शनिवार, 25 सितंबर 2021

रेल से सफर करने जा रहे हैं तो यह पढें, वर्ना पड सकता है पछताना

 नयी दिल्ली। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अध‍िकारी दीपक कुमार के मुताब‍िक 01 अक्‍टूबर तथा इसके पश्चात ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है. रेलयात्रियों से आग्रह किया गया है क‍ि अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व रेलगाड़ी के आगमन/प्रस्थान तथा ठहराव समय आद‍ि की जानकारी रेलवे पूछताछ से लेकर कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें. 

रेलवे की ओर से ज‍िन 12 जोड़ी ट्रेनों की समय सार‍िणी में पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है वो सभी प्रत‍िद‍िन चलने वाली हैं. यह सभी द‍िल्‍ली जंक्‍शन, बठ‍िंडा, अंबाला, ज‍ींद, फ‍िरोजपुर, कालका, हर‍िद्वार, अमृतसर, ह‍िसार, कुरुक्षेत्र, प्रयागराज संगम, आलमनगर, टनकपुर, कोटद्वार आद‍ि के बीच संचाल‍ित होती हैं. यह सभी ट्रेनें नए टाइम टेबल और नए नंबरों के साथ संचाल‍ित होंगी. इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल इस प्रकार से होगा:-


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...