शनिवार, 25 सितंबर 2021

विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का किया उदघाटन



 बुढ़ाना। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने सीएचसी में लगे ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में बुढाना विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बुढाना में सबसे पहले जिले में सरकारी स्तर पर आक्सीजन प्लांट लगा है।विधायक उमेश मलिक ने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी को देखते हुए बुढ़ाना सीएचसी के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्वीकृत कराया था। शनिवार को विधायक ने ऑक्सीजन गैस प्लांट का उदघाटन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ठाकुर रामनाथ, चेयरमैन परमेश सैनी, ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा उकावली, हिमांशु संगल, अभिषेक संगल, सीएचसी प्रभारी डाक्टर अन्नू चौधरी, डाक्टर विक्रांत, डाक्टर लविश, आदि मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि इससे अब सरकारी अस्पताल में भी मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की देखरेख में आक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...