शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

विक्रम सैनी के विरुद्ध सुनवाई के दौरान दर्ज हुए बयान

  


मुज़फ्फरनगर। गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में भड़काऊ भाषण करने धार्मिक स्थल को हानि पहुचाने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी के विरुद्ध विशेष अदालत एम पी/एम एल ए कोर्ट में एस आई यशपाल खोकर के बयान दर्ज हुए 

आरोपी विक्रम सैनी कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हज़रिमाफी दीगयी 

गत फरवरी 2013 को ग्राम कवाल में विक्रम सैनी के विरुद्ध भड़काऊ भाषण देने धार्मिक अस्थल को हानि पहुचाने के मामले में धारा 153आ व 295 आई पी सेवक तहत थाना जानसठ पुलिस ने मामला दर्ज किया था

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...