मुजफ्फरनगर । 17 सितंबर को मोरना में अनुज कर्णवाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अजीत के चाचा सोनवीर सिंह की लड़की को लेकर यह विवाद चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि सोहनवीर की लड़की का अनुज कर्णवाल के बड़े भाई हरिकांत के साले आदित्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर वह फरार हो गया था। इस बात से नाराज होकर अजीत अनुज से रंजिश रखने लगा और उसने अपने साथी आशीष उर्फ टिंकू निवासी शुक्रतारी तथा पंकज निवासी 39 व उसकी पत्नी रितु के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 17 सितंबर को घटना को योजना अनुसार अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार अजीत ने प्रेम प्रसंग के चलते 30 अगस्त को दौराला में भी कुलदीप नामक युवक की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी। जिसको लेकर मेरठ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने अजीत के घर कई बार छापेमारी की। अजीत अपने साथियों सहित फरार होकर भोपा थाना क्षेत्र के मोरना के शुक्रतारी के जंगलों में छिपे रहे। जब अजीत के चाचा ने कहा कि अब तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा तो अजीत ने अनुज कर्णवाल की हत्या की योजना बनाकर अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने साथी आशीष और टिंकू और पंकज के साथ मिलकर अनुज कर्णवाल की दुकान से घर जाते वक्त घर के बाहर रात्रि 9:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अजीत के अलावा आशीष उर्फ टिंकू तथा पंकज निवासी पीनना व उसकी पत्नी रितु के अलावा इनके शरणदाता के रूप में मोरना निवासी सोहनवीर, भेडाहेडी निवासी ब्रजपाल यादव उर्फ बीजू, नगला अहीर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर निवासी रीना पत्नी राजू व उसके पति राजू को शरण देने के आरोप में अभियुक्त बनाया है। इनमें आशीष उर्फ टिंकू, सोहनवीर, बृजपाल यादव, रीना व उसके पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पंकज और उसकी पत्नी तथा मुख्य आरोपी अजीत पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार है।
रविवार, 27 सितंबर 2020
चचेरी बहन के प्रेम प्रसंग में की गई थी अनुज कर्णवाल की हत्या
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें