बुधवार, 22 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में जनता के पैसे के पांडाल में होगी भाजपा की सियासी रैली


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रैली में जनता के पैसे का मजा लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान इस रैली के आयोजक हैं। 

नुमाइश के लिए लगाए गए पंडाल में राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा नेता और एनएचआई अपनी हनक दिखाना चाहते हैं। जनता के पैसे से तैयार किए गए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पंडाल सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम के काम आएगा। हालांकि कल रात में स्टार सिंगर कैलाश खेर का भी कार्यक्रम यहीं पंडाल में आयोजित किया जाएगा। इससे साफ दिखता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के पैसे को पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुरकाज़ी क्षेत्र में बाँध टूटने से आयी बाढ़

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक के गांव अलमावाला में सोलानी नदी का बांध टूट गया है। इससे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। बाढ़ ने हजारों बीघा कृषि भूमि ...