बुधवार, 22 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर और हरिद्वार के डीएम ने की चुनाव पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर एवं उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार की सीमाओं पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर डीएम एवं हरिद्वार डीएम द्वारा समन्वय बैठक हरिद्वार में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए दोनों जनपद की सीमाओं में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समन्वय बैठक हरिद्वार में आहूत की गई। बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2022 के दौरान अवैध शराब, हथियारों एवं नगदी आदि की तस्करी को रोकने के संबंध में विशेष चर्चा की गई। उपरोक्त कार्य रोकने हेतु संयुक्त योजनाएं तैयार की गई। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हरिद्वार प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमाओं पर विशेष निगरानी बल तैनात किए जाएगें तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां नही होने दी जाएगी।  

समन्वय बैठक के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित दोनों जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुरकाज़ी क्षेत्र में बाँध टूटने से आयी बाढ़

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक के गांव अलमावाला में सोलानी नदी का बांध टूट गया है। इससे क्षेत्र में बाढ़ आ गई है। बाढ़ ने हजारों बीघा कृषि भूमि ...