रविवार, 26 सितंबर 2021

योगी सरकार के मंत्री मंडल के विस्तार की सम्भावना आज, मुजफ्फरनगर से शामिल हो सकता है एक नाम


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चला रहा मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चाओं पर आज विराम लग सकता है। 

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आज शाम 7:00 बजे प्रदेश में 6 से 7 मंत्री योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल हो सकते हैं। जिनमें से एक नाम मुजफ्फरनगर से भी शामिल हो सकता है। मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक विजय कश्यप का निधन हो जाने के बाद जिले में 1 सीट खाली चल रही है, साथ ही मंत्री पद भी खाली चल रहा है, देखते हैं आज शाम को किसके नाम सकता है मंत्री का ताज।

भारत बंद : बैंक से लेकर स्कूल तक सब रहेगा बंद : संयुक्त किसान मोर्चा


नई दिल्ली। कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का एलान किया।

 अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने ‘भारत बंद’ को अपना समर्थन दिया है। इसलिए ऐसी संभवनाएं हैं कि देश में कई बैंक में 27 सितंबर को काम नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा एसकेएम ने कहा कि भारत बंद की योजना के लिए श्रमिक संघों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों और छात्र संघों, महिला संगठनों और ट्रांसपोर्टरों के संघों को शामिल किया जा रहा है।

दिल्ली की सीमाओं पर लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। किसान संगठनों ने कहा है कि वह दिल्ली के अंदर जाकर तो विरोध नहीं करेंगे लेकिन सीमाओं पर रोड ब्लाक किए जाएंगे। हरियाणा में 27 सितंबर को सभी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों को 10 घंटे यानी सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लॉक किया जाएगा।

किसानों ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के सभी दफ्तर और संस्थाएं भी बंद रहेंगे। मार्केट, दुकान, मॉल, उद्योग भी बंद रहेंगे। स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी बंद करवाए जा सकते हैं। किसानों का दावा है कि किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं करने दिए जाएंगे।किसानों ने दावा किया है कि अस्पताल, दवा की दुकान, एंबुलेंस समेत अन्य मेडिकल से जुड़ी सारी सेवाएं खुली रहेंगी। अगर किसी छात्र को परीक्षा या इंटरव्यू में जाना है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। वहीं कोरोना से जुड़ी किसी भी सर्विस को बाधित नहीं किया जाएगा।इस आंदोलन में किसी भी तरह की हिंसा और तोड़फोड़ ना की जाए।

फायर ब्रिगेड, व्यक्तिगत इमरजेंसी जैसी किसी भी घटना से जुड़े कार्यक्रमों और कार्यों को नहीं रोका जाएगा। इसके अलावा किसान संगठनों ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि भारत बंद का सर्मथन करने के लिए किसी के साथ कोई जोर-जबरदस्ती ना की जाए। लोगों से स्वेच्छा से सब कुछ बंद करने की अपील की जाए।

सोमवार को बंद के चलते कचहरी में नोवर्क रहेगा


मुजफ्फरनगर । 27 सितंबर सोमवार को किसान संगठनों के प्रस्तावित भारत बंद के कारण रास्ते बन्द  होने से अधिवक्ताओं व वादकरियों और पक्षकारों को न्यायालय पहुंचने में होने वाली परेशानियों को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सदस्य न्यायालयों में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस कारण परसो सोमवार को कम्प्लीट नो वर्क रहेगा।

अध्यक्ष व महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

भारत बंद :कौनसी पार्टी और संगठन कर रहा है भारत बंद का समर्थन

 


नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए कल यानि सोमवार, 27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत 40 किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की लोगों से अपील की है। भारत बंद का आह्वान सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक किया गया है। विपक्षी दल भी अब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग में शामिल होंने के संकेत दिए हैं। कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का एलान कर इस मुद्दे पर सरकार की राजनीतिक घेरेबंदी पर फोकस बढ़ाने के इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। अब तक किसान संगठनों को नैतिक समर्थन दे रहे विपक्षी खेमे के कई दलों ने तो इस बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का भी एलान कर दिया है।दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन के भी 26 सितंबर यानि आज को 10 महीने हो जाएंगे। किसानों का कहना है कि भारत बंद से उनका यह किसान आंदोलन और मजबूत होगा। एसकेएम ने कहा है कि समाज के विभिन्न वर्गों को देश के विभिन्न हिस्सों में किसान संगठनों द्वारा किसानों के समर्थन और एकजुटता के लिए संपर्क किया जा रहा है, जो भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक आंदोलन से साथ जुड़े हैं।

भारत बंद का असर उन राज्यों में अधिक दिखाई दे सकता है जहां विपक्ष की सरकार है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी खुलकर इस बंद में किसान संगठनों के साथ शामिल होने की घोषणा पहले ही कर दी है। बिहार में राजद के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव ने बंद के दौरान तीनों कृषि कानून रद कराने के लिए सड़क पर उतरने की घोषणा की है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी, कर्नाटक में जेडीएस, तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रमुक जैसे दलों ने भी बंद का समर्थन करने का एलान करते हुए केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है।

एक बार फिर रणसिंघा की हुंकार, किसान और मजदूर पहुंचे जीआइसी मैदान

 







मुजफ्फरनगर ।एक बार फिर रणसिंघा की हुंकार से किसानों का जत्था मुजफ्फरनगर पहुंचना शुरू हो गया है। आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन द्वारा बताया गया है कि जीआइसी के मैदान में होने वाली राष्ट्रवादी किसान मजदूर महापंचायत में हिंद मजदूर किसान समिति, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन,गठवाला खाप सहित कई संगठनों के पदाधिकारी सहयोग दे रहे हैं। जिसके चलते इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस महापंचायत में सोफे और कुर्सियों की बजाए मूढ़ो और खाट से मंच को तैयार किया गया है, बारिश की वजह से ग्राउंड में पानी सुखाने के लिए पंचायत के आयोजन करता जुटे हुए हैं। पानी भरा होने की वजह से पंचायत के देर से शुरू होने की आशंका लगाई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। आपको बता दें कि सुबह से ही पंचायत स्थल की तरफ ट्रैक्टरों के जरिए भारी भीड़ पहुंचना शुरु हो गई है आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन इस महा पंचायत को संबोधित करेंगे।

प्रदेश के बड़े आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।


मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में धर्मान्तरण के आरोपी मौलाना के साथ खड़े नेताओ और राज़दारो का होगा पर्दाफाश

 


लखनऊ । प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा मौलाना कलीम सिद्दीकी के दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर में नेटवर्क की तलाश की जा रही है। इन तीनों शहरों में अलग-अलग टीमें बना कर काम किया जा रहा हैं। मौलाना का नेटवर्क भी मोहम्मद उमर गौतम की तरह ही मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है। अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने और धर्मांतरण के लिए अवैध विदेशी फंडिंग प्राप्त करने के बारे में पूछताछ लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।

मौलाना कलीम 10 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर इस समय एटीएस की गिरफ्त में है। उसे जेल से निकालकर एटीएस मुख्यालय लाया गया था। लगातार दूसरे दिन उससे कई अहम बिन्दुओं पर पूछताछ की गई। उसके अन्य सहयोगियों और अवैध धन प्राप्त के स्रोतों की जानकारी अन्य माध्यमों से भी जुटाई जा रही है। इसी मामले में पूर्व से जेल में निरुद्ध उमर गौतम के साथ कलीम के रिश्तों की भी गहराई से जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए ‌एएसपी के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को ऐसी जानकारी मिली है कि मौलाना कलीम भी उमर गौतम की तरह फंड जुटाने में माहिर है। इस कारण उसके करीबियों के बैंक खातों की भी जानकारी भी जुटाई जा रही है। अब तक की जांच में कई संदिग्धों के बैंक खाते जांच के दायरे में हैं। एटीएस मौलाना कलीम को लेकर दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर जाने की भी तैयारी में है। इन तीनों शहरों में उसके जरिए कुछ स्थानों व व्यक्तियों की तस्दीक भी कराई जा रही है । एटीएस ने कल ही आम लोगों से भी जांच में सहयोग मांग की है । एटीएस ने मौलाना कलीम सिदीकी और उमर गौतम की चल-अचल संपत्ति अथवा दोनों के परिवार के किसी व्यक्ति व सहयोगी की चल-अचल संपत्ति के बारे में सूचना मांगी थी। यह सूचना एटीएस मुख्यालय लखनऊ के मोबाइल नंबर 9792103156 अथवा मेल आईडी (controlroom.ats-up@gov.in) पर मांगी गई है। यह भी कहा गया है कि सूचना देने वाले का नाम, पता व दी गई सूचना को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

