी रेई, जाहिदा, महबूब आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।



धर्मांतरण ने भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाया : स्वामी सच्चिदानंद


मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय वेद प्रचारक स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने कहा कि धर्मांतरण ने भारत की वैदिक सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को क्षति पहुंचाई है। देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता के लिए केंद्र सरकार धर्मांतरण में जुटी संस्थाओं को प्रतिबंधित करें।


शहर के संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर श्री कृष्ण क्रांति गौशाला रिवाला धाम, जयपुर से पधारे स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती का आर्य समाज के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण ने हिंदू समाज को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाई है। मुल्क के बंटवारे के बाद देश में सुनियोजित षडयंत्र के तहत आदिवासी, जनजाति और गरीब हिंदुओ का धर्म परिवर्तन कराया गया, ताकि सनातन वैदिक संस्कृति को खंडित किया जा सके। राष्ट्रविरोधी ताकते बार-बार सांप्रदायिक दंगे फैलाकर देश को पुनः बांटना चाहती है। दिल्ली में कराये गये दंगे की साजिश से साबित हो गया है। देश को बचना के लिए जागिये। एकजुट होकर धर्मांतरण का विरोध कीजिये। राष्ट्रीय भावना से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। मातृभूमि की रक्षा के लिए युवा आगे आये और राष्ट्र की संस्कृति, संस्कार, चरित्र देशभक्ति और धर्म का पालन करें। जन-जन के आराध्य श्री राम ने कहा था कि जननी जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है। 


वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि नौजवान महर्षि दयानंद, स्वामी श्रद्धानन्द, शहीद भगत सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, लाला लाजपत राय के बलिदान से राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लें। आनंदपाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, सोमपाल सिंह, गजेंद्र राणा, सतीश आर्य, योगेश्वर दयाल, सुनील मलिक, राजेन्द्र प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता आचार्य गुरुदत्त आर्य एवं संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।


---------------------------------


मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि०) ने मृतक आश्रित को सौंपी सहायता राशि

 


के प्रतिनिधि मंडल ने मोरना के मृतक दवा विक्रेता अनुज कर्णवाल के परिवार से भेंट कर दोनों बेटियों के पालन पोषण हेतु एक लाख इन्कयावन हजार (1,51,000) की सहायता राशि प्रदान की* तथा प्रशासन से मृतक अनुज कर्णवाल के हत्यारों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की गई।


मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सर्वप्रथम प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपए की सहायता की मांग एवं मृतक अनुज कर्णवाल की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की मांग तथा हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग भी की थी l


 इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, संगठन मंत्री राजेश जुनेजा, उद्योग बंधु समिति सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड सचिन त्यागी, दिव्य प्रताप सोलंकी, मुकेश सोम, सुबोध जैन, प्रमोद मलिक, अरुण प्रताप आदि उपस्थित रहे।


सिसौली के कपड़ा व्यापारी की मेरठ में कोरोना से मौत

मुजफ्फरनगर l कस्बा सिसौली के कपड़ा व्यापारी की कोरोना के चलते मौत हो गईl


मिली जानकारी के अनुसार सिसौली के 48 वर्षीय कपड़ा व्यापारी की कोरोना के चलते मौत हो गई l कोरोना से पीड़ित होने पर मृतक को सुभारती मेडिकल मेरठ में भर्ती कराया गया था


किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । भाकियू भानु ने किसानों की मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन दिया। 


डीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा कई किसान कल्याणकारी योजनाये किसानों के हितों के लिए चलाई गयी लेकिन आज तक उन योजनाओ का समुचित लाभ अंतिम स्तर तक किसानों को नहीं मिल सका परिणाम स्वरूप देश का किसान आज भी अपने अधिकार को प्राप्त करने हेतु संघर्षरत है वर्ष 2014 में जब सत्ता में NDA की सरकार आई तो किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन में किसानों को पूर्ण आशा थीं कि देश के किसानों की मांग के अनुरूप उनकी उपज की लागत के अनुसार दोगुना MSP पर उपज विक्रय होगी तथा किसान आयोग का गठन भी किया जाएगा।जिस किसानों में आर्थिक व सामाजिक नुकसान होगी परंतु 5 जून 2020 को उस समय जब देश का किसान कोविड कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से संघर्ष था तभी केंद्र सरकार ने त्रिस्तरीय कृषि अध्यादेत लोकसभा में लाकर हाल ही में राज्यसभा में पास करवा लिया है जो कि किसान हित में नहीं है बल्कि नुकसान साबित हो रहा है वर्तमान त्रिस्तरीय कृषि अध्यादेश में कई त्रुटियां होने के कारण किसानों का वर्तमान में केंद्र सरकार से विश्वास समाप्त हो रहा है तथा देश के किसानों में रोष व्याप्त है भारत वर्ष का किसान इस अध्यादेश के विरोध में एक देशव्यापी आंदोलन करने को तैयार है इसलिए देश के किसानों द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से लगातार विरोध भी किया जा रहा है भारतीय संविधान के अनुसार अब संपूर्ण भारत वर्ष का किसान अपने साथ हो रहे अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति की तरफ देख रहा है और देश का किसान यह पूर्ण विश्वास करता है कि आप देश के किसानों के हितार्थ वर्तमान सरकार द्वारा किये गए निम्तरीय कृषि अध्यादेत की अस्वीकृत कर पुनः विचार हेतु दोनों सदनों को प्रेषित करेंगे देश के समस्त किसान आपका सदैव आभारी रहेगा ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष ठा 0 बलराम सिंह पुण्डीर भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) राष्ट्रीय महासचिव डॉ 0 मुर्तजा सलमानी . जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह जिला प्रवक्ता प्रमोद शर्मा तहसील अध्यक्ष महताब त्यागी सदर ब्लॉक अध्यक्ष अनुज वशिष्ठ जिला महासचिव वत्सल पण्डित शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज सैनी ब्लॉक सदर सचिव बोबी पाल युवा नर उपाध्यक्ष शारीक पवन शर्मा गुलफाम त्यागी वसीम त्यागी साजिद विकरान्त पाल आस मौहम्मद तरूण भटनागर एड 0 महेश मित्तल अजीईरहमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


 


लव जेहाद में अपहृत युवती की बरामदगी को लेकर करेंगे भूखहडताल

मुजफ्फरनगर । शिव चौक पर लव जेहाद की शिकार हिन्दू लडकी की बरामदगी के लिये परिवार के परिजनों के साथ हिन्दू महासभा भूख हड़ताल करेगी। 


आज अखिल भारत हिन्दू महासभा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लव जेहाद की शिकार लडकी की बरामदगी को लेकर चर्चा की गयी प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र मित्तल ने कहा कि पुलिस द्वारा 18 तारीख से अपहरण की गयी हिन्दू लडकी को बरामद नही कर पायी न ही कुछ भी कार्यवही नही की । अब समय आ गया है कि लव जेहाद के खिलाफ आर - पार की लडाई लडी जाये । प्रदेश के हर जिले में इस लडाई को लडा जायेगा । विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एड विनोद शर्मा ने कहा कि लव जेहाद एक कैंसर का रूप धारण कर चुका है अब इसका इलाज जरूरी हो गया है । उत्तर प्रदेश के हर जिले में इसके विरुद्ध आन्दोलन होगा । जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी ने कहा कि मंगलवार को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कौशिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीएम से मिलेगे ओर बुद्धवार 30 सितम्बर 2020 से शिव चौक पर भूख हडताल पर बैठ जायेगे जिसमें करीब 20 लोग भूख हडताल पर बैठेगे जिसमे पीड़ित परिवार के 10 लोग भूख हडताल पर बैठेगे । बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र मित्तल , सचिन कपूर जोगी , रजनी शर्मा , शशांक त्यागी ,विनोद शर्मा सहित परिवार के सदस्य पिता , माता व चाचा आदि उपस्थित रहे


बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर गौरव स्वरूप को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजीकरण को व्यापक जनहित में निरस्त कराने को बिजली कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप को ज्ञापन दिया। 


आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप को मुजफ्फरनगर के बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण को निरस्त करवाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। वही बिजली कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उनके समाधान की मांग की। 


1. हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तीन टुकड़ों में विभाजित कर सम्पूर्ण विद्युत वितरण का निजीकरण करने के प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र द्वारा चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण अभियान  के अनुसार प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियन्ता विगत 01 सितम्बर से लगातार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु प्रबंधन का हठवादी व दमनात्मक रवैय्या बना हुआ है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। इस संबंध में हम आपसे निम्नवत निवेदन करना चाहते हैं :-


2. पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी  अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा और आगरा में निजीकरण की विफलता को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव हर हाल में रद्द किया जाना चाहिए। 


3. निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद  स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी।


4. उत्तर प्रदेश में बिजली की लागत का औसत रु 07.90 प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा  एक्ट के अनुसार  कम से कम 16% मुनाफा लेने के बाद रु 09.50 प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी। इस प्रकार एक किसान को लगभग 8000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 8000 से 10000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा। निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार पूर्वांचल में तीन वर्ष में ट्यूबवेल के फीडर अलग कर ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ देने की योजना है। अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है। निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार सरकार निजी कंपनियों को 05 साल से 07 साल तक परिचालन व अनुरक्षण हेतु आवश्यक धनराशि भी देगी। साथ ही निजी कंपनियों को विद्युत वितरण सौंपने के समय तक के सभी घाटे का उत्तरदायित्व पॉवर कारपोरेशन अपने ऊपर ले लेगा जिससे निजी कंपनियों को क्लीन स्लेट मिले। केन्द्र सरकार द्वारा 20 सितम्बर को जारी निजीकरण के बिडिंग दस्तावेज में इन सभी बातों का स्पष्ट उल्लेख है।


5. महोदय! निजीकरण और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने का प्रयोग उत्तर प्रदेश के लिए नया नही है, यह ग्रेटर नोएडा और आगरा में पूरी तरह विफल रहा है। पूरे देश में भी ऐसे प्रयोग विफल हो चुके है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण अन्य प्रदेशों में लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है। सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी के घोटाले का पर्दाफाश किया किन्तु टोरेंट की ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुई।वर्तमान में पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर आगरा में टोरेन्ट कम्पनी को रु 04.45 प्रति यूनिट पर बिजली दे रहा है जबकि आगरा में बिजली का औसत टैरिफ रु 07.65 प्रति यूनिट है। इस प्रकार निजीकरण से पॉवर कारपोरेशन को अरबों खरबों रु का घाटा हो रहा है जबकि टोरेन्ट कम्पनी भारी मुनाफा कमा रही है। टोरेन्ट कम्पनी ने पॉवर कारपोरेशन का 2500 करोड़ रु से अधिक का राजस्व का बकाया दबा रखा है और 10 साल बाद भी नही दिया है। निजीकरण का यही प्रयोग अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में दोहराया जा रहा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष है।


6. यह कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किये जाने की दशा में निगम में कार्यरत कार्मिकों की सेवाशर्तें बुरी तरह प्रभावित होंगी जिससे उनके भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही उनका आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता जोकि विद्युत सुधार अधिनियम-1999 एवं विद्युत अधिनियम 2003 के आर्टिकल 23(7) में उल्लिलिखत व्यवस्थाओं का उल्लंघन होने के साथ ही वर्ष 2000 में तत्कालीन उप्ररावि परिषद के विघटन के समय उप्र सरकार, ऊर्जा प्रबन्धन एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के साथ लिखित समझौते कि ‘‘राज्य विद्युत परिषद के विघटन के पश्चात् कार्मिकों की सेवा शर्तें कदापि कमतर नहीं होंगी’’ का खुला उल्लंघन होगा।


7. अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि आप प्रभावी हस्तक्षेप कर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष बिजली कर्मियों का यह अनुरोध रखने की कृपा करें कि निजीकरण किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है अतः इसे तत्काल निरस्त किया जाये। 


 कोविड -19 महामारी के बीच प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने वाले बिजली कर्मियों पर सरकार भरोसा रखकर सरकार सुधार के कार्यक्रम चलाए जिसमें हम सदा की तरह पूर्ण सहयोग करेंगे और निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए। 


