शनिवार, 4 दिसंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 04 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या दोपहर 01:12 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 10:48 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 08:41 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:45 से सुबह 11:07 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*

💥 *विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

छाया दान-


शनि अमावस्या के दिन एक पात्र में सरसों का तेल लें. उसमें एक रुपये का सिक्का डालें और फिर तेल में अपने चेहरे की छाया देखने के बाद उस तेल को दान कर दें. यह कार्य प्रत्येक शनिवार नियमित रूप से करें. शनि के अशुभ प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए यह उपाय बहुत ही कारगार है

🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷

🏡 *जिनके घर में हमेशा पैसो का अभाव रहता है , गरीबी रहती है - वराह पुराण में बताया है कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (05 दिसम्बर 2021 रविवार को) सुबह जल्दी भगवान विष्णु के कुछ नाम जप करें .... दीप आदि जला कर और मानसिक पूजन करें :*

🌷 *ॐ वैश्वा नराय नमः*

🌷 *ॐ अग्नये नमः* 

🌷 *ॐ हवीर भुजे नमः* 

🌷 *ॐ द्रवीणोदाय नमः*

🌷 *ॐ समवरताय नमः*

🌷 *ॐ ज्वलनाय नमः* 

🙏🏻 *- 

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सर्दियों में ख़ास गोमूत्र पान* 🌷

💪🏻 *शरीर की पुष्टि के साथ शुद्धि भी आवश्यक है | गोमूत्र शरीर के सूक्ष्म-अतिसूक्ष्म स्त्रोतों में स्थित विकृत दोष को मल–मुत्रादि के द्वारा बाहर निकाल देता है | इसमें स्थित कार्बोलिक एसिड कीटाणुओं व हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है | इससे रोगों का समूल उच्चाटन करने में सहायता मिलती है | गोमूत्र में निहित स्वर्णक्षार रसायन का कार्य करते है | अत: गोमूत्र के द्वारा शरीर की शुद्धि व पुष्टि दोनों कार्य पूर्ण होते है |*

🍺 *सेवन विधि : प्रात: २५ से ४० मि.ली. (बच्चों को १०–१५ मि.ली.) गोमूत्र कपडे से सात बार छानकर पियें | इसके बाद २–३ घंटे तक कुछ न लें | ताम्रवर्णी गाय अथवा बछड़ी का मूत्र सर्वोत्तम माना गया है |*

💥 *विशेष : सुबह गोमूत्र में १०–१५ मि.ली. गिलोय का रस (अथवा २–३ ग्राम चूर्ण) मिलाकर पीना उत्कृष्ट रसायन है |*

🐄 *ताजा गोमूत्र न मिलने पर गोझरण अर्क का प्रयोग करें | १०–१२ मि.ली. (बच्चों को ५–१० मि.ली.) गोझरण अर्क में पानी मिलाकर लें |*

🙏🏻 


📖 *

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको अत्यधिक धन लाभ होने के कारण प्रसन्नता बनी रहेगी। परिवार में आज किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले आप अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें। संतान के विवाह संबंधी आज परिवार में बातचीत चल सकती है। जीवनसाथी से यदि  किसी बात पर कोई कहासुनी हो गयी थी, तो आज वह भी समाप्त होगी। आज सायंकाल के समय आप अपने माता पिता के आशीर्वाद से किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नीतियां भरा रहेगा। आज नौकरी से जुड़े लोगों से उनके शत्रु काम निकालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको इससे बचना होगा। आज यदि आप किसी नए काम को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगा। आज आप अपने जीवन साथी की तरक्की देख प्रसन्न होंगे। आज आप अपना सभी कार्य जल्दी समाप्त करके टाइम से अपने घर प्रस्थान करेंगे, जिससे परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे। छोटे बच्चे आज आपके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद पूर्ण योग बन रहे हैं, लेकिन आपको उन अफसरों को पहचान कर उन पर आगे बढ़ना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे अन्यथा आपके विरोधी आप से उनका लाभ छीन सकते हैं। आज संतान की तरक्की से संबंधित आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आज आपको सायंकाल के समय वाहन का प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन खर्च बढ़ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यापार के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार में यदि किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह भविष्य में आपके लिए उत्तम लाभ लेकर आएगी, लेकिन आपको उसे अपनी बुद्धि व विवेक से ही फाइनल करना होगा। यदि किसी के बहकावे में आकर किया,तो आपका नुकसान भी करवा सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी की छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज करना होगा, नहीं तो वह उनके बीच कोई बड़ा बवाल करवा सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में होने वाले लाभ से संतुष्ट नजर आएंगे।आज आपके साहस व धैर्य को देखकर आपके शत्रु भी विफल होंगे, लेकिन आज आपको किसी दूसरे के चक्कर में अपना समय बर्बाद नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आप सांसारिक सुख के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन यह आपको अपनी आय को ध्यान मे रखकर ही करना होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे आज आप अपने दिन का कुछ समय गरीबों की सेवा व वृद्ध जनों की सेवा में व्यतीत करेंगे और कई धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में भी अपने धन का कुछ हिस्सा व्यय करेंगे, लेकिन आज आपके कुछ व्यापारिक प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेगे जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। प्राइवेट नौकरी से जुड़े जातक यदि अपनी नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो उन्हें अभी वही रुकना ही बेहतर होगा, इसलिए कुछ समय के लिए रुक जाए। यदि आपका अपने परिवार के सदस्य से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होता दिख रहा है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप अपने भाइयों के विवाह की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण भागदौड़ भी अधिक होगी, लेकिन आज आपको अपने व्यापार के कुछ शत्रुओ से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज आपकी किसी डील की पूरी न होने कोशिश करेंगे, लेकिन आज आपको ध्यान देना होगा कि आप ज्यादा खुश होकर किसी से ज्यादा वादा ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपको जीवनसाथी व संतान के स्वास्थ्य मे गड़बड़ी होने के कारण कुछ परेशानी होगी। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फायदायक रहेगा। जीवन जी रहे लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है, उन्होंने यदि अपने पार्टनर को परिवार के सदस्यो से नहीं मिलवाया है, तो उन्हें पता चल सकता है। आज ऑफिस में आपको कोई ऐसा कार्य सौंपा जा सकता है, जो आपको अत्यधिक प्रिय होगा, जिसके कारण आपका कार्यालय में खूब मन लगेगा। आज आप अपने माता पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि वहां अपने पिताजी की सेहत का पूरा ध्यान रखें। सायंकाल के समय आज आपको गृहस्थ जीवन में नई ताजगी का अनुभव होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए प्रशंसा भरा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यस्तता अधिक होने के कारण आप अपने लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आज आपके क्रोधी स्वभाव के कारण परिवार के किसी सदस्य को परेशानी होगी, इसलिए चुप रहना ही बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आज आपको शादी, नामकरण आदि जैसे किसी समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज नौकरी कर रहे जातकों के कार्य में उनके कुछ सहयोगी व्यवधान डालने की कोशिश कर सकते हैं। आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपको अपने अधिकारियों से कोप का भजन बन्ना पड़ सकता है, जो आपकी तरक्की में भी बाधा डाल सकता है। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होंगे, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। यदि आपका कोई मकान, दुकान आदि से संबंधित कोई मामला कोर्ट में चल रहा है,तो आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से वह सुलझ सकता है और उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको किसी विशेष उपलब्धि के मिलने जैसे रहेगा, क्योंकि सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई पदोन्नति जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। घर में आज किसी महिला के सहयोग से कोई कलह उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आपको परेशानी होगी। आज आपको सायंकाल के समय आपका कोई पुराना मित्र मिलने आ सकता है। विद्यार्थियों को आज यदि अपनी किसी प्रतिक्षा के परिणाम का इंतजार है, तो आज वह आ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और छोटे व्यापारियों को दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन फिर भी वह अपने खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। आज यदि आपको कोई समस्या है, तो आपको बाहर निकलना होगा, नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती है, उसमें जीवनसाथी से सलाह लेना आपके लिए अति लाभदायक रहेगा। यदि आज आप किसी के लिए कोई उपहार खरीद रहे हैं, तो उसमें अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करें।




दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

यूपी के इस जिले में स्कूल के बच्चों में मिले कोरोना पॉजिटिव

 


मैनपुरी । जिसका डर था वही हुआ। फोकस जांच के दौरान मैनपुरी में सैनिक स्कूल के पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल आए। एक साथ पांच बच्चों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जांच टीम की रिपोर्ट पर सीएमओ ने एक और जांच टीम स्कूल में भेजी और सभी 90 बच्चों की एंटीजिन जांच कराई। इनमें से 85 बच्चे नैगेटिव पाए गए। पॉजिटिव निकले पांचों बच्चों को स्कूल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। इनके परिजनों को भी खबर दी गई है। शासन के निर्देश पर जनपद में कोरोना की जांच के लिए फोकस अभियान चल रहा है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शुक्रवार को आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल में कोरोना की जांच करने गई थी। एंटीजिन जांच में स्कूल के पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले तो हड़कंप मच गया। इन पॉजिटिव बच्चों में तीन आगरा, एक मैनपुरी के औंछा क्षेत्र और एक चंदौली का निवासी है। आनन-फानन में दूसरी टीम बुलाई गई और सभी बच्चों की जांच कराई गई। लेकिन शेष बच्चे निगेटिव निकले।स्कूल के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। जनपद में लंबे समय बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग में नए मरीजों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डा. पीपी सिंह के अनुसार फोकस जांच के दौरान सैनिक स्कूल के पांच बच्चे एंटीजिन किट की जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें स्कूल में ही क्वारंटाइन कराया गया है। इनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई है। जिसकी रिपोर्ट आज आएगी। घबराने की जरूरत नहीं है। यदि लक्षण हैं तो अस्पताल आकर जांच करा लें। 

साल का अंतिम सूर्य ग्रहण : जानिए आपकी राशि पर असर


मुजफ्फरनगर । 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है। जो कि भारत वर्ष में नहीं दिखाई देगा इस कारण भारत में सूतक भी नहीं लगेगा और मंदिर के कपाट भी बंद नहीं होंगे पूजा पाठ यथावत ही चलेगा। 

सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बनने जा रहा है साथ ही इस ग्रहण में चंद्रमा और बुध का योग भी होगा सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं इस सूर्य ग्रहण से राजनीतिक उथल-पुथल भी आप लोगों को देखने को मिल सकती हैं। इसके अतिरिक्त आकस्मिक दुर्घटनाएं, बीमारियां होने की (कोरोना का भय भी लोगों के मन में अधिक बढ़ेगा जबकि मृत्यु दर कम रहेगा) संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य+राहु की युति हो या सूर्य+केतु की युति हो उन्हें विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है।

*ग्रहण काल*

आंशिक सूर्य ग्रहण का समय रहेगा प्रातः 10: 59 से 3:07 तक।

पूर्ण सूर्य ग्रहण का समय रहेगा दोपहर 12:03 से 1:03 तक।

*उपाय*

सर्वप्रथम तो आपको यह बताते चलें कि भारत में सूर्य ग्रहण नहीं लगने के बाद भी सभी राशियों पर इसके अच्छे और बुरे प्रभाव आपको देखने को मिलेंगे।

1– *मिथुन राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, और मकर राशि, के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा*।

2– *मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि,वृश्चिक राशि, धनु राशि व मीन राशि के लिए यह ग्रहण अशुभ है अतः सावधानी बरतें*।

3– *वृषभ कुंभ राशि के जातकों के लिए सामान्य फल कारक रहेगा*।

ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानियां बरतें।

4–ग्रहण प्रारंभ होने से पूर्व ही भोजन कर ले ग्रहण प्रारंभ होने के उपरांत किसी धारदार हथियार का प्रयोग ना करें, सुई का प्रयोग ना करें, धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें, श्रीमद भगवत गीता का पाठ करें।

ग्रहण काल में बाहर ना निकले। ग्रहण काल में सीधे बैठे या सीधे लेट सकते हैं निद्रा ना लें, ग्रहण समाप्त होने के उपरांत स्नान आदि करने के बाद ही भोजन ग्रहण करें।

5– जिन जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रहण है (सूर्य+राहु, सूर्य+केतु) उन सभी को सूर्य ग्रहण के दौरान आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए वह सूर्य के निमित्त दान करना चाहिए।

6– जिन जातकों की कुंडली में पितृ दोष है उन सभी को पितरों के निमित्त कच्चा या पका हुआ भोजन जरूरतमंद या पुरोहित को दान करना शुभ फल कारक रहेगा। 

*ज्योतिषाचार्य मंजू जोशी*

*83958 06256*

मंत्री और चेयरमैन का यह रूप देखिए


मुजफ्फरनगर । जनता की मांग और मूलभूत आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पालिका द्वारा सदर बाजार में पालिका नलकूप के पास अंकन 8 लाख 6 हजार रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय मूत्रालय का निर्माण कराया गया जिसका आज कपिल देव अग्रवाल  मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासद गण कर्मचारियों अधिकारियों एवं क्षेत्रीय व्यापारियों की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया गया मान्य पालिका अध्यक्ष द्वारा ने अपने संबोधन में कहा गया की सदर बाजार व्यवसायिक दृष्टिकोण से नगर का मुख्य बाजार है जिसमें आधुनिक शौचालय के निर्माण होने से स्थानीय व्यापारियों के साथ साथ बाजार में आने वाली जनता को भी इसका लाभ मिलेगा आधुनिक शौचालय में 3 सीट महिलाओं के लिए तथा 3 सीट पुरुषों के लिए एवं चार यूरिनल तथा केयरटेकर कक्ष का निर्माण कराया गया है अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया है कि अति शीघ्र नगर के अन्य स्थानों पर भी शौचालय शौचालय का निर्माण कराया जाएगा लोकार्पण के अवसर पर  मंत्री एवं पालिका अध्यक्ष के अलावा  प्रेमी छाबड़ा  विपुल भटनागर नवनीत कुछल राहुल पवार पवन चौधरी भीष्म सिंह  सभासद गण के अलावा अशोक ढींगरा मनोज बालियान श्री प्रियेश कुमार पूरन चंद पाल लिपिक गन के अलावा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू तथा स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे

डर का माहौल नहीं बनाना है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन और मास्क को अपनाना है- सुभाष चौहान

 


