गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

सपा ने चौधरी चरण सिंह को याद किया


मुजफ्फरनगर । सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 119 वे जन्मदिन पर उनको नमन किया गया।

 किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाते हुए विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

 विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह द्वारा देश के किसानों मजदूरों गरीबों के हितों के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता, आजाद भारत में किसानों की दशा व दिशा सुधारने का काम केवल चौधरी चरण सिंह द्वारा किया गया।

 उनके द्वारा जमीदारा उन्मूलन,चकबंदी,सहकारिता जैसे क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम द्वारा किसानों को नई दिशा दी गई। प्रमोद त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह गांव,किसान,खेत,खलिहान की तरक्की के लिए हमेशा कार्य करते रहें उनके विचारों की सच्ची वारिस समाजवादी पार्टी है तथा समाजवादी पार्टी सरकार बनाकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

पूर्व सांसद राजपाल सैनी व पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मौजूद लोगों से चौधरी चरण सिंह के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में किसान मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के विचारों को केवल समाजवादी पार्टी व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनाकर देश के किसानों की आवाज बने हुए है।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार  व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी ने किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों की तरक्की के लिए चौधरी चरण सिंह के विचारों की पैरोकार समाजवादी पार्टी सरकार बनाने की अपील की।

 सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए किसान मजदूरों की आवाज समाजवादी पार्टी सरकार बनाने की अपील की।

 वरिष्ठ नेता व सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार एडवोकेट एवं सपा नेता उमा दत्त शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ आंदोलन में अपने पलों को साझा करते हुए उनको राजनीति की सबसे व्यवहार कुशल सादगी पूर्ण जीवन तथा किसान मजदूर की आवाज की ऐतिहासिक किताब बताते हुए उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की अपील की।

विचार गोष्ठी पर किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को नमन को करते हुए सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा नेता सत्यवीर प्रजापति एडवोकेट,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर,विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,रमेशचंद शर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, सपा पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल,युवा नेता सलमान त्यागी,रामपाल सिंह पाल आदि ने सम्बोधित किया।

मुख्य रूप से प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड शमशेर मलिक,दर्शन सिंह धनगर,इस्राइल पहलवान,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा रागिब कुरेशी, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्यप्रताप राणा,चिकित्सा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष डॉ काज़ी खुर्रम,शहजाद मेम्बर,आशीष त्यागी, नदीम राणा मुखिया,नवेद रँगरेज,लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फ़राज़ अंसारी,नवनियुक नगर मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी,प्रदीप डबास एडवोकेट,पंकज सैनी,राशिद जैदी,सागर कश्यप,मुकुल त्यागी चेम्पियन,अब्बास अली सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संजीव बालियान और ठेकेदारों ने किया गडकरी का स्वागत


मुजफ्फरनगर। नगर के जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के निकट के जिला पंचायत सदस्य एवं ठेकेदारों ने किया। आपको बता दें कि आज नगर के जीआईसी मैदान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के विकास कार्यों के शिलान्यास में जहां एक और केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का बोलबाला रहा वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत का सौभाग्य भी उन्हें मिला। इन लोगों को हेलीपैड तक जाने की अनुमति दी गई। भाजपा के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक व संगीत सोम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल भी वहां मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सहित जिला पंचायत एवं सड़कों के निर्माण में लगे ठेकेदार एवं जिला पंचायत सदस्य भी हेलीपैड पर मौजूद रहे।

नरेश टिकैत हत्या के मामले में हुए कोर्ट में पेश

 


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत गुरुवार को चौ. जगबीर सिंह हत्याकांड के मामले में कोर्ट में पेश हुए। राष्ट्रीय किसान मार्चा अध्यक्ष चौ. जगबीर सिंह की १८ वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चौ. नरेश टिकैत सहित तीन आरोपियों को नामजद कराया गया था। जिनमें दो हत्यारोपियों की मौत हो चुकी है। पूर्व मंत्री योगराज सिंह के पिता एवं राष्ट्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष चौ. जगबीर सिंह की छह सितंबर २००३ को थाना भोराकला क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चौ. जगबीर सिंह के पुत्र तथा पूर्व मंत्री चौ. योगराज सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए नरेश टिकैत सहित तीन लोगों का आरोपी बनाया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान दो हत्यारोपियों की मौत हो चुकी है। घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-९ में चल रही थी। कुछ दिन पूर्व जिला जज चवन प्रकाश ने मुकदमे की फाईल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-११ शाकिर हसन को स्थानांतरित कर दी थी। जिसके बाद गुरुवार को चौ. नरेश टिकैत एडीजे-११ शाकिर हसन की कोर्ट में पेश हुए। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि चौ. नरेश टिकैत गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने बताया कि बार चुनाव के चलते हड़ताल के कारण इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि लग जाएगी। जिसकी जानकारी बात में की जाएगी।

विधायक उमेश मलिक ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किए श्रद्धासुमन अर्पित

 


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा से विधायक उमेश मलिक ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 119 वी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान श्याम पाल भाई जी, मणिकांत मित्तल, शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी, डॉक्टर प्रदीप चौहान, विधायक प्रतिनिधि सचिन सिंघल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में भाजपाईयों ने मनाई चौ चरण सिंह की जयंती

 



मुजफ्फरनगर । किसान कल्याण के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले,देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हम सबके प्रेरणास्रोत चौधरी चरण सिंह  की जयंती के अवसर पर टाउन हॉल रोड पर स्थित स्वर्गीय चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर हवन वह माल्यार्पण कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कराया गया जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार, सत्येंद्र सिसोदिया प्रभारी जिला मुजफ्फरनगर विधानसभा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर प्रजापति संजीव संगम क्षेत्रीय सदस्य किसान मोर्चा भूपेंद्र सिंह प्रजापति मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा नई मंडी मंडल नई मंडी युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, बागेश्वर दयाल डॉक्टर जीत सिंह, रेनू गर्ग, नगर चेयरमैन अंजू अग्रवाल, सोहन पाल प्रजापति, ब्रह्मपाल प्रजापति गोपाल प्रजापति आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए खड़ी करेंगे मुश्किलें!


 देहरादून । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हरीश रावत के बगावती तेवरों ने हाईकमान पर मोर्चा खोलकर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। रावत ने उन पर हाथ पैर बांधने वाली टिप्पणी को लेकर ट्वीट कर कहा था कि बड़ी मुश्किल स्थिति है। जिनके आदेश पर मुझे तैरना है, उनके ही नुमाइंदे मेरे हाथ-पैर बांध रहे हैं। ऐसा लगता है कि अब आराम का समय आ गया है। रावत ने लिखा था कि अब नए साल पर भगवान केदारनाथ ही कोई राह दिखाएंगे। 

गुरुवार सुबह मीडिया के सवालों को लेकर वह कुछ भी बोलने से इनकार करते रहे। रावत ने कहा, 'समय जब आएगा, तब मैं आपसे हर चीज शेयर करूंगा। यदि मैं आपसे बात नहीं करूंगा तो फिर किससे कुछ कहूंगा। मैं आपसे बात करूंगा। फिलहाल मस्त रहिए।' इस बीच हरीश रावत के ट्वीट्स पर कांग्रेस के G-23 के नेताओं ने भी टिप्पणी की है। मनीष तिवारी ने उत्तराखंड कांग्रेस के हालात पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड। पार्टी को डुबाने में कोई कसर न रह जाए।