घर से निकले जरा सम्भल कर, आज है किसान पंचायत

 


मुजफ्फरनगर ।शहर में आज के जीआइसी मैदान में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसको देखते हुए शहर में लगभग सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहेगी। किसान एवं मजदूर समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रवादी किसान व मजदूर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार लगभग 5000 ट्रैक्टरों के साथ किसान एवं मजदूर सभा स्थल पर पहुंचेंगे, जिसको लेकर आयोजकों के वॉलिंटियर एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है।

जानिए भगवान सूर्य की चाल, आज के पंचांग एवँ राशिफल के साथ



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 01:04 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - वज्र शाम 03:49 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:01 से शाम 06:31 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:29* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:30*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी का श्राद्ध, कृत्तिका का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अश्विन माह* 🌷

🙏🏻 *अश्विन हिन्दू धर्म का सप्तम महिना है। अश्विन नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम अश्विन पड़ा (अश्विनीनक्षत्रयुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)। आश्विन मास का संबंध अश्विनौ से है जो सूर्य के दो पुत्र हैं और देवताओं के चिकित्सक हैं। इस मास का एक नाम क्वार भी है। (उत्तर भारत हिन्दू पंचांग के अनुसार) से अश्विन का आरम्भ हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है) ।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “तथैवाश्वयुजं मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। प्रज्ञावान्वाहनाढ्यश्च बहुपुत्रश्च जायते।।” जो अश्विन मास को एक समय भोजन करके बिताता है, वह पवित्र, नाना प्रकार के वाहनों से सम्पन्न तथा अनेक पुत्रों से युक्त होता है ।*

🌷 *आश्विने भौमावास्याम जायते खलु पार्वती। विविध विपदाम धनक्षयं पापाचारम वर्धते।।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के अनुसार जो अश्विन मास में ब्राह्माणों को घृत दान करता है, उस पर दैव वैद्य अश्विनीकुमार प्रसन्न होकर उसे रूप प्रदान करते हैं ।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार अश्विन में धान्य दान करने से अन्न तथा धन की वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार अश्विन के महिने में गोरस- गाय का घी, दूध और दही तथा अन्न देनेवाला सब रोगों से छुटकारा पा जाता है |*

🌷 *आश्विने कृष्णपक्षे तु षष्ठ्यां भौमेऽथ रोहिणी । व्यतीपातस्तदा षष्ठी कपिलानन्तपुण्यदा ।।*

🙏🏻 *अश्विन महिने के कृष्णपक्ष की षष्ठी के दिन मंगलवार, रोहिणी नक्षत्र और व्यतिपात हो तो वह अनंत पुण्य देने वाला कपिला षष्टी योग कहा जाता है। यह योग बहुत दुर्लभ है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार सती ने अश्विन मास में नंदा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढाकर भगवान शिवका पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया |*

🙏🏻 *अश्विन कृष्णपक्ष को पितृपक्ष महालय के नाम से जाना जाता है जिसमें पितृ ऋण से मुक्त होने तथा पितरों को तृप्त करने के उद्देश्य से श्राद्ध किया जाता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्धकर्म* 🌷

🙏🏻 *अगर श्राद्धकर्म करने के लिए आपके पास बिल्कुल भी धन नहीं है तो आपको उधार मांगकर धन लेना चाहिए और श्राद्ध करना चाहिए। अगर आपको कोई उधार नहीं दे रहा तो पितरों के उद्देश्य से पृथ्वी पर भक्ति विनम्र भाव से सात आठ तिलों से जलाञ्जलि ही दे दें। अगर यह भी संभव नहीं तो कहीं से चारा लाकर गौ को खिला दें। और अगर इतना भी संभव नहीं तो अपनी बगल दिखाते हुए सूर्य तथा दिक्पालों से कहें :*

🌷 *"न मेऽस्ति वित्तं न धनं न चान्यच्छ्राद्धोपयोग्यं स्वपितॄन्‌नतोऽस्मि ।*

*तृप्यन्तु भत्त्या पितरो मयैतौ कृतौ भुजौ वर्त्मनि मारुतस्य ।।"*

➡ *'मेरे पास श्राद्धकर्म के योग्य न धन-संपति है और न कोई अन्य सामग्री। अत: मै अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ। वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करे। मैंने अपनी दोनों भुजाएं आकाश में उठा रखी हैं ।*

💥 *ऐसा विवरण विष्णुपुराण तृतीयांश, अध्यायः 14 तथा वराहपुराण अध्याय 13 में मिलता है।*


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मिलजुल कर कार्य करने के लिए रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई ऐसा कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके लिए उन्हें अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ेगी, तभी वह उस कार्य को समय से पूर्ण कर पाएंगे। आज आप अपने कानूनी विवाद व झगड़ों से फ्री होंगे, क्योंकि आज उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सायंकाल के समय आज आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन सावधान रहें, क्योंकि उसमें आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन उत्साह से कार्य करने का रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे पूरे उत्साह और लगन से करेंगे और उसमें कामयाबी भी हासिल करेंगे, जो आपको प्रगति की ओर लेकर जाएगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी डील को फाइनल करते समय किसी पर भी कोई भरोसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। यदि आज किसी नई योजना को व्यवसाय में लागू करना चाहते हैं, उसके लिए समय उत्तम रहेगा। आज यदि आपने किसी को लंबे समय से धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके घर में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिससे परिवार के सभी लोग प्रसन्न नजर आएंगे। आज नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। सायंकाल के समय आज आप अपनी जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आज आप संतान की समस्याओं को सुनने के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान पर जाने की यात्रा का प्लान अपने मित्रों के साथ बना सकते हैं। साझेदारी में यदि किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो उसमें आज आपकी आपके पार्टनर से कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आपका कोई सरकारी कार्य पूरा होगा, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को समाप्त करने के लिए आज अपने पिताजी से सलाह लेनी पड़ सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे व उनसे हर मामले में सलाह लेंगे, इसलिए जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि आज किसी से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से करें। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि या पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप कामयाबी रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपने अपने किसी दोस्त को धन उधार दिया हुआ था, तो उसके कारण आज आपकी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। आज आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना लगाकर अपने कार्य के बारे में भी सोचना होगा। सायंकाल के समय आपका ध्यान कुछ क्रिएटिव चीजों की ओर बढ़ेगा, जिन्हें आप खरीदने पर कुछ भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। विवाह योग्य जो सदस्य हैं, उनके लिए आज कोई उत्तम प्रस्ताव आ सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपकी सफलता की ओर किए गए सभी प्रयास फलीभूत होंगे, जिनसे आप संतुष्ट होंगे। व्यवसाय व व्यापार में उन्नति से आज आपको नए नए अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचान कर उन पर अमल करना होगा, इसलिए आज आपको किसी की बात पर भरोसा करने से पहले सोचना होगा। आज आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, क्योंकि आज उनको कोई रोग परेशान कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति से जुड़े लोग आज अपने कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे उनके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आज किसी रसूखदार व्यक्ति के मिलने से उनको लाभ हो सकता है। जीवनसाथी से आज धन को लेकर कोई वाद विवाद पनप सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको नहीं मनाने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए डाल दें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को भी ऑफिस में आज आपको अत्यधिक काम सौंपा जा सकता है, जिसके कारण वह अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह थोड़ा परेशान भी रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने जीवनसाथी को यदि अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाना है, तो वह मिलवा सकते हैं। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो भविष्य में आप के ऊपर आर्थिक स्थिति के लिए परेशान होना पड़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन काफी समय अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आज आपको किसी की मदद उसे हद तक करनी है, तब तक लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझें। यदि ऐसा हो, तो सावधान रहें। आज आपके कुछ शत्रु भी प्रबल रहेंगे, जो आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। यदि आज किसी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की सोच रहे हैं, उसके जरूरी कागजात स्वाधीनता से जांच लें। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में आवेदन किया था, आज उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, वह आपको सफलता अवश्य देगा, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की सोचे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आप उसे पूरे करने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके कारण आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन यदि आप किसी से कोई वाद-विवाद हो, तो आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। आज आपको अपने किसी परिजन से फोन पर कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके कुछ विरोधी आपकी शान शौकत को देखकर आपकी आलोचना में लगे रहेंगे, लेकिन आपको अपने आलोचकों की आलोचना पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना होगा, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का समाधान खोजने के लिए आज अपने गुरुजनों से सलाह लेनी पड़ सकती है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

शनिवार, 25 सितंबर 2021

रेल से सफर करने जा रहे हैं तो यह पढें, वर्ना पड सकता है पछताना

 नयी दिल्ली। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी दीपक कुमार के मुताब‍िक 01 अक्‍टूबर तथा इसके पश्चात ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है. रेलयात्रियों से आग्रह किया गया है क‍ि अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलगाड़ी के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय आद‍ि की जानकारी रेलवे पूछताछ से लेकर कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें. 

रेलवे की ओर से ज‍िन 12 जोड़ी ट्रेनों की समय सार‍िणी में पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है वो सभी प्रत‍िद‍िन चलने वाली हैं. यह सभी द‍िल्‍ली जंक्‍शन, बठ‍िंडा, अंबाला, ज‍ींद, फ‍िरोजपुर, कालका, हर‍िद्वार, अमृतसर, ह‍िसार, कुरुक्षेत्र, प्रयागराज संगम, आलमनगर, टनकपुर, कोटद्वार आद‍ि के बीच संचाल‍ित होती हैं. यह सभी ट्रेनें नए टाइम टेबल और नए नंबरों के साथ संचाल‍ित होंगी. इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल इस प्रकार से होगा:-


विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया उदघाटन



 बुढ़ाना। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुढाना विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बुढाना में सबसे पहले जिले में सरकारी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगा है।विधायक उमेश मलिक ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी को देखते हुए बुढ़ाना सीएचसी के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्वीकृत कराया था। शनिवार को विधायक ने ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ठाकुर रामनाथ, चेयरमैन परमेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा उकावली, हिमांशु संगल, अभिषेक संगल, सीएचसी प्रभारी डाक्टर अन्नू चौधरी, डाक्टर विक्रांत, डाक्टर लविश, आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि इससे अब सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की देखरेख में आक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

महिलाओं के हकों के लिए लडेंगे : प्रियंवदा तोमर


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि महिलाओं के सम्मान व उनके हितों की रक्षा के लिए यदि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पडे तो रालोद उसके लिए तैयार है। प्रियम्वदा सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रही थी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर शनिवार को महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर मौजूद रही। बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मेलन में शामिल हुई और अपनी समस्याएं मुखर होकर उठाई।

 डा.प्रियम्वदा तोमर ने उन्हे आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.प्रियम्वदा तोमर ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चैधरी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी किसी भी ऐसे व्यक्ति को टिकट नहीं देगी जिस पर किसी महिला के साथ अपराध का आरोप भी हो। पूर्व में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रही डा.प्रियम्वदा तोमर ने महिलाआंें से आह्नान किया कि वे संगठित होकर आगे आये और अपनी बात सही मंच पर रखे। डा.तोमर ने महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट की मुक्त कंठ से सराहना की और आशा व्यक्ति की कि वे अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगी। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। नारी शक्ति संगठन रालोद की हस्तिनापुर क्षेत्र अध्यक्ष गर्विता पूनिया ने कहा कि जब तक महिलायें संगठित नहीं होंगी, तब तक उनकी समस्याओं का समाधान होना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि रालोद महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठायेगा और समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेगा। नारी शक्ति संगठन की हस्तिनापुर क्षेत्र महामंत्री पंकज चैधरी ने भी महिलाओं से एकजुट होने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में महिलायें घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं। मेरठ से आई प्रसि( कवियत्री सर्वेश पुण्डीर ने कन्या भ्रूण हत्या को महापाप बताते हुए कविता सुनाई और कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलायें जागरुक हो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ रालोद नेत्री सरोज बालियान ने की एवं संचालन रेशमा ने किया। सम्मेलन के दौरान दर्जनों महिलाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता भी ग्रहण की। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा एडवोकेट ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिलाओं से आह्नान किया कि बिना जागरुकता के हक नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।

जानिए भाजपा ने आज कहां बांटी रेवडियां

 मुजफ्फरनगर-जिल। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। जिलाध्यक्ष मौ सलीम ने यह जानकारी दी।




संयुक्त गन्ना आयुक्त ने परखी पेराई की तैयारी और दी ये सख्त हिदायत


मुजफ्फरनगर क। संयुक्त गन्ना आयुक्त ने कहा कि पेराई सत्र से पहले किसानों की सभी  समस्याओं का यथोचित निदान कर दिया जाय। चीनी मिलें शासन की मंशानुरूप समय से पेराई कार्य प्रारंभ प्रारम्भ कर दें

संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय)/ नोडल अधिकारी, गन्ना विकास विभाग , परिक्षेत्र -सहारनपुर द्वारा आज लखनऊ मुख्यालय से जनपद मुजफ्फरनगर आकर आगामी पेराई सत्र 2021-22 में विभागीय और चीनी मिलों के स्तर पर की जा रही तैयारी की जमीनी हकीकत को देखा और परखा गया तथा गन्ना विभाग की  महत्वाकांक्षी योजना जिसमें गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा गन्ने के सिंगल बड / बड चिप विधि से सीडलिंग्स तैयार कर किसानों को वितरित जा रहा है, के कार्यशाला को संबोधित किया और मंडल के तीनों जिलों के जिला गन्ना अधिकारियो, चीनी मिलों के अधिकारियों की गन्ना शोध केंद्र, मुज़फ्फरनगर के बैठक हॉल में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। मुख्यालय से मुज़फ्फरनगर के दौरे पर आए संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय) विश्वेश कनौजिया ने सबसे पहले खतौली चीनी मिल के रिपेयर और मेंटेनेंस को देखा गया। निरीक्षण के समय मंडल सहारनपुर के उप गन्ना आयुक्त दिनेश्वर मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर डॉ आर डी द्विवेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व सचिव खतौली, चीनी मिल के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, कुलदीप राठी, ए के सिंह, चीफ इंजीनियर आदि उपस्थित रहे। चीनी मिल के रिपेयर और मेंटेनेंस का कार्य लगभग 75 प्रति शत कार्य पूर्ण हो गया है और मिल के उपाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मिल शासन के मंशानुरूप पेराई कार्य का प्रारंभ कर देगी। इसके उपरांत उन्होंने चीनी मिल द्वारा सीड ट्रीटमेंट डिवाइस और एम एच ए टी से किये जा रहे बीज उपचार को देखा और यह निर्देश दिये कि गन्ना बुवाई में प्रयुक्त होने वाले बीज को अवश्य उपचारित किया जाए तथा किसानो को भी बीज उपचार हेतु प्रेरित किया जाय।


 नोडल अधिकारी द्वारा गन्ना समिति/ परिषद की ओर से आयोजित सर्वे /सट्टा मेला का अवलोकन किया गया और आये हुए किसानों से फीड बैक लिया तथा वहीं पर किसानो के लिए ऑनलाइन घोषणा-पत्र भराये जाने के काउंटर पर कार्य कर रहे ऑपरेटर से फीड बैक लिया।

    संयुक्त गन्ना आयुक्त ने चीनी मिल मंसूरपुर के प्रांगण में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यशाला को संबोधित किया तथा महिलाओं को गन्ने की सिंगल बड और बड चिप से सीडलिंग्स तैयार कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी और महिलाओं द्वारा सिंगल बड/बड चिप को तैयार करते हुए देखा और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पांच महिला स्वयं सहायता समूहों को सैनिट्री पैड बैंडिंग मशीन को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। इन समूहों में अनुभव महिला स्वयं सहायता समूह, पुरबालियान, मनी स्वयं सहायता समूह, मुबारिकपुर, बसंत महिला स्वयं सहायता समूह, नावला,भूमि स्वयं सहायता समूह,बिहारी और इरा महिला स्वयं सहायता समूह, जड़ौदा शामिल है। इस अवसर पर चीनी मिल मंसूरपुर के उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुमार दीक्षित  , श्री बलधारी सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक/ सचिव प्रभारी श्री बृजेश कुमार राय उपस्थित रहे। अंत में इनके द्वारा गन्ना शोध केंद्र , मुज़फ्फरनगर में मंडल के तीनों जिलों के विभागीय और चीनी मिलो  के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी को निर्देश दिए कि विभाग और चीनी मिलें शासन व विभागीय मंशानुरूप कार्य करें तथा आगामी पेराई सत्र से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जांय, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

मुजफ्फरनगर-जानसठ रोड के लगभग 23 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास





मुज़फ्फरनगर । पीडब्ल्यूडी द्वारा मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-जानसठ रोड के लगभग 23 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज संयुक्त रूप से किया। 

केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास व समृद्धि के मार्ग पर बढ़ रहा है उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की घोषणा की।

कई दशको से उपेक्षा का दंश झेल रहे मुजफ्फरनगर-जानसठ मार्ग के दिन कुछ ही समय में बदल जाएंगे, क्योंकि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मार्ग के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जानसठ मार्ग के बाद शीघ्र ही भोपा रोड का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा। जानसठ-मार्ग को दोनों साइड से 8-8 मीटर चौड़ा करके बनाया जा रहा है। 3.1 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में 23 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मुज़फ्फरनगर- जानसठ संपर्क मार्ग संकरा होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। मौके पर सरदार सुखदर्शन बेदी, सुनील सिंघल, देवव्रत त्यागी, राजीव गर्ग, ज्ञानचंद संगल, सुरेन्द्र अग्रवाल,कपिल त्यागी, राजेश पराशर,रोहित तायल, हरेंद्र पाल, मुनीश चौहान, अरविंद राज शर्मा, विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, प्रवीण जैन हुंडई, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, सुनील तायल, गोपाल माहेश्वरी, महेशो चौधरी, रेणु गर्ग, राजकुमार सिद्धार्थ एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

भाजपा सांसद की कांग्रेस समर्थकों ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल


प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। बवाल होने पर कार्यक्रम स्थगित हो गया। घंटों अफरातफरी मची रही। भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी,विधायक आराधना मिश्रा समेत 4 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गयी है।

शासन की ओर से शनिवार को सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया था। जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में भी इसका आयोजन था। दोपहर करीब दो बजे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा (मोना) कार्यक्रम में पहुंचीं। इसके ठीक पांच मिनट बाद भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता भी अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंच गए। 


उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया। दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की होती दिख रही है। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया। ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट लिए। बवाल होने पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

जारी हुए प्रोटोकॉल के मुताबिक सांसद संगमलाल गुप्ता को बतौर मुख्य अतिथि दोपहर एक बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास विधायक आराधना मिश्र (मोना) लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। इसी के ठीक पांच मिनट बाद सांसद संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। 

इसी से माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अगले ही पल समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रमोद तिवारी से धक्कामुक्की हुई और आराधना मिश्र का मोबाइल फोन गायब हो गया। मारपीट से सभागार में भगदड़ मच गई। सब जान बचाकर बाहर भागे। इसके बाद सभागार में किसने किसको पीटा यह कोई नहीं देख पाया। अफरातफरी के बीच लंगड़ाते हुए फटे कपड़ों में सांसद संगमलाल गुप्ता सभागार से बाहर आए तो समर्थकों ने उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की। इस पर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हाथ में ईंट-पत्थर लेकर लोगों ने उनके काफिले को काफी दूर तक दौड़ा लिया। सांसद ने अपने साथ मारपीट के अलावा एक इंस्पेक्टर को भी पीटे जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के समर्थकों द्वारा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के उपर एंव समर्थकों के उपर हुये हमले मे सीओ लालगंज जगमोहन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 


संजीव बालियान और कपिलदेव ने जिले को सौंपे तीन आक्सीजन प्लांट


मुजफ्फरनगर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। आज पीएम केयर फंड से जिला महिला अस्पताल , जिला पुरुष अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में ऑक्सजीन प्लांटों का शुभारंभ किया गया। जिला महिला चिकित्सालय व जिला पुरुष चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभांरभ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया।

शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड से जनपद को दो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए हैं, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि ईश्वर ना करें कोरोना की तीसरी लहर का सामना हमें करना पड़े लेकिन सरकार द्वारा करोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि वह कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।

ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ अवसर पर  मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से जिले की जनता को लाभ मिलेगा,मरीजों को जरूरत पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान चिकित्सक एवं नर्स ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। जिले में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलने से वे स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे। चिकित्सकों ने कोरोना काल में अपना कर्तव्य पूरी तरह से निभाया है। उन्होंने कहा कि मैं चिकित्सकों अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को नमन करता हूं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिनमें से तीन प्लांटों का आज मंत्री गणों द्वारा लोकार्पण कर दिया गया है। एक ऑक्सीजन प्लांट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में शीघ्र ही लोकार्पण कराया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका,  डॉ. आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ बी के जैन, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र तिरखा, डा गरिमा जैन, डॉ आरती नंदनवार, श्रीमती सुमित्रा देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीताजंलि वर्मा द्वारा किया गया।

साढ़े चार सौ से कम गन्ने का भाव किया तो मोर्चा खोलेगी भाकियू : राकेश टिकैत


गाजीपुर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट सवा चार सौ से कम मंजूर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि 370 रुपये का वादा साढ़े चार साल पहले अपने घोषणा पत्र में किया था। इसके बाद महंगाई और जोड़ लो। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के साथ ही गन्ने और बिजली के मुद्दे पर भी मोर्चेबंदी करेगी। 

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 10 माह से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कान खोलकर सुन ले, किसानों को गन्ने का रेट सवा चार सौ रुपये क्विंटल से एक पाई कम भी मंजूर नहीं होगा। सरकार ने ऐसा नहीं किया तो केंद्र सरकार से काले कानूनों और एमएसपी की गारंटी के लिए चल रही लड़ाई के साथ ही भारतीय किसान यूनियन सूबे की सरकार की भी मोर्चेबंदी करेगी। उन्होंने कहा कि 2017 में अपने घोषणा-पत्र में गन्ने का रेट 370 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा करके ये लोग सरकार में आए थे। अब इस रेट में साढ़े चार साल में बेतहाशा बढ़ी महंगाई का भी हिसाब जोड़ लो, किसान पूरा हिसाब जोड़े बैठा है। किसी भी हाल में सवा चार सौ रुपये से कम रेट पर वह मानने वाला नहीं है।