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने आज मुजफ्फरनगर शहर के जिला परिषद बाजार जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दवाइयों की एक बड़ा होलसेल बाजार है, उसमें सभी व्यापारियों को जागृत किया है की दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन सक्रिय हुआ है। हमें इस नए वेरिएंट से डरना नहीं है और ना ही डर का माहौल बनने देना है, हम सभी दवा व्यापारियों को एवं सभी जनपदवासियों, प्रदेश वासियों और देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन एवं मास्क को अपनाना है ,जिससे हमारे सभी युवा पीढ़ी एवं बुजुर्ग सुरक्षित रह सकें। सुभाष चौहान ने जिला परिषद के दवा व्यापारियों के साथ-साथ जनपद के सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह दवाई लेने आने वालों को प्रयास करें उन्हीं को दवाई दें जो मास्क लगाकर आए अन्यथा को दवाई देने से बचें। जिससे कोरोना के इस नए वेरिएंट के प्रति सभी लोग सजग हो सके एवं सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने कहा कि केरल एवं महाराष्ट्र में अभी भी संक्रमण के आंकड़े अधिक हैं। इन दो राज्यों में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, देश के 55 फ़ीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं । यदि दुनिया की बात करें तो यूरोप में सबसे अधिक मामले हैं पिछले 1 सप्ताह में यूरोपीय क्षेत्र में लगभग 2.75 लाख नए मामले और 31000 से अधिक मौतें दर्ज की गई है इसकी तुलना में दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र जिसमें भारत और 11 अन्य देश शामिल है यहां पिछले 1 सप्ताह में केवल 1.2 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। अपने सभी दवा व्यापारियों को बताया है कि अभी तक लगभग 29 देशों में ओमिक्रोन वैरीअंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके 5 गुना और अधिक संक्रामक होने की आशंका है। हालांकि भारत देश में कर्नाटक में केवल 2 मामले सामने आए हैं। इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है केवल सजग रहकर अपने लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है। 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने भी सभी से आग्रह kiya है कि वह शासन की दी गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं मास्क अवश्य लगाए।

इसी के साथ सुभाष चौहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डेसबोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर खुशी जाहिर की है एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह फौजदार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

सुभाष चौहान के साथ संजय गुप्ता, प्रवीण जेन, सुरेंद्र गर्ग ,हरीश गुप्ता,पंकज तनेजा, मनोज सोलंकी,दिव्य प्रताप सोलंकी,अरुण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दू जागरण मंच 6 दिसम्बर को नगर के तीनों थानों पर मनाएगा शौर्य दिवस



 मुज़फ्फरनगर । हिन्दू जागरण मंच की बैठक जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार जी के इंद्रा कॉलोनी स्तिथ आवास पर सम्पन्न हुई जिंसमे आने वाली 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाने पर रणनीति बनाई गयी

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार ने सर्व प्रथम शहीद हुवे कारसेवकों को श्रद्धांजलि देते हुवे कहा कि आने वाली आगामी 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस मिठाई वितरण कर आतिशबाजी कर बड़ी धूमधाम से मनाए यही उन सभी कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

बैठक में नगर के तीनों थानों पर जनपद के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिंसमे शहर कोतवाली की जिम्मेदारी नगर महामंत्री अखिलेश पूरी,नगरमंत्री दीपक धीमान,युवा वाहिनी जिला महामंत्री कार्तिक जोहरी,संजय गोयल,संजय पाल को सौंपी वही सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी जिला मंत्री वीरेंद्र त्यागी,युवा नगराध्यक्ष रंजीत शर्मा, नगरउपाध्यक्ष मोनू प्रजापति, युवा नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा को दी नई मंडी थाने की जिम्मेदारी जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी,जिलाउपाध्यक्ष राजेश शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष वैभव यादव,भूमि अधिग्रहण जिला सहसंयोजक विनोद शर्मा, सदर खण्ड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार को सौंपी और कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जीजान से मेहनत कर सफल बनायें

इस मौके पर:-राजेश शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, वैभव यादव, अंजेश कुमार, अखिलेश पूरी,रणजीत शर्मा, वीरू गुर्जर,दीपक धीमान, रवि वर्मा, सुबोध कुमार, सागर वर्मा,विनोद शर्मा, शशांक सैनी,संजय गोयल,मोनू प्रजापति, नीरज मलिक,संजय पाल,संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।

विक्रम सैनी के विरुद्ध सुनवाई के दौरान दर्ज हुए बयान

  


मुज़फ्फरनगर। गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण करने धार्मिक स्थल को हानि पहुचाने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध विशेष अदालत एम पी/एम एल ए कोर्ट में एस आई यशपाल खोकर के बयान दर्ज हुए 

आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हज़रिमाफी दीगयी 

गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में विक्रम सैनी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने धार्मिक अस्थल को हानि पहुचाने के मामले में धारा 153आ व 295 आई पी सेवक तहत थाना जानसठ पुलिस ने मामला दर्ज किया था

राम कुमार ज्वेलर्स के यहां चोरी के एक आरोपी की ज़मानत अर्ज़ी रद्


मुज़फ्फरनगर। गत 6 नवंबर 2021 को भगत सिंह मार्किट में स्थित रामकुमार ज्वेलर्स के यहां से 76 लाख रुपये के जेवर की चोरी के मामले में आरोपी कनहैया वर्मा उर्फ मोंटी की ज़मानत अर्ज़ी आज कोर्ट ने रद कर दी हैं।

 दो सह अभियुक्तों ने भी ज़मानत याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई बाद में होगी

ए डी जे 13 शक्ति सिंह ने यह कहते हुए ज़मानत अर्ज़ी रद कर दी की आरोपी को जमानत देने का कोई आधार नही है 

बतादें की कोतवाली पुलिस ने कन्हैया वर्मा सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर 100% माल बरामद किया था।

राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनल में

 


नई दिल्ली। किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत का नाम 21वीं सेंचुरी आइकन अवार्ड के फाइनलिस्ट में चुना गया है. विजेताओं की घोषणा लंदन में होनी है.

महानगर समाजवादी पार्टी ने मनाया 'किसान स्मृति दिवस

 


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में व शहीद हुए किसानों के परिवार के सम्मान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया।* *सभी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया।* साथ ही सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक माह की 3 तारीख को सभी समाजवादी एक दिया शहीद किसानों के परिवार के सम्मान में ज़रूर जलाए।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक त्यागी, टीटू पाल रमन,फ़राज़ अंसारी,तरुण सौदाई एडवोकेट,डॉक्टर ख़ुर्रम, जनार्धन विश्वकर्मा, महक सिंह,दिलशाद अंसारी,हैदर मेहंदी एडवोकेट, नदीम राणा,रहीस मलिक, सत्यवीर त्यागी, विजय बाटा, नदीम राणा मुखिया,वासुदेव एडवोकेट, समीर(अब्बास अली) और मुकुल त्यागी मौजूद रहे।*

मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका

 मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना में पति ने की पत्नी की हत्या कर दी। 

पुलिस के अनुसार बुढाना के उमरपुर गांव में मामूली विवाद में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि उक्त परिवार इंटरलॉकिंग टाइल्स फैक्ट्री में रहता था। पति ने हत्या के बाद शव को जंगलों में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुढाना कोतवाली के उमरपुर की घटना को लेकर जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहडब्बर में ग्राम प्रधान नीरज राठी की टाइल्स फैक्ट्री है।जिसमें मधेपुरा बिहार निवासी गुलशाद अपनी पत्नी रीफ़ा खातून के साथ रहता था। फैक्ट्री परिसर में ही दोनों मजदूरी करके अपना पेट पालते थे ।बताते हैं कि बीती रात 11:30 बजे पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद गुस्साए पति ने चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन काट डाली। मौके पर ही रीफा खातून की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस का मानना है कि यह हत्या शक के फेर में की गई है। पति को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से भी बात करती है। जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ। लेकिन रात के साढ़े 11 बजे हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि बेरहम पति ने गर्दन काटकर पत्नी की जान ले ली।


योगी की पुलिस पर दबंग हावी, देखे वीडियो

 


लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दारोगा की बेकाबू कार ने एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में टक्‍कर मारते हुए एक बच्‍ची समेत तीन लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने भीड़ की शक्‍ल में दारोगा को घेर लिया। कार से दारोगा के उतरने के बाद भीड़ का गुस्‍सा बेकाबू हो गया। उनमें शामिल एक युवक ने दारोगा की वर्दी का लिहाज भी नहीं रखा। दारोगा के साथ पहले भीड़ ने धक्‍का-मुक्‍की की फिर युवक ने गाल पर कई थप्‍पड़ रसीद कर दिए। घटना का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने हवालात में बंद युवक का फोटो ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। थाना हसनगंज पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार लखनऊ के निराला नगर में गुरुवार देर रात एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों में दारोगा की अनियंत्रित कार टकरा गई। इसमें एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये। इससे नाराज कुछ युवकों ने दारोगा को घेर लिया। उस पर नशे में होने का आरोप लगाकर थप्पड़ मार दिया। इस बीच वहां हसनगंज पुलिस पहुंच गई। किसी तरह पुलिस दरोगा को लेकर वहां से गई। पुलिस का कहना है कि होटल के बाहर गाड़ियां गलत तरीके से खड़ी थी। दारोगा से हादसा हुआ लेकिन उन पर हमला करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार अपनी गाड़ी से निराला नगर से गुजर रहे थे। यहीं पर सड़क पर खड़े एक डाला से उनकी कार टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई। इससे दरोगा की कार कई गाड़ियों से भिड़ गई। ये गाड़ियां एक होटल के बाहर खड़ी थी। होटल में चल रहे वैवाहिक समारोह में आये लोग इन गाड़ियों से आये थेइस दौरान ही कुछ युवकों ने दारोगा की पिटाई कर दी। उसे अपशब्द कहे और शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवकों को शांत कराया। रात डेढ़ बजे तक इसको लेकर हंगामा चलता रहा। वहीं अस्पताल भेजे गये घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले में देर रात तक कोई एफआईआर नहीं करायी गई थी। वहीं रात दो बजे इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कई लोगों ने पुलिस की गलती तो मानी लेकिन दरोगा को पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

देखे वीडियो 


किसके लिए क्या है खास पढ़िए आज का पंचांग 03 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~

⛅ *दिनांक - 03 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 04:55 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 01:45 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 12:57 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:29 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - अमावस्या, चतुर्दशी और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 🌷

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*

आरती में लौंग : सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। आपके हर काम सुगमता से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

 🌞कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

दिन जमीन जायदाद का सौदा करने जा रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उसमें उनको उत्तम लाभ प्राप्त होगा। यदि आप अपने व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसमें भी आप सफल रहेंगे और  उसके कारण आपको कुछ नए अवसर भी प्राप्त होंगे। आज आपको पिताजी के आशीर्वाद से शासन द्वारा भी सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है, लेकिन आज आपको सायंकाल के समय कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपकी माता जी को अचानक से कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके परिवार में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह प्रेम विवाह के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको संतान की समस्याओं को सुलझाने के लिए जीवनसाथी के सहयोग और साथ की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वह आपके लिए सुखमय रहेगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार में यदि आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आज आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आज आपको अपने किसी परिजन से जरूरत के समय सहायता ना मिलने के कारण आपका उन पर से विश्वास खत्म हो जाएगा और आपको आज किसी को सलाह देने से पहले ध्यान देना होगा कि सामने वाले को आपकी कोई बात बुरी ना लग जाए। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का सहयोग और साथ दोनों मिलेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में आपको धन की कमी के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने भाई से भी आज कुछ मदद मांग सकते हैं और आपके घर व व्यापार के कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन वह उसमे सफल नहीं हो पाएंगे। आज आपके व्यवसाय में व्यस्तता अधिक रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके अंदर दान पुण्य की भावना बढ़ने लगेगी। नौकरी में आज काम का दबाव अधिक होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे व अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि व्यवसाय में कुछ योजना लंबे समय से रुकी पड़ी थी, तो आज आप उन्हें शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आप के लिए लाभदायक रहेगी। आज आपके शत्रु भी आपके पराक्रम को देखकर हतोत्साहित रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। यदि आपके घर में कोई पारिवारिक कलह चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हे परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपकी शिक्षा की रुचि और बढ़ेगी और आपके कुछ नए कार्यों से आपको सीखने को मिलेगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्टटाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, लेकिन सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में ध्यान देकर कार्य करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो वह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। सायंकाल के समय आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने की आप लंबे समय से सोच रहे थे। प्रेम जीवन में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जीवनसाथी के प्रति प्रेम और प्रगाढ़ होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आपको व्यापार से आमदनी कम व खर्च ज्यादा होगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको आपका कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होने से प्रसन्नता भी होगी। संतान की उत्तम तरक्की देखकर आज आपका मन प्रसन्न होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको धैर्य से अपने शत्रुओं का नाश करना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार का कोई सदस्य आपसे आज कुछ फरमाइश कर सकता है, जिसे पूरा करने में आज व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी की ओर से आज आपके लिए किसी पार्टी का आयोजन किया जा सकता है। आज व्यापार में वृद्धि के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल रहेंगे। यदि आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाएंगे, तो उसमें आपको अपने पार्टनर पर पूरी नजर रखनी होगी, नहीं तो वह आपके साथ कोई धोखा कर सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको किसी को भी बिना मांगे कोई सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। आज यदि आप अपने संतान के भविष्य से संबंधित कुछ निर्णय को लेंगे, तो आपको उसमें अपने पिताजी से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। सायंकाल के समय आज आप तीर्थ स्थान पर जाकर लोगों की सेवा सत्कार कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आज आप यदि किसी नए नौकरी को ज्वाइन करेंगे, तो उसमें भी आपके लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आप आमदनी के कुछ नए स्त्रोतों को प्राप्त करेंगे, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आपने अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे घूमने-फिरने जा सकते हैं। यदि आज आप किसी को उधार देने की सोच रहे हैं अन्यथा लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपने चिड़चिड़े स्वभाव के कारण आपके परिवार के सदस्यो थोड़ा ना खुश रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको ननिहाल पक्ष से भी कुछ मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों के प्रति पूरी निष्ठा व भक्ति भाव रखेंगे, जिसके कारण उनके गुरु उनसे प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, इसलिए खानपान पर ध्यान दें। आज नौकरी में आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं, आपको उनसे सतर्क रहना होगा। यदि आज आपका कोई वाद-विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपको अपने व्यवसाय से संबंधित लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष।

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052



 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत के गढ गाजीपुर में मिलें कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप


 गाजीपुर । कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। अमेरिका से यूपी के गाजीपुर पहुंचे चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीनोम सिक्वेंसिंग और नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं। वहीं, लखनऊ में लद्दाख से लौटे जवान समेत दो की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नए मामले सामने आने से एक बार फिर आम लोगों के साथ ही प्रशासन में दहशत की स्थिति है।शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी निवासी चार सदस्यों का कुनबा अमेरिका में रहता है। इसी सप्ताह सभी हैदराबाद होते हुए गाजीपुर लौटे हैं। कोरोना के शुरुआती लक्षण के कारण हैदराबाद में निजी लैब में अपनी जांच कराई। जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब तक वे गाजीपुर आ गए थे। संक्रमितों में एक दंपती और उनकी युवा पुत्रियां हैं। संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग ने चारों को उनके घर में ही क्वारंटीन कर दिया है।

नए वैरिएंट की जांच के लिए फिर से सैंपल लेकर बीएचयू लैब भेजा गया है। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि गनीमत यही है कि वह सभी लोग एसिम्पोमेटिक हैं और प्राथमिक तौर पर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षण नजर नहीं आए। उन्हें उनके घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। सीएमओ ने बताया कि चारों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाएगी। इधर, आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो बीआर मित्तल ने बताया कि सैंपल आने बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा कि जांच यहां होगी या लखनऊ। उधर लखनऊ में लद्दाख से लौटे आर्मी के जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर निवासी एक व्यक्ति में भी संक्रमण का पता चला है। दोनों संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेज दिया गया है। वहीं गुजरे 15 दिनों में 800 लोग विदेश की यात्रा कर लखनऊ आए हैं। इनकी सेहत का हाल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग फोन पर संपर्क कर रहा है। 50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद जा रहे हैं।


डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन के मुताबिक इंदिरा नगर और एक पीजीआई से कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें एक सेना का जवान है। जो बीते दिनों लद्दाख से ड्यूटी के बाद लखनऊ आया है। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि दूसरे मरीज का पीजीआई में इलाज चल रहा है। ऑपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई जिसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद

स्वास्थ्य विभाग ने गुजरे 15 दिनों में विदेश से वापस लौटे यात्रियों का ब्यौरा जुटाया है। करीब 800 यात्री लखनऊ आए हैं। इसने तकरीबन 200 यात्री लखनऊ के हैं। यात्रियों की सेहत का हाल जानने के लिए लगातार कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारी फोन कर रहे हैं। 50 फीसदी यात्रियों के फोन बंद जा रहे हैं। डॉ. मिलिंद के मुताबिक विदेश से आए यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। जो अभी संपर्क में नहीं आए हैं उनसे ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। ताकि समय रहते ही उनसे संपर्क करके जांच कराई जा सके।

इस राज्य में 50 पुलिसकर्मीयों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन में गुरुवार तक कुल 13,062 पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट के बाद 50 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं आईआरबी प्रथम, रामनगर में पॉजीटिव पाए गए 25 जवानों का पुनः कराए गए कोविड टेस्ट में सभी 25 जवान निगेटिव आए हैं।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। केंद्र सरकार की चेतावनी और हाल में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान, सात पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद, ही डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में शुरूआत मुख्यालय से ही की गई थी। प्रदेश में लगभग 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। इन सभी को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।

इन ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी


 कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से चलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही अंबाला दिल्ली अंबाला इंटरसिटी एवं हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द होने के कारण नियमित यात्रियों को समस्यां उठानी पड़ी।दिसंबर माह का दूसरे दिन भी लोगो को सूर्य देवता के दर्शन नही हुए और दिनभर आसमान मे बादल छाने से लोगों ने सर्दी का एहसास किया। कोहरा और कंपा देने वाली ठंड से सडकों पर दौड्नें वाले वाहन रेंगते दिखाई दिए। जबकि पटरियों पर सरपट दौडने वाली ट्रेने धीमी गति के कारण अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से चली। घने कोहरे की परत छाने के कारण लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। कोहरे के कारण इंटरसिटी एव उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। साथ ही जनशताब्दी, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने अपने निर्धारित समय से एक घंटे तक की देरी से चली।

 

सहारनपुर में ठंडी हवा के बीच गर्म जोशी के साथ हुआ अमित शाह और योगी आदित्य नाथ का स्वागत


सहारनपुर । दिन गुरुवार सुबह करीब 11 बजे। आसमान में काले बादल छाए थे। सर्द हवाएं मौसम में ठंडक घोल रही थी, लेकिन सहारनपुर का सियासी तापमान बढ़ा हुआ था। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था। कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी ठंडी हवाओं पर भी भारी पड़ रही थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग रैली में पहुंच गए। दोपहर तक जनसभा स्थल पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।

मां शाकुंभरी देवी का आर्शीवाद सहारनपुर को हमेशा मिलता रहा है। गुरुवार का दिन सहारनपुर के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। मां शाकुंभरी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर सरकार ने वर्षों से लंबित सहारनपुर के युवाओं की मांग को पूरा कर दिया। जिसका जश्न भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इसके लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही लोग अपने प्रिय नेताओं को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे।


 दोपहर को ठीक 12 बजकर 37 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे तो भीड़ का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। जय श्रीराम, भारत माता के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। वहीं, करीब दो बजे गृहमंत्री अमित शाह भी मंच पर पहुंचे। उस समय कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने चरम पर पहुंच था।

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं ले रैली में जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड की। यही नहीं अपने अपने एकाउंट से लाइव भी किया।

पश्चिम उत्तर प्रदेश की मदद से भाजपा इस बार जीतेगी 300 से ज्यादा सीट : अमित शाह

 


सहारनपुर । प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर पहुंचे हैं। उन्‍होंने वहां शाकुंभरी देवी विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर लोगों को सम्‍बोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर 300 प्‍लस का नारा दोहराया और कहा कि इसके लिए पश्चिमी यूपी का आशीर्वाद चाहिए। उन्‍होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि वे यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा रहे हैं। पता नहीं किस चश्‍मे से देखते हैं। घर जाकर जरा आंकड़े खंगाल लें। उनके राज में प्रदेश में माफिया राज था। आज कानून का राज है। अपराधों में 70 प्रतिशत की कमी आई है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने पलायन खत्‍म करने का वादा किया था। योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने न सिर्फ वो वादा पूरा किया है बल्कि विकास को भी रफ्तार दी है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से सड़क की दूरी ही नहीं दिलों की दूरी भी कम हुई है। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार से पहले यूपी में कानून व्‍यवस्‍था लचर थी। आज महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है। यूपी में एक जमाना था जब माफियाओं की तूती बोलती थी आज वही माफिया पुलिस के सामने आत्‍मसर्मपण कर रहे हैं। माफिया अरबों की सम्‍पत्ति पर कब्‍जा जमाकर बैठ गए थे। योगी सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनें पार कर वो कब्‍जा खाली कराया है। गन्‍ना किसानों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमने प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं होने दी। 90 प्रतिशत गन्‍ना किसानों का भुगतान कराया। सीएम योगी ने वेस्‍ट यूपी का गौरव लौटाया है। आज यूपी के हर घर में बिजली पहुंच रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियों का शासन था उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त करवा कर उसका सम्मान लौटाने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अपनी हस्त कला, औद्योगिक गतिविधियों के लिए जाना जाने वाला ये जनपद सहारनपुर दशकों से मांग कर रहा था कि उनका अपना विश्वविद्यालय हो। पिछली सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था। जहां जातिवाद, वंशवाद और परिवारवाद हावी होगा वहां विकास के लिए जगह नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय खुल रहे हैं, महाविद्यालय खुल रहे हैं, अच्छे रास्ते बन रहे हैं, किसानों के बैंक खाते में पैसा आ रहा है, गरीबों के घर बन रहे हैं, अमन के लिए क़ानून का राज स्थापित हुआ है। यही सुशासन है।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने लिया अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर रैली में भाग


