शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

जिले के पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन इंद्रमणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी नियुक्त, कल करेंगे जनपद का दौरा

मुजफ्फरनगर l जनपद के पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वर्तमान में विशेष सचिव, नगर विकास इन्द्रमणि त्रिपाठी शासन द्वारा जनपद के नोडल अधिकारी हुए नामित, कल पहुंचेंगे जनपद, करेंगे कोविड, संचारी रोग अभियान,पेयजल परियोजना, स्वच्छता के संबंध में निरीक्षण व समीक्षा।


बदल जाएगा स्थानीय निकायों का चेहरा, सब काम होंगे आनलाइन

लखनऊ । यूपी के स्थानीय निकाय बदले बदले नजर आएंगे। 


एक नवंबर से सभी निकायों में जनता से जुड़ी सभी सेवाएं सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध हो पाएंगी। इस संबंध में स्थानीय निकाय निदेशालय ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद ऑफलाइन काम करने वाले नगर निकायों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निकायों से यह भी कहा गया है कि वे निर्धारित प्रारूप पर सूचनाएं निदेशालय को उपलब्ध कराएं। स्थानीय निकाय निदेशक ने लाइसेंस शुल्क ऑनलाइन न करने वाले 650 नगर निकायों को नोटिस जारी किया है। इनमें 157 पालिका परिषद और 493 नगर पंचायतें शामिल हैं। इसके साथ ही निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे अनिवार्य रूप से (e-nagarsewaup.gov.in) पर लाइसेंस शुल्क तत्काल ऑनलाइन कर दें


मातम में बदली शादी की तैयारी, करंट से दूल्हे की मौत

मुजफ्फरनगर । जानसठ के मोहल्ला जन्नताबाद निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जल्द ही उसकीकी शादी होनी थी। घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।


बताया गया है कि शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद में रहने वाले खालिद सलमानी के पुत्र मोहम्मद हसन की शादी 5 अक्टूबर को होनी थी। शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो गई थी। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। मृतक युवक मोहम्मद हसन घर में संदली लगाकर बिजली के पंखे आदि लगा रहा था। तभी अचानक बिजली का करंट लग गया जिससे वह नीचे गिर गया और हालत बिगड़ गई तभी आनन-फानन में परिजनों ने मोहम्मद हसन को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। 


प्रधान पति पर विधवा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

मुजफ्फरनगर । जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने एसएसपी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी व डीआईजी सहारनपुर सहित आला अधिकारियों के नाम दिए गए शिकायती पत्रों में आरोप लगाया कि पीड़ित महिला विधवा है, जिसपर गांव का ही प्रधान पति अपनी गंदी नजर रखता है और कई बार पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। बृहस्पतिवार देर रात्रि प्रधान पति पीड़िता के घर में घुस गया और पीड़िता के साथ बदतमीजी करने लगा जिससे पीड़िता के कपड़े फट गए और पीड़िता नीचे गिर गई। पीड़िता के साथ प्रधान पति ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के मोहल्लेवासी आ गए, जिन्होंने पीड़िता की जान बचाई। पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि प्रधान पति पीड़िता के घर अपनी पिस्टल लेकर पीड़िता को जान से मारने के इरादे से आया था। पीड़िता के शोर मचाने पर काफी लोग एकत्र हो गए। पीड़िता का आरोप है कि उसने थाने में प्रधान पति के विरुद्ध तहरीर दी लेकिन थाने वालों ने पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं की।


कार से कुचल कर चार साल के मासूम की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली के जैन नगर मे सडक पर खेलते बच्चे की मैजिक गाडी ने कुचल कर मौत हो गई। चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लगी भीड ने गाडी मे तोडफोड का प्रयास भी किया। 


सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मोहल्ला जैन नगर निवासी शाहिद का चार साल का बच्चा सुशियान बच्चों के साथ घर के बाहर सडक पर खेल रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई मैजिक गाडी ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशियान गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य बच्चे गाडी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की भीड को देखकर चालक गाडी छोडकर मौके से फरार हो गया। परिजन घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए चले तो उसने दम तोड दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आक्रोशित कुछ युवकों ने गाडी में तोडफोड का प्रयास भी किया।


मुजफ्फरनगर में धरना देने वाले रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर । प्रशासन ने बिना इजाजत कलेक्ट्रेट परिसर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में रालोद जिलाध्यक्ष समेत 11 नेताओं के खिलाफ नामजद व 70 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। उन पर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लघंन करते हुए महामारी फैलाने का आरोप है।


कृषि विधेयकों के विरोध में रालोद ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था। आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग न करते हुए मुंह पर मास्क नहीं लगाए। थाना सिविल लाइन में पुलिस की तरफ रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पूर्व एमएलसी मुस्ताक चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष हर्ष चौधरी, चेयरमैन कृष्णपाल सिंह , ब्रह्म सिंह बालियान , पूर्व विधायक राजपाल बालियान, गजेन्द्र सिंह बालियान, पकंज राठी, अमित सहरावत, धर्मेन्द्र तोमर व 70 अज्ञात के खिलाफ महामारी फैलाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरने की वीडियो भी बनायी थी।


पुलिस पर पथराव और फायरिंग, 4 पुलिस कर्मी घायल

मथुरा। जिले में गोविंद नगर इलाके के मनोहरपुरा अहाते मोहल्ले में जुआ की सूचना पर गई पुलिस टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई करते हुए पथराव कर दिया। इस दौरान पकड़ा गया आरोपी कर भाग गया। पथराव में चार सिपाही घायल हो गए तो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि हमलवरों ने पुलिस टीम पर फायर कर खोखे में आग लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर पुलिस टीम के साथ दबिश दिलवाई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि कानपुर के बिकरू में हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई टीम पर भी बदमाशों ने धावा बोल दिया था। इस हमले में एक डीएसपी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।


शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे चौकी प्रभारी डीगगेट शिव शरण सिंह पुलिस बल व मोबाइल बाइक के साथ मनोहरपुरा क्षेत्र में जुआ होने व एक वांछित की तलाश में दबिश देने पहुंचे। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोहरपुरा क्षेत्र में ताश खेल रहे लोगों में से आरोपी डेला को पुलिस पकड़कर लाने लगी। तभी वहां मौजूद लोगों ने एकत्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे सिपाही राघवेन्द्र, सुनील, अनिरुद्ध व हरिओम चोटिल हो गए और पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि तभी कुछ उपद्रवियों ने वहां रखे खोखे में आग लगाने का प्रयास किया और पुलिस पर फायर भी किया। इससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई। पुलिस पर हमले की सूचना पर  एसपी सिटी उदय शंकर सिंह तत्काल कोतवाली, सदर, गोविंदनगर व क्यूआरटी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस को आते देख उपद्रवी मौके से भाग गए। 


चीन में ढहा दी गई 16 हजार मस्जिदें

पेइचिंग। चीन का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एक ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया है कि चीनी सरकार ने शिनजियांग प्रांत में 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को जमींदोज कर दिया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इलाके में किस तरह मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है। 


थिंक टैंक ने कहा है कि उत्तरी-पश्चिमी प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगर और दूसरे मुसलमानों को कैंप में कैद करके रखा गया है। शिनजियांग प्रांत में लोगों पर परंपरागत और धार्मिक गतिविधियों को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। 


ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ASPI) के मुताबिक, करीब 16 हजार मस्जिदों को ढहा दिया गया है या नुकसान पहुंचाया गया है। यह रिपोर्ट सैटेलाइट इमेज और स्टैटिकल मॉडलिंग पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर मस्जिदों को पिछले तीन साल में बर्बाद किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक, 8,500 मस्जिदों को पूरी तरह ढहा दिया गया है। अधिकतर नुकसान उरुमकी और काशगर के बाहरी इलाकों में पहुंचाया गया है। 