चौधरी टिकैत ने कहा, उन्हें जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की कवायद में जुटी है। यह अच्छी बात है लेकिन ‌अबकी बार हिसाब पक्का होगा। किसान को यदि गन्ने के रेट को लेकर भरमाने का प्रयास किया गया तो भाकियू प्रदेशभर में जबरदस्त आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ने का बकाया जल्दी भुगतान कराए, किसान के लिए बिजली के रेट कम करे और सरकार की नीतियों के कारण अवारा पशुओं से फसल को हो रहे नुकसान का खामियाजा भी भुगतने को तैयार रहे। उत्तर प्रदेश का किसान अवारा पशुओं से हो रहे नुकसान से तंग आ चुका है, और सरकार नहीं मानी तो चुनाव में जवाब देगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री ने 14 दिन में गन्ने का भुगतान कराने और न करा पाने पर ब्याज देने की बात कही थी, लेकिन हुआ क्या ? किसान का हजारों करोड़ रुपये का भुगतान आज भी बकाया है। यूपी सरकार किसान के ट्यूबवैल के लिए 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर की दर से बिजली दे रही है, जबकि हरियाणा में 15 रुपये प्रति हॉर्सपावर ही किसानों को देना पड़ता है। पंजाब में किसानों और गरीबों के बिजली फ्री में देने की घोषणा हो चुकी है। बकाया बिजली बिल भी माफ होंगे वहीं यूपी में और रेट बढ़ाने के लिए सरकार तैयार बैठी है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पहली वाली सरकारों को किसानों के मुंह से सही कहलवाने का काम किया है। वर्ष 2007 में बनी बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सबसे अधिक गन्ने के रेट में कुल मिलाकर 115 रुपये का इजाफा किया था। अखिलेश यादव की सरकार में भी गन्ने का रेट 65 रुपये बढ़ा, लेकिन जब से मौजूदा सरकार आई है, शुरुआत में दस रुपये का लॉलीपॉप देकर उसके बाद गन्ने का रेट एक पाई भी नहीं बढ़ाया। 

अब चुनाव के डर से सरकार किसानों को फिर से भरमाने का प्रयास किया तो सरकार किसानों का रोष झेलने का तैयार रहे। किसान को सवा चार सौ रुपये प्रति क्विंटल से एक पाई कम भी मंजूर नहीं होगा।

राकेश टिकैत राजनीति छोड़ कर किसानों के मुद्दे पर बात करें: रामकुमार वालिया


मुजफ्फरनगर । किसानों के नेता राकेश टिकैत को राजनीति छोड़कर किसानों की समस्याओं की बात करनी चाहिए। 

ये शब्द खतौली में एक विवाह में शामिल होने जा रहे भारत सरकार के कैमिकल्स एंड फर्टिलाईजर मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य एंव उतराखंड के पूर्व राज्य मंत्री रामकुमार वालिया ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि वे राकेश टिकैत और किसान सयुक्त समिति के बीच मध्यस्थता कराने का काम कर रहे हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि देश के किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी यदि कोई डीलर खाद को ब्लैक करता हुआ पाया गया तो अधिकारी को उल्टा लटका दिया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार को किसानों के हित की सरकार कहा है। बताया कि भाजपा सरकार ने खाद पर लगने वाले जीएसटी को पूर्णतया समाप्त कर दिया है जिसके बाद किसानों को खाद का कट्टा कम दामों में मुहैया हो रहा है । प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय मुद्दों पर जब पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा सरकार में भी नौकरी पैसे वाले लोगों का शोषण किया जा रहा है। कोरोना के दौरान काम कराने के बाद भी सीबीएसई बोर्ड के एक  मेप्लस स्कूल द्वारा अध्यापकों को पूरा वेतन ही नहीं दिया जा रहा है बल्कि उनका मानसिक शोषण भी किया जा रहा हैं,एक बंधुआ मजदूर की तरह उनसे काम लिया जा रहा है। जिसको लेकर एक अध्यापिका के परिवार जनों ने वालिया जी को लिखित शिकायत भी दी जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों से गंभीरता से जांच कराते हुए पुलिस द्वारा भी कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया हैं।

 बैठक में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अमित कसाना,सुधीश पुंडीर, अमित उपाध्याय,नीटू उपाध्याय, संजय चौहान ,रविकांत आदि  लोग उपस्थित रहे।

किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा के किसानों का मुजफ्फरनगर में शिव चौक पर सुभाष चौहान ने  भव्य स्वागत किया। 

शनिवार को किसान मजदूर संगठन की किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के नेतृत्व में ग्राम रोनी हर्जी पुर से शुरू होकर ग्राम पीपलखेड़ा, नगला, गुर्जर हेड़ी, जसोई, धोलेरा होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंची। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने अपने साथियों के साथ शिव चौक पर किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा का भव्य स्वागत किया। शिव चौक पर ठाकुर पूरन सिंह के साथ अन्य किसानों के भव्य स्वागत के उपरांत यह यात्रा महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पर पहुंची। यात्रा में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक एवं कार्य शामिल रही ।जहां पर पदयात्रा ने जलपान ग्रहण किया एवं कुछ समय विश्राम किया। विश्राम करने के उपरांत किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा राणा चौक से होकर नेशनल हाईवे पर स्थित भंगेला चेक पोस्ट पर रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। किसान मजदूर संगठन की किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा दिनांक 21 09 2021 में सहारनपुर कमिश्नरी से दिल्ली के लिए आरंभ हुई है। ठाकुर पूरन सिंह के नेतृत्व में दिल्ली जा रही किसान मजदूर अधिकार पदयात्रा का स्वागत करने वालों में सुभाष चौहान, दिव्य प्रताप सोलंकी, मुकेश सोम, अरुण प्रताप सिंह सतीश तायल, मुकेश आर्य ,राजकुमार राणा, हेमंत ग्रोवर, आशुतोष खन्ना ,पंकज ठाकुर,मनीष शर्मा, राजीव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

संधि जैन का आईएएस में चयन पर अभिनंदन


मुजफ्फरनगर । आई ए एस की परीक्षा में 329 वीं रैंक आने पर संधि जैन को वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा सम्मानित किया गया।

आज वैश्य अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुजफ्फरनगर की होनहार बिटिया संधि जैन पुत्री श्री अर्जुन जैन के आईएएस की परीक्षा में 329 वी रैंक हासिल करने पर उनके आवास पर जाकर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा की बिटिया संधि जैन ने परिवार ,समाज व देश का नाम रोशन किया है।

 शुभकामनाएं देने वालों में वैश्य अग्रवाल महासभा के सुनील सिंघल अध्यक्ष ,नवनीत कुचछल महामंत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बंसल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तायल , मंत्री राकेश तायल ,सभासद प्रियांशु जैन उपस्थित रहे।

मोरना में मनाया गरीब कल्याण दिवस


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 सितंबर गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी विकास खंड ब्लाकों पर सरकार की चल रही समस्त योजनाओं का मेला एवं प्रदर्शनी लगाई गई हैं। लाभार्थियों को विभिन्न विभागों द्वारा लाभ प्रदान करा गया। 

आज इसी क्रम में मोरना ब्लॉक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल , जिले की ओर से अचिंत मित्तल, ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, एडीओ पंचायत एवं समस्त अधिकारीगण अन्य विभागों के मौजूद रहे।

गरीब कल्याण योजना के पात्रों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्मानित किया

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित ”गरीब कल्याण मेला“ में स्टाल लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। सदर ब्लाक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पात्रों को सम्मानित किया। 

शासन के निर्देंशानुसार दिनांक 25 सितम्बर को जनपद के समस्त ब्लॉक खंडों में “गरीब कल्याण दिवस“ का आयोजन किया जा रहा है,  विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित मेले में स्टाल लगाकर  विभागीय ंयोजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, तथा मेले में आये मेंलार्थियों एंव लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की उन्हें जानकारी दी जाए, ताकि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। गरीब कल्याण मेंलें में विभाग से सम्बंधित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- जन आरोग्य मेला, स्वास्थ्य परीक्षण ,आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण ,कृषि यंत्रों के वितरण ,प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का  कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा रहा हैं। जिसमें अधिक से अधिक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है जिससे कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकें।

गरीब कल्याण (अंत्योदय) के प्रति समर्पित, एकात्मवाद के प्रणेता, दूरदृष्टा, कुशल राजनीतिज्ञ प० दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर जनपद मुजफ्फरनगर नगर के सदर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं और लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय विचार को रेखांकित किया।

गरीब कल्याण मेला में मुख्य रूप से प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल,  सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्यगण अमित रावल, तरुणपाल, श्रीभगवान शर्मा, सचिन करानिया, जितेन्द्र कुच्छल, रक्षित नामदेव, रविंद्र पाल, विनोद शर्मा, सागर बाल्मिकी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने नई मंडी थाने में सुनी समाधान दिवस के अंतर्गत समस्या


 मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश भर में समाधान दिवस के अंतर्गत डीएम एसएसपी ने नई मंडी में फरियादियों की समस्या सुनी, समाधान कराने की कोशिश की गई। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना में आयोजित किए गए समाधान दिवस के अंतर्गत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा समाधान दिवस के अंतर्गत फरियादियों की समस्याएं सुनी गई, साथ ही निस्तारण का भी आश्वासन दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, सीडीओ आलोक यादव, सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव और मंडी कोतवाल अनिल कपरवान मौजूद रहे ।

ओवैसी और जयंत चौधरी की पार्टी आयी धर्मांतरण के आरोपी के समर्थन में





 मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचे कर ज्ञापन दिया वहीं दूसरी ओर रालोद के कुछ पदाधिकारी भी फ़ूलत मदरसे में मौलाना के परिवार से मिलने पहुंचे 

उन्होंने कहा कि मौलाना कलीम, सिद्दीकी एक जाने माने मुस्लिम धर्म गुरु है।

मुजफ्फरनगर के ग्राम फूलत के निवासी है कलीम सिद्दीकी ने प्रसिद्ध इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम नदवातुल उलेमा लखनऊ से इस्लामिक शिक्षा एवं मेरठ कॉलेज मेरठ से बी०एस०सी० की शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त अपने ही जनपद मुजफ्फरनगर में मदरसे मे विद्यार्थीयों को इस्लामिक शिक्षा देने प्रारम्भ किया। उन्होंने हमेशा देश, देश के कानून, संविधान को सर्वपरिक रखा एवं हिन्दुस्तान के सभी जाति एवं धर्मो की हमेशा इज्जत की है एवं अपने विद्यार्थीयों को भी यही शिक्षा दी है। उनके द्वारा कभी भी किसी भी विशेष धर्म अथवा समुदाय के खिलाफ कोई विवादित / आपत्तिजनक ब्यान नहीं दिया गया है और न ही ऐसा कोई कार्य किया गया है जिससे देश की एकता और अखण्डता को खतरा हो । बीते मंगलवार को उप्र एटीएस ने उपरोक्त मौलाना कलीम सिद्दीकी पर अवैध धर्मान्तर के गिरोह में शामिल होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है एवं उनपर तरह तरह के अन्य व बेबुनियाद आरोप लगाकर विभिन्न मुकदमों में फसाने की कोशिश की जा रही है। यहां पर यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अवैध धर्मान्तरण के सम्बन्ध में कोई भी शिकायत मौलाना कलीम सिद्दीकी के खिलाफ नहीं की गयी है। अवैध धर्मान्तरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी का कोई सरोकार नहीं है वह एक प्रतिष्ठित परिवार के स्वच्छ छवि वाले सम्मानित व्यक्ति है परन्तु उप्र एटीएस द्वारा राजनैतिक दबाव के कारण बिना किसी ठोस सबूत के एवं उन्हें सरकार के इशारे पर प्रताडित करने के उददेश्य से क़ानून के विरूद्ध गिरफ्तार किया गया है। जो कि किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है एवं उनके परिजनों को उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।

 राज्यपाल से प्रार्थना है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को तत्काल रिहा करने की कृपा करे एवं दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे नही तो एमआईएम सड़को पर उतरकर धरने प्रदर्शन करेगा वही ज्ञापन देने वालो में दर्जनों एमआईएम कार्यकर्ता मौजूद रहे

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी अपने समर्थकों के साथ फ़ूलत स्थित मदरसे में मौलाना कलीम सिद्दीकी का परिवार जनों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही

हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप की ओर से होने वाली किसान महापंचायत होगी एतिहासिक

 


मुजफ्फरनगर। रविवार 26 सितंबर को जीआईसी में हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप की ओर से होने वाली मजदूर किसान महापंचायत के लिए समिति के पदाधिकारियों ने कई ग्रामों को दौरा कर किसानों से पंचायत मेें पहुंचने का आह्वान किया। उधर, जीआईसी में महापंचायत की तैयारी शुरु हो गई है।हिंद मजदूर किसान समिति के मीडिया प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि महापंचायत को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू ने कई गांव का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार को पुरबालियान, निरमानी, लछेड़ा, सीमरी, वहलना, मीरापुर, कादीखेड़ा, तितावी, पीना, जग्गाहेड़ी का दौरा किया। वहीं गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने भी फुगाना, मकबूलपुर, गोयला, सोरम, डूंगर, लाख, बाहवड़ी, किवाना, हाथी करौदा, करौदा महाजन, मौहम्मदपुर इत्यादि गांवों का दौरा किया।

त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी, प्रधान कुलदीप त्यागी, समिति के जिला उपाध्यक्ष रमन मौलाहेड़ी ने निरमाना, निरमानी, दिनकरपुर, चांदपुर, निजामपुर, सोहनजनी, इत्यादि गांवों का दौरा किया। उधर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा ने भी अहमदगढ़, लिसौडा, रूकनपुर, खेरी, दादरी, भंगेली, भंगेला, सढेड़ी गांवों का दौरा किया। बताया कि महापंचायत ऐतिहासिक होगी। इस महापंचायत में किसानों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और मांग उठाई जायेगी। इस महापंचायत में हिन्द मजदूर किसान समिति के आधार व आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह व त्यागी समाज के अध्यक्ष किसान नेता संजीव त्यागी भी उपस्थित रहेगें।

अमित मौला हेड ने बताया कि 26 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत हिंद मजदूर किसान समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली किसान महापंचायत अपने आप में एक ऐतिहासिक तरीके से होगी जिसको देखकर किसान एवं मजदूरों के नाम पर उनके हित का कार्य करने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। 

मुजफ्फरनगर में महिला अधिकारी को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का जल्द होगा भंडाफोड़

 


मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की महिला कल्याण अधिकारी के नाम लिफाफा डालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में लिफाफा डालने वाले की पहचान हो जाने से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। इस प्रकरण में शहर का वह कंप्यूटर ऑपरेटर भी निशाने पर है जो नग्न फोटो तैयार कर रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं चलाई है। महिला कल्याण अधिकारी की नियुक्ति भी इसी कड़ी में है। जिनकी जिम्मेदारी महिलाओं को न्याय देने की है, उन्हीं का उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रोबेशन के ऑफिस में जो लिफाफा डाला गया है, उसमें महिला कल्याण अधिकारी को ब्लैक मेल करने की कोशिश की गई है। पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में है। इस मामले को लेकर डीएम सीबी सिंह ने अधिकारियों से बात की। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से पूरी घटना को जाना। उन्होंने इस मामले को लेकर एसएसपी से भी बात की। डीएम सीबी सिंह ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है। इस मामले में पूरे गिरोह तक पहुंचा जाएगा। कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। महिला सुरक्षा, सम्मान सरकार की प्राथमिकता में है। इस तरह का प्रयास किया जाएगा कि आगे से इस तरह की कोई घटना न हो। दोषी कितना भी बड़ा क्यों न हो कानूनी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में रात्रि में लिफाफा डालने के मामले में सिविल लाईन थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा भेजे गए पत्र पर यह कार्रवाई हुई है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी की ओर से मुकदमा दर्ज हो गया है। लिफाफे के माध्यम से अश्लील सामग्री भेजने में मामला दर्ज हुआ हैकलक्ट्रेट में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हैं। ऐसे हालात में डीएम के ऑफिस के ठीक सामने प्रोबेशन के दफ्तर में रात साढे़ ग्यारह बजे लिफाफा डालना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी भी रहते है। जिस तरह बेखौफ होकर लिफाफा डाला गया, कुछ ओर भी डाला जा सकता था। ऐसे हालात में कचहरी परिसर की सुरक्षा को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