मेरठ में लव जेहाद में फंसी भाजपा की महिला नेता से गैंगरेप


मेरठ। योगी राज में लव जेहाद में फंसी भाजपा महिला मोर्चा नेता को दूसरे समुदाय के युवक ने हापुड़ रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में बुला कर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दो दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।

मामला तब खुला जब उक्त महिला नेता मंगलवार सुबह बेहोशी की हालत में पार्क में पडी  मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर के बाद होश आया तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि उक्त दूसरे समुदाय की युवती भाजपा नेत्री को युवक ने फोन पर अपने घर बुलाया था। आरोप है कि उसके प्रेमी अब्दुल्ला ने दो दोस्तों को बुला लिया। तीनों ने कोल्ड-ड्रिंक में नशा पिलाकर बेहोशी की हालत में महिला से दुष्कर्म किया। पीड़िता तीन बच्चों की मां है और पति से विवाद चल रहा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पीड़ित महिला का मेडिकल कराया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच के बाद होगी।

साइबर ठगों से एक लाख रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 1,05,000 रुपये वापस कराए हैं। 

जनपद में बृूजेश कुमार निवासी कस्वा व थाना फुगाना,  मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा वाहन बेचने की एडवांस पेमेन्ट की मनी रिक्वेस्ट भेजकर 81 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYTM को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 81 हजार रूपये में से 50 हजार रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

जितेन्द्र कुमार पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम उमरपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बन मनी रिक्वेस्ट भेजकर 05 हजार रुपये की धोखाधडी की गयी है। 

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए FOCOS ADVANCE PRIVATE LIMITED को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 05 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

 मारूफ पुत्र फारूख निवासी रियावली थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK & EASEBUZZ को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *50 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। 

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित

 



नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसान घाट पहुंचकर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

नई दिल्ली स्थित किसान घाट में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एवं उनकी पत्नी चारु चौधरी सहित मुजफ्फरनगर से पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन में शामिल होकर किसान घाट स्थित उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर प्रवक्ता अभिषेक चौधरी कमल गौतम सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता किसान घाट पर मौजूद रहे। 

भाजपा में हेलीकॉप्टर नेता की एंट्री से खतौली विधानसभा में जमीनी नेताओं की हवा खराब


 मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव आते ही भड़ाना बंधुओं में से एक और हेलीकॉप्टर नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खतौली विधानसभा से रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ चुके करतार सिंह भडाना ने रालोद का साथ छोड़कर गत दिवस भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि करतार सिंह भड़ाना एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी से खतौली विधानसभा सीट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेताओं को बड़ा झटका लगा है। 

सूत्र यह भी जानकारी दे रहे हैं कि करतार सिंह भड़ाना जल्द ही खतौली के मंडी में एक बड़ा आयोजन कर सकते हैं।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य मां लक्ष्मी की यात्रा प्रदेश का किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य मां लक्ष्मी की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के निवास स्थान मीका बिहार से शुरू हुई इसमें मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि भीम कंसल राकेश बिंदल सतीश गोयल पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहे।इस दौरान प्रमोद मित्तल प्रदेश महामंत्री विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री विश्व दीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष यात्रा संयोजक अशोक बंसल उपस्थित रहे

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 23 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 06:27 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा 24 दिसम्बर रात्रि 02:42 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - वैधृति दोपहर 12:12 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:59 से शाम 03:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:13*

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - *चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है।*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी पूजन विधि व तुलसी – नामाष्टक* 🌷

🌿 *तुलसी पूजन विधि* 🌿

🙏🏻 *25 दिसम्बर को सुबह स्नानादि के बाद घर के स्वच्छ स्थान पर तुलसी के गमले को जमीन से कुछ ऊँचे स्थान पर रखें | उसमें यह मंत्र बोलते हुए जल चढायें :*

🌷 *महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी*

*आधि व्याधि हरा नित्यम् तुलसी त्वाम् नमोस्तुते*

🌿 *फिर ‘तुलस्यै नम:’ मंत्र बोलते हुए तिलक करें, अक्षत (चावल) व पुष्प अर्पित करें तथा वस्त्र व कुछ प्रसाद चढायें | दीपक जलाकर आरती करें और तुलसीजी की ७, ११, २१,५१ व १०८ परिक्रमा करें | उस शुद्ध वातावरण में शांत हो के भगवत्प्रार्थना एवं भगवन्नाम या गुरुमंत्र का जप करें | तुलसी के पास बैठकर प्राणायाम करने से बल, बुद्धि और ओज की वृद्धि होती है |*

🌿 *तुलसी – पत्ते डालकर प्रसाद वितरित करें | तुलसी के समीप रात्रि १२ बजे तक जागरण कर भजन, कीर्तन, सत्संग-श्रवण व जप करके भगवद-विश्रांति पायें | तुलसी – नामाष्टक का पाठ भी पुण्यदायक है | तुलसी – पूजन अपने नजदीकी आश्रम या तुलसी वन में अथवा यथा–अनुकूल किसी भी पवित्र स्थान में कर सकते हैं |*

🌷 *तुलसी – नामाष्टक* 🌷

*वृन्दां वृन्दावनीं विश्वपावनी विश्वपूजिताम् |*

*पुष्पसारां नन्दिनी च तुलसी कृष्णजीवनीम् ||*

*एतन्नामाष्टकं चैतत्स्तोत्रं नामार्थसंयुतम् |*

*य: पठेत्तां च संपूज्य सोऽश्वमेधफलं लभेत् ||*

🌿 *भगवान नारायण देवर्षि नारदजी से कहते हैं : “वृन्दा, वृन्दावनी, विश्वपावनी, विश्वपूजिता, पुष्पसारा, नंदिनी, तुलसी और कृष्णजीवनी – ये तुलसी देवी के आठ नाम हैं | यह सार्थक नामावली स्तोत्र के रूप में परिणत है |*

🌿 *जो पुरुष तुलसी की पूजा करके इस नामाष्टक का पाठ करता है, उसे अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है | ( ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड :२२.३२-३३)*

🙏🏻 *


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏


💥जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज के दिन विद्यार्थियों को अत्यधिक परिश्रम के बाद सफलता प्राप्त होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसके कारण यदि उन दोनों के बीच में कोई विरोध चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा, जो लोग सट्टेबाजी में निवेश करते हैं उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। यदि उन्होंने निवेश किया, तो वह उनके लिए उत्तम लाभ देने वाला रहेगा। विद्यार्थी आज पूरी एकाग्रता व आत्मविश्वास से अध्ययन में लगे रहेंगे, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको भावुकता में निर्णय लेने से बचना होगा। घर अथवा व्यवसाय कहीं पर भी यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे भावुकता में बिल्कुल ना लें। यदि आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमे सावधानी बरते अन्यथा उसमे कोई दुर्घटना होने का भय बना हुआ है, इसलिए कुछ समय के लिए टाल दें। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। आज आपको अपने बच्चों का सहयोग भी हर मामले में प्राप्त होगा, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो ही आप अपने पारिवारिक रिश्तों को बचाने में कामयाब रहेंगे। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने मित्र के साथ किसी पिकनिक पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। अविवाहित लोगों के लिए आज मित्रों द्वारा कोई उत्तम विवाह प्रस्ताव आ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण वह एक दूसरे को और बेहतर जान पाएंगे। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज के दिन आपको संतान पक्ष की ओर से सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। आज संतान की नौकरी में तरक्की देख आपके मन में प्रसन्नता होगी व सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को भी आज कुछ बेहतर अवसर हाथ आएंगे, जिसके कारण उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। व्यापार कर रहे लोग यदि किसी नए व्यवसाय में निवेश करना चाहते हैं, तो वह भी आसानी से कर सकेंगे, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कुछ परेशानी हो सकती है, क्योंकि आज उन्हें अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहे

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने धन को यदि कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें अपने भाई बहनों से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्व जानकारी प्राप्त होगी। यदि आप अपने जीवनसाथी को कोई नया व्यवसाय कराना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आज दिन बेहतर रहेगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि आपकी धन प्राप्ति के मार्ग में बाधा डाल सकते हैं, इसलिए यदि आज आपकी कोई तरक्की होगी, तो आपके शत्रु उसमें रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यदि आप किसी नए प्लॉट को खरीदना चाहते हैं,तो उसके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा, लेकिन आज यदि आप किसी से कोई बात करें, तो उसे तोलमोल कर बोलना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो सामने वाले को आपकी बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थी अपनी एकाग्रता को बनाए रखेंगे, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत संघर्ष करने के लिए तत्पर रहेंगे, तभी आप सफलता हासिल करेंगे। भाई व बहनों से संबंधों मे मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपको अपनी संतान की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज व्यापार में आपके ऊपर कोई विपरीत परिस्थिति आये, तो आपको उसमें हिम्मत रखकर सामना करना होगा, तभी आप उससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने पिताजी के साथ अपने व्यवसाय की परेशानियों को साझा कर सकते हैं। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निवेश के मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आपके घर परिवार में किसी मेहमान के आगमन से आपका धन खर्च बढ़ सकता है, जो आपको मजबूरी में करना पड़ेगा। आज यदि आप किसी नए घर के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। यदि आज आप अपने व्यवसाय के किसी विपक्षी से तनाव को दूर करके मेल मिलाप बढ़ना चाहते हैं, तो आज वह कर सकते हैं। आज आपको किसी से बातचीत करते समय अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकती है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज के दिन विद्यार्थी एकत्रित होकर अध्ययन में जुटे नजर आएंगे और अपने मुकाम तक पहुंचने में भी सफल रहेंगे। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की परेशानियों के कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको घर परिवार की कलह के कारण कुछ मानसिक तनाव भी हो सकता है, जिसके कारण आपको सायंकाल के समय सिर दर्द जैसी समस्याए परेशान कर सकती हैं। यदि कोई परेशानी हो, तो आप अपने पिताजी से साझा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से अपनी कुछ परेशानियों के कारण विचार विमर्श कर सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने खान-पान पर भी नियंत्रण बरतना होगा, नहीं तो आपको कुछ पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आज आप अपने व्यवसाय में व्यस्तता के कारण भी अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। व्यस्तता के कारण जीवनसाथी आज आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आप व्यापार के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका परिणाम आपके लिए लाभदायक रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज आप अपने व्यापार में मन मुताबिक लाभ पाने के कारण प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी व अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे, लेकिन इसके बावजूद आपको अपने ऊपर घमंड नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपके कुछ रिश्तों में दरार पड़ सकती है। यदि आज आप म्युचुअल फंड अथवा फिक्स डिपाजिट में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता मिलने से परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे और वह उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज नौकरी कर रहे जातकों को अपने अधिकारियों से मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। आज आप अपने व्यवसाय के लिए भी कुछ योजनाएं बनाएंगे,जिसमें आपको किसी साझेदार की आवश्यकता होगी। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ पल अकेले मे व्यतीत करेंगे। आज आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से प्रसन्नता होगी। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरे करते नजर आएंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू की धारा 144

 


लखनऊ । प्रदेश में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी है। वही दूसरी ओर सभी सभी भारी भीड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। राजस्थान और तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 18 और 24 मामले दर्ज हैं। हालांकि, दिसंबर के अंत में त्योहारी सप्ताह को लेकर अभी तक किसी भी विशेष प्रतिबंध की घोषणा नहीं की गई है।

मुजफ्फरनगर में यह दल करेगा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का घेराव

 


मुजफ्फरनगर । जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तोमर) अखिलेश चौधरी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि कल 23.12.2021 को जनपद मुजफ्फरनगर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आ रहै है, तो सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोरों शोरों से अपनी तैयारी करें कल भारतीय किसान यूनियन तोमर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का घेराव करेगा।

मुजफ्फरनगर में जनता के पैसे के पांडाल में होगी भाजपा की सियासी रैली


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रैली में जनता के पैसे का मजा लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान इस रैली के आयोजक हैं। 

नुमाइश के लिए लगाए गए पंडाल में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा नेता और एनएचआई अपनी हनक दिखाना चाहते हैं। जनता के पैसे से तैयार किए गए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पंडाल सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम के काम आएगा। हालांकि कल रात में स्टार सिंगर कैलाश खेर का भी कार्यक्रम यहीं पंडाल में आयोजित किया जाएगा। इससे साफ दिखता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के पैसे को पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं।

अंजू अग्रवाल ने पिलाई विटामिन ए की खुराक

मुजफ्फरनगर । जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण महा का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू किया गया।जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया।जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया जाना बच्चों की स्वास्थ्य के मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, उन्होंने 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि  अपने बच्चे के स्वास्थ्य एवं उचित पोषण के लिए उन्हें निशुल्क विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में बाल स्वास्थ्य पोषण माह आज से आरंभ होकर 21 जनवरी 2022 तक मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी उन्होंने बताया कि विटामिन A वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा कोविड-19 से बचाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों में सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभिभावक अपने बच्चों को लाकर विटामिन ए की खुराक पिला सकेंगे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, यूनिसेफ की जनपदीय प्रभारी सुश्री तरन्नुम, हॉस्पिटल मैनेजर प्रियंका तोमर आदि उपस्थित रहे।

कपिलदेव अग्रवाल ने नितिन गडकरी की सभा के लिए ली बैठक


मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों, इंडस्ट्रियलिस्ट, व्यापारी, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में सम्मिलित होकर उनके ओजस्वी विचारों को सुनने का आह्वान किया।

 नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कपिल देव एवं जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया ने मंडल अध्यक्षों, सभासदों से आह्वान किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा में शामिल होने व उनके ओजस्वी विचारों को सुनने के लिए साथ लाएं।

मंत्री कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल (गुरुवार) दोपहर 01 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा प्रस्तावित बिलासपुर-कूकडा अंडरपास एवं वहलना चौक पुल की स्वीकृति इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चहुंमुखी विकास को प्रतिबद्ध है।


विदित रहे, इससे पूर्व जनसभा में नितिन गडकरी ने मुजफ्फरनगर में तीन हजार करोड रुपए की लागत से पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के चौडीकरण का शिलान्यास किया था। इसमें सबसे अधिक लाभ मुजफ्फरनगर को ही मिला था। मुजफ्फरनगर में शामली रोड से नेशनल हाईवे तक बाईपास का निर्माण भी इसी परियोजना में हो गया है। अब उनके आगमन पर जिले को बडी सौगात मिलने की उम्मीद है। चुनाव वर्ष में आ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री नितिन गडकरी जिले के लिए बड़ी परियोजना की घोषणा कर सकते हैं। अब खतौली से बुढाना होते हुए मार्ग को भी नेशनल हाईवे का दर्जा मिल सकता है। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री ने संकेत दिए कि सडक परिवहन मंत्री के आगमन से जिले को बहुत कुछ मिलेगा।


मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के 13 गांवों के 50 ट्रैक्टरों से भारी संख्या में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार अन्य मंडल अध्यक्षों तथा सभासदों ने भरोसा दिलाया है कि वे अधिक से अधिक लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा को सफल बनाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, हरेन्द्र पाल, राजेश पराशर, सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, हनी पाल, प्रशांत चौधरी, विकास गुप्ता विवेक चुघ, विपुल भटनागर, नवनीत कुच्छल, अमित बोबी, नरेश मित्तल, संजय सक्सेना, महामंत्री संजय मित्तल भाजपा नेता डॉ देशबंधु तोमर भाजपा नेत्री सुनीता मलिक, कंवर पाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

वायरल वीडियो : रिवॉल्वर रानी के बाद मस्कट मैन


मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन का क्रम थम नहीं रहा है। सुबह रिवाल्वर रानी के बाद शाम के समय एक मस्कट मैन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई ।

युवा अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। देशी अवैध मस्कट से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रौब गालिब करने के लिए युवक ने फायरिंग की। भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गांव का निवासी है। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने से हडकंप मच गया।

जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज को खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना  विकास पंवार की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम मुज़फ्फरनगर में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में बुढाना ब्लॉक के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें बालक एवं बालिका कब्बड्डी प्रतियोगिता में बुढाना ब्लॉक प्रथम रहा, बालिकाओं ने बालिका डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया, एवं लंबी कूद, दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक, 200 मीटर बालिका, 400 मीटर बालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विजेताओ को प्राचार्या डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।

गांधी कॉलोनी में नकली दवाइयों की खेप बरामद

 


मुजफ्फरनगर। ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के साथ-साथ नकली दवाइयों की खेप बरामद हुई ।

थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने की छापेमारी की गई। गांधी कॉलोनी के गौरव अग्रवाल के मकान में की छापेमारी के दौरान मकान से लाखों रुपए की नकली दवाइयां बरामद की गई

अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी


मुजफ्फरनगर । अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण वाली नगर पुलिस द्वारा जंगल ग्राम मलीरा मे जस्सी होटल के पास आम के बाग से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता इरफान सैफी पुत्र बन्द हसन सैफी उर्फ अल्लाह बन्दा निवासी म0न0-1058 मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन व जाहिद पुत्र सद्दीफ निवासी मकान नं0- 763 योगन्द्रपुरी रहमतनगर थाना कोतवाली नगर हैं। 

उनके पास से कुल ( 06 पिस्टल , 06 तमंचा व भारी मात्रा मे अधबने असलाह व असलाह बनाने के उपकरण ), 04 पिस्टल 32 बोर, 01 पिस्टल .22 बोर, एक माउसर 32 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 32 बोर, 3 तमंचा 315 बोर, पिस्टल की स्प्रिंग 09 छोटी व 09  बडी, 1 नाल 32 बोर, 1 नाल 315, 1 नाल .22 बोर, पिस्टल की बाडी बनाने के छः फर्मे, 1 बर्मा मशीन, 1 कसने की मशीन, 2 कारतूस 32 बोर, 2 कारतूस 12 बोर बरामद 2 कारतूस 315 बोर व पिस्टल व तमंचे बनाने के अन्य औजार व उपकरण आदि बरामद किए। 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


 

मुजफ्फरनगर और हरिद्वार के डीएम ने की चुनाव पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर एवं उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार की सीमाओं पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर डीएम एवं हरिद्वार डीएम द्वारा समन्वय बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए दोनों जनपद की सीमाओं में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समन्वय बैठक हरिद्वार में आहूत की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान अवैध शराब, हथियारों एवं नगदी आदि की तस्करी को रोकने के संबंध में विशेष चर्चा की गई। उपरोक्त कार्य रोकने हेतु संयुक्त योजनाएं तैयार की गई। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हरिद्वार प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमाओं पर विशेष निगरानी बल तैनात किए जाएगें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां नही होने दी जाएगी।  

समन्वय बैठक के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित दोनों जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ । दुनियाभर में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में ओमिक्रॉन वैरियंट के मामले 200 के पार पहुंच गए है। साथ ही अब देश में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। ऐसे में कन्नौज से पूर्व सपा सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी टीना यादव दोनों ही कोरोना संक्रमित मिले है। हालाकिं अभी तक दोनों में ही वैरियंट की पुष्टि नहीं हुई है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का पुतला फूंकने पर भडके नेता


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में एकजुट व मजबूत संगठन बताते हुए कहा गया कि अनुशासनहीनता करने वालो को सपा में बर्दाश्त नही किया जाएगा।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार सभी जाति वर्ग में हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के दिन रात मेहनत से सपा जनपद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। खतौली नगर अध्यक्ष को क्षेत्रीय लोगो व पार्टी के जिम्मेदार नेताओं की आपत्तिजनक शिकायतों पर हटाया गया व नए नगर अध्यक्ष को बनाया गया है।खतौली नगर अध्यक्ष को समय रहते हटाकर पार्टी की फ़जीहत व बदनामी को रोका गया है। पार्टी का एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी  जिलाध्यक्ष बनने की गफलत में लगातार अपने मीडिया प्रभारी से गलत बयानबाजी, पार्टी के नेताओ का पुतला फूँकवाने व गलत हरकतों के जरिए पार्टी की छवि खराब करने का काम कर रहा है। उक्त मुगालते की राजनीति करने वाले कथित नेता की पार्टी विरोधी मुहिम की पूरी तरह पोल खुल गयी है।

मीटिंग में उक्त कथित नेता को पार्टी से निष्कासित करने के लिए सपा हाईकमान को पत्र लिखा गया है।मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि पुतला फूंकने वाले सपा के पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं है तथा सपा जिलाध्यक्ष का पुतला फूँकवाने में पर्दे के पीछे राजनीति खेल रहे तथाकथित नेता के नाम का खुलासा करते हुए सपा हाईकमान से निष्कासित करने की मांग की गई है।

मीटिंग में मुख्य रूप से सपा अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार एडवोकेट, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सन्दीप धनगर, सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,युवजन सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि जिला महासचिव शमी खान, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अहसान अंसारी,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकीम कासमी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,बघरा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तेजियांन, सन्दीप डबास एडवोकेट, संजीव लाम्बा,महताब सैफ़ी,मोइन गौर आदि मौजूद रहे।

रिवाल्वर रानी, हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल


मुज़फ्फरनगर। जन्मदिन पार्टी में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। योगी सरकार में कानून का कोई डर व खौफ नहीं है। खुलेआम पार्टी में  फॉयरिंग कर कानून की धज्जिया उडाई जा रही हैं। पुलिस की मेहरबानी से बार बार फायरिंग करने वाले दबंग कानून की धज्जियां उडा रहे हैं। इसी इलाके में 2 दिन पहले भी फॉयरिंग करने वाले एक युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर आबकारी चौकी क्षेत्र में आने वाले अकॉर्ड फार्म में बरातियों से मारपीट की थी।पुलिस द्वारा बार बार खानापूर्ति करके छोड़ देने से दंबगों के हौसले है बुलंद। नगर कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला निवासी युवक व उसकी बहन का फॉयरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है।