 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में मीरापुर विधानसभा से उनके समर्थक मौजूद रहे।

श्रीमोहन तायल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सहारनपुर रैली में

 


सहारनपुर । सदर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल भी अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुंचे.। केंद्रीय गृह एवं अधिकारिता मंत्रीअमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित किया।

 इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जनता जनार्दन ने यह दिखा दिया की आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

व्यापारियों ने मनाया जे पी नड्डा का जन्मदिन


मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल एव राकेश त्यागी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संगठन के पदाधिकारियों और व्यापारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्म दिवस धूमधाम के साथ एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एव संयोजक व्यापार प्रकोष्ट भाजपा तरुण मित्तल ने कहा कि  जे पी नड्डा समस्त कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं उनके द्वारा जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए वह आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी आज उनके जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु की कामना करते हैं इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,आनंद गुप्ता,शिव कुमार सिंघल, शोबित जैन,शीतल कुमार,विकास मित्तल,पंकज जैन,पवन अग्रवाल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा, अभिलक्ष मित्तल,गौरव जैन,अमन सिंघल,द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई

भाजपाई हुए सहारनपुर रवाना

 



मुजफ्फरनगर।भारतीय जनता पार्टी के नई मंडी मंडल के कार्यकर्ता सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं जनसभा में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, जिला मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, अमिता चौधरी, पंकज शर्मा शुभम भारद्वाज, नवनीत गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में भी पुरकाजी विधानसभा एवं सरवट मंडल से कई कार्यकर्ता सहारनपुर में होने वाली जनसभा के लिए रवाना हुए।

भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत : चंदन चौहान


मुजफ्फरनगर। शहर के बीच स्थित नगर पालिका परिषद के सामने वाल्मीकि समाज द्वारा स्थापित किए गए बाल्मीकि चौक को लेकर चल रहे प्रकरण पर बोलते हुए सपा नेता चंदन चौहान ने कहा कि भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, परंतु कुछ राजनीतिक दल उनके नाम से स्थापित होने वाले चौक को लेकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि भगवान को जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी समाज को एक साथ लेकर चलते हैं। सपा की सरकार आने पर इस चौक को भव्य स्मारक के रूप में निर्मित कराया जाएगा। 

कोर्ट रोड पर बैंक में गोली चलने से गार्ड घायल



मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गोली चलने से बैंक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। कोर्ट रोड स्थित आईसीआई बैंक में गोली चलने के बाद हडकंप मच गया। 

आईसीआईसीआई बैंक में गोली लगने से बैंक का सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को मेरठ अस्पताल में रेफर किया गया है। गोली लगने से घायल सुरक्षाकर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल गार्ड कस्बा खतौली का रहने वाला बताया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी का नाम समुंदर सेन है। खुद उसकी बंदूक से चली गोली से यह हादसा हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार कोर्ट रोड जिला परिषद के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक में  स्थित सिक्योर वेल्यू कम्पनी का गार्ड समुन्द्र सैन पुत्र पीतम सिंह (रिटायर्ड फौजी) उम्र करीब 45 वर्ष निवासी खतौली अपनी डीबीबीएल बन्दूक से स्वयं ही दुर्घटनावश गोली चलने से घायल हो गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर बन्दूक को कब्जे में लेकर ,घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल •ोजा गया, घायल की हालत गम्•ाीर है जिसे मेरठ  के लिये रेफर कर दिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 02 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 08:26 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 04:28 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - शोभन शाम 05:00 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:50 से शाम 03:12 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या ( इस 04 दिसम्बर 2021 शनिवार को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः* 

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः* 

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः* 

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः*

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः* 

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ गामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः*

🙏🏻 *फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें ... हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं .... और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबह भले विसर्जन हो जाए ।*

🙏🏻 *

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *04 दिसम्बर, शनिवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞जो लोग गरीबी से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें आज के दिन अपने पर्स या तिजोरी में केले के पेड़ की जड़ रखनी चाहिए। इससे विष्णु भगवान की आप पर कृपा होगी। 


 अगर आप इंटरव्यू में जा रहे हैं या किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो गुरुवार को अपनी जेब में पीला रुमाल अवश्य रखें


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गुगल, ७. गुड़, ८. देशी कपूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 *

📒 **

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि के लिए रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न होंगे। यदि आज आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें, नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज अचानक से अपने पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी देखकर आप कुछ मानसिक तनाव व दबाव महसूस करेंगे, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। आज आपके व्यवसाय में आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको उनसे बच कर रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो उसमें आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है। आज यदि आपको अपना कोई पुराना मित्र मिले, तो आपको उसमें अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। आज आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन को संतोष देने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से कोई उपहार व सम्मान प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप किसी कार्य के संपन्न होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। यदि आज आप अपने भविष्य की कुछ योजनाओं में निवेश करेंगे, तो वह योजनाएं भविष्य में आपको भरपूर लाभ देंगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरीपेशा जातकों की पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने अधिकारियों द्वारा कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा और उनका कार्य करने में भी खूब मन लगेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जो उनकी खुशी में चार चांद लगाएगे। यदि परिवार में लंबे समय से कोई कलह पैर पसारे हुए थे, तो आज वह समाप्त हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आप सुबह से ही अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्यों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और उन्हें काफी हद तक पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आप दूसरों की भलाई के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कहीं लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें। यदि ऐसा हो, तो पीछे रहना ही बेहतर होगा। साझेदारी में यदि आपने यदि किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यदि आपके व्यवसाय की कुछ बातों को आज आप गोपनीय रखेंगे, तो वह आपको लाभ दे सकेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें गिरावट आ सकती है और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। यदि पहले से आपको कोई रोग था, तो उसके कष्टों में वृद्धि हुई होगी,इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको कुछ अनावश्यक व्यय का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी व उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आपको शासन व सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आपकी माताजी को कोई रोग अपनी चपेट में ले सकता है, इसलिए सावधान रहें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में आपको अपनी योग्यता बढ़ाने से सफलता अवश्य मिलेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी अधिकारी से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए पूरा फोकस अपने कार्य पर ही रखें। आज आपको व्यापार के लिए अकास्मात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए कोई निर्णय लेने से पहले अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको उसके के लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दे, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। प्रेम जीवनजी रहे लोगों में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी आज कुछ भविष्य की रणनीति बनाएंगे, जिससे वह अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वह उसे धैर्य व साहस से ठीक करने में भी सफल रहेंगे, जो लोग किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं,तो उनके लिए आज दिन बिल्कुल बेहतर नहीं है, इसलिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आपकी बहन के विवाह में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज वह किसी परिजन की मदद से समाप्त होती दिख रही हैं, जिसके कारण विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। यदि ससुराल पक्ष से आपने किसी व्यक्ति से कुछ धन उधार लिया हुआ था, तो आज आप उसे चुकाने में भी सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने सिर पर बोझ भी कम लगेगा। आज आपको अपने बिजनेस का कोई भी सौदा किसी दूसरे के बहकावे में आकर नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई नुकसान करवा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। आज उनको मन मुताबिक परिणाम सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज आपकी अपने जीवनसाथी से किसी बात पर कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि कुछ समय पहले आपने अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लांच किया था, तो वह आपको मन मुताबिक लाभ देंगी

