शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

महानगर समाजवादी पार्टी ने मनाया 'किसान स्मृति दिवस

 


मुजफ्फरनगर । किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की स्मृति में व शहीद हुए किसानों के परिवार के सम्मान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आह्वान पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका संचालन नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया।* *सभी ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण किया।* साथ ही सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक माह की 3 तारीख को सभी समाजवादी एक दिया शहीद किसानों के परिवार के सम्मान में ज़रूर जलाए।

*कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशांक त्यागी, टीटू पाल रमन,फ़राज़ अंसारी,तरुण सौदाई एडवोकेट,डॉक्टर ख़ुर्रम, जनार्धन विश्वकर्मा, महक सिंह,दिलशाद अंसारी,हैदर मेहंदी एडवोकेट, नदीम राणा,रहीस मलिक, सत्यवीर त्यागी, विजय बाटा, नदीम राणा मुखिया,वासुदेव एडवोकेट, समीर(अब्बास अली) और मुकुल त्यागी मौजूद रहे।*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...