एस डी कालेज के छात्रों और शिक्षकों में मारपीट


 मुजफ्फरनगर। शहर के स्कूल और कॉलेज छात्रों एवं अध्यापकों के बीच जंग का अखाड़ा बन गए हैं। 

कुछ दिन पूर्व डीएवी कॉलेज में छात्रों एवं अध्यापकों में हुई मारपीट के बाद आज नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में छात्रों एवं अध्यापकों में एक बार फिर से मारपीट हुई। जिसके विरोध में छात्र धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की, परंतु छात्र अपनी हठधर्मिता के चलते धरने से उठने के लिए तैयार नहीं है, आखिर कब तक शहर के स्कूल कॉलेजों में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच यह प्रकरण चलता रहेगा।

सभासद प्रवीण पीटर को हाइकोर्ट से मिली ज़मानत

 


मुज़फ्फरनगर। सभासद प्रवीण पीटर को हाइकोर्ट से जमानत मंज़ूर होगई है ओर जल्द ही निचली अदालत में जमानत ककज़ात दाखिल होने पर पीटर की रिहाई संभव होगी। 

गत एक नवंबर को सिटी बोर्ड के तत्कालीन हेल्थ अफसर के साथ दुर्वेवहार के मामले में गिरफ्तार सभासद प्रवीण पीटर की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज होने पर हाइ कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी आज हाई कोर्ट में जमानत याचिका मंज़ूर होगई है। 

गौरतलब है कि पुलिस ने गत दिनों विशेष अदालत में पीटर के विरुद्ध चार्ज शीट दाखिल की थी जबकि सभासद विपुल भटनागर का नाम निकल दिया था। 

महालक्ष्मी की एक विशाल मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में यात्रा की शुरुआत

 



मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा महालक्ष्मी की एक विशाल मूर्ति की स्थापना के उपलक्ष में एक यात्रा की शुरुआत पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के परिवार से हुई जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता रहे। यात्रा शुरू होने से पहले राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता की पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल से भेंट हुई भेंट के दौरान मंत्री द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अंजू अग्रवाल की प्रशंसा की दोनों के बीच कुछ चर्चा भी हुई पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने 4 वर्ष के कार्यकाल की मैगजीन मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को दी गई इस दौरान पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के परिवार से, शिवनारायण अग्रवाल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल भी मौजूद रहे तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष के परिवार से यात्रा की शुरुआत की गई यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से गुजर जाएगी इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रमोद मित्तल, युवा से विश्वदीप गोयल, जिला महामंत्री अंकुर गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष अनिल प्रकाश बंसल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भीमसेन कंसल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करें राज्य : केंद्र

नई दिल्ली। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी। पत्र में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।


ओमिक्रॉन वेरिएंट :देश में नाइट् कर्फ्यू लगाने के केंद्र ने जारी किए आदेश

 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए राज्यों को चेतावनी जारी की है। केंद्र ने बताया है कि वेरिएंट स्वरूप डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है। ऐसे में इसे फैलने से रोकने के लिए राज्य वॉर रूम केंद्रों को सक्रिय करें। साथ ही जिला एवं स्थानीय स्तर पर सख्त एवं तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए

देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े है। केरल से जम्मू और कश्मीर तक अब तक 14 राज्यों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। अब तक देश में 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हो गई। यानी देश में हर चौथा संक्रमित दिल्ली में है। इस बीच, केंद्र सरकार ने राज्यों को चेतावनी जारी कर वार रूम सक्रिय करने के लिए कहा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में 77 मरीज ओमिक्रॉन से उबर चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 11 केस सामने आए, जिसके चलते इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई। यह किसी राज्य के मुकाबले सर्वाधिक है। दिल्ली में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 24 नए मामले मिले। कुल 54 मरीजों में से 34 एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इनमें 17 ठीक हो चुके हैंएलएनजेपी से मंगलवार को पांच और ओमिक्रॉन संक्रमितों को घर भेज दिया गया। दिल्ली में मंगलवार शाम तक भर्ती ओमिक्रॉन के 31 संक्रमित मरीजों में अधिकतर को कोई लक्षण नहीं है। लोकनायक में भर्ती तीन मरीजों को गले में खराश जैसे बेहद हल्के लक्षण हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज भी बिना लक्षण वाले हैं

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने परीक्षण और निगरानी बढ़ाने के अलावा रात में कर्फ्यू लगाने, बड़ी सभाओं का सख्त नियमन, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे रणनीतिक निर्णय को लागू करने की सलाह दी। पत्र में उन उपायों पर प्रकाश डाला गया है, जिन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेतों के साथ-साथ चिंता बढ़ाने वाले स्वरूप ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए उठाए जाने की आवश्यकता है।।संक्रमण रोकने की बनाएं रणनीति

इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर कोरोना से प्रभावित जनसंख्या, भौगोलिक प्रसार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और इसके उपयोग, श्रमशक्ति, कंटेन्मेंट जोन अधिसूचित करने, कंटेन्मेंट जोन की परिधि लागू करने आदि के संबंध में उभरते आंकड़ों की समय-समय पर समीक्षा होनी चाहिए। यह साक्ष्य जिला स्तर पर ही प्रभावी निर्णय लेने का आधार होना चाहिए। भूषण ने पत्र में कहा कि इस तरह की रणनीति यह सुनिश्चित करती है कि संक्रमण राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से पहले स्थानीय स्तर पर ही नियंत्रित हो जाए।भूषण ने कहा कि कोविड पॉजिटिव मामलों के सभी नए समूहों के मामले में निषिद्ध क्षेत्र बफर जोन की त्वरित अधिसूचना की जानी चाहिए और मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार निषिद्ध क्षेत्र की परिधि पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भूषण ने रेखांकित किया कि सभी क्लस्टर नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए इंसाकॉग प्रयोगशालाओं को बिना किसी देरी के भेजा जाना चाहिए। पत्र में अन्य कदमों और कार्रवाइयों का भी जिक्र किया गया है।इधर ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिये हैं। कर्नाटक में नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया गया है। राज्य में न्यू ईयर पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। यह भी फैसला किया गया है कि रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल सकेंगी।मुंबई में पार्टी में 200 से अधिक लोगों को आमंत्रित करने पर प्रशासन से अनुमति जरूरी किया गया है गुजरात में नये साल के जश्न पर लगाम लगाने के लिए कई शहरों में रात्रि कर्फ्यू को 31 तक बढ़ाया गया है। 


आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 22 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 04:52 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 12:45 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - इंद्र दोपहर 12:04 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 01:59 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:13*

⛅ *सूर्यास्त - 18:01*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 8:44)*

💥 *विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *22 दिसम्बर 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:44)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।* 

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- 


📖 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻


💥 *जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



  

शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज आपको अपने कारोबार के लिए काम के सिलसिले में छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि इस यात्रा में आपका कुछ धन भी व्यय होगा, क्योंकि वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आज सायंकाल का समय आप अपने भाई व बहनों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। परिवार में आज छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइश करते नजर आएंगे। आज आपकी अपने किसी मित्र से मिलने की इच्छा पूरी होगी

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर कहीं पर भी यदि कोई ऐसी बात हो, तो जिस पर आपको क्रोध आये, तो आपको उसमें क्रोध करने से बचना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज ससुराल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। यदि आज आपको कुछ टेंशन अथवा तनाव होगा, तो आप उसे दूर रहने की पूरी कोशिश करेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, जो लोग रचनात्मक कार्य करते हैं, उनके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन देखकर आपके साथी भी हैरान होंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आपके कुछ जरूरी कार्य हो, तो उन्हें पहले पूरा करने की कोशिश करें अन्यथा बाद में वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज के दिन आपके लिए खर्च भरा रहेगा। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाना होगा। आज आपके सामने कुछ ऐसा खर्चा आएंगे, जो आपको ना चाहते हुए मजबूरी में भी करने पड़ सकते हैं, लेकिन यदि आपने अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय किया, तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आज आपसे कोई उधार मांगे, तो बहुत ही सोच विचार कर दें, क्योंकि नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज के दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आपको अपने बिजनेस में आय के नए स्त्रोत मिलने से धन लाभ मिलने की संभावना अधिक है। यदि आपने पहले कभी अपने धन का कहीं निवेश किया था, तो वह आज आपको दोगुना होकर मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव देखने को मिलेगे, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान अवश्य होंगे, लेकिन आप अपनी मेहनत से अपने सभी कार्य आसानी से हल करने में सफल रहेंगे। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके व्यापार की कोई डील फाइनल होने से आप प्रसन्न रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने किसी साथी से भी बुरा बर्ताव नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है। आज आपके कुछ शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन आप अपनी तेज से उन्हें समाप्त कर देंगे, जो लोग पारिवारिक व्यवसाय करते हैं, उन्हें आज अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर आगे बढ़ना होगा। यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें धन हानि हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजनों में जा सकते हैं। आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा धार्मिक कार्यक्रमों में भी लगाएंगे, जिसका भविष्य में लाभ भी अवश्य पाएंगे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों के साथ व सहयोग दोनों भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आपका अपने किसी परिचित की परेशानी को देखकर मन दुखी होगा, लेकिन आप उनकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर तत्पर रहेंगे। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है, क्योंकि आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है, जिसकी आपने अभिलाषा भी नहीं की थी, आज कुछ लोगों को विदेश यात्रा करने का भी मौका मिल सकता है, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आपके शत्रु आपकी तरक्की देखकर परेशान रहेंगे, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा और आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यदि कोई गिरावट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज आपको अपने गृहस्थ में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ अकेले में कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। आज परिवार के किसी सदस्य के लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है, जिसे परिवार के सदस्यों द्वारा भी मंजूरी मिल सकती है।  

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) दिन आपके लिए चिंता अच्छा नहीं रहेगा। आज आप अपनी मानसिक परेशानियों के कारण ही चिंताग्रस्त रहेंगे, जिसके कारण आपसे कार्यक्षेत्र में भी कुछ गलतियां हो सकती हैं, जिनका आपको खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा, इसलिए आज यदि आप कहीं पर भी धन का निवेश करें, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप अपने पिताजी से कुछ समस्याओं को साझा करने के बाद कुछ अपने मन में कुछ शांति अवश्य महसूस करेंगे, इसलिए यदि आज कोई परेशानी हो, तो उनसे सलाह मशवरा अवश्य करें।  

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज के दिन विद्यार्थियों के लिए और दिनों से बेहतर रहने वाला है, क्योंकि यदि उन्होंने किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता मिलेगी। शत्रु पक्ष आज आपको परेशान करने में लगा रहेगा, लेकिन आपको उन पर ध्यान न देकर आगे बढ़ना होगा, तभी आप भविष्य में कुछ हासिल कर पाएंगे। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी पारिवारिक एकता भी बढ़ेगी। यदि परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह भी समाप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपको कुछ बीते हुए पलों की याद आएगी। आज आप संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी परिजन से सलाह मशवरा कर सकते हैं, जिसके कारण आपकी वह समस्या समाप्त होगी। विद्यार्थी आज परीक्षा की तैयारियों में जुटे नजर आएंगे।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन को लेकर फिर लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध



नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते पूरे देश में फिर से कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इसे लेकर भारत सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है। 

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में आए हैं। 

राज्यों को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, "ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, गतिशील निर्णय लेने और सख्त और त्वरित रोकथाम कार्रवाई की आवश्यकता है।" उन्होंने पत्र में कहा कि डेल्टा अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है। उन्होंने राज्यों से ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतिबंध और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है।

सात लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । अवैध शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड कर  थाना जानसठ पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 07 लाख रूपये (कीमत) की शराब बरामद की है। 

 थाना जानसठ ने कवाल के पास से सरदार के बाग से अवैध शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह एवं उसके अन्य साथी मोदीनगर जनपद गाजियाबाद में स्थित श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास फैक्ट्री चलाकर अवैध शराब का कारोबार  चलाते है। जानसठ पुलिस द्वारा दबिश देकर श्रीनगर कालोनी निकट अम्बर सिनेमा के पास से 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता है  मुकेश कुमार पुत्र स्व मूलचन्द सैनी निवासी गांव बदनौली थाना खरखौदा जिला मेरठ  हाल पता गली नं0 04  शिवपुरी कस्वा व थाना मोदीनगर गाजियाबाद  व मौनी उर्फ मनीषा उर्फ मोनीका पत्नी संजय कुमार उर्फ कृष्ण निवासी श्रीनगर कालोनी नियर अम्बर सिनेमा कस्वा व थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद ।

बरामदगी का विवरण  -

*1-* 320 ली0 कच्ची शराब

*2-* 05 लीटर अपमिश्रित शराब

*3-* 880 पव्वे अपमिश्रित शराब 

*4-* 216 रेपर तोहफा मार्का 

*5-* 448 बार कोड प्लास्टिक के डिब्बे में

*6-* 56 रेपर करीना मार्का प्लास्टिक के डब्बे मे

*7-* 20 रेपर मिस इन्डिया मार्का 

*8-* 9500 प्लेन ढक्कन 

*9-*  प्रिन्टेड 1000 ढक्कन 

*10-*  02 किलो यूरिया

*11-* एक प्रिन्टर 

*12-* 02 ढक्कन प्रिन्ट करने वाली मशीन 

*13-* 09 प्रिन्टर डाई 

*14-* ढक्कन के पैकट को सील करने की एक मशीन 

*15-* शराब बनाने का अन्य सामान

*16-* जारी कागजात बरामद-आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि


डॉ जोया राणा को सौंदर्य विशेषज्ञ पुरस्कार


मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर की हेयर, स्किन एवं डेंटल स्पेशलिस्ट डा. ज़ोया राणा को सर्वश्रेष्ठ हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन एवं सौंदर्य विशेषज्ञ का पुरस्कार मिला है।

19 दिसम्बर को दिल्ली में ब्रान्ड आइकान द्वारा आयोजित एक समारोह में बालीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही द्वारा डा. ज़ोया राणा को यह अवार्ड दिया गया। डा. ज़ोया राणा अमेरिकन बोर्ड एंड हेयर रेस्टोरेशन की मेंबर हैं और मुजफ्फरनगर में डीएनए हास्पिटल में  हेयर, स्किन एवं डेंटल विशेषज्ञ हैं। डीएनए हास्पिटल में बाल, त्वचा और दांतों का इलाज किपफायती दरों पर उच्चतम तकनीकों के माध्यम से किया जाता है।

जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का सपा कार्यकर्ताओं ने फूका पुतला

  

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट को षड्यंत्र और तानाशाही के तहत हटाए जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का पुतला फूंका गया। 

25 सालो से समाजवादी पार्टी में अपनी सेवा दे रहे इरशाद जाट को उनकी काबिलियत को देखते हुए 2 साल पहले तब नगर अध्यक्ष बनाया गया था जब समाजवादी पार्टी खतौली में बहुत कमजोर स्थिति में थी। नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने अपनी मेहनत, लगन से पार्टी को मजबूत किया सभी समाज को जोड़ने व साथ लेकर चले परंतु कुछ नेताओ को उनकी मेहनत हजम नही हुई उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर कुछ नेताओं ने उनकी गलत छवि बनानी शुरू कर दी और जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उनको नगर अध्यक्ष से पदमुक्त कर एक ऐसे व्यक्ति को नगर अध्यक्ष बनाया है जिसकी नगर में साफ छवि नही है। समाजवादी पार्टी खतौली के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता इस बदलाव का विरोध करते हैं। सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है और यदि इरशाद जाट को पुनः नगर अध्यक्ष नही बनाया गया तो हम आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खतौली प्रत्याशी का विरोध करेंगे और उनको हरवाने का काम करेंगे। 

पुतला फूकने वालो में नूर मोहम्मद मलिक, सरताज सलमानी, आरिफ सभासद, अरशद मुल्तानी, आकाश पंजाबी , हारून खान, बाबू मलिक, अर्पित गुप्ता, सरताज सलमानी, देवेंद्र कुमार, मास्टर गुलज़ार, शाह आलम, मोहम्मद सलीम, अमीर आज़म, वसीम मिर्जा, फखर काज़ी, रईस मलिक, नईम मलिक, मोहम्मद हामिद, ज़ैद अंसारी, परवेज मिर्जा, रईस अहमद, राकिब सैख, हम्माद सिद्दीकी, अफशद सिद्दीकी, आमिर कस्सार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइक सवार युवकों ने विवाहिता को गोली मारकर किया घायल


मुजफ्फरनगर । बाइक सवार युवकों ने विवाहिता को गोली मारकर घायल कर दिया। 

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बरुकी की घटना गाँव निवासी विवाहिता सोनम का ससुराल जनों से चल रहा है। विवाद जिसके चलते विवाहिता मायका में रह रही है।

महावीर चौक पर खण्डित हुए शिवलिंग के मामले में हिंदू संगठनों को पुलिस अधिकारियों ने दी मात



मुजफ्फरनगर । कुछ दिन पूर्व महावीर चौक पर स्थित पीपल के वृक्ष और वहां रखें शिवलिंग असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा पीपल के वृक्ष के चबूतरे का पुण: निर्माण कराकर वहां रखे खंडित शिवलिंग के स्थान पर नए शिवलिंग की स्थापना पूरे विधि विधान से कर प्रसाद का वितरण किया गया। क्रांति सेना के  कार्यकर्ताओं का स्थानीय व्यापारियों व निवासियों ने भी पूरा सहयोग किया। वही क्रांति सेना पदाधिकारियों के चले जाने के बाद पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन ने स्थापित किए गए शिवलिंग को स सम्मान हटा कर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मंदिर में विधि विधान के साथ स्थापित कराया। 

सुधीर खटीक ने किया जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा में पहुचने पर भव्य स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर तिराहे पर पहुंची। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल एवं पुरकाजी विधानसभा के वरिष्ठ नेता सुधीर खटीक द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, राजकुमार सिद्धार्थ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लॉक चेन तकनीक से स्मार्ट होगी पुलिस


मुजफ्फरनगर । एसएसपी ने जिले में ब्लाकचेन टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। 

एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइंस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी बनांएगी पुलिस सिस्टम को पहले से ज़्यादा और स्मार्ट, बिगड़ी ट्रैफिक व्यव्यस्था का भी निकलेगा इस सॉफ्टवेयर से समाधान -  अभिषेक यादव एसएसपी ने बताया कि 51 आर ई कम्पनी के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर पुलिस करेंगी काम, वादी को भी अब नही खाने पड़ेंगे थानों के चक्कर, ऑनलाइन चेक कर सकेंगे अपने पुलिस कार्रवाई की असल हक़ीक़त, वर्ष 2008 में हुई था ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी का जन्म, पुलिस की समस्याओं का समाधान निकालने में एक दम परफेक्ट टेक्नोलॉजी है ब्लॉकचेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि आज अत्याधुनिक युग है एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत कारगर साबित होगी आम जनता भी इससे राहत महसूस करेगी एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की भी उसे जानकारी रहेगी वास्तव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने आज इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐप को लॉन्च करके बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है एवं नई टेक्नोलॉजी की भी शुरुआत हो गई है मुजफ्फरनगर जनपद में निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम आएंगे एवं पीड़ित को न्याय मिलने में भी देरी नहीं होगी एवं सुविधा भी होगी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित यह टेक्नोलॉजी एक वितरित उच्च प्रदर्शन नेटवर्क है एवं साथ भी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक सहयोग में सहायक भी है उन्होंने बताया कि हाल के ही वर्षों में आधुनिक कार्यस्थल उपकरणों को अपनाने के माध्यम में पुलिस में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं एवं नई तकनीक नए तरीकों नए विचारों में बड़े पैमाने पर विश्व में तेजी के साथ बदलाव आए हैं लेकिन कानून परिवर्तन समस्याओं के लिए आज भी एक सुरक्षित समुदाय के निर्माण के लिए समर्पण ही उनका मूल सिद्धांत है इन सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस और स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम में ब्लॉकचेन तकनीकी का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करेंगे जो जवाबदेही पारदर्शिता और नागरिक एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय को बढ़ाएगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस अपनी मौजूदा कार्य प्रक्रियाओं प्रारंभिक चरण में एक सुरक्षित और टेस्ट नेट वातावरण के लिए 51आर ई के तकनीकी समाधान की क्षमता और अनुकूलता की जांच करने के लिए नियत समय में टेस्ट पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी जिन संभावित क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा उनमें शामिल होगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने बताया कि पारदर्शी और गैर दखल स्मार्ट साक्ष्य आधारित पुलिसिंग समाधान के लिए एफ आई आर की डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक का उपयोग एवं अनुमत सुरक्षित और पारदर्शी बुद्धिमान यातायात नियंत्रण प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग सॉल्यूशन आदि भी कारगर रूप से काम करेंगे वास्तव में यह तकनीक बहुत ही बेहतरीन है और मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को नए आयाम मिलेंगे। 

डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । डी ए वी डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर मे उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  का आयोजन उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकांत ठाकुर, आयोजन सचिव सोनू राणा , तकनीकी सचिव श्रेया मंगल, मुजफ्फरनगर डांस स्पोर्ट्स संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अरोरा, सचिव मोहन अरोरा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश  के भिन्न भिन्न जिलों से चयनित होकर  मण्डल स्तरीय डांस प्रतियोगिताओ को जीतने के बाद  विभिन्न मण्डल बनारस मण्डल, लख़नऊ मण्डल, आगरा मण्डल मुरादाबाद मण्डल, बरेली मण्डल, मेरठ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के चयनित 100 से अधिक डांस खिलाड़ियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओ और डान्सिंग सुपर मॉम ने बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से अलग अलग नृत्य शैलियों व आयु वर्गो में गोल्ड , सिल्वर ब्रोंज मैडल जीते , विजेता खिलाड़ियों को जनवरी 2022 को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप  में भागीदारी करने  मौका मिलेगा। प्रोग्राम का सफल मंच संचालन अंशुल शर्मा व सलोनी त्यागी ने किया।  

