शनिवार, 25 सितंबर 2021

मुजफ्फरनगर-जानसठ रोड के लगभग 23 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास





मुज़फ्फरनगर । पीडब्ल्यूडी द्वारा मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-जानसठ रोड के लगभग 23 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज संयुक्त रूप से किया। 

केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास व समृद्धि के मार्ग पर बढ़ रहा है उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की घोषणा की।

कई दशको से उपेक्षा का दंश झेल रहे मुजफ्फरनगर-जानसठ मार्ग के दिन कुछ ही समय में बदल जाएंगे, क्योंकि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मार्ग के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जानसठ मार्ग के बाद शीघ्र ही भोपा रोड का भी चौड़ीकरण कराया जाएगा। जानसठ-मार्ग को दोनों साइड से 8-8 मीटर चौड़ा करके बनाया जा रहा है। 3.1 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में 23 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि मुज़फ्फरनगर- जानसठ संपर्क मार्ग संकरा होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ मिलेगा। मौके पर सरदार सुखदर्शन बेदी, सुनील सिंघल, देवव्रत त्यागी, राजीव गर्ग, ज्ञानचंद संगल, सुरेन्द्र अग्रवाल,कपिल त्यागी, राजेश पराशर,रोहित तायल, हरेंद्र पाल, मुनीश चौहान, अरविंद राज शर्मा, विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, प्रवीण जैन हुंडई, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, सुनील तायल, गोपाल माहेश्वरी, महेशो चौधरी, रेणु गर्ग, राजकुमार सिद्धार्थ एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...