मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुल 90 नए पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि संतोषजनक बात यह रही कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 113 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4340 हो गई है, जबकि अभी भी 1126 एक्टिव मरीज हैं। डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3142 हो गया है।
खतौली स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में एसबीआई खतौली में 2, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 2, लाडपुर, गणेशपुरी, मौहल्ला बालकराम खतौली, पीरजादगान बढियान में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। बघरा स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में पिन्ना गांव में दो और बघरा व अटाली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा शाहपुर में एक निरमानी में 2, नरा में एक कोरोना संक्रमित मिला। चरथावल के लुहारी खुर्द में और मेघाखेडी के अमित विहार में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला। जानसठ तहसील के कवाल जेल में 32, टिकौला मिल, टावर वाली गली जानसठ, वाजिदपुर कवाली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। शहर में मल्हुपुरा में 4, कृष्णापुरी में 5, गांधी कालोनी 4, नईमंडी 2, रामलीला टिल्ला 2, आनंद विहार 2, जिला जेल, बीएसए ऑफिस, कोतवाली नगर, साकेत कालोनी, गंगा विहार, सुथरा शाही, साउथ सिविल लाइन्स, भरतिया कालोनी व कंबल वाला बाग में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा दरियाबाद मोरना, पुरकाजी में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।
Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-471
आज पॉजिटिव-- 90
04 Rtpcr
73 Rapid antigen test
13 Pvt Lab
= 90
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -113
टोटल डिस्चार्ज- 3142
टोटल एक्टिव केस- 1126
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें