रविवार, 27 सितंबर 2020

चचेरी बहन के प्रेम प्रसंग में की गई थी अनुज कर्णवाल की हत्या

मुजफ्फरनगर । 17 सितंबर को मोरना में अनुज कर्णवाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अजीत के चाचा सोनवीर सिंह की लड़की को लेकर यह विवाद चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि सोहनवीर की लड़की का अनुज कर्णवाल के बड़े भाई हरिकांत के साले आदित्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर वह फरार हो गया था। इस बात से नाराज होकर अजीत अनुज से रंजिश रखने लगा और उसने अपने साथी आशीष उर्फ टिंकू निवासी शुक्रतारी तथा पंकज निवासी 39 व उसकी पत्नी रितु के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 17 सितंबर को घटना को योजना अनुसार अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार अजीत ने प्रेम प्रसंग के चलते 30 अगस्त को दौराला में भी कुलदीप नामक युवक की हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी। जिसको लेकर मेरठ में मुजफ्फरनगर पुलिस ने अजीत के घर कई बार छापेमारी की। अजीत अपने साथियों सहित फरार होकर भोपा थाना क्षेत्र के मोरना के शुक्रतारी के जंगलों में छिपे रहे। जब अजीत के चाचा ने कहा कि अब तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा तो अजीत ने अनुज कर्णवाल की हत्या की योजना बनाकर अपनी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने साथी आशीष और टिंकू और पंकज के साथ मिलकर अनुज कर्णवाल की दुकान से घर जाते वक्त घर के बाहर रात्रि 9:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में अजीत के अलावा आशीष उर्फ टिंकू तथा पंकज निवासी पीनना व उसकी पत्नी रितु के अलावा इनके शरणदाता के रूप में मोरना निवासी सोहनवीर, भेडाहेडी निवासी ब्रजपाल यादव उर्फ बीजू, नगला अहीर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर निवासी रीना पत्नी राजू व उसके पति राजू को शरण देने के आरोप में अभियुक्त बनाया है। इनमें आशीष उर्फ टिंकू, सोहनवीर, बृजपाल यादव, रीना व उसके पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पंकज और उसकी पत्नी तथा मुख्य आरोपी अजीत पुलिस की पकड़ से अभी भी फरार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...