शनिवार, 25 सितंबर 2021

गरीब कल्याण योजना के पात्रों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्मानित किया

 


मुजफ्फरनगर । जनपद के विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित ”गरीब कल्याण मेला“ में स्टाल लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। सदर ब्लाक में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पात्रों को सम्मानित किया। 

शासन के निर्देंशानुसार दिनांक 25 सितम्बर को जनपद के समस्त ब्लॉक खंडों में “गरीब कल्याण दिवस“ का आयोजन किया जा रहा है,  विकास खंड मुख्यालयों पर आयोजित मेले में स्टाल लगाकर  विभागीय ंयोजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, तथा मेले में आये मेंलार्थियों एंव लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की उन्हें जानकारी दी जाए, ताकि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। गरीब कल्याण मेंलें में विभाग से सम्बंधित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे- जन आरोग्य मेला, स्वास्थ्य परीक्षण ,आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण ,कृषि यंत्रों के वितरण ,प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का  कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा रहा हैं। जिसमें अधिक से अधिक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है जिससे कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकें।

गरीब कल्याण (अंत्योदय) के प्रति समर्पित, एकात्मवाद के प्रणेता, दूरदृष्टा, कुशल राजनीतिज्ञ प० दीन दयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर जनपद मुजफ्फरनगर नगर के सदर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में मोदी एवं योगी सरकार की योजनाओं और लाभार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय विचार को रेखांकित किया।

गरीब कल्याण मेला में मुख्य रूप से प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल,  सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी अमित चौधरी, जिला पंचायत सदस्यगण अमित रावल, तरुणपाल, श्रीभगवान शर्मा, सचिन करानिया, जितेन्द्र कुच्छल, रक्षित नामदेव, रविंद्र पाल, विनोद शर्मा, सागर बाल्मिकी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...