शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

जिले में दस जगह जाम

मुजफ्फरनगर । किसानों के आंदोलन में जनपद मुजफ्फरनगर में 25 सितंबर किसान कर्फ्यू में रखे गए चक्का जाम पॉइंट हैं पुरकाजी ब्लाक हाइवे फलौदा कट, चरथावल ब्लाक रोहाना हाइवे, बघरा ब्लाक लालूखेडी स्टैण्ड, बुढाना ब्लाक बायवाला, शाहपुर ब्लाक पुलिस चोकी शाहपुर, जानसठ ब्लाक मीरापुर बायपास मोंटी तिराहा, मोरना ब्लाक चौधरी चरण सिंह चौक, सदर ब्लाक व नगर मु़.नगर टीम रामपुर तिराहा, खतौली ब्लॉक नावला कोठी हाईवे, मेरठ करनाल रोड फुगाना ओमपाल मलिक के नेतृत्व में जाम लगाया जा रहा है।


प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने यह जानकारी दी। 


शामली में भाकियू का आज 2 घण्टे का चक्का जाम, जिले में 8 स्थानों पर लगाया जाएगा चक्का जाम, कृषि विधेयक के विरोध में किया जाएगा चक्का जाम, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...