ज्ञापन देने वालो में सौरभ पाठक, बीबी गुप्ता, यूसी वर्मा, दिनेश गौतम,राकेश कुमार, सुनिल कुमार, शिवम सिंह, ब्रह्मस्वरूप, सुरेंद्र,आशीष, विजय,सुरेश आदि बिजली विभाग मुजफ्फरनगर के सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


इसलिए दिल को जकड़ रहा कोरोना

नई दिल्ली। क्या कोरोना व्यक्ति के दिल को प्रभावित करता है? हाल में कई ऐसे मामले चिंता का विषय बने हैं। 


 इस मामले पर प्रकाश डालते हुए अमेरिकन कार्डियोलॉजिस्ट एरिक टोपोल ने एक पेपल लिखा जिसमें दावा किया गया कि कार्डियक जटिलताएं उन मामलों में भी हुई हैं। जहां कोरोना के लक्षण बहुत कम थे या बिल्कुल भी नहीं थे।


पेपर में लिखा है कि सबसे हालिया कोरोना वायरस तीव्र श्वसन सिंड्रोम कोरोना वायरस 2 (SARS-CoV-2), ने हृदय के लिए ट्रोपिज्म को चिह्नित किया है और इससे मायोकार्डिटिस (हृदय की सूजन) देखी गई जिससे दिल का दौरा पड़ता है। इस तरह ही दिक्कतें कोरोना वायरस के उन मरीजों को भी होती हैं। जिनमें कम लक्षण होते हैं या बिल्कुल भी लक्षण नहीं होते हैं। हाल की खोज में नौजवान एथलीट्स की में दिल से सबंधित रोग बताए है जिसमें अचानक मौत ने हमारे ज्ञान की वर्तमान सीमाओं और संभावित रूप से कोविड-19 के जोखिम को अभिव्यक्त करते हुए चिंता बढ़ाई है। पेपर में बताया गया है कि कोरोना के वो मरीज जो बिना लक्षणों के बीमारी का सामना कर रहे थे ।उन लोगों का पर्याप्त अनुपात भी इसमें मौजूद है।


भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा

नई दिल्ली l  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें डॉक्टर रमन सिंह, मुकुल रॉय अनन्पूर्णा देवी, बिजयंत पांडा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बिहार बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया हैा। आइये जानते हैं पार्टी संगठन में किसको क्या जगह मिली है:


 


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष


डॉ. रमन सिंह, विधायक ----- छत्तीसगढ़


वसुंधरा राजे सिंधिया, विधायक----- राजस्थान


राधा मोहन सिंह, सांसद----- बिहार


बैजयंत जय पांडा-----ओडिशा


रघुबर दास----- झारखंड


मुकुल रॉय------ पश्चिम बंगाल


रेखा वर्मा, सांसद-----उत्तर प्रदेश


अन्नपूर्णा देवी, सांसद-----झारखंड


डॉ. भारती बेन शियाल, सांसद-----गुजरात


डीके अरूणा------तेलंगाना


एम चौबा एओ----नागालैंड


अब्दुल्ला कुट्टी ----- केरल


 


बीजेपी ने केन्द्रीय पदाधिकारियों के नामों की देखें पूरी सूची


 


राष्ट्रीय महामंत्री 


भूपेंद्र यादव, सांसद ----- राजस्थान


अरुण सिंह, सांसद----- उत्तर प्रदेश


कैलाश विजयवर्गीय----- मध्य प्रदेश


दुष्यंत कुमार गौतम, सांसद---- दिल्ली


डी.पुरून्द्रश्वरी------आंध्र प्रदेश


सीटी रवि, विधायक-----कर्नाटक


तरुण चुग----- पंजाब


दीलीप सौकिया, सांसद-----असम


शामली में दो दिन पहले घर से फरार हुई दो छात्राएं बोली साथ रहेंगी

शामली । दो दिन पहले घर से फरार हुई दो युवतियां साथ रहने पर अड़ी हैं। पुलिस ने दोनों को बरामद कर एसडीएम कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया है।


बताया गया है कि शामली के अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली दो युवतियां दोनों दो दिन पहले घर से फरार हो गईं थी। इनमें से एक एमकॉम तथा दूसरी बीटीसी की छात्रा बताई गई है। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बताया गया कि दोनों युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। दोनों पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर ही रहती थी तथा एक-दूसरे के घर भी आना जाना था।  


पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार देर शाम एसडीएम कोर्ट में पेश किया। आदर्शमंडी थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि दोनों युवतियों को एसडीएम कोर्ट में बयान के लिए पेश किया गया है। युवतियों ने क्या बयान दिए इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है और न ही कोर्ट से कोई आदेश प्राप्त हुआ है।


सपा के प्रदर्शन में गौरव स्वरूप को रोकने पर पुलिस से सपाईयों की झडप

मुजफ्फरनगर। संसद में पारित किए गए किसानों व श्रमिकों के कानूनों को उनके हितों पर प्रहार करने वाला बताते हुए समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप को एक दरोगा द्वारा रोकने की कोशिश के बाद गौरव स्वरूप और अन्य सपा कार्यकर्ताओं की उसके साथ तीखी झडप हो गई। बाद में वहां मौजूद सीओ ने आकर मामले को संभाला। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल डीएम के पास भेजा गया और बाकी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।


समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजत पूर्व मंत्री संजय गर्ग के नेतृत्व में महावीर चैक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वहां से कचहरी की ओर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो एक दरोगा के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप की झडप हो गई। इसके बाद तमाम कार्यकर्ताओं के वहां आ जाने से मामला गर्मा गया और सीओ ने वहां पहुंच कर किसी तरह स्थिति को शांत किया। इसके बाद तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल डीएम को ज्ञापन देने जाएगा। बाकी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में संजय गर्ग के साथ जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौरव स्वरूप, मिथलेस पाल, पवन बंसल, लियाकत अली व शलभ गुप्ता ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में सपा ने मांग की है कि केंद्र सरकार के कृकृषि व श्रम कानून प्रदेश में लागू न किए जाएं। सपा ने कृषि से जुड़े बिलों के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश भर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपे गए। ज्ञापन में कहा गया है कि कृकृषि व श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जाएगी, श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। भाजपा सरकार किसानों का मालिकाना हक छीनना चाहती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने वाली मंडियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। किसानों को फसल का एमएसपी तो दूर, उचित दाम भी नहीं मिलेगा। श्रमिक कानून में बदलाव के बाद तो श्रमिकों का शोषण करने का पूरा अधिकार फैक्टरी मालिकों को मिल जाएगा। नई व्यवस्था में 300 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी सरकार से मंजूरी लिए बिना जब चाहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल बाहर कर सकती है। उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग की।


अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला पहुंचा कोर्ट, इदगाह मस्जिद को हटाने की अपील

मथुरा। अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बीच अब भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण विरामजमान के नाम से दीवानी का केस दर्ज किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, कटरा केशव देव खेवट, मौजा मथुरा बाजार शहर' के रूप में जो अगले दोस्त रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों ने यह वाद दाखिल किया है। 


श्रीकृष्ण विराजमान ने भी मथुरा की कोर्ट में 13.37 एकड़ भूमि को लेकर सिविल मुकदमा दायर किया। इसके साथ ही बगल से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने की मांग की गई है। यह केस मथुरा की अदालत में दायर किया गया है। इस केस में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक देने और वहां से इदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की गई है। यह वाद भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की सखा रंजना अग्निहोत्री एवं छह अन्य लोगों ने दायर किया है। 


अदालत में दाखिल मामले में कहा गया है कि मुसलमानों की मदद से शाही ईदगाह ट्रस्‍ट ने श्रीकृष्‍ण से सम्‍बन्धित जन्‍मभूमि पर कब्‍जा कर लिया और ईश्‍वर के स्‍थान पर एक ढांचे का निर्माण कर दिया। भगवान विष्‍णु के आठवें अवतार श्रीकृष्‍ण का जन्‍मस्‍थान उसी ढांचे के नीचे स्थित है। याचिका में यह दावा भी किया गया कि मंदिर परिसर का प्रशासन सम्‍भालने वाले श्रीकृष्‍ण जन्‍मस्‍थान सेवा संस्‍थान ने सम्‍पत्ति के लिए शाही ईदगाह ट्रस्‍ट से एक अवैध समझौता किया। आरोप लगाया कि 'श्री कृष्‍ण जन्‍मस्‍थान सेवा संस्‍थान' श्रद्धालुओं के हितों के विपरीत काम कर है इसलिए धोखे से मस्जिद ईदगाह ट्रस्‍ट की प्रबंध समिति ने 1968 में सम्‍बन्धित सम्‍पत्ति के एक बड़े हिस्‍से को हथियाने का समझौता कर लिया।


अनुज कांड व व्यापारियों के पलायन को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प, गिरफ्तारी

 


 


 मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी कार्यालय से समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में मोरना मैं हुई दवा व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारियों का पलायन को लेकर डीएम कार्यालय जा रहे सपा नेताओं को भारी पुलिस बल ने महावीर चौक पर रोक लिया एवं उन्हें महावीर चौक से आगे नहीं जाने दिया गया जहां पर भी समाजवादी व्यापार सभा के नेताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने कहा कि लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है एवं जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना में व्यापारी की दिनदहाड़े गोली से भूनकर हत्या कर दी अभीतक पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है जिस कारण मोरना से व्यापारी प्लान करने को मजबूर है जब भी कोई भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो जो भी अपनी पुलिस को आगे कर देते हैं


सिटी सेंटर में 10 सेल्स टैक्स कर्मचारियों सहित दो चाय वाले कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l शहर के सबसे व्यस्त बाजार सिटी सेंटर में कोरोंना ने आज उस वक्त हड़कंप मचा दिया जब 10 सेल टैक्स कर्मचारियों सहित 2 चाय वाले कोरोंना पॉजिटिव पाए गए l


 मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सिटी सेंटर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था l जिसमें सेल टैक्स के 10 कर्मचारियों सहित मार्केट में चाय सप्लाई करने वाले दो चाय वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जैसे इस बाबत जानकारी मार्केट में फैली तो सिटी सेंटर में हड़कंप की स्थिति हो गई


अगले महीने स्कूलों को खोलने की तैयारी

 लखनऊ । कोरोना काल में बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी चल रही है। अक्टूबर में स्कूलों में रौनक लौटने की संभावना है। 


अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि एक साथ सभी कक्षाएं नहीं चलेंगी। अक्तूबर के मध्य 12 के बाद से खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। पहले बड़ी कक्षाएं 10 और 12 को संचालित करने का प्रस्ताव है। इसके बाद कक्षा 9 और 11 की। फिर चरणबद्ध तरीके से जूनियर की कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव है।


उन्होंने बताया कि प्री प्राइमरी व प्राइमरी की कक्षाएं संचालित करने के आसार फिलहाल कम ही लग रहे हैं। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 और 12 के छात्रों की पढ़ाई बहुत जरूरी है। प्रस्ताव में यह भी दिया गया है कि किस तरीके से क्लास चलाए जाएंगे। कोविड रोकथाम के सभी नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का कड़ाई से पालन किया जाएगा।


कोरोना में कक्षाएं संचालित करने के लिए अलग से विशेष टाइम टेबल बनाने का प्रस्ताव है। इसके तहत दो शिफ्टों में संचालित करने की योजना है। छात्रों को विभिन्न वर्गों में बांट कर अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा।  साथ ही अलग-अलग दिन पर भी बुलाने का प्रस्ताव है।


धमाकों से दहला इलाका, भगदड़ : एक की मौत

मथुरा। बीती रात सुरीर इलाके में किसी वजह से अवैध रूप से भरी आतिशबाजी में अचानक आग लगने से तेज धमाके होने लगे। आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। आनन फानन में बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। जिस मकान में विस्फोट हुआ वह दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। आसपास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग मलबे में दब गए। जैसे तैसे मलबे में दबे लोगों को निकाला गया। इसमें जोगेंद्र पुत्र बाबूलाल की मौत हो गई, जबकि इंद्रवती पत्नी बाबूलाल, शिवानी पत्नी जोगेंद्र, धर्मेंद्र पुत्र बाबूलाल, बॉबी पुत्र अशरफी लाल, महेंद्र पुत्र रामदासव दीपांशु पुत्र महेंद्र गम्भीर घायल हो गए, जिन्हें मथुरा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी,एसडीएम व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।


मंगलवार को खुल जाएगा गागलहेड़ी - सरसावा बाईपास

सहारनपुर । मंगलवार से सरसावा से गागलहेड़ी की ओर जाने वाला बायपास शुरू हो जाएगा, जिससे हरियाणा पंजाब से देहरादून, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार आने जाने वाले ट्रैफिक से नगर को मुक्ति मिलेगी । वाहन सीधे निकल सकेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर हत्या की धमकी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर ये धमकी दी गई है। यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी का मैसेज भेजा गया है। पता चला है कि 9696755113 नंबर से मैसेज भेजा गया है। फिलहाल मामले में हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर कर ली है। पुलिस और साइबर सेल की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। 


बता दें सीएम योगी को लेकर पहले भी कई बार धमकी भरे मैसेज यूपी 112 के पास आ चुके हैं। जिसके बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी इसी साल जून में यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इससे पहले मई महीने में भी ऐसी ही एक धमकी पर मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था


आज का पंचांग तथा राशिफल 26 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 26 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 06:59 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात श्रवण*


⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:29* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:30* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *26 सितम्बर 2020 शनिवार को रात्रि 07:00 से 27 सितम्बर रविवार को रात्रि 07:46 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 27 सितम्बर रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार ऐसे कई उपाय होते हैं जो किसी कर्मकांड के अंतर्गत आते हैं। इन उपायों से समस्‍या हल होती है और लाभ होता है। लेकिन किसी निश्चित कर्मकांड से अलग यदि हम देखें तो कुछ आसान उपाय ऐसे भी हैं जो दैनिक जीवन में आजमाए जा सकते हैं। इन उपायों का ज्‍योतिष के अनुसार भी महत्‍व है और धार्मिक दृष्टि से भी इन्‍हें प्रभावी माना गया है। इस बार हम आपको ऐसे छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं, जिन्‍हें अगर आप उनको अपने जीवन में उतार लें तो सम्भव है आपके बहुत सारे कष्ट और परेशानी अपने आप दूर हो जायेगी। ये उपाय बहुत आसान और सरल हैं। ये आपके जीवन में ऐसे घुल जायेंगे कि आपको पता ही नहीं चलेगा आप उपाय कर रहे हैं। इसे अपने दिनचर्या में शामिल करें और जीवन में सुगमता लाएं।


 


(1) स्नान के पश्चात प्रात: सूर्यनारायण भगवान को लाल पुष्प युक्त जल चढ़ाकर बार-बार हाथ जोड़कर नमस्कार करना चाहिए।


 


(2) तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा गाय के घी का दीपक लगाएं।


 


(3) भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 108 बार 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र की पूजा से युक्त दंडवत नमस्कार करना चाहिए।या आप के जो भी इष्टदेवता हो इनकी पूजा अवश्य करे।


 


(4) प्रात:काल सूर्य के सम्मुख बैठकर एकांत में भगवत भजन या मंत्र या गुरु मंत्र का जप करना चाहिए।


 


(5) नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें, तो घर में रि‍द्धि-सिद्धि का आगमन एवं भाग्योदय होगा।


 


(6) घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध ठीक होते हैं। इससे व्यक्ति के जटिल से जटिल काम बन जाते हैं।


 


(7) मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं।


 


(8) चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं। इससे शनि की साढ़े साती में काफी राहत मिलता है।


 


(8) जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है।


 


(9) रविवार या मंगलवार को कर्ज नहीं लें। लेना पड़े तो बुधवार को कर्ज ले। धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।


 


(10) हमेशा प्रात:काल भोजन बनाते समय माताएं-बहनें एक रोटी अग्निदेव के नाम से बनाकर घी तथा गुड़ से बृहस्पति भगवान को अर्पित करें इससे घर में वास्तु पुरुष को भोग लग जाता है। इससे अन्न पूर्णा भी प्रसन्न रहती है।लगे भोग को प्रसाद के रूप में घर के लोगो में बाँट दे।


 


(11) यथाशक्ति कुछ न कुछ गरीबों को दान देना चाहिए।


 


