शनिवार, 25 सितंबर 2021

हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप की ओर से होने वाली किसान महापंचायत होगी एतिहासिक

 


मुजफ्फरनगर। रविवार 26 सितंबर को जीआईसी में हिंद मजदूर किसान समिति और गठवाला खाप की ओर से होने वाली मजदूर किसान महापंचायत के लिए समिति के पदाधिकारियों ने कई ग्रामों को दौरा कर किसानों से पंचायत मेें पहुंचने का आह्वान किया। उधर, जीआईसी में महापंचायत की तैयारी शुरु हो गई है।हिंद मजदूर किसान समिति के मीडिया प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि महापंचायत को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू ने कई गांव का दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार को पुरबालियान, निरमानी, लछेड़ा, सीमरी, वहलना, मीरापुर, कादीखेड़ा, तितावी, पीना, जग्गाहेड़ी का दौरा किया। वहीं गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने भी फुगाना, मकबूलपुर, गोयला, सोरम, डूंगर, लाख, बाहवड़ी, किवाना, हाथी करौदा, करौदा महाजन, मौहम्मदपुर इत्यादि गांवों का दौरा किया।

त्यागी समाज के अध्यक्ष संजीव त्यागी, प्रधान कुलदीप त्यागी, समिति के जिला उपाध्यक्ष रमन मौलाहेड़ी ने निरमाना, निरमानी, दिनकरपुर, चांदपुर, निजामपुर, सोहनजनी, इत्यादि गांवों का दौरा किया। उधर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा ने भी अहमदगढ़, लिसौडा, रूकनपुर, खेरी, दादरी, भंगेली, भंगेला, सढेड़ी गांवों का दौरा किया। बताया कि महापंचायत ऐतिहासिक होगी। इस महापंचायत में किसानों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा होगी और मांग उठाई जायेगी। इस महापंचायत में हिन्द मजदूर किसान समिति के आधार व आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह व त्यागी समाज के अध्यक्ष किसान नेता संजीव त्यागी भी उपस्थित रहेगें।

अमित मौला हेड ने बताया कि 26 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत हिंद मजदूर किसान समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली किसान महापंचायत अपने आप में एक ऐतिहासिक तरीके से होगी जिसको देखकर किसान एवं मजदूरों के नाम पर उनके हित का कार्य करने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...