शनिवार, 26 सितंबर 2020

किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । भाकियू भानु ने किसानों की मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन दिया। 


डीएम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन भानु ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा कई किसान कल्याणकारी योजनाये किसानों के हितों के लिए चलाई गयी लेकिन आज तक उन योजनाओ का समुचित लाभ अंतिम स्तर तक किसानों को नहीं मिल सका परिणाम स्वरूप देश का किसान आज भी अपने अधिकार को प्राप्त करने हेतु संघर्षरत है वर्ष 2014 में जब सत्ता में NDA की सरकार आई तो किसानों को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन में किसानों को पूर्ण आशा थीं कि देश के किसानों की मांग के अनुरूप उनकी उपज की लागत के अनुसार दोगुना MSP पर उपज विक्रय होगी तथा किसान आयोग का गठन भी किया जाएगा।जिस किसानों में आर्थिक व सामाजिक नुकसान होगी परंतु 5 जून 2020 को उस समय जब देश का किसान कोविड कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से संघर्ष था तभी केंद्र सरकार ने त्रिस्तरीय कृषि अध्यादेत लोकसभा में लाकर हाल ही में राज्यसभा में पास करवा लिया है जो कि किसान हित में नहीं है बल्कि नुकसान साबित हो रहा है वर्तमान त्रिस्तरीय कृषि अध्यादेश में कई त्रुटियां होने के कारण किसानों का वर्तमान में केंद्र सरकार से विश्वास समाप्त हो रहा है तथा देश के किसानों में रोष व्याप्त है भारत वर्ष का किसान इस अध्यादेश के विरोध में एक देशव्यापी आंदोलन करने को तैयार है इसलिए देश के किसानों द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से लगातार विरोध भी किया जा रहा है भारतीय संविधान के अनुसार अब संपूर्ण भारत वर्ष का किसान अपने साथ हो रहे अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति की तरफ देख रहा है और देश का किसान यह पूर्ण विश्वास करता है कि आप देश के किसानों के हितार्थ वर्तमान सरकार द्वारा किये गए निम्तरीय कृषि अध्यादेत की अस्वीकृत कर पुनः विचार हेतु दोनों सदनों को प्रेषित करेंगे देश के समस्त किसान आपका सदैव आभारी रहेगा ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष ठा 0 बलराम सिंह पुण्डीर भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) राष्ट्रीय महासचिव डॉ 0 मुर्तजा सलमानी . जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह जिला प्रवक्ता प्रमोद शर्मा तहसील अध्यक्ष महताब त्यागी सदर ब्लॉक अध्यक्ष अनुज वशिष्ठ जिला महासचिव वत्सल पण्डित शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज सैनी ब्लॉक सदर सचिव बोबी पाल युवा नर उपाध्यक्ष शारीक पवन शर्मा गुलफाम त्यागी वसीम त्यागी साजिद विकरान्त पाल आस मौहम्मद तरूण भटनागर एड 0 महेश मित्तल अजीईरहमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...