(13) प्रवेश द्वार के आगे स्वस्तिक, ॐ, शुभ-लाभ जैसे मांगलिक चिह्नों को उपयोग अवश्य करें।


 


(14) शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।


 


(15)जो बच्चे में पढ़ने में कमजोर हैं, उन्हें पूर्व की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए। इससे उन्हें लाभ होगा।


 


(16)घर में कभी-कभी नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।


 


चलते चलते एक उपाय हनुमानजी का।


 


(17) जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ता रहता है उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता। उस पर कारागार का संकट नहीं आता


 


 


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन मान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। सेहत मजबूत रहेगी जिससे काम अच्छे से होंगे। भाग्य भी प्रबल होगा जिससे कम मेहनत से भी काम हो जाएंगे फिर भी कार्य करने के स्थान पर आप मानसिक तौर पर खुद को कमजोर महसूस करेंगे। आपको सेटिस्फेक्शन की कमी होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


वृष 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाग्य ठीक रहेगा जिससे आपके काम बनेंगे। मां को सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान तनाव से भरा रह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर होंगे और शादी की बात चल सकती है। काम के सिलसिले में मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं होगा।


मिथुन


आज का दिनमान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आप मानसिक तौर पर गहरे चिंतन में रहेंगे और कुछ पुरानी बातों को याद करके आज काफी भावुक हो जाएंगे। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा और जीवन साथी आदर्श व्यक्तित्व का परिचय देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से घंटो बातें करके अच्छा महसूस करेंगे।


 


कर्क 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूती से आगे बढ़ेगा। आप अपने काम पर अधिकार रखते हुए अच्छे से काम करेंगे जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ी निराशा हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के बर्ताव से चकित होंगे।


सिंह


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। खर्चों में होती हुई बढ़ोतरी आपको मानसिक तौर पर बहुत परेशान कर सकती है, इसलिए अपने धन का सदुपयोग करने पर ध्यान दें। काम के सिलसिले में दिमाग बहुत तेजी से चलेगा और जल्दी ही काम निपटा कर खाली हो जाएंगे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करने या मिलने का मौका ढूंढ लेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बेहद सामान्य है। किसी भी तरह की झड़प से दूर रहें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा।


कन्या 


आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी। इनकम में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी, इसलिए आप अंदर से खुश होंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, वो किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। काम के सिलसिले में आज का दिन आपको फायदा पहुंचाएगा और आपकी इज्जत बढ़ेगी।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार की चिंता रहेगी। मां की सेहत का ध्यान रखें और खुद की सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। धीरे-धीरे स्थिति सुधरनी शुरू होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर अपनी प्रिय से नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे और अपने जीवन साथी को खुश रखेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज के दिन परिवार का समर्थन मिलेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे।


 


धनु 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में अशांति रहेगी, इसलिए सावधानी रखकर काम करें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। हल्के खर्चे भी होंगे। मन में अच्छे विचार आएंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में समझदारी नजर आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा होगी। काम के सिलसिले में आज का दिन मान अच्छा रहेगा।


 


मकर 


आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक रूप से तनाव आपको परेशान करेगा। किसी बात को लेकर काफी विचलित रहेंगे और खुद को अकेला महसूस करेंगे। इससे बाहर आने की कोशिश करें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान अच्छा रहेगा। जीवन साथी रोमांटिक मूड में रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बहुत बढ़िया है और जमीन जायदाद से जुड़े मामले में भी सफलता मिलेगी।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। सेहत का ध्यान रखें। पैरों में चोट लग सकती है। आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में मन लगाकर काम करना ही एकमात्र उपाय होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुशी महसूस करेंगे और अपने प्रिय से अपने मन की बात जाहिर करेंगे और शादी की बात भी कर सकते हैं।


मीन 


आज का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी इनकम बढ़िया होगी और खर्चों में कमी आएगी जिससे सर दर्द खत्म होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी ईगो में आकर कुछ गलत कह सकता है। ससुराल से अच्छे संबंध रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान रोमांटिक रहेगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव आपको सफलता देगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


 


आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


  


शुभ वर्ष :2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...