अनेक राजनैतिक एवं सामाजिक लोगो ने महंत अरुण दास को अर्पित की श्रद्धांजलि

 




मुज़फ्फरनगर। मूल रुप से कस्बा मीरापुर के ग्राम खेड़ी सराय निवासी एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश के धार जिले के ज्ञानपुरा स्थित हनुमान मंदिर में महंत के रूप में प्रभु सेवा कर रहे महंत अरुणदास की 12 सितंबर रविवार को कुछ उपद्रवियों ने हत्या कर दी थी।24 सितम्बर,शुक्रवार को कस्बा मीरापुर में उनके भतीजे युवा नेता पं. दीपक कृष्णात्रेय एवं अंकुर पहलवान ने महंत अरूण दास की त्रियोदशी संस्कार का कार्यक्रम रखा था।जिसमें अनेक राजनैतिक एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने कहा कि प्रभु की सेवा में लीन महंत अरुण दास की हत्या बेहद दुःखद घटना है।वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वार्ता कर इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।उन्होंने कृष्णात्रेय परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा के लिये विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं जनपद मुज़फ्फरनगर से ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ने कहा कि महंत अरूणदास पारिवारिक बन्धनों से मुक्त होकर भगवान की भक्ति कर रहे थे।उन्होंने स्वयं को सामाजिक बन्धनों से मुक्त कर लिया था।मध्यप्रदेश में उनकी हत्या अत्यंत पीड़ादायक घटना है।मध्यप्रदेश सरकार को इस सम्बंध में कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये।उन्होंने महंत अरुणदास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह इस दुखद घड़ी में पं. दीपक कृष्णात्रेय एवं उनके परिवार के साथ है।जनपद के युवा उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि महंत अरुण दास जी का युवावस्था से ही सांसारिक मोहमाया से दूर होकर ईश्वर की भक्ति के मार्ग पर चलना उनकी महानता का परिचायक है।मध्यप्रदेश में उनकी हत्या बेहद दुखद एवं निंदनीय घटना है।उन्होंने भी कृष्णात्रेय परिवार के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए महंत अरुण दास को श्रद्धांजलि अर्पित की।

                  श्रध्दांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता मुखिया गुज्जर ,ब्लॉक प्रमुख जानस नरेंद्र सिंह राटोर ,बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पं. उमादत्त शर्मा,पं. कीर्तिभूषण शर्मा, कृष्णमोहन शर्मा,रामावतार शर्मा,परशुराम स्वाभिमान सेना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुधीर शर्मा ,विनोद कुमार नागर,प्रेस क्लब ऑफ मीरापुर के अध्यक्ष राहुल शर्मा,वासुदेव वत्स,संजय कुमार शर्मा,सुबोध शर्मा,प्रमोद शर्मा ,अखिल वत्स,ब्रजभूषण अग्रवाल, राकेश शर्मा उर्फ जोनी,डॉ. प्रवीण शर्मा,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री विनोद पुंडीर,विपिन बालियान,विकास कुमार,शुकतीर्थ से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के सहारनपुर मण्डल उपाध्यक्ष, भागवत कथा आचार्य अजय कृष्ण,विकाश शर्मा उर्फ विक्की नेता जी,मदन शर्मा,अशोक शर्मा,आदेश कुमार शर्मा,अनिल शर्मा,सोनू शर्मा सहित परिवार एवं समाज के अनेक वरिष्ठ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और इस घटना के सभी आरोपियों को दंडित करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

नई मंडी मंडल के पदाधिकारियों ने की दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि अर्पित


मुजफ्फरनगर । पार्टी नेतृत्व द्वारा बूथ विजय अभियान के अन्तर्गत नई मण्डी मण्डल के न्यू होरिजन शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 235 पर स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में नई मण्डी मण्डल प्रभारी  राजकुमार छाबड़ा की अध्यक्षता व संचालन नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष जी की 105 वी जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जन्म जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इसके उपरान्त पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बताए आत्मनिर्भर भारत, सविंधान से निहित कर्तव्यों का पालन करने, लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित समता युक्त समाज का निर्माण करने, पर्यावरण की रक्षा एवम वृक्षारोपण समाज में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अभियान को पूर्ण करने के लिए शपथ ग्रहण की गई। मा० प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं गरीबों व वंचितों के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं का आभार प्रकट करते हुए मा० प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद पोस्ट कार्ड भेजे गए। इसके अतिरिक्त पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा नमो एप्लीकेशन को भी डाउनलोड किया गया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, पंकज माहेश्वरी, न्यू होरिजन शक्ति केन्द्र संयोजक राकेश सिसोदिया जी, बूथ अध्यक्ष डॉ० जगपाल, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, सीमा शर्मा, योगेश चौधरी, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा, वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज शक्ति केन्द्र संयोजक सुरेश जैन, मण्डल सह मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रशान्त गौतम, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल उपस्थित रहे।

जानिए शनि देव की कृपा, आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 सितंबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 10:36 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 11:33 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - हर्षण दोपहर 02:51 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:00 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:29* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:30*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - पंचमी का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितरों का उद्धार* 🌷

🙏🏻 *भगवान शिव अपने पुत्र से कहते हैं: कार्तिकेय ! संसार में विशेषतः कलियुग में वे ही मनुष्य धन्य हैं, जो सदा पितरों के उद्धार के लिये श्रीहरि का सेवन करते हैं । बेटा ! बहुत से पिण्ड देने और गया में श्राद्ध आदि करने की क्या आवश्यकता है। वे मनुष्य तो हरिभजन के ही प्रभाव से पितरों का नरक से उद्धार कर देते हैं। यदि पितरों के उद्देश्य से दूध आदि के द्वारा भगवान विष्णु को स्नान कराया जाय तो वे पितर स्वर्ग में पहुँचकर कोटि कल्पों तक देवताओं के साथ निवास करते हैं। - पद्मपुराण*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्राद्ध में भोजन कराने का विधान* 🌷

🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*

🙏🏻 *फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।*

🙏🏻 *ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन कराना चाहिए।*

➡ *"लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।"(वायु पुराणः 78.12)*

➡ *"ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।"(मनुस्मृतिः 3.229.230)*

➡ *"जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।"(मनुस्मृतिः 3.237.238)*

➡ *"भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है।*

➡ *सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।"(मनुस्मृतिः 3.241.242)*

➡ *"श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83)*

🙏🏻 *


📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज दिन का काफी समय आप परोपकार के कार्यो में व्यतीत करेंगे। आज आपको दूसरों की मदद करके सुकून मिलेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, कहीं दूसरे आपकी इस मदद को लोग आपका स्वार्थ ना समझे, इसीलिए जितना सही हो उतनी ही मदद करें। आज आपको अपने किसी संबंधी से धोखा मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। जल्दबाजी में या किसी के कहने में आकर कहीं पर भी कोई निवेश ना करें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। जमीन जायदाद संबंधित यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें फैसला आज आपके पक्ष में आ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपका अपनी समस्याओं को हल करने में व्यतीत होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को यदि कोई समस्या चल रही है, तो आज उसका समाधान किसी वरिष्ठ सदस्य के मदद से खोजने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों ने यदि किसी कंपटीशन में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जिसमें उन्हें जीत मिलेगी। आज आपको अनावश्यक खर्चों से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आप आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। प्रेम जीवनजी रहे लोगों को आज सतर्क रहना होगा, क्योंकि साथी से बहसबाजी हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका संतोष से भरा रहेगा। आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे यह सोचकर करेंगे कि यह पूरा अवश्य होगा और आपको उसका फल भी मिलेगा, इसीलिए आज आपको किसी के चक्कर में आकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना है व अपने दिल और दिमाग दोनों की सुनकर ही किसी निर्णय को लेना होगा। परिवार के किसी सदस्य की तबीयत अचानक बिगड़ सकती है, जिसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है, इसमें आपका कुछ धन भी व्यय धर्म भी व्यय होगा। जीवनसाथी से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि किसी के कहने पर आप साझेदारी में व्यापार करेंगे, तो वह आपको लाभ दे सकता है। जीवनसाथी के साथ आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज खुद को साबित करने का मौका मिलेगा, जिसमें उनको कड़ी मेहनत व प्रदर्शन करना होगा। आज आप घर की जरूरत के सामान की कुछ खरीदारी करने जा सकते हैं। संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिसके कारण आपको उनके भविष्य की चिंता कम होगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशमय बनाए रखेगा। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी से वाद-विवाद या बहसबाजी में पड़ेंगे, तो उसमें भी आज आपको जीत ही मिल सकती है। आज आप किसी नए कार्य को करने की सोचेंगे, जिसके लिए आपको अपने भाई से सलाह लेनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। विवाह के लिए जो सदस्य हैं, परिवार में आज उनके लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है। सामाजिक क्षेत्र में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में व्यतीत करेंगे और उसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आज आप अपने घर के लंबे समय से लटके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे और काफी हद तक उन्हें पूरा भी करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों ने यदि आज किसी तरह के जोखिम को उठाया,तो वह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करेंगे, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्ज चल रहा है, तो आज आप उसे चुकाने में सफल रहेंगे और आप राहत की सांस लेंगे। नौकरी व ऑफिस में आज आपके सुझावों का स्वागत होगा और अधिकारियों से भी आप को शाबाशी मिल सकती है। आज आप अपने किसी मित्र के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न होंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आपके पिताजी के सहयोग से आज आप अपने कार्यक्षेत्र की पुरानी चल रही समस्याओं का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने निवेश की योजना पर ध्यान देना होगा। आपको कुछ धन सेविंग करके रखना होगा। आपके किसी परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आपको संतान की शिक्षा से संबंधित छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज आर्थिक लाभ होगा और उनका मान-सम्मान भी बढेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने घर व दुकान आदि में रंगाई पुताई का कार्यक्रम करवा सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी खर्च होगा। जीवन साथी के साथ यदि कोई अनबन चल रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी। ससुराल पक्ष की ओर से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज किसी नये काम में आपकी रूचि बढ़ेगी। यदि आज किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़े, तो अवश्य ले, लेकिन वह अनुभवी हो। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। यदि अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया हुआ था, तो उसमें आज आपकी कोई बहसबाजी हो सकती है, लेकिन जीवनसाथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। प्रेमजीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने जीवनसाथी से प्रेम का इजहार नहीं किया है, तो वह भी आज कर सकते हैं। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन या सैलरी बढाने की बात पता चल सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न चित्त रहेंगे और उनके मन में एक नई ऊर्जा रहेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार में दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, जिसके कारण आप जरूरतलायक धन कमाने में कामयाब रहेंगे और अपने दैनिक खर्चे भी आसानी से पूरे कर पाएंगे, लेकिन यदि आप बैंक से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें। अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपके मित्र के रूप में ही होंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी। राजनीति से जुड़े जातकों को आज अच्छा जनसमर्थन प्राप्त होगा, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके कुछ विरोधी आपकी शान शौकत को देखकर आपकी आलोचना में लगे रहेंगे, लेकिन आपको अपने आलोचकों की आलोचना पर ध्यान ना देकर आगे बढ़ना होगा, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का समाधान खोजने के लिए आज अपने गुरुजनों से सलाह लेनी पड़ सकती है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

कपिलदेव अग्रवाल व उमेश मलिक ने किया सडक सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन


मुज़फ्फरनगर। आज एआरटीओ कार्यालय पर एआरटीओ विनीत मिश्रा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियम व कानून के बारे में जानकारी दी  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि बुढ़ाना से विधायक उमेश मालिक शामिल हुए। एआरटीओ विनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में बताया की जैसे वाहन चलाते समय फ़ोन पर बात ना करना बिना हेलमेट वाहन ना चलना बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाना शराब पीकर वाहन ना चलाना तेज़ गति से वाहन ना चलाना आदि सभी नियम और कानून के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन आरआई अनुराग वर्मा ने किया साथ ही राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व बुढ़ाना विधयाक उमेश मालिक ने सड़क सुरक्षा वाहन को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए रवाना किया साथ ही कार्यालय पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस के पंजीकरण के लिए आये लोगो को हेलमेट भी बांटे गए। इस शुभ अवसर पर पीटीओ इरशाद अली, PWD के अधिकारी,शोबि ज़ैदी, चंचल, शबनम, मनीषा, विजय गोयल,विरासत अली, रामकिशन, टीनू, सतीश,अमन डीप, शिवम खटीक आदि मौजूद रहे।

सपा की साइकिल रैली का चरथावल में समापन


मुज़फ्फरनगर । जिले में सपा की साईकिल रैली का पांचवे दिन भी गुरुवार को चरथावल कस्बे में समापन हुआ ।
शुक्रवार को वही से शुरु हुई साईकिल यात्रा चरथावल कस्बे की गली-गली चली। साइकिल यात्रा में आज जिला महासचिव जिया चौधरी, नगर चैयरमेन सतेंद्र त्यागी व बॉबी त्यागी का सहयोग रहा। आपको बता दे कि साईकिल रैली के संयोजक सपा राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व सह संयोजक, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, छात्रसभा जिलाध्यक्ष यूसुफ गौर, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा हैं। 

साइकिल यात्रा के संयोजक राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी एवं जिला कोषाध्यक्ष साइकिल यात्रा के सह संयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा की साइकिल यात्रा कस्बे की गली गली घूमी, इस दौरान सपा नेताओं ने जगह जगह रुक कर लोगो को सपा की नीतियों से भी गिनाया, सपा पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया, यह साइकिल यात्रा अखिलेश यादव जी की नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने के लिए चलाई गई है।

जिला महासचिव ज़िया चौधरी छात्र संघ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष युसूफ गौड़ डॉ नूर हसन सलमानी ने सपा  सरकार के दौरान अखिलेश यादव के विकास लोगो को गिनाए। उत्तम प्रदेश बनाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगो से सपा को मजबूत करने की अपील की गई। इस दौरान सैकड़ो साइकिल सड़को पर चली।

गौरतलब है कि 20 सितम्बर से शुरु हुई इस साइकिल यात्रा का मकसद 2022 के चुनाव के मद्देनजर लोगो को जागररुक करना है। गांव देहात, कस्बो शहरों में साइकिल चलाकर लोगो को सपा सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास हैं, इसलिए सिर्फ 22 लोगो द्वारा साइकिल चलायें जाने का मिशन हैं, 22 लोगो से हुई इस यात्रा की शुरुआत प्रतिदिन संख्या बढ़ती ही जा रही हैं।  शुक्रवार को भारी संख्या में साईकिल चरथावल की सड़कों पर दिखी। लगातार रैली में लोगो की तादाद बढ़ रही हैं। हर दिन साइकिलों की संख्या बढ़ी हुई नजर आती हैं। आज यात्रा में उमड़ी भीड़ 2022 के लक्ष्य को हासिल करने का सबूत है।

अवैध हथियारों समेत युवकों का फोटो वायरल


शामली । अवैध हथियारों के साथ दो युवकों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

दो युवकों के अवैध पिस्टल के साथ फोटो वायरल के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। फिल्मी स्टाइल में दो युवकों ने किए फोटो अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। युवक शामली के कैराना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वायरल फोटो के आधार पर पुलिस दोनों युवकों की कर तलाश कर रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...