शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

डर का माहौल नहीं बनाना है, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन और मास्क को अपनाना है- सुभाष चौहान

 


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने आज मुजफ्फरनगर शहर के जिला परिषद बाजार जो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दवाइयों की एक बड़ा होलसेल बाजार है, उसमें सभी व्यापारियों को जागृत किया है की दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन सक्रिय हुआ है। हमें इस नए वेरिएंट से डरना नहीं है और ना ही डर का माहौल बनने देना है, हम सभी दवा व्यापारियों को एवं सभी जनपदवासियों, प्रदेश वासियों और देशवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन एवं मास्क को अपनाना है ,जिससे हमारे सभी युवा पीढ़ी एवं बुजुर्ग सुरक्षित रह सकें। सुभाष चौहान ने जिला परिषद के दवा व्यापारियों के साथ-साथ जनपद के सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह दवाई लेने आने वालों को प्रयास करें उन्हीं को दवाई दें जो मास्क लगाकर आए अन्यथा को दवाई देने से बचें। जिससे कोरोना के इस नए वेरिएंट के प्रति सभी लोग सजग हो सके एवं सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने कहा कि केरल एवं महाराष्ट्र में अभी भी संक्रमण के आंकड़े अधिक हैं। इन दो राज्यों में 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, देश के 55 फ़ीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं । यदि दुनिया की बात करें तो यूरोप में सबसे अधिक मामले हैं पिछले 1 सप्ताह में यूरोपीय क्षेत्र में लगभग 2.75 लाख नए मामले और 31000 से अधिक मौतें दर्ज की गई है इसकी तुलना में दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र जिसमें भारत और 11 अन्य देश शामिल है यहां पिछले 1 सप्ताह में केवल 1.2 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। अपने सभी दवा व्यापारियों को बताया है कि अभी तक लगभग 29 देशों में ओमिक्रोन वैरीअंट के 373 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके 5 गुना और अधिक संक्रामक होने की आशंका है। हालांकि भारत देश में कर्नाटक में केवल 2 मामले सामने आए हैं। इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है केवल सजग रहकर अपने लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है। 

मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने भी सभी से आग्रह kiya है कि वह शासन की दी गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं मास्क अवश्य लगाए।

इसी के साथ सुभाष चौहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डेसबोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर खुशी जाहिर की है एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह फौजदार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

सुभाष चौहान के साथ संजय गुप्ता, प्रवीण जेन, सुरेंद्र गर्ग ,हरीश गुप्ता,पंकज तनेजा, मनोज सोलंकी,दिव्य प्रताप सोलंकी,अरुण प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...