बताया गया है कि जड़ौदा निवासी कल्लू उर्फ शिवकुमार गुप्ता रिसोर्ट की पुरकाजी शाखा में नौकरी करता था। मंगलवार देर रात पुरकाजी क्षेत्र में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार शाम परिजन व ग्रामीण शव को लेकर हाईवे स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर लेकर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय पदाधिकारी भी उनके साथ जाम में शामिल हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात नहीं मानी। उसके बाद गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता हुई। गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन देकर शांत कर दिया।
बुधवार, 1 दिसंबर 2021
गुप्ता रिसोर्ट के कर्मचारी की मौत पर लगाया हाईवे पर जाम
मंसूरपुर ।थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी रिसोर्ट कर्मचारी की पुरकाजी क्षेत्र में हादसे में मौत पर ग्रामीणों ने शव को गुप्ता रिसोर्ट के सामने रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। बाद में गुप्ता रिसोर्ट के प्रबंधन ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
Featured Post
हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप
हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें