गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत : चंदन चौहान


मुजफ्फरनगर। शहर के बीच स्थित नगर पालिका परिषद के सामने वाल्मीकि समाज द्वारा स्थापित किए गए बाल्मीकि चौक को लेकर चल रहे प्रकरण पर बोलते हुए सपा नेता चंदन चौहान ने कहा कि भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, परंतु कुछ राजनीतिक दल उनके नाम से स्थापित होने वाले चौक को लेकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि भगवान को जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी समाज को एक साथ लेकर चलते हैं। सपा की सरकार आने पर इस चौक को भव्य स्मारक के रूप में निर्मित कराया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...