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

शुगर से लेकर दर्द तक मेथी के फायदे जानकर चौंक जाएंगे

*मेथी का लेटिन नाम ट्राईगोनेला* फोईनम-ग्रेइकम है।

भारत में उगाये जाने वाले बीज मसालों में मेथी (ट्राइगोनेला फोइनम ग्रेइकम ली) का मुख्य स्थान है। इसके बीज का प्रयोग मसाला व छौंकन (स्पाइस व कॉनडिमेन्ट) के रूप में किया जाता है।

25 ग्राम मेथी आधा गिलास पानी में भिगोयें, 12 घण्टे बाद मेथी को छानकर अंकुरित करके खायें और पानी को गर्म करके पियें। यह मेथी का श्रेष्ठतम उपयोग है। खाने के 10 मिनट पूर्व मेथी के चूर्ण की फंकी ले। दानामेथी या मेथी के हरे पत्तों का गुण समान है। इनमें से कोई भी प्रयोग कर सकते हैं।

 *सावधानी* -

जिनकी प्रकृति गर्म हो, गर्म चीजें सहन नहीं हों, शरीर के किसी भी अंग से रक्त गिरता हो, जैसे-रक्तस्रावी बवासीर, नकसीर, पेशाब में रक्त आना, मासिक-धर्म में अधिक रक्त आना और कई दिनों तक आते रहना, उन्हें तेज गर्मी के मौसम में मेथी का प्रयोग कम और सावधानी से करना चाहिए। मेथी का प्रभाव गर्म होता है। अतः इसे सर्दी के मौसम में सेवन करना अधिक लाभदायक है।

मधुमेह में दो चम्मच कूटी हुई दानामेथी और एक चम्मच सौंफ रात को 200 ग्राम पानी में भिगोकर प्रातः पानी छानकर कर पियें। इस विधि से गर्म प्रकृति के रोगी मेथी का सेवन करें।

 *सर्वगुणसम्पन्न* -

मेथीदाना का प्रतिदिन सेवन करने वाले व्यक्ति के पास निम्न रोग कभी नहीं आयेंगे। इस हेतु नित्य दो चम्मच मेथी और बूरा की फंकी लें।

लकवा, पोलियो, हृदय रोग, निम्न एवं उच्च रक्तचाप, मधुमेह, शुगर, गठियाबाय, साँस की बीमारी, हड्डी का बुखार, बवासीर एवं जोड़ों का दर्द इत्यादि। इसके प्रयोग का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता तथा परहेज भी कोई नहीं है। मेथीदाना के सेवन से नस-नाड़ियों का अवरोध दूर हो जाता है। (2) तीन चम्मच दानामेथी को दो कप पानी में दोपहर में भिगो दें। रात को इसी पानी में उबालकर एक कप पानी रहने पर छानकर स्वादानुसार शहद मिलाकर सोते समय नित्य कुछ सप्ताह पीते रहें। इससे कफ, दमा, फेफड़े के रोग, टी.बी., शराब पीने के दुष्प्रभाव, यकृत सिकुड़ना, कुपोषण, गठिया, आमवात, जलोदर, पीलिया, रक्ताल्पता (एनीमिया), कमर-दर्द, अनियमित माहवारी आदि में लाभ होता है।

 *कोलेस्टॉल* -

मेथी अच्छे कोलेस्टॉल ’एचडीएल’ में बिना किसी प्रकार का परिवर्तन किये सीरम टोटल कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल/वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लाइसेराइड को कम करती है। मेथी में पाया जाने वाला डायस्जेनिम रसायन कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में उपयोगी है। इस तरह यह हृदयरोगियों का प्रिय खाद्य है। मेथी की सब्जी बनाकर खाते रहना चाहिये।

 *अनिद्रा* -

दानामेथी का एक इंच मोटा तकिया बनवाकर अपने तकिये पर यह तकिया रखें। इसे सिर के नीचे लगाकर सोयें। गहरी निद्रा आयेगी।

 *घुटनों का दर्द-* 

(1) हल्दी, गुड़, पिसी दानामेथी पानी की समान मात्रा में मिलाकर गर्म करके इनका लेप गर्म-गर्म रात को घुटनों पर करें। पट्टी बाँधकर रात को बँधी रहने दें। सुबह पट्टी खोलें। (2) पिसी दानामेथी एक चम्मच खाली पेट गुनगुने पानी के साथ नियमित लें। लाभ होगा। (3) मेथी के लड्डू खाने से जोड़ों का दर्द, हाथ-पैरों के दर्द में लाभ होता है।

 *आमवात* -

(1) एक गिलास पानी में तीन चम्मच दानामेथी रात को भिगो दें। प्रातः इसे तेज उबालकर, छानकर पानी पियें। इससे आँव बाहर निकल जायेगी और आमवात (जोड़ों के दर्द) में लाभ होगा। (2) एक चम्मच दानामेथी की फंकी गर्म दूध से लेने से पेट की चिकनाई साफ होकर वायु का प्रकोप कम होता है।

 *खाँसी* -

दो चम्मच दानामेथी दो कप पानी में उबालकर, पानी छानकर उसमें चार चम्मच शहद मिलाकर पीने से बलगम वाली खाँसी में लाभ होता है।

 *ज्वर* -

ज्वर तेज 1020 से अधिक हो तो तीन चम्मच दानामेथी दो कप पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर छानकर नित्य तीन बार पियें। तेज ज्वर ठीक हो जायेगा। यह मेथी की चाय ज्वर को कम कर देती है।

 *हड्डी टूटना* , 

वात-मेथीदाना में हमारे शरीर के अंदर के किसी भी भाग की टटी हुई हड्डी तक को जोड़ने की सामर्थ्य है। यह हाथ-पैर के एक-एक जोड़ के दर्द को ठीक कर देती है। दानामेथी पीसकर आटे में डालकर हलवा बनाकर खायें। फंकी भी ले सकते

 *चोट* -

मेथी के पत्तों की पुल्टिस बाँधने से चोट की सूजन मिट जाती है। मेथी ज्वर दूर करती है। बालों को सफेद होने से रोकती है। कब्ज हो तो मेथी के पत्तों की सब्जी खायें।

 *बहुमूत्र* -

दानामेथी व हल्दी समान मात्रा में पीसकर दो-दो चम्मच दो बार फंकी लेने से लाभ होता है।

 *मधुमेह* -

(1) दानामेथी के सेवन से मधुमेह ठीक हो जाता है। इसके सेवन की मात्रा 25 से 100 ग्राम तक प्रति खुराक है। इसे किसी भी तरह सब्जी बनाकर, पीसकर आटे में मिलाकर रोटी बनाकर, दानों की फंकी किसी भी तरह ले सकते हैं। मेथी रेशेदार भोज्य पदार्थ है। चार चम्मच दानामेथी की नित्य तीन बार फंकी लेने से रक्त में ग्लूकोज की बढ़ी मात्रा पर नियंत्रण हो जाता है। यदि मधुमेह की कोई औषधि ली जा रही हो तो उसके साथ दानामेथी लेने से शीघ्र लाभ होगा।

 *दर्द* 

-दानामेथी 20 ग्राम, हल्दी, सोंठ 10-10 ग्राम मिलाकर एक-एक चम्म। सुबह-शाम पानी के साथ लेने से दर्द में लाभ होता है।

 *आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 9:00 से 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:00*9455831300,9670108000**

