शनिवार, 26 सितंबर 2020

देवबंद में बड़ा हादसा, मुजफ्फरनगर निवासी युवक समेत तीन मरे, कई घायल

देवबंद। शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में जहां डीसीएम और ट्रैक्टर चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सड़क पर पड़े शव को बचाने के दौरान कार पलटने से चार लोग घायल हो गए। 


शनिवार सुबह फ्लाई ओवर पर पोपलर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली फ्लाईओवर से जा रही थी। तभी पीछे की ओर से तेज गति से आई डीसीएम ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में जहां डीसीएम चालक सहारनपुर के हिम्मतनगर निवासी विनीत गुप्ता (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल ट्रैक्टर चालक मुजफ्फरनगर के कस्बा जानसठ निवासी मुरसलीन (26) की सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई।


घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने क्षतिग्रस्त डीसीएम के चालक विनित को किसी तरह बाहर निकलवाया। वहीं, गंभीर चोटिल ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मुरसलीन को उपचार के लिए सीएचसी भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।


अशोक सोलंकी ने बताया कि डीसीएम की स्पीड बहुत अधिक होने के चलते वह अनियंत्रित होकर ट्राली के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ। उधर, शुक्रवार देर रात देवबंद-सहारनपुर मार्ग स्थित सोमदत्त शर्मा डिग्री कॉलेज के निकट हादसे में शिकार हुए मृत पड़े व्यक्ति के शव को बचने का प्रयास करने के दौरान स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। जिसमें सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जाता हैकि नागल क्षेत्र के गांव हुलाशगढ़ निवासी सतपाल (50) पुत्र बलराम को शुक्रवार देर रात पैदल सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गई। इसी दौरान मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही स्वीफ्ट कार सड़क पर मृत अवस्था में पड़े सतपाल के शव को बचाने के प्रयास के दौरान अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई।


इस हादसे में नुमाइश कैंप निवासी कार सवार कमल, विनोद, सतीश और वीर मदान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही तलहेड़ी चौकी से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव का पंचनामा कर उसे जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम को भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...