इन सभी खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु मुज़फ़्फरनगर के गणमान्य शख्सियत अतिथि के रूप में  श्री कपिल देव अग्रवाल ( मंत्री ) , श्रीमतीअंजू अग्रवाल ( चेयरमेन नगर पालिका) श्री सूरत सिंह वर्मा ( वरिष्ठ नेता ), श्री नरेश चंद मित्तल (सभासद ) , श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला ( जिला मुख्य आयुक्त स्काउड गाइड ) , भारत भूषण ( स्काउट गाइड ), समर्पित युवा समिति से अमित पटपटिया , हरीश अरोरा , अजय अनेजा , गौरव अरोरा , मोहित ने सभी आयोजकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश स्तरीय डांस जज परीक्षा 2020 व 2021 मे सबसे अधिक रैंक प्राप्त करने वाले डांस खिलाड़ियों को वार्षिक दीक्षांत समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक व मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने डिग्री देकर उत्साह वर्धन किया।उत्तर प्रदेश डांस जज परीक्षा को टॉप करने वाले  प्रमाणित डांस जज के नाम इस प्रकार है।

प्रथम  रैंक विनीता गोयल (मुज्जफरनगर) , दूसरा रैंक  श्रेया मंगल (गाजियाबाद ), तीसरा रैंक सीमा गर्ग ( मेरठ ) , चौथा रैंक नबानिता महेश गौतमबुद्ध नगर , पांचवा रैंक मोहन अरोरा ( मुजफ्फरनगर ), छठा रैंक मंजू त्यागी ( गाजियाबाद ) , सातवां रैंक  देंवेंद्र ढींगरा  ( बदायूँ ) , आठवां रैंक  नीतू बंसल ( ग्रेटर नॉएडा ) , नौवा रैंक राशि खट्टर ( बरेली ),  दसवाँ रैंक अर्पिता श्रीवास्तव , एलेवेन रैंक  सरिता भाटी ( ग्रेटर नॉएडा ) , बारहवीं रैंक मोनिका नन्दा ( मेंरठ ) , तेहरवी रैंक  आदित्य भट्ट ( बरैली ) , फोर्टीन रैंक चेतना नागर ( दादरी ) , फिफ्टीन रैंक सलोनी त्यागी (  मुजफ्फरनगर ) , सिक्सटीन रैंक तृषा सक्सेना,  सेवेनटीन रैंक सारांश कुशवाहा ( गाजियाबाद ) ,अठाराहवी  रैंक शुभांगी शर्मा ( ग्रेटर नॉएडा ) , उन्नीसवी  सचिन दिवाकर ( मुरादाबाद ) , बीसवीं रैंक राजकुमार ( मुरादाबाद) , इक्किसवी रैंक नैंसी प्रसाद,  बाईसवी रैंक सुहानी यादव ( गौतमबुद्ध नगर )  उत्तर प्रदेश प्रमाणित डान्स जजो का चयन नेशनल डान्स जज परीक्षा 2022 के लिए हुआ है।

प्रतियोगिता में उपस्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बॉडी स्टेशन जिम के निर्देशक अमित राठी जी ने काठमाण्डू नेपाल में  माउंट एवेरेस्ट इंटरनेशनल डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2021 में  भारत का प्रतिनिधित्व करके नाम रोशन करने वाले विजेता खिलाड़ीयों विनीता गोयल मुजफ्फरनगर , चेतना नागर ग्रेटर नॉएडा , विक्की गौतम गौतम बुद्ध नगर , मंजु त्यागी मीरापुर, सलोनी त्यागी मुजफ्फरनगर, विराट दुबे बरेली, सिमरन शर्मा गाजियाबाद,  मुजफ्फर नगर से  शुभ त्यागी , मिष्ठी अग्रवाल , अपर्णा गोयल, श्रिष्टि मित्तल, अर्णिमा कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  

मुख्य सहयोगीयो की भूमिका  श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राकेश अरोरा , मुख्य सलाहकार  अजय अनेजा जी व सदस्य  मनीष चावला , सचिन मल्होत्रा , सिद्धार्थ मल्होत्रा , प्रणव शर्मा , अदिति कर्णवाल , अक्षि , निधि शर्मा  विनीता नारंग , शुचि शर्मा , तान्या , विशा  जी ने निभाई।

एयरफोर्स कर्मी को सिपाही पत्नी से इसलिए नहीं मिला तलाक

 


मुजफ्फरनगर । एयर फोर्स जवान की तलाक याचिका परिवार अदालत ने खारिज कर दी है। 

एयर फोर्स के जवान ने अपनी पत्नी पुलिस सिपाही के विरुद्ध तलाक लेने की गुहार लगाई थी। एयर फोर्स के एक जवान अनिकेत उज्जवल निवासी बागपत द्वारा दायर विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी पुलिस सिपाही वैशाली के विरुद्ध दायर याचिका  रद्द कर दी है। 

परिवार अदालत के प्रिंसिपल जज राम नेत ने आज तलाक लेने की याचिका यह कहकर खारिज कर दिया कि पति द्वारा लगाए गए आरोप सिद्ध नही हुए हैं। इसलिए विवाह विच्छेद याचिका खारिज की जाती है। 

पुलिस कांस्टेबल वैशाली चौधरी के वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप नारायण ने बताया कि बागपत निवासी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात अनिकेत उज्जवल ने बागपत अदालत में विवाह विच्छेद के लिए अपनी पत्नी वैशाली के विरुद्ध याचिका  गत 2015 में दायर की थी। बाद में इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर याचिका की सुनवाई बागपत अदालत से मुज़फ्फरनगर परिवार अदालत गत 2018 को ट्रांसफर हो गई थी। याचिका में अपनी पत्नी के विरुद्ध के किसी दूसरे के साथ  अवैध संबंध होने उसके व उसके परिजन के साथ क्रूर व्यवहार करने का आरोप लगाकर  तलाक मांगा गया था। इसके अलावा कई और आरोप लगाए गए थे। वादी एयर फोर्स दिल्ली में तैनात है जबकि उसकी पत्नी पुलिस कांस्टेबल के रूप में गाज़ियाबाद तैनात है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर में

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मुजफ्फरनगर आ रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार जीआईसी मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि एनएचएआई द्वारा अधिकारियों को दी गई सूचना में बताया गया है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को जिले में पहुंचेंगे।


जीआईसी इंटर कालेज में 23 दिसम्बर को होने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गङकरी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेते जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी सतेन्दर सिसौदिया, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी व जिला मंत्री सुधीर खटीक ने आवश्यक निर्देश दिये।

Featured Post

अखिलेश ने इकरा हसन के जन्मदिन पर दिए सौ रूपये

लखनऊ। अखिलेश ने इकरा हसन का बर्थडे मनाया और शगुन में 100 रुपए दिए। पैसे मिले तो सांसद शरमाईं, लखनऊ में डिंपल-जया बच्चन ने केक कटवाया। अखिलेश...