गुप्ता रिसोर्ट के कर्मचारी की मौत पर लगाया हाईवे पर जाम


मंसूरपुर ।थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी रिसोर्ट कर्मचारी की पुरकाजी क्षेत्र में हादसे में मौत पर ग्रामीणों ने शव को गुप्ता रिसोर्ट के सामने रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। बाद में गुप्ता रिसोर्ट के प्रबंधन ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।

बताया गया है कि जड़ौदा निवासी कल्लू उर्फ शिवकुमार गुप्ता रिसोर्ट की पुरकाजी शाखा में नौकरी करता था। मंगलवार देर रात पुरकाजी क्षेत्र में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार शाम परिजन व ग्रामीण शव को लेकर हाईवे स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर लेकर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय पदाधिकारी भी उनके साथ जाम में शामिल हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात नहीं मानी। उसके बाद गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता हुई। गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन देकर शांत कर दिया।


हत्या के आरोप में छह साल की सजा

मुज़फ्फरनगर। गत 10 अगस्त 2014 को थाना भौराकलां के ग्राम चुनसा में अपने खेत मे बिजली का करेंट दौड़ाने के मामले में गेर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी प्रमोद कुमार को 6  वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी अमित त्यागी ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 अगस्त 2014 को थाना भौराकलां के ग्राम चुनसा में आरोपी प्रोमोद कुमार ने अपने नलकूप की नाली में विद्युत के तार से करंट छोड रखा था। 


वादी सन्नी मालिक के पिता सोमपाल अपने खेत मे जारहे थे वह बिजली के करेंट के चपेट में आ गये। जिनकी घटना स्थल पर ही मौत होगई घटना के संबंद में खेत के मालिक प्रमोद कुमार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। 

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसों में कई घायल

 





मुजफ्फरनगर। बारातियों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर गन्ने के ट्राले से बस की टक्कर हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारातियों से भरी बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से बस गन्ने के ट्रोले से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग हादसे को देखकर सहम गए। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया।

वहीं दूसरी ओर जानसठ थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की भिड़ंत में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

मनचले की सरेआम धुनाई का वीडियो वायरल


शामली। शामली के कांधला में मनचले की लाइव धुनाई का वीडियो वायरल हो रहा है। 

कांधला में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की थी। छेड़छाड़ करने पर मनचले की लोगों ने पकड़कर धुनाई की। इसके बाद मनचले की धुनाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त मनचला काफी दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था।

मुजफ्फरनगर में गुड़ व्यापारी से 1.5 लाख की लूट से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर। गुड व्यापारी से लूट के बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुड़ व्यापारी मुकेश जैन से लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की पुलिस पीड़ित द्वारा तहरीर का इंतजार कर रही है।

सौ रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

 


नई दिल्ली। दिसंबर महीने के पहले दिन ही कमर्शियल एलपीजी में आग भडक गई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों  में बढ़ोतरी की है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है। 

हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है।

गणेश जी होंगे इन पर मेहरबान : पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक -  01 दिसम्बर  2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास -  मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार  कार्तिक*)

⛅ *पक्ष -  कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:47 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - सौभाग्य 08:45 तक  तत्पश्चात शोभन*

⛅  *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - *

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *02 दिसम्बर 2021 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *-

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार  02 दिसम्बर, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।**

📒 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आपको ससुराल पक्ष से भी कोई ऐसा शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको धन लाभ होगा और आज आप अपने धन को भी बहुत सोच समझकर खर्च करेंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के बढ़ते हुए खर्चों के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे और उन्हें कम करने की कोशिश करेंगे। यदि आज आप अपने व्यापार में अपने किसी पार्टनर से धन का लेनदेन करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उनके लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि उनके हाथ आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आज आपका कोई पुराना मित्र मिले, तो आपको उसे कुछ भी बोलने से पहले सोचना होगा, क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि उनको आपकी कोई बात बुरी लग जाए। आज आप परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी के कारण परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज विद्यार्थियों को अपने ध्यान को एकाग्र करके पढ़ाई में जुटना होगा, तभी किसी प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकेंगे अन्यथा उनको शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज उनके पार्टनर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। यदि आज आप अपने भविष्य में कुछ निवेश करें, तो उसे कुछ समय के लिए गुप्त रखें। यदि आपने वह बात किसी को बताई, तो वह आपके आपके परिवार के सदस्यों में विवाद करवा सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने व्यापार की कुछ पुरानी डील के फाइनल होने से जो धन प्राप्त नहीं हुआ था, आज वह प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी और आपके मन में उत्साह बढ़ेगा। आज आप अपनी माता जी व पिता जी के लिए कोई उपहार लेकर जा सकते हैं। आज के दिन नौकरी से जुड़े जातकों के लिए पद व प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों का परीक्षा में किया गया प्रयास सार्थक होगा। यदि आज आप अपने किसी व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपनी नौकरी में सतर्क होकर कार्य करना होगा, तभी वह आज अपने अधिकारियों की नजरों में ऊपर उठ पाएंगे अन्यथा उनको अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। परिवार में आप किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी मंजूरी दी जा सकती है। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने का मन बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि नहीं तो यह साझेदारी आपके लिए नुकसानदायक रह सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आप अपने व्यवसाय की दिशा में जिस भी कार्य को करने के लिए प्रयास करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उससे बचने के लिए अपने खानपान पर भी नियंत्रण रखना होगा। परिवार में आज किसी कार्यक्रम की योजना बन सकती है। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। यदि आज आप किसी भूमि से संबंधित निवेश को करेंगे, तो वह अवश्य भविष्य में आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए और दिनों से बेहतर रहेगा, उनके द्वारा किए गए प्रयासों से आज गति मिलेगी। शासन द्वारा भी आज आपको सम्मानित किए जाने जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, लेकिन आज आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा। साझेदारी में की गई कुछ योजनाएं आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहेगा। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ध्यान रहे, उसमें आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने की आशंका बनी हुई है, इसलिए आपको आज सतर्क रहकर ही बाहर निकलना होगा, लेकिन आज आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल पाएंगे, नहीं तो वह डगमगा सकती है। आज जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए कोई शुभ सूचना आएगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको घर व नौकरी अथवा व्यवसाय में मान सम्मान दिलवाएगी,  लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि परिवार में कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो, तो व अपने क्रोध पर काबू बनाए रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी छोटी मोटी पार्टी को करने में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपने पहले किसी को कुछ धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थी आज किसी भविष्य की रणनीति को बनाने में व्यस्त रहेंगे, जिसके लिए वह अपने सीनियर से भी मदद मांग सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य ना मिलने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने किसी नये बिजनेस को शुरू करने का सोचा है, तो उसके लिए अभी समय उत्तम नहीं है। आज आपके घर परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बात आगे बढ़ सकती है। आज आप अपने रात्रि का समय अपने माता पिता की सेवा करने में व्यस्त रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके परिवार में कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आप अपने क्रोध के कारण अपने परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा भी बोल सकते हैं और बाद में उसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे। आज व्यापार में भी आपको दबाव में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मान व प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा ना होने के कारण परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने भाइयों से भी मदद मांग सकते हैं, लेकिन आज आपको भागदौड़ अधिक होने के कारण सायंकाल के समय सिर दर्द, बुखार, थकान आदि अनुभव होगा। संतान को आज नौकरी में कोई प्रमोशन व वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आप भी प्रसन्न होंगे

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...