शनिवार, 26 सितंबर 2020

शामली में दो दिन पहले घर से फरार हुई दो छात्राएं बोली साथ रहेंगी

शामली । दो दिन पहले घर से फरार हुई दो युवतियां साथ रहने पर अड़ी हैं। पुलिस ने दोनों को बरामद कर एसडीएम कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया है।


बताया गया है कि शामली के अलग-अलग मोहल्लों की रहने वाली दो युवतियां दोनों दो दिन पहले घर से फरार हो गईं थी। इनमें से एक एमकॉम तथा दूसरी बीटीसी की छात्रा बताई गई है। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बताया गया कि दोनों युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। दोनों पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर ही रहती थी तथा एक-दूसरे के घर भी आना जाना था।  


पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार देर शाम एसडीएम कोर्ट में पेश किया। आदर्शमंडी थाना प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि दोनों युवतियों को एसडीएम कोर्ट में बयान के लिए पेश किया गया है। युवतियों ने क्या बयान दिए इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है और न ही कोर्ट से कोई आदेश प्राप्त हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...