रविवार, 27 सितंबर 2020

हिस्ट्री शीटर इमलाख की 27 करोड़ की संपत्ति जब्त, इमलाख हिरासत में

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर इमलाख की करीब 27 करोड़ रूपये की संपत्ति को शहर कोतवाली पुलिस ने किया जब्त कर लिया। व्यवधान पैदा करने पर इमलाख को हिरासत में ले लिया गया।


पुलिस प्रशासन ने थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इमलाख पुत्र इलियास निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर की अचल सम्पत्ति के विरुद्ध हधारा 14(1)।कार्यवाही की गई जिसकी कीमत 25 करोड़ जिसके अंदर 118 बीघा जमीन व 4 बिलिडिंग बनी अधबनी को जब्त करने की कार्यवाही की गयी कार्यवाही करने में इमलाख के तीन स्कूल कॉलेज पर पुलिस प्रशासन द्वारा सील की कार्यवाही करने में एसडीएम सदर दीपक कुमार , सीओ सिटी राजेश द्विवेदी, एसीपी विवेक यादव, शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवांन शेरपुर रुड़की चुंगी चौकी इंचार्ज राघवेंद्र चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।



आपको बता दे कुछ समय पहले बाबा कोचिंग सेंटर के मालिक हिस्ट्रीशीटर इमलाख की करोड़ों रूपये की कृषि जमीन व घर को भी पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया। शेरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर इमलाख पुत्र इलियास द्वारा फर्जी मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र तैयार कर अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से बनाए गए डी फार्मा कॉलेज व हॉस्पिटल को गैंगस्टर एक्ट में डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है।


पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी इमलाख द्वारा रुड़की रोड पर बाबा कोचिंग सेंटर के नाम से एक संस्थान चलाया जा रहा था उस पर बाद में धन लेकर फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र बनाए जाने के मामले दर्ज हुए थे उसकी हिस्ट्रीशीट भी कोतवाली में खोली गई है। इसी तरह जालसाजी में धोखाधड़ी से अर्जित धन से इमलाख ने पूर्व में खेती की जमीन खरीदी थी जिसे पुलिस ने कुर्क कर लिया था अब जांच में पता लगा कि इमलाख द्वारा छपार क्षेत्र में बरला बसेड़ा मार्ग पर ग्राम तेजा लीला के जंगल में करोड़ों रुपए की लागत से एक डी फार्मा कॉलेज व चैरिटेबल हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है जांच के बाद एसएसपी ने गिरोह बंद अधिनियम में करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की संस्तुति जिलाधिकारी को की थी।


जबसे योगी सरकार बनी है तबसे ही हिस्ट्रीशीटरो व माफियाओं की सरकार ने कमर तोड़ रखी है वह उनकी अवैध रूप से कमाई गयी चल अचल संपत्ति को ध्वस्तीकरण कर जब्त किया गया है जिससे हड़कम्प मचा रहा। सम्पति को जब्त करने की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमलाख को हिरासत में ले लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...