कई मस्जिद जिन्हें पूरी तरह नहीं ढहाया गया है, उनके गुंबदों और मीनारों को गिरा दिया गया। शिनजियांग में क्षतिग्रस्त सहित करीब 15,500 मस्जिद बच गए हैं। यदि सही है, तो 1960 के दशक में सांस्कृतिक क्रांति से उठी राष्ट्रीय उथल-पुथल के दशक के बाद से इस क्षेत्र में मुस्लिमों के इबादतघरों की यह न्यूनतम संख्या है। इसके विपरीत थिंक टैंक ने जिन भी गिरिजाघरों और बौद्ध मंदिरों को अध्ययन में शामिल किया, उनमें से किसी को नहीं नुकसान पहुंचाया गया है। 


आज आए 84 कोरोना पॉजिटिव देखिए लिस्ट

मुजफ्फरनगर।ज़िले में आज हुई जांच के दौरान 84 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टैस्ट हुए 966 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 28 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, 48 रैपिड एंटीजन टैस्ट व 8 सैंपल प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आए हैं। आज 103 पुराने मरीज़ ठीक भी हुए हैं। इसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1107 हो गए। नॉर्थ सिविल लाइन 2 मुज़फ़्फ़रनगर सिटी 1 गौशाला नदी रोड नई मंडी 2 ऋषभ विहार 3 रामपुरी 1 भरतिया कॉलोनी 1 कृष्णा पुरी 1 एकता विहार 1 खालापार 1 द्वारकापुरी 3 चायवाला सिटी सेन्टर 1 जस्वन्तपुरी 1 कच्ची सड़क 1 पुलिस लाइन 1 संजय मार्ग 1 आदर्श कॉलोनी 1 किरण सिटी 2 थाना सिविल लाइन 2 आनंद विहार 1 सिविल लाइन 1 बचन सिंह कॉलोनी 1 ऑफिसर कॉलोनी 1 गांधी कॉलोनी 4 जाट कॉलोनी 1 नदी रोड 1 कम्बल बाला बाग 1 गौशाला 1 वृन्दावन सिटी 2 पटेल नगर 1 थाना सिविल लाइन 2 ए टू जेड कॉलोनी 2 जस्वन्तपुरी 1 संजय मार्ग 2 आईटीओ कॉलोनी 1 साउथ भोपा रोड 1 आवास विकास कॉलोनी 1 आदर्श कॉलोनी 1 पुरबालियान 2 गड़ी बहादुरपुर 1 कवाल जेल 4 भलेडी जानसठ 1 वाजिदपुर 1 थाना सिखेड़ा 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।


Date25-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-966


 


आज पॉजिटिव-- 84


28 Rtpcr


48 Rapid antigen test 


08 Pvt Lab 


= 84


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -103


टोटल डिस्चार्ज- 3245


टोटल एक्टिव केस- 1107


मल्लू पुरा में विद्युत फाल्ट से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर l शहर के मलहूपुरा में विद्युत तारों में जबरदस्त फॉल्ट हो जाने के कारण एक युवक की मौके पर मौत हो गई l


 मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महलू पूरा में विद्युत तारों में जबरदस्त फाल्ट हो जाने के कारण अनवर नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई l बताया जा रहा है कि मृतक धोबी का कार्य करता था l आसपास के लोगों ने बताया कि इस तरीके के फॉल्ट पहले भी कई बार हो चुके हैंl मोहल्ले वासियों के लाखों रुपए को उपकरण फूंक चुके हैं l


उमेश मलिक ने किया कोरोना जांच और सलाह केंद्र का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । आज पं दीन दयाल उपाध्याय जी की 104   बुढाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना में विधायक उमेश मलिक ने तहसील गेट पर कोरोना सलाह एवं जांच केंद्र का किया उद्घाटन वही मौके पर बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सौरम मण्डल अध्यक्ष सुधीर सैनी गोयला प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद रहे इसी दौरान बुढ़ाना विधायक ने बुढ़ाना के बूथ नम्बर108 कृष्णा पैलेस, बीटावदा के बूथ नम्बर 76 , व बड़कता के बूथ नम्बर 132 पर पहुंचकर मण्डल अध्यक्ष बुढ़ाना मुकेश शर्मा व जिला पंचायत सदस्य रामनाथ समेत बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया जिला महामंत्री विनीत कात्यान मोनू ठाकुर, अप्पू जैन, सुनील गोयल, धर्मपाल प्रधान गोयला,संजीव कल्लू पहलवान आदि उपस्थित रहे।


मेधावी बेटियों का बेटी दिवस पर सम्मान


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर मेधावी बेटियों का किया सम्मान किया गया। 


 बुढाना में राष्ट्रीय बेटी दिवस एवं पोषण माह के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, जल बचाओ-जीवन बचाओ, वृक्षारोपण अभियान एवं कोविड-19 पेंटिंग जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देने वाली बेटियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मौहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ विक्रांत तेवतिया, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, नीना त्यागी, बाल संरक्षण अधिकारी एवं डॉ राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य पी सी पी एन डी टी जिला सलाहकार समिति, रविन्द्र सहरावत, सतीश गोयल, डॉ गरिमा वर्मा व राजीव गर्ग प्रबंध निदेशक मेपल्स एकेडमी द्वारा बेटियों को पगड़ी पहनाकर एवं फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पोषण माह के अंतर्गत एक मेहंदी वाटिका के रूप में सभी बेटियों द्वारा मेहंदी के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जिन मेधावी बेटियों को सम्मानित किया गया उनमें रिचा विश्वकर्मा, आभा विश्वकर्मा, अंशिका गोयल, अजमा खान, शिरीन खान, जुबी मिर्जा, परी अग्रवाल, श्रीशी, रिया गर्ग, अनन्या गर्ग, साक्षी गर्ग व इशिका गर्ग को सम्मानित किया गया


रिया गर्ग ने भी सभी छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन मेपल्स एकेडमी में हुआ जिसमें कपिल गर्ग, निदेशक तथा नीरज लोमश, अजय व छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे ।


दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वी जयंती मनाते हुए राहुल गोयल समाजसेवी व सक्रिय सदस्य, मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ,मंडल महामंत्री डॉ अशोक अग्रवाल ,बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा,बूथ अध्यक्ष अनुज शर्मा,बूथ अध्यक्ष राकेश सेन, जोगेंद्र गोयल एडवोकेट सेक्टर संयोजक आदि बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मोहल्ला रामपुरी में अशोक वर्मा पूर्व सभासद के निवास स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की 104 वी जयन्ती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री मोहन तायल रहे। मोहन तायल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। कार्यकर्ताओं को 2022के आगामी चुनाव पर चर्चा की कार्यक्रम में केशव मंडल के महामंत्री डॉ राजकुमार वर्मा, सैक्टर संयोजक नरेंद्र प्रजापति, महिला मोर्चा महामंत्री ठाकुर बोबी सिंह, बबली सेन, अशोक वर्मा पूर्व सभासद, बबल त्यागी, जयचंद त्यागी, संजय त्यागी बचीटि,पूरण जी,सरवन मित्तल, मनोज लैमन, बूथ अध्यक्ष पवन वर्मा, पीतम शर्मा, बाबूराम जैन, सुशील शर्मा , अशोक धीमान, प्रमोद पाल , मास्टर देवेंद्र, राजेन्द्र धीमान आदि लोग उपस्थित रहे कार्यकर्म में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का 104 वी जयंती मनाई गई कार्यक्रम के पश्चात मिठाई वितरण की ।



एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, अद्वितीय संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनका स्मरण व श्रद्धासुमन कार्यक्रम बूथ अध्यक्ष व सभासद विपुल भटनागर के कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें सुरेश जैन जी सेक्टर प्रभारी , श्याम सुंदर तायल, नवीन ऐरन,पद्माक्ष, सौरभ विकास जी आदि ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व नमन किया। 




फारमेसिस्ट डे पर सेमिनार का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी में फार्मेसिस्ट डे पर ई-सेमिनार का आयोजन किया गया।


श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मासिस्ट डे पर हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन विषय पर ई-सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन डा0 गिरेन्द्र गौतम द्वारा किया गया। शफकत जैदी मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही। 


ई-सेमिनार में बोलते हुये मुख्य वक्ता शफकत जैदी ने पाॅवर र्पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन के उपयोग के बारे में बताते हुये कहा कि हर्बल ट्रेडीशनल मेडिसिन का उपयोग कई वर्षो से किया जा रहा है। इसको विश्व भर में काफी सुरक्षित माना गया है जिसके कोई भी नकारात्मक प्रभाव नही है। मानव जाति के लिये ऐसी बहुत सी हर्बल मेडिसिन आस-पास मौजूद है अगर सही दिशा मे किये गये शोध के माध्यम से मानव जाति के अनेक रोग एवं कष्टो में कारगर सिद्ध हो सकती है। उन्होने कहा कि आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है जिसके द्वारा गम्भीर से गम्भीर स्वास्थ्य संबंधी रोगो का इलाज सम्भव हुआ है।  


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी की प्रवक्ता श्वेता पुंडीर ने ई-सेमिनार में अपने सम्बोधन में बोलते हुये कहा कि फार्मेसी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे व्यक्ति जीविकोपार्जन के साथ-साथ सामाजिक सेवा भी कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये कहा कि आने वाला समय फार्मेसी के क्षेत्र में स्वर्णीम अवसर है।  


इसके पश्चात श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षकों द्वारा ई पोस्टर प्रस्तुत किये गये। जिनका अवलोकन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा आन लाईन तकनीक के माध्यम से किया गया। उन्होंने विद्यार्थियो द्वारा बनाये गये ई-पोटर की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा नवीनतम छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि जब हम किसी नवीनतम मार्ग पर चलते है तो हमें कठिनाईयों भरे मार्ग का सामना करना पडता है परन्तु बाद में यही कठिनाईयांे भरे मार्ग, हमारी सफलता की अतुलनीय कुॅंजी साबित होते है। 


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने ई-सेमिनार में उपस्थित सभी प्रवक्तागणों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि फार्मासिस्ट को सम्मान देने व जागरूकता पैदा करने के लिए 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे मनाया जाता है वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की शुरुआत 2009 में इस्तांबुल से हुई थी क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन (एफ आई पी) द्वारा 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे के रूप में नामांकित किया गया तथा उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर की तारीख चुनने के पीछे एक बड़ा कारण था कि दरअसल 25 सितंबर 1912 को ही अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई थी साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन फार्मेसी से जुड़ी गतिविधियों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करता है उन्होंने फार्मेसी के नवागन्तुक छा़त्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये दी।  


इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुडिर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अमल कुमार, अजय कुमार, सलमान, रोहिणी गुप्ता, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, आर्यवृत्त आदि शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रहे।


 


पंचायत चुनाव में भारी पड़ेगी नई गाइड लाइन

लखनऊ । पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग पुराने प्रत्याशियों को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है। 


चुनावी खर्च जमा न करने के कारण उन्हें डिबार किया जा सकता है। इस वर्ष चुनाव आयोग नई गाइड लाइन जारी करने जा रहा है। नई गाइड लाइन के अनुसार जिन प्रधानों, बीडीसी औऱ जिला पंचायत सदस्यों ने गत चुनाव के खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है वे डिबार हो सकते हैं। इसमें हारे और जीते दोनों आएंगे। नई गाइडलाइन में प्रत्याशियों को फार्म भरते समय इस विवरण को भी भरना होगा। इस नई गाइड लाइन की जानकारी होते ही प्रधानों के होश उड़ गये हैं। प्रधानों के अनुसार नब्बे प्रतिशत लोगों ने चुनाव खर्च का विवरण चुनाव आयोग को नहीं दिया है। इसके कारण प्रत्याशी विकल्प भी तलाश रहे हैं। बीडीसी और प्रमुख का चुनाव लड़ चुके एक प्रत्याशी जो कि इस बार भी प्रमुख के दावेदार हैं ने बताया कि इस स्थिति में परिवार का अन्य कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा


लखनऊ में सपा नेता ने की आत्महत्या

लखनऊ । सपा नेता ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। 


सपा नेता असलम सिद्दीकी ने खुद को मारी गोली मार ली। गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। गोली मारने की घटना CCTV में कैद हो गई। 


बताया गया है कि उसने पहले कार का साउंड तेज किया और कार के बाहर आकर खुद को गोली मार ली सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। जानकीपुरम थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद सपा नेता ने दम तोड़ दिया।


दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बांटे पं श्रीभगवान शर्मा ने मास्क

मुजफ्फरनगर । एकात्म मानवाद और अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर, राष्ट्रवादी महान विचारक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा द्वारा मास्क वितरित किए गए ।


मौहल्ला बचनसिंह कालोनी स्थित सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता मा. सोहनवीर सिंह व संचालन राधेश्याम त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पं. श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पंडित दीनदयाल जी के सपनो को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाए पहुचा रही है, इसमें गरीब महिलाओ के लिए उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना से प्रत्येक गाँव व घर को बिजली बेघरो को घर, शोचालयो का निर्माण, प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोडकर जनधन खाते खुलवाये, वृद्ध विधवा व दिव्यांगो को पेंशन देकर सुविधा सम्पन्न बनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. श्रीभगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, सोहनवीर सिंह, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट,ऋषभ शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, हरपाल शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, मामचंद शर्मा, नीरज त्यागी, रमेश ठाकुर, चौ. तेजसिंह, यशपाल चौधरी, अंकुर त्यागी, आशू त्यागी र्आदि उपस्थित रहे।


दीपिका ड्रग ग्रुप की एडमिन करिश्मा मेंबर

मुंबई। बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन में दीपिका पादुकोण ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगी। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में बातचीत हुई थी, दीपिका उसकी एडमिन हैं।


एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के साथ जया साहा भी इस व्हाट्सऐप ग्रुप की एडमिन हैं, जबकि करिश्मा प्रकाश ग्रुप मेंबर थीं। टीवी चैनल ने उन चैट्स को एक्सेस किया और अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि दीपिका के ग्रुप में दो नंबर थे जिसमें से एक जया साहा के साथ एडमिन था। 


इसके अलावा रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दीपिका, करिश्मा प्रकाश और क्वान एंटरटेनमेंट कंपनी के सह-संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह और विजय सुब्रमण्यम के साथ कथित ड्रग्स चैट वाले व्हाट्सऐप ग्रुप की सदस्य थीं। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ग्रुप को जया साहा ने बनाया था। रिपब्लिक चैनल का दावा है कि इस व्हाट्सऐप का नाम 'DP+KA+KWAN' था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ग्रुप के अन्य सदस्यों में मधु मेंटेना, KWAN के सीईओ ध्रुव भी शामिल हैं


जिलाधिकारी से मिला केमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, पीड़िता को सौंपी सहायता राशि

मुजफ्फरनगर l जिला मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलने गया।जिलाधिकारी से मिलकर उनसे हमारे केमिस्ट साथी अनुज कर्णवाल के हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।तथा परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।अनुज कर्णवाल के दो पुत्रियां हैं जो कि कक्षा 7 कक्षा 11 में पढ़ती है, मृतक के मेडिकल स्टोर का संचालन करके परिवार का पालन पोषण करने वाला घर में कोई नहीं है। अतः दोनों बेटियों की शिक्षा, पालन पोषण हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए।


           उसके पश्चात जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलने उनके बड़े भाई के निवास पर मिलने पहुचा और उन्हें हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया तथा डेढ़ लाख (1,50,000) की आर्थिक साहयता प्रदान की।साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नही हुई तो केमिस्ट एसोसिएशन जिला मुज़फ्फरनगर में आंदोलन कर अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान करेगा।


प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रविन्द्र सिंह (अध्यक्ष), अनिरुद्ध कुमार (दीपक) महामंत्री, रविन्द्र निर्वाल (कार्यकारी अध्यक्ष),बिजेंद्र शर्मा(चेयरमैन),सतपाल सिंह (चेयरमैन),योगेश मदान(संगठन मंत्री),जयवीर सिंह (जिला संयोजक),रामबीर सिंह (चेयरमैन),हर्ष भाटिया(मंत्री),आशीष अग्रवाल(कोषाध्यक्ष),दीपक शर्मा (मीडिया प्रभारी) आदि उपस्थित रहे।


यूपी में पत्रकारों को मिलेगा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जायेगा तथा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पत्रकार की मौत होने पर उसके परिजन को दस लाख सरकार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं राजधानी में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन के उद्घाटन के दौरान कीं। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग शासन और प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाने के लिये एक सेतु का काम करता है। 


उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी सरकार के कार्यों का आम जनमानस तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय होता है। शासन का काम योजनाएं बनाना होता है प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचाता है, लेकिन जनता, शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्तवपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देगी, इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पत्रकार की मृत्यु होने पर उसके परिजन को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे जाएगी।  


उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मीडियाकर्मी काम कर रहे है और पत्रकारों को पूरी सुरक्षा और जागरुकता के साथ काम करते हुए संक्रमण से बचना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में इन्सेफलाइटिस कुछ साल तक एक जान लेवा बीमारी थी जो धीरे धीरे पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन कार्यक्रमों और प्रदेश सरकार की योजनाओं की बदौलत इस बीमारी को समाप्त करने में सफलता मिली


आगजनी व पत्थरबाजी के अभियुक्त को सात साल की सजा

 


मुजफ्फरनगर। वर्ष 2018 में अभियुक्त द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी एसटी संशोधन बिल 2018 के पारित होने के उपरांत आदेश के विरोध में आगजनी व पत्थरबाजी करते हुए अवैध हथियार से फायरिंग की गयी थी जिससे 01 व्यक्ति को गोली लगी तथा उसकी मृत्यु हो गयी थी।


इस पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप आज न्यायालय द्वारा अभियुक्त रामशरण को धारा-302 के बजाय धारा-304 का दोषी मानते हुए 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 50 हजार रुपए के अर्थदंड से तथा 50 हजार रुपए अदा न करने पर 01 वर्ष के साधारण कारावास से दण्डित किया गया है। 


दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम रामशरण पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मेघाखेड़ी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। दण्डित अभियुक्त थाना नई मंडी का शातिर लूटेरा, हत्यारा, गैंगेस्टर व हिस्ट्रीशीटर (137-।) अभियुक्त है, जिस पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण जैसी संगीन धाराओं के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है


नगरपालिका से परेशान व्यापारी पहुंचे मंत्री कपिल की शरण 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को दिए गए ज्ञापन व अन्य कागजात सहित स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिला,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको सभी कागजात के साथ नगरपालिका व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया,जिसमें उनके द्वारा कागजों को देखकर प्रभारी नगर पालिका अजय अम्बष्ट से फोन पर वार्ता कर कागजों के आधार पर जल्द से जल्द व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया मंत्री कपिल देव द्वारा कहा गया कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो और व्यपारियो की तीनों समस्याएं सिकमी, वारिसान,एवं 15 साला का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, प्रतिनिधिमंडल में भानु प्रताप,वीरेंद्र अरोरा,राजेंद्र अरोरा,किशन लाल नारंग,विजय मदान,जयेन्द्र प्रकाश,प्रतीक,सुधांशु आदि व्यापारी उपस्थित रहे


 


 


व्यापारियो की हत्या,लूटपाट,पलायन के विरुद्ध सपा व्यापार सभा करेगी आंदोलन

 


मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा व्यापार सभा मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा की अध्यक्षता में सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी व व्यापारी नेताओ सहित 26 सितम्बर 2020 को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा ने कहा कि व्यापारियो पर अपराधियो के हमलों ने प्रदेश सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है मेरठ में व्यापारी अमन जैन की लूटपाट के बाद हत्या व मोरना में मेडिकल व्यापारी अनुज कर्णवाल की हत्या व अन्य व्यापारियो के साथ दुस्साहसिक आपराधिक घटनाओं से व्यापारी भयभीत होकर पलायन को मजबूर है योगी सरकार तमाम दावों के बाद जघन्य अपराधों पर लगाम नही लगा पा रही है समाजवादी पार्टी व्यपारियो के उत्पीड़न पर चुप नही बैठ सकती इसलिए व्यापारियो की सुरक्षा की मांग लूट हत्याओं के अपराधियो की गिरफ्तारी,मोरना के व्यापारी अनुज कर्णवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी, उनके परिवार को सुरक्षा,50 लाख मुआवजा व सरकारी नोकरी की मांग को लेकर 26 सितम्बर 2020 को धरना प्रदर्शन के जरिये व्यापारियो की आवाज को बुलंद किया जाएगा,राहुल वर्मा ने कहा कि उक्त धरना प्रदर्शन में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल नेतृत्व करेंगे तथा अन्य वरिष्ठ नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।


अपडेट मिनट दर मिनट : गुस्से में किसान, चारों ओर चक्का जाम

मुजफ्फरनगर l केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को लेकर आज जिले सहित देश का किसान गुस्से में है l अपने गुस्से का इजहार करने के लिए किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया हुआ है l


मुजफ्फरनगर के आसपास के कस्बों सहित नेशनल हाईवे 58 पर मंसूरपुर और पुरकाजी में किसानों द्वारा चक्का जाम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है l भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य किसान संगठन भी इस चक्का जाम को समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए l किसानों द्वारा एकदिवसीय चक्का जाम को लेकर आज नावला कोठी पर किसानों ने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया l वहीं दूसरी ओर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फलौदा में किसानों द्वारा पूर्ण रूप से चक्का जाम किया गया l


चरथावल के हिंडन नदी  और रोहाना में  किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया l


रतनपुरी थाना बुढ़ाना मार्ग पर किसान संगठन है चक्का जाम कर प्रदर्शन किया l दूसरी ओर बुढाना में बायवाला चौक पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया l


शाहपुर में भी किसानों में कृषि बिलों के खिलाफ गुस्सा दिखाई दिया जिसको लेकर किसानों ने आज किसान कर्फ्यू के चलते शाहपुर के चौधरी चरण सिंह चौक पर चक्का जाम किया l


राकेश टिकैत ने सम्भाला रामपुर तिराहे पर मोर्चा

मुजफ्फरनगर। भाकियू के आंदोलन के चलते जिले में तमाम सडकें जाम हो गई हैं। रामपुर तिराहे पर खुद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। हाइवे फलौदा कट, चरथावल ब्लाक, रोहाना हाइवे, बघरा ब्लाक लालूखेडी स्टैण्ड, बुढाना ब्लाक बायवाला, शाहपुर ब्लाक पुलिस चोकी शाहपुर, जानसठ ब्लाक मीरापुर बायपास मोंटी तिराहा, मोरना ब्लाक चैधरी चरण सिंह चैक, सदर ब्लाक व मुजफ्फरनगर टीम रामपुर तिराहा, खतौली ब्लॉक नावला कोठी हाईवे पर जाम लगाया जा रहा है।


भाजपा कार्यालय पर मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,जिला मंत्री सचिन सिंगल, सुधीर खटीक ,सुनील दर्शन खटीक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की l


मंडियों के अन्दर से भी मंड़ी शुल्क पूर्णतः समाप्त करने को सौंपा ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर l भारत सरकार द्वारा 5 जून 2020 को जारी ‘कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य’ अध्यादेश-2020 के को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह को सौंपा जिसमें उन्होंने मंडी के बाहर व्यापार करने पर कोई मंडी शुल्क नहीं देना होगा जबकि मंडी के अन्दर व्यापार करने वाले व्यापारियों को मंडी शुल्क देना होगा। यह व्यवस्था ना तो किसानो के हित में है और न ही आढतियों के हित में है। किसान और व्यापारी एक गाडी के दो पहिये है चिर-काल से यह व्यवस्था रही है कि किसान अपनी उपज मंडियों में लेकर आता है तथा आढतिया उसकी उपज का सही दाम लगवाकर बेचता है तथा उसका भुगतान किसान को नकद मिल जाता है किसान तो पहले से ही आजाद है। वह पहले से ही अपनी उपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने को आजाद था। हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि मंडी शुल्क समाप्त किया जाये कई राज्यों ने तो पहले ही मंडी बोर्ड भंग किया हुआ है अगर मंडीयों से मण्डी शुल्क समाप्त नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं है जब किसान अपनी उपज मंडीयों में नही लायेगा जिससे किसान के माल का भाव भी सही नहीं मिलेगा तथा मंडी व्यवस्था भंग हो जायेगी व मंडीयों में बैठे करोड़ो व्यापारी, कर्मचारी व मजदूर सभी बर्बाद हो जायेंगे। इस कोरोना काल में देश के व्यापारियों ने जरूरतमंदो की तन-मन-धन से सेवा की है तथा प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में भी व्यापार ठप्प होने पर भी पूरी मदद की है। फिर आपका नारा सबका साथ सबका विकास वह भी फलीभूत न होगा। इसलिए कृषि उत्पादन मंडीयों के अन्दर से भी मंड़ी शुल्क समाप्त होना चाहिएl इस दौरान अध्यक्ष संजय मित्तल, मंत्री श्याम सुंदर सैनी, हरिशंकर मूंधडा, कृष्णचन्द मूंधड़ा, अरविन्द गोयल, जितेन्द्र कुच्छल, संजीव गोयल, अशोक कुमार गोयल, रमेश कुमार सिंघल, अरूण खण्ड़ेलवाल, राजेश गोयल, दिनेश चैधरी, संजय मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, पुलकित गुप्ता, अनुज ंिसंघल, अंचित मित्तल, श्याम सुन्दर बेड़िया, नितिन सिंघल, अमित जैन, मनीष चैधरी, अशोक कुमार बंसल, हरिशंकर तायल, सुशील कुमार मित्तल, अनिल प्रकाश बंसल, रवि शर्मा, संदीप कुमार गुप्ता, अनिल बिन्दल, अनुज कुमार अग्रवाल, विजय कुमार, नितिन कुमार संगल, राजेन्द्र सिंघल, सुरेश चन्द, मुकेश जैन (टीटू), संदीप जैन, अनुज मोहन सिंघल, व आशीष मलिक


कांग्रेस ने दिया किसान कर्फ्यू को अपना समर्थन

 


मुजफ्फरनगर l झांसी रानी चौक पर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं द्वारा किसान यूनियन द्वारा प्रदेश भर में बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कर रही चक्का जाम वह किसान कर्फ्यू को लेकर दीया अपना समर्थन कांग्रेसियों ने सरकार पर खुलेआम किसानों को शोषण को लेकर आरोप लगाए वही झांसी रानी चौक पर जाम कर नारेबाजी की वही जिला अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानो का शोषण बंद नहीं करती तो आगामी 30 सितंबर को हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी ट्रैक्टर ट्रॉली भर भरकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे और वहीं दिल्ली में अपना धरना प्रदर्शन करेंगे किसानों को समर्थन देने में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी, जुनेद रहुफ, दिलशाद त्यागी सहित दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे l


 


 


 


केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में सपा ने सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तीन कृषि संबंधित बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को मजदूर बनाने वाला है सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है इस अध्यादेश से किसान कमजोर होता चला जाएगा एवं किसान आत्महत्या करने को मजबूर होगा इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द ही इस बिल को वापस लिया जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौरव स्वरूप, चंदन चौहान,मुकेश चौधरी,अलीम सिद्दकी,शौकत अंसारी,साजिद हसन,गौरव जैन,राकेश शर्मा,उमा किरण, मिथिलेश पाल शलभ गुप्ता आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे


चाचा ने किया भतीजे का अपहरण, शव बरामद, चाचा सहित 2 अन्य गिरफ्तार


सहारनपुर l घर के बाहर खेल रहे सात साल के बच्चे का गुरुवार शाम अपहरण हो गया तो परिवार से लेकर पुलिस तक हड़कंप मच गया। रात में ही एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। आधी रात के बाद बच्चे के चाचा सहित तीन लोगों पर शक होने पर उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो 2:30 बजे रात को किशनपुरा नाला पटरी के पास से बच्चे का शव बरामद हो गया। बच्चे के मुंह पर टेप लगाकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई थी।


मोहल्ला ढोलीखाल निवासी गयासुद्दीन उर्फ बंटी का सात साल का बेटा अब्दुल शमी गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक गायब हो गया। पहले तो परिजनों ने सोचा आसपास खेल रहा होगा। ख़फ़ी देर तक जब बच्चा नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हो गई। रात को ही गयासुद्दीन थाने पहुंच गया। पुलिस ने भी तभी से तलाश शुरू कर दी। एसएसपी भी मोहल्ले में पहुचं गए


इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि रात को ही बंटी के चचेरे भाई शोहेब पर शक हुआ तो उसे हिरासत में ले लिए। इसके बाद इसके दो साथी जो बिजनोर से आए थे शादान व शहजाद को भी पकड़ लिया। पूछताछ के बाद रात ढाई बजे तीनों ने किशनपुरा नाला पटरी के पास से शमी का शव बरामद करवा दिया। बच्चे के मुंह पर टेप लगी थी। गला दबाकर कत्ल किया गया था। परिवार में कोहराम मच गया। गयासुद्दीन के तीन बच्चे थे। शमी से एक बड़ा बेटा व छोटी बेटी है। हत्या के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है।


किसान कर्फ्यू : सड़कों पर उतरे किसान

नई दिल्ली। संसद में पास तीन कृषि विधेयकों के विरोध में किसान कर्फ्यू और चक्का जाम शुरू हो गया है। भारतीय किसान यूनियन समेत कई संगठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर गये हैं। पंजाब में भारतीय किसान यूनियन और रिवॉल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में किसानों ने कृषि बिलों के विरोध में जालंधर में फिल्लौर के पास अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।



कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज यानी शुक्रवार (25 सितंबर) को भारत बंद बुलाया है। किसानों के इस भारत बंद में पंजाब, हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों के किसान शामिल होने जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान यूनियनों ने ऐलान किया है कि इस बिल के खिलाफ वे आज चक्का जाम करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का भी समर्थन हासिल है। बताया जा रहा है कि भारत बंद के लिए 31 किसान संगठनों ने हाथ मिलाया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत कई संगठनों ने कहा है कि उन्होंने विधेयकों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया है।


भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि चक्का जाम में पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत पूरे देश के किसान संगठन एकजुट होंगे। वहीं, दूसरी ओर पंजाब में कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों का तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन भी जारी है। गुरुवार यानी 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यह रेल रोको आंदोलन चलेगा। इस आंदोलन के मद्देनजर फिरोजपुर रेल संभाग ने विशेष ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया है। 


इतना ही ही नहीं, रेलवे ने आंदोलन के मद्देनजर 26 ट्रेनों का परिचालय 26 सितंबर तक रद्द कर दिया है। जिन ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है, वे हैं- 


गोल्डेन टेम्पल मेल (अमृतसर-मुंबई मध्य), जन शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार-अमृतसर), नई दिल्ली-जम्मू तवी, कर्मभूमि (अमृतसर-न्यू जलपाइगुड़ी), सचखंड एक्सप्रेस (नांदेड़-अमृतसर) और शहीद एक्सप्रेस (अमृतसर-जयनगर) निलंबित ट्रेनों की सूची में शामिल हैं।


जिले में दस जगह जाम

मुजफ्फरनगर । किसानों के आंदोलन में जनपद मुजफ्फरनगर में 25 सितंबर किसान कर्फ्यू में रखे गए चक्का जाम पॉइंट हैं पुरकाजी ब्लाक हाइवे फलौदा कट, चरथावल ब्लाक रोहाना हाइवे, बघरा ब्लाक लालूखेडी स्टैण्ड, बुढाना ब्लाक बायवाला, शाहपुर ब्लाक पुलिस चोकी शाहपुर, जानसठ ब्लाक मीरापुर बायपास मोंटी तिराहा, मोरना ब्लाक चौधरी चरण सिंह चौक, सदर ब्लाक व नगर मु़.नगर टीम रामपुर तिराहा, खतौली ब्लॉक नावला कोठी हाईवे, मेरठ करनाल रोड फुगाना ओमपाल मलिक के नेतृत्व में जाम लगाया जा रहा है।


प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने यह जानकारी दी। 


शामली में भाकियू का आज 2 घण्टे का चक्का जाम, जिले में 8 स्थानों पर लगाया जाएगा चक्का जाम, कृषि विधेयक के विरोध में किया जाएगा चक्का जाम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। 


एसएसपी अभिषेक यादव ने किया बड़ी संख्या में तबादले

मुजफ्फरनगर l जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अभिषेक यादव द्वारा आज भी बड़ी संख्या में तबादले किए गए l


बेकाबू बस ने सात लोगों को रौंदा, 3 की मौत

नई दिल्ली। अचानक एक बस के बेकाबू हो जाने से कोहराम मच गया। कई वाहनों से टकराने के साथ बस ने सात लोगों को कुचल दिया। 


यमुनापार के नन्द नगरी इलाके में बस डिपो के सामने गुरुवार रात करीब पौने दस बजे एक बेलगाम क्लस्टर बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए सात लोगों को कुचल दिया। हादसे में 12 वर्षीय कर्ण नाम के एक बच्चे, 22 वर्षीय रविंद्र नाम के एक युवक और 50 साल के एक अज्ञात शख्स  समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी हालत में चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 


उधर हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने बस मे जमकर तोड़फोड़ की और एंबुलेंस व पुलिस टीम पर भी हमला कर रास्ता जाम कर कर दिया। हालात बेकाबू होते देख मौके पर जिला पुलिस के कई वरिष्ठ आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिसबल के साथ पहुंचे और हालात को काबू करने में जुटे । उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 25 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 25 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी शाम 06:43 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 06:31 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*


⛅ *योग - शोभन रात्रि 08:39 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:29* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:30* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण -*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *कोई गुस्सैल अशांत हो तो* 🌷 


🌙 *30 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को शरद पूनम आयेगी | जिस पत्नी का पति झगडालू हो, गुस्सेबाज हो, चिडचिडा हो अथवा जरा-जरा बात में कोई भी भड़क जाता हो, भड्कू हो तो पूनम की रात खीर बनाओ और 8 बजे की बनी हुई, 7 बजे की बनी हुई खीर पूनम के चंद्रमा के किरण उसमे पड़े, नेट से, जाली से या मलमल के कपडे से ढंक दो | बीच-बीच में चांदी का चम्मच, चांदी की कटोरी हो तो अच्छा है खीर हिलाओ और वो चंद्रमा की किरणों वाली खीर पति को खिलाओ | कितना भी झगड़ेबाज, गुस्सेबाज, अशांत व्यक्ति शांत हो जायेगा, झगड़े शांत हो जायेगे |


 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो* 🌷


 🔥 *कोई आपको शत्रु मान के परेशान करता हो तो प्रतिदिन प्रात:काल पीपल के नीचे वृक्ष के दक्षिण की ओर अरंडी के तेल का दीपक लगायें तथा थोड़ी देर गुरुमंत्र या भगवन्नाम जपें और उस व्यक्ति को भगवान सद्बुद्धि दें तथा मेरा, उसका-सबका मंगल हो ऐसी प्रार्थना करें | कुछ दिनों तक ऐसा करने से शत्रु शनै: शनै : दब जाते हैं व शत्रु पीड़ा धीरे-धीरे दूर हो जाती है |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अगर प्रतिदिन हर कार्य मे सफलता के कीर्तिमान चाहते है तो रोज़ सुबह उठ कर नीचे दिए मंत्रो में से कोई भी पढ़ लिया करे मनचाही सफलता मिलती है 🌷


🙏🏻


 🙏🏻


अगर आप चाहते हैं हर दिन आपका शुभ और सफलतादायक हो तो बिस्तर से उठते ही अपने दोनों हाथों को आपस में रगड़ कर चेहरे पर लगाएं और दिए गए 13 मंत्रों में से किसी भी 1 मंत्र को बोलें। आपका दिन उन्नतिदायक और प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। 


 


1 . ॐ मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम् गरूड़ध्वज:।


मंगलम् पुण्डरीकांक्ष: मंगलाय तनो हरि।।


 


 


 


2 . कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।


करमूले गोविन्दाय, प्रभाते कर दर्शनम्।


 


 


3 . गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर:।


गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:


 


4 . करारविन्देन पदारविन्दं, मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम्।


वटय पत्रस्य पुटेशयानं, बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि।।


 


5. सी‍ताराम चरण कमलेभ्योनम: राधा-कृष्ण-चरण कमलेभ्योनम:।


 


 


 


6 . राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमै: सहस्त्रनाम तत्तुल्यं श्री रामनाम वरानने।


 


7 . माता रामो मम् पिता रामचन्द्र: 


स्वामी रामो ममत्सखा सखा रामचन्द्र: 


सर्वस्व में रामचन्द्रो दयालु नान्यं जाने नैव जाने न जाने।।1।।


 


