लखीमपुर खीरी। मांगने पर भी छुट्टी न मिलने पर एक सिपाही ने अपनी फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट डाली। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया ।
पोस्ट में उसने लिखा कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही है। जी करता है कि वह सुसाइड कर ले। इस पर आनन-फानन में उसकी छुट्टी स्वीकृत की गई। सिपाही भूप किशोर अवस्थी इन दिनों सदर विधायक योगेश वर्मा का गनर है। उसके घर पर पत्नी और दो माह की बच्ची है। उसका कहना है कि उसके घर पर बच्ची की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। उसकी बच्ची बीमार है। उसने छुट्टी पर जाने के लिए अधिकारियों के पास आवेदन किया था। लेकिन उसको छुट्टी नहीं मिली।
बुधवार की रात उसने फेसबुक पर पोस्ट डाली। इसमें उसने लिखा कि उसको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। जी करता है, वह अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ले। यह पोस्ट फेसबुक पड़ते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन फानन उससे बात की और समझाया। अधिकारियों ने उसे दस दिन की छुट्टी भी दे दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें