मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

डॉ जोया राणा को सौंदर्य विशेषज्ञ पुरस्कार


मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर की हेयर, स्किन एवं डेंटल स्पेशलिस्ट डा. ज़ोया राणा को सर्वश्रेष्ठ हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन एवं सौंदर्य विशेषज्ञ का पुरस्कार मिला है।

19 दिसम्बर को दिल्ली में ब्रान्ड आइकान द्वारा आयोजित एक समारोह में बालीवुड की मशहूर अदाकारा नोरा फतेही द्वारा डा. ज़ोया राणा को यह अवार्ड दिया गया। डा. ज़ोया राणा अमेरिकन बोर्ड एंड हेयर रेस्टोरेशन की मेंबर हैं और मुजफ्फरनगर में डीएनए हास्पिटल में  हेयर, स्किन एवं डेंटल विशेषज्ञ हैं। डीएनए हास्पिटल में बाल, त्वचा और दांतों का इलाज किपफायती दरों पर उच्चतम तकनीकों के माध्यम से किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुरकाज़ी क्षेत्र में बाँध टूटने से आयी बाढ़

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक के गांव अलमावाला में सोलानी नदी का बांध टूट गया है। इससे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। बाढ़ ने हजारों बीघा कृषि भूमि ...