8. दक्षिणे लक्ष्मणो यस्त वामेच जनकात्मजा, 


पुरतोमारुतिर्यस्य तं वंदे रघुनंदम्।


 


9 . लोकाभिरामं रण रंग धीरं राजीव नेत्रम् रघुवंश नाथम्।


कारुण्य रूपम् करुणा करम् श्री रामचंद्रम शरणं प्रपद्ये।


 


10. आपदा मम हरतारं दातारम् सर्व सम्पदाम् 


लोकाभिरामम् श्री रामम् भूयो भूयो नमाम्यहं।


 


11. रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे


रघुनाथाय नाथाय सीतापतये नम:।


 


12. श्री रामचंद्र चरणौ मनसास्मरासि,


श्री रामचंद्र चरणौ वचसा गृणोमि।


श्री रामचंद्र चरणौ शिरसा नमामि,


श्री रामचंद्र चरणौ शरणम् प्रपद्धे:।।


 


13. त्वमेव माता च पिता त्वमेव। त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।


त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव। त्वमेव सर्वम् ममदेव देव


 


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा।भाग्य की प्रबलता से कामों में सफलता मिलती चली जाएगी। नौकरी करने वाले लोग अपनी मेहनत से अपनी जगह बनाएंगे। घर परिवार में सुख रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज दिन मान अच्छा है। रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव कम होगा और एक दूसरे से प्यार बढ़ेगा।


 


वृष 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को अपने दिमाग पर ज्यादा हावी ना होने दे, नहीं तो मानसिक तनाव बढ़ेगा। धन के मामले में सावधानी बरतें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान कमजोर है। शादीशुदा लोगों से ग्रस्त जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन अपने प्रिय से काफी खुश रहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा।


 


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। बिजनेस में लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को कुछ नई ट्रेनिंग मिल सकती है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बहुत अच्छा है। जीवन साथी को कोई बढ़िया बेनिफिट मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते की गरिमा को समझते हुए एक दूसरे के प्यार में खुद को महसूस करेंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी


कर्क 


आपके लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। मानसिक चिंताओं में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है और सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के बीच कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। उन्हें दूर करने की कोशिश करें और आपसी बातचीत से मामले को सुलझाएं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आप मजबूती से अपना काम करेंगे।


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को काफी रोमांटिक तरीके से बिताएंगे और अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया गिफ्ट भी ला सकते हैं। उनके सामने शादी का प्रपोजल भी रख सकते हैं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव दूर भागेगा और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। काम के सिलसिले में आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल से बढ़िया नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


 


कन्या 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और रहेंगे और इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को बहुत खूबसूरत तरीके से बिताएंगे। घर परिवार के सदस्यों का आपको सहयोग मिलेगा और काम के सिलसिले में आप सजग रहेंगे।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोस्तों से फायदा होगा। हल्के खर्चे भी होंगे। सेहत बढ़िया रहेगी,जिससे कोई बड़ी मुसीबत नहीं आएगी। काम के सिलसिले में थोड़ी परेशानी होगी। काम में मन नहीं लगेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुद को ज्यादा गंभीर महसूस करेंगे और अपने प्रिय से अपने मन के भाव जताएंगे।


 


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। भाग्य की सहायता से काम बनते चले जाएंगे। जीवन साथी के साथ कहीं दूर घूमने की प्लानिंग होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़ा शांति से काम ले। आपके प्रिय से आपकी झड़प हो सकती है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेगे। आपके बॉस भी आप से प्रभावित हो सकते हैं। पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी।


धनु 


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। मानसिक रूप से भी मजबूत दिखेंगे और नए विचार मन में आएंगे। लोगों को सलाह देने में भी सफल रहेंगे। काम के सिलसिले में आप को मजबूती मिलेगी। भाग्य की प्रबलता से आपके कार्यभार में बढ़ोतरी होगी और आप की सैलरी भी बढ़ सकती है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बहुत बढ़िया रहेगा। संतान के बारे में विचार करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग हल्की-फुल्की झड़प का शिकार हो सकते हैं।


 


मकर 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने बेवजह के बढ़ते खर्चों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यह आपकी आर्थिक स्थिति को खराब करेंगे। सेहत में भी गिरावट महसूस हो सकती है, इसलिए सावधानी बरते। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर झगड़ा ना करें। रिश्ते में रोमांस तो रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे और अपने प्रिय को खुश रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। इनका में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। कोई इच्छा पूरी होने से मन बहुत खुश होगा। सेहत में भी सुधार होगा। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा मेहनत और ध्यान से काम करना होगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, इसलिए सावधानी रखें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को बहुत खूबसूरती से जिएंगे और अपने प्रिय को शादी के लिए मना सकते हैं।


 


मीन 


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान रहेगा, जिससे काम में बहुत अच्छी परफॉर्मेंस रहेगी और आप काफी खुश रहेंगे, क्योंकि आप अंदर से जानते होंगे, कि आपने आज बहुत बढ़िया काम किया है। आपके अधिकारी भी आपसे खुश होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज फिर रोमांटिक मूड में होंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा सा तनाव जरूर हो सकता है, लेकिन फिर भी आपका रिश्ते में प्यार रहेगा आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


गुरुवार, 24 सितंबर 2020

गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम की हालत गंभीर

चेन्नई। जाने-माने पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। इस बीच सिंगर के दोस्त और एक्टर कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। 


मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है, इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया। बीते महीने उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था।


उत्तराखंड से यूपी के बीच बस सेवा फिर होंगी शुरू

देहरादून । उत्तराखंड से यूपी और राजस्थान के लिए बस सेवा बहाल होगी। 


केंद्र सरकार की रियायत को देखते हुए सरकार अंतर्राज्यीय बस सेवाएं शुरू करने को सहमत हो गई। पहले चरण में यूपी और राजस्थान के साथ 100-100 बस सेवाएं शुरू करने की योजना है। यूपी पहले ही 100 बस संचालन का प्रस्ताव भेज चुका है और अब अब राजस्थान ने भी बस सेवाएं आरंभ करने की इच्छा जाहिर की है।


परिवहन विभाग इसके लिए सरकार से अनुमति ले रहा है। इस प्रस्ताव की फाइल सीएम आफिस भेजी गई है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी इसकी पुष्टि की। इन बस सेवाओं को शुरू करने के साथ ही जून में की गई किराया बढोत्तरी को भी खत्म कर दिया जाएगा। इन बसों में कोरोना काल से पहले की दरों को लागू कर दिया जाएगा।


मालूम हो कि कुछ समय पहले यूपी ने राज्य में बस सेवाएं शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की वजह से पहले सरकार इस पर सहमत नहीं थी। लेकिन रोडवेज के दिन ब दिन बिगड़ते आर्थिक हालात को देखते हुए सरकार अब बस सेवाएं शुरू करने पर सहमत हो गई है।


ये होंगी गाइड लाइन :


1. शरीर के तापमान की जांच के लिए हर रोडवेज स्टेशन पर थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे। बस स्टॉफ को भी तापमान जांचने की डिवाइस दी जाएगी। मानक के अनुसार तापमान होने पर ही बस यात्रा की अनुमति दी जाएगी।


2. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को आने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।


3. स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकाल का नियमानुसार पालन करना होगा।


केरल में पकड़ा गया सहारनपुर का आतंकी

लखनऊ । केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार दो आतंकियों में से एक मोहम्मद गुलनवाज सहारनपुर का रहने वाला बताया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद यूपी एटीएस भी जांच में जुट गई है। फरार चल रहे गुलनवाज़ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लंबे समय से तलाश रही थी। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। 


एनआईए ने गुलनवाज़ और उसके साथी शोएब को फ्लाइट से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया था। वे सऊदी अरब से यहां पहुंचे थे। दोनों वर्ष 2008 में बंगलुरु में हुए सीरियल ब्लॉस्ट की घटना में आरोपित हैं। गुलनवाज़ यूपी के सहारनपुर का है तो उसका साथी शोएब केरल के कन्नूर का रहने वाला है।


इसी तरह गुलनवाज लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा है तो शोएब इंडियन मुजाहिदीन से। खुफिया एजेंसियों से गुलनवाज़ की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एटीएस भी सक्रिय हो गई। एटीएस यह पता करने में लगी है कि फरार रहने के दौरान गुलनवाज़ ने यूपी में अपना नेटवर्क तो नहीं खड़ा किया?   


कई दिन की राहत के बाद आज फिर 90 मिले कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुल 90 नए पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि संतोषजनक बात यह रही कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 113 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4340 हो गई है, जबकि अभी भी 1126 एक्टिव मरीज हैं। डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3142 हो गया है।


खतौली स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में एसबीआई खतौली में 2, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 2, लाडपुर, गणेशपुरी, मौहल्ला बालकराम खतौली, पीरजादगान बढियान में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। बघरा स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में पिन्ना गांव में दो और बघरा व अटाली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा शाहपुर में एक निरमानी में 2, नरा में एक कोरोना संक्रमित मिला। चरथावल के लुहारी खुर्द में और मेघाखेडी के अमित विहार में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला। जानसठ तहसील के कवाल जेल में 32, टिकौला मिल, टावर वाली गली जानसठ, वाजिदपुर कवाली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। शहर में मल्हुपुरा में 4, कृष्णापुरी में 5, गांधी कालोनी 4, नईमंडी 2, रामलीला टिल्ला 2, आनंद विहार 2, जिला जेल, बीएसए ऑफिस, कोतवाली नगर, साकेत कालोनी, गंगा विहार, सुथरा शाही, साउथ सिविल लाइन्स, भरतिया कालोनी व कंबल वाला बाग में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा दरियाबाद मोरना, पुरकाजी में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-471


 


आज पॉजिटिव-- 90


04 Rtpcr


73 Rapid antigen test 


13 Pvt Lab 


= 90


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -113


टोटल डिस्चार्ज- 3142


टोटल एक्टिव केस- 1126


फेसबुक पर धमकी ने दिलाई सिपाही को छुट्टी

लखीमपुर खीरी। मांगने पर भी छुट्टी न मिलने पर एक सिपाही ने अपनी फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट डाली। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया ।


पोस्ट में उसने लिखा कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही है। जी करता है कि वह सुसाइड कर ले। इस पर आनन-फानन में उसकी छुट्टी स्वीकृत की गई। सिपाही भूप किशोर अवस्थी इन दिनों सदर विधायक योगेश वर्मा का गनर है। उसके घर पर पत्नी और दो माह की बच्ची है। उसका कहना है कि उसके घर पर बच्ची की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। उसकी बच्ची बीमार है। उसने छुट्टी पर जाने के लिए अधिकारियों के पास आवेदन किया था। लेकिन उसको छुट्टी नहीं मिली।


बुधवार की रात उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली। इसमें उसने लिखा कि उसको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। जी करता है, वह अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ले। यह पोस्ट फेसबुक पड़ते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन फानन उससे बात की और समझाया। अधिकारियों ने उसे दस दिन की छुट्टी भी दे दी।



यूपी के मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।


मनीष सिसौदिया की हालत बिगडी, डेंगू ने भी जकड़ा

नई दिल्ली। कोरोना से पीड़ित दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के साथ-साथ अब डेंगू भी हो गया है और उनका ब्लड प्लेटलेट्स काउंट लगातार गिर रहा है। बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद उन्हें बुधवार शाम को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, स्थिति को देखते हुए उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उप-मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार की रात इस संबंध में जानकारी दी गई है। 


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह बताया गया था कि  कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत अब स्थिर है और अगले कुछ दिन में उनकी संक्रमण को लेकर फिर से जांच की जाएगी।  


कामरेड सुरेंद्र जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया

https://youtu.be/Gpyj__FW3BQ



मुजफ्फरनगर। जनमंच के वरिष्ठ सदस्य राजीव जैन (इवान हास्पिटल) द्वारा हर वर्ष अपने पिताजी समाज सेवी कामरेड स्व सुरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया । बड़ी संख्या में लोग वहां रक्तदान कर इस पुण्य के काम में भागीदार बने। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में इस शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान राजीव जैन, आर डी शर्मा, डॉ. अमित कुमार जैन, जिला पंचायत सदस्य संजय राठी और हरेन्द्र शर्मा और अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।



सुरेन्द्र शर्मा एड, विनोद जैन, निशांक जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी/संयोजक डा0 अमित कुमार जैन व सह-संयोजक चन्दन शर्मा ने बताया कि कामरेड़ जैन की जीवन शैली तथा उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को जीवन्त व अग्रसर बनाये रखने के प्रयासों की दिशा में एक छोटा सा कदम बढाते हुए विद्यालय परिवार ने मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कुन्द कुन्द जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली एवं विद्यालय प्रबन्धक राजीव जैन ने पधारे सभी सम्मानित लोगों/रक्तदाताओं का स्वागत किया एवं रक्तदान से होने वाले लाभ के विषय में बताया। आर0पी0 शर्मा (जिला अध्यक्ष, यू0पी0 बैंक इम्प्लाईज यूनियन मु0नगर) ने बाबू जी के जीवन दर्शन को साझा करते हुए याद किया।


रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 डा0 पंकज अग्रवाल एवं विजय कुमार जैन व पी0के0 त्यागी (रक्तकोष अधिकारी) ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में देवेन्द्र कुमार जैन (आयरन वाले), महामंत्री कुन्द कुन्द जैन एजु0एसो0 खतौली, रविन्द्र जैन (सहसचिव, श्री कुन्द कुन्द जैन एजू0एसो0 खतौली), वैभव जैन (सभासद), नमन जैन, संजय जैन (प्रेम विहार), रविन्द्र सिंह (कोषाध्यक्ष, यू0पी0 बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन), तेजराज गुप्ता, शिवकुमार यादव (जिला अध्यक्ष, उ0प्र0मा0शि0, मु0नगर), संजय राठी व हरेन्द्र शर्मा-सदस्य जिला पंचायत, मु0नगर, राजीव शर्मा (सभासद), श्रीमती नीतू वशिष्ठ (प्राचार्या, श्री के0के0 जैन डिग्री कालेज, खतौली), सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, सत्य प्रकाश मित्तल, विनोद जैन (नावला वाले), अनुज शर्मा, अभिलाश सुधा (पी0एन0बी0) एवं उनके अनेक साथियों द्वारा उल्लेखनीय उपस्थिति एवं रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में लगभग 63 युनिट रक्तदान किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से डा0 पी0के0 त्यागी (रक्त कोषाधिकारी, मु0नगर), डा0 सौराज सिंह, प्रभाष कुमार, मुदिर जिन्दल, शमशेर सिंह, कंवरपाल, आदि ने उल्लेखनीय योगदान किया। रक्तकोष मु0नगर की टीम को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अन्त में राजीव जैन (प्रबन्धक) द्वारा उपस्थित सभी महानुभवों, रक्तकोष की टीम के सदस्यों एवं रक्तदाताओं तथा विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा शिविर को सफल बनाने में दिये योगदान के लिए सभी का धन्यवाद दिया गया।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...