गुरुवार, 24 सितंबर 2020

गायक एसपी बाला सुब्रमण्यम की हालत गंभीर

चेन्नई। जाने-माने पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। इस बीच सिंगर के दोस्त और एक्टर कमल हासन उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। 


मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है, इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया। बीते महीने उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...