मुज़फ्फरनगर । बुढाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश मलिक आज जाट कलोनी आवास पर दिन निकलते ही बुढ़ाना से आए क्षेत्रवसियो और शहर वासियों की समस्याएं सुन कर उनका निस्तारण कराया ।
बुधवार, 22 सितंबर 2021
कार में दोस्त समेत गहरे पानी में डूब गई यह मशहूर एक्ट्रेस
नयी दिल्ली. मराठी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे नहीं रहीं. उन्होंने महज 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि गोवा में उनकी एक कार हादसे में जान चली गई. कार में उनके साथ दोस्त शुभम दोगड़े भी मौजूद थे. उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. कहा जा रहा है कि सोमवार की सुबह उनकी कार गोवा के अरपोरा इलाके में गहरे पानी में जा गिरी और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई.
पुलिस ने कार के अंदर से शवों को बरामद कर लिया है और शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार तेज थी, जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और वो गहरे पानी में जा गिरी. पुणे की रहने वाली ईश्वरी देशपांडे अपने दोस्त शुभम के साथ गोवा छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं और दोनों सोमवार की सुबह कार में मृत पाए गए. लोकल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सूरज गावास के हवाले से बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह करीब 5.30 बजे की है. कार की रफ्तार तेज होने के कारण इसका कंट्रोल उन्होंने खो दिया था, जिसके बाद वो पलट कर पानी में गिर गई. जब तक इस घटना के बारे में पुलिस को पता चला तब तक दोनों ही अपना दम तोड़ चुके थे. कहा जा रहा है कि गाड़ी में सेंट्रल लॉक था, जिसके चलते वे गाड़ी को नहीं खोल पाए थे.
सरवट फाटक के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे युवक ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरवट फाटक के निकट एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिस की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
गणेशजी क्या सलाह देते है, आज के दिन लिए, जानिए पंचांग और राशिफल में
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 22 सितम्बर 2021*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वितीया पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - वृद्धि दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 02:02 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:28*
⛅ *सूर्यास्त - 18:33*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - द्वितीया का श्राद्ध,द्वितीया वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞9897607275
🌷 *श्राद्ध विशेष* 🌷
🌞 *पूर्वजों को पितर पक्ष में इस मंत्र के द्वारा सूर्य भगवान को अर्ध्य देने से यमराज प्रसन्न होकर पूर्वजों को अच्छी जगह भेज देते हैं ।*
🌷 *ॐ धर्मराजाय नमः ।*
🌷 *ॐ महाकालाय नमः ।*
🌷 *ॐ म्रर्त्युमा नमः ।*
🌷 *ॐ दानवैन्द्र नमः ।*
🌷 *ॐ अनन्ताय नमः ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞9897607275
🌷 *पितृ पक्ष* 🌷
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, विधि-विधान पूर्वक श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। वर्तमान समय में देखा जाए तो विधिपूर्वक श्राद्ध कर्म करने में धन की आवश्यकता होती है। पैसा न होने पर विधिपूर्वक श्राद्ध नहीं किया जा सकता। ऐसे में पितृ दोष होने से कई प्रकार की समस्याएं जीवन में बनी रहती हैं। पुराणों के अनुसार, ऐसी स्थिति में पितरों के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर कुछ साधारण उपाय करने से भी पितर तृप्त हो जाते हैं।*
➡ *न कर पाएं श्राद्ध तो करें इनमें से कोई 1 उपाय, नहीं होगा पितृ दोष*
🙏🏻 *जिस स्थान पर आप पीने का पानी रखते हैं, वहां रोज शाम को शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे पितरों की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि वहां जूठे बर्तन कभी न रखें।*
🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या के दिन चावल के आटे के 5 पिंड बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में बहा दें।*
🙏🏻 *गाय के गोबर से बने कंडे को जलाकर उस पर गूगल के साथ घी, जौ, तिल व चावल मिलाकर घर में धूप करें।*
🙏🏻 *विष्णु भगवान के किसी मंदिर में सफेद तिल के साथ कुछ दक्षिणा (रुपए) भी दान करें।*
🙏🏻 *कच्चे दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में बहा दें। ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा।*
🙏🏻 *श्राद्ध में ब्राह्मण को भोजन कराएं या सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़, सब्जी और दक्षिणा दान करें।*
🙏🏻 *श्राद्ध नहीं कर सकते तो किसी नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें। इससे भी पितृ दोष में कमी आती है।*
🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में किसी विद्वान ब्राह्मण को एक मुट्ठी काले तिल दान करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं।*
🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष में पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें। इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं।*
🙏🏻 *सूर्यदेव को अर्ध्य देकर प्रार्थना करें कि आप मेरे पितरों को श्राद्धयुक्त प्रणाम पहुँचाए और उन्हें तृप्त करें।*
📖 *9897607275
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻श्राद्ध की तिथियां (Shraddh dates 2021)
20 सितंबर 2021- पहला श्राद्ध (पूर्णिमा श्राद्ध)
21 सितंबर 2021- प्रतिपदा का श्राद्ध
22 सितंबर 2021- द्वितीया का श्राद्ध
23 सितंबर 2021- तृतीया का श्राद्ध
24 सितंबर 2021- चतुर्थी का श्राद्ध
25 सितंबर 2021 - पंचमी का श्राद्ध
26 सितंबर 2021 -षष्ठी का श्राद्ध
27 सितंबर 2021 - सप्तमी का श्राद्ध
28 सितंबर 2021- अष्टमी का श्राद्ध
29 सितंबर 2021- नवमी का श्राद्ध
30 सितंबर 2021- दशमी का श्राद्ध
01 अक्टूबर 2021- एकादशी का श्राद्ध
02 अक्टूबर 2021- द्वादशी का श्राद्ध
03 अक्टूबर 2021- त्रयोदशी का श्राद्ध
04 अक्टूबर 2021- चतुर्दशी का श्राद्ध
05 अक्टूबर 2021- सर्वपितृ श्राद्ध
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी से भरा रहेगा। आपको अपनी संतान के भविष्य से संबंधित कोई चिंता सता सकती हैं। जिसके लिए आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी। आपका कोई प्रियजन आपसे नाराज चल रहा है, तो आप उसे कोई उपहार भेज सकते हैं। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों का बहुत सहयोग मिलेगा, जिसे पाकर आप प्रसन्न होंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने सहयोगियों के साथ मदद मिलेगी, जो आपके काम को आसान बनाएगी।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ रुकावटों व अड़चनों से भरा रहेगा। नौकरी और व्यवसाय में आपके शत्रु आपके सामने कुछ नई अड़चनें खड़ी कर सकते हैं, जिन्हें आप अपने सीनियर्स व किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से हटाने में लगे रहेंगे। यदि आज किसी की भूमि व भवन की खरीदारी करने जा रहे हैं,तो उसके महत्वपूर्ण कागजात स्वाधीनता से जांच लें। आज आपको अपने परिजन से फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपका मान सम्मान बढ़ेगा। यदि आपने पहले कहीं निवेश किया हुआ था, तो आज आपको उसका भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। यदि पहले आपकी कोई प्रिय व महत्वपूर्ण वस्तु खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने के लिए व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। आज आप अपने माता पिता के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आप दूसरों की मदद करने पर भी कुछ धन व्यय दिया करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer दिन आपके लिए कभी धूप कभी छांव जैसा रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने व्यापार में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए उन्हें किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेनी पड़ सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लें। आज परिवार के छोटे बच्चों को अपने भविष्य की चिंता सता सकती है। प्रेम जीवनजी रहे लोगों का आज अपने प्रेमी से मिलने का उत्साह बढ़ेगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आपकी कोई पारिवारिक संपत्ति पर विवाद चल रहा था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है और वह संपत्ति आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। आज आपको अपने मन में नकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकना होगा। तभी आप सभी कार्य को पूर्ण कर पाएंगे। विद्यार्थियों को यदि किसी कोर्स में दाखिला लेना है, तो वह आज आवेदन कर सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एनर्जी से भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, पूरे जोश के साथ करेंगे और वह आपको परिणाम भी उसी प्रकार देगा, लेकिन आपको आज ज्यादा कामों को अपने हाथ में नहीं लेना है, नहीं तो आप की व्याकग्रता बढ़ जाएगी, जिसके कारण आपको काम करने में परेशानी होगी। व्यवसाय में यदि बदलाव की सोच रहे हैं, तो उसके आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। आज आप अपने साले व बहनोई को उधार देने से बचें। यदि दिया है तो वह आपके रिश्तो में परेशानी खड़ी कर सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपका मान-सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। प्रेम जीवनजी रहे लोगों को आज अपने प्रेमी से किसी बात पर समझौता करना पड़ सकता है, लेकिन इसमें आपको अपना फायदा व नुकसान देखकर ही करना होगा। गृहस्थ जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल के समय जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। यदि आज व्यवसाय अथवा घर में आपकी किसी व्यक्ति से कोई बहसबाजी हो, तो आपको उसमें पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके ऑफिस का माहौल भी आपके मन मुताबिक रहेगा, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी। आज आप अपने पिताजी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि उन्हें कोई रोग है, तो उसके कष्टों में भी आज वृद्धि हो सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने का मन बनाया है, तो उसमें जीवनसाथी के साथ की आवश्यकता होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको धन से संबंधित कोई परेशानी चल रही थी, तो आज आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे और रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनके हाथ असफलता लग सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को भी आज पदोन्नति प्राप्त होगी, जिससे वह प्रसन्न होंगे। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा के मार्ग भी प्रशस्त होंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी परीक्षा के परिणाम जैसा रहेगा। आज आपने जितनी मेहनत की होगी, आपको उसका उतना ही फल प्राप्त होगा, जिसे पाकर आप प्रसन्न होंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके अधिकारियों से चुगली लगा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आज आप अपनी पत्नी व संतान के साथ समय बिताएंगे, जिससे बच्चे भी प्रसन्न होंगे। ऑफिस में आज आपको कोई खास काम सौंपा जा सकता है, जिसे लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक आप उसे पूरा करने में सफल रहेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नरम गरम रहेगा। आज आप अपने घर पर व्यवसाय के लिए जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको बेचैनी होगी कि यह पूरा होगा या नहीं, लेकिन आपको अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखते हुए कार्य को करना है, तभी वह आपको फल दे पाएंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। राजनैतिक गतिविधियां बढेगी। आज आप किसी अन्य व्यक्ति से लाभ उठाएंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज यदि आप किसी से लेनदेन को करने की सोच रहे हैं, तो उसे बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो वह आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को डगमगा सकते हैं। यदि आज आप कही निवेश करने की सोच रहे हैं, तो किसी की जबरदस्ती से ना करें, नहीं तो आपका भारी नुकसान करवा सकते है, जो लोग किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। संतान की ओर से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में शुक्रताल प्रधान सहित साथियों पर मुक़दमा दर्ज
मुजफ्फरनगर l तीर्थ स्थली शुक्रताल के प्रधान द्वारा साथियों सहित नाबालिग युवती के अपहरण के मामले में परिवार जनों द्वारा भोपा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री 13 सितंबर को घर से कूड़ा डालने के लिए निकली थी। जिसके पश्चात वह घर नहीं लौटी। काफी छानबीन के बाद पता लगा कि शुक्रताल के वर्तमान प्रधान व उसके साथियों द्वारा उक्त युवती को अगवा किया गया है। जिसकी जानकारी शुक्रताल चौकी इंचार्ज को दी गई थी, परंतु चौकी इंचार्ज ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही ना करते हुए आरोपी को खुला छोड़ रखा था, जिस पर आरोपी यूपी के घर जाकर उसका परिवार को डरा धमका रहा था ,आज परिवार के सदस्यों द्वारा एसएसपी से लड़की की बरामदगी गुहार लगाई, जिसके पश्चात भोपा थाना में उक्त प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढने की कार्रवाई शुरू की।
किसानों को मिलेगा समुचित गन्ना मूल्य : योगी आदित्यनाथ
बिजनौर / मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर थे।
मुख्यमंत्री ने बिजनौर में मैडिकल कालेज की आधारशिला रखी।जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास केवल परिवारों तक सीमित रहता था। बेटियों से छेड़छाड़ होती थी और कांवड़ यात्रा तक पर रोक लगा दी जाती थी। जो लोग कहते थे, अयोध्या में कोई पर भी नहीं मार सकता है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया है। दुनिया का सबसे भव्य और दिव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा तुष्टीकरण की वजह से ही मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था। पहले महामारी आने पर बीमारी और भूख से मौत होती थी, लेकिन अब मुफ्त उपचार मिलता है और नि:शुल्क अनाज भी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नये एम्स और मैडिकल कालेज 18 महीने में बनकल तैयार हो जाएंगे।
प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले गरीबों के घर में शौचालय तक नहीं थे। बेटी रात को डर की वजह से शौच भी नहीं जा पाती थी। अब गांवों में 18 घंटे, तहसीलों में 20 और शहरों में 24 घंटे बिजली आ रही है। भारत के टुकड़े करने का नारा देने वाले लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्हें कामयाब नहीं होने देना है।
इससे पूर्व मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 13 विभागों की विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटने के साथ ही तीन आक्सीजन प्लांट समेत 65 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। बिजनौर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने गन्ना मूल्य के संबंध में आश्वासन दिया कि किसानों को उचित गन्ना मूल्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य के लिए सरकार ने कमेटी गठित की है। इसी के आधार पर मूल्य का निर्धारण होगा।
इससे पहले अपने मुख्यमंत्रित्व काल में दूसरी बार मुरादाबाद के रतुपुरा गांव पहुंचे सीएम योगी ने 65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में अगर ठाकुरद्वारा में विधायक भाजपा का चुना गया होता तो विकास की गंगा बह रही होती। भाजपा का कोई विधायक ऐसा नहीं, जिसने 1500 करोड़ से कम का विकास अपने क्षेत्र में किया हो। इसलिए 2017 में हुई भूल को दोबारा याद दिलाने आया हूं। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद ही अकेला जिला है जो एक्सपोर्ट का हब बन गया है। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की।
पालिका मार्केट एसोसिएशन ने अंजू अग्रवाल का अभिनंदन किया
मुजफ्फरनगर । समस्त नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में शिव मार्केट शिव चौक द्वारा नगर की प्रथम नागरिक अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इसमें पूर्व विधायक अशोक कंसल सयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से संजय मित्तल, महामंत्री प्रमोद मित्तल एवं विश्व दीप बिट्टू का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम मार्केट एसोसिएशन द्वारा पुष्प भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तथा शिव मार्केट में टूटी हुई दुकानों को पुनः निर्मित करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सभी अतिथियों ने अपने उद्गार प्रकट किए साथ ही चेयरमैन द्वारा नगर पालिका मार्केट के व्यापारियों के साथ सदैव खड़े रहने का आश्वासन दिया गया। इसके लिए नगर पालिका एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिशु कांत गर्ग द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक वीरेंद्र अरोड़ा, भानु प्रताप अरोड़ा, किशन लाल नारंग, अमित गर्ग, संदीप कुमार, प्रवीण जैन, जसप्रीत सिंह, धीर सिंह, अनुज कुमार, विजय मदान, राजीव अरोड़ा, मोहम्मद असलम, विजय तनेजा, पीयूष तनेजा, राम नारायण, राजेंद्र अरोरा, संजीव संगम, महेंद्र नाथ अरोड़ा सुधांशु अरोड़ा एवं सभी मार्केट के प्रभारियों का विशेष सहयोग रहा।
भाजपा सरकार नहीं मोदी को हटाना है : राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है और अपने ट्विटर हैंडल पर फिर से ट्वीट किया है। अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि आंदोलन से बदलेगी देश की व्यवस्था, सरकारी संस्थाओं को बेच रही है सरकार, क्या भाजपा के पास हर हर महादेव का पैटेंट है, हम भगवान राम के वंशज है हमारा गोत्र रघुवंशी, हरियाणा में अधिकारी ने सर फाड़ने का तालिबान आदेश दिया, देश मे भाजपा नहीं मोदी सरकार, मोदी को बदला जाएगा। एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने ये ट्वीट किया। इस ट्वीट को अब तक सैकड़ों लोग रिट्वीट कर चुके हैं और काफी संख्या में इसे पसंद भी किया गया है। इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया, उसमें लिखा कि हम स्टार नहीं बल्कि हल चलाने वाले किसान है।
दशलक्षण पर्व पर निकाली भव्य रथ यात्रा
आज जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के समापन पर एवं क्षमावाणी पर्व के अवसर पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, अम्बा विहार में प्रथम बार श्री जी की रथयात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। रथयात्रा में अम्बा विहार जैन समाज द्वारा विशेष आयोजन किया गया था। समारोह के मुख्य अतिथि जैन समाज के अध्यक्ष एवं अतिशय क्षेत्र वहलना के अध्यक्ष राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स) रहे। उनका अम्बा विहार जैन समाज द्वारा पटका व माला पहनाकर स्वागत किया गया। रथ में श्री जी को विराजमान कर, बैठने का सौभाग्य लक्की ड्रा द्वारा विपिन जैन, निपुण जैन ( वाटिका ) को प्राप्त हुआ। ध्वजारोहण करने का सौभाग्य संतोष जैन को मिला। चित्र अनावरण आशीष जैन, अमित जैन, निपुण जैन, रोहित जैन, अप्पू भाजपा नेता ने किया। रथ के सारथी बनने का सौभाग्य रमेश जैन बुढाना वाले को मिला। खजांची धन कुमार जैन , ईशान इन्द्र अमित जैन रहे। रथयात्रा में मुख्य सहयोग धन कुमार जैन राजकुमार जैन, सौरभ जैन, विप्लव जैन (नावला वाले), शरद जैन योगेश जैन , पंकज जैन (गांधी टेंट परिवार) विनेश जैन, सुधीर जैन, सुनील जैन, अमित जैन (नावला वाले) आदि ने किया।
जिला अस्पताल में पंद्रह हजार मांगने पर हंगामा, कर्मचारी हिरासत में
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कराने के नाम पर 15000 रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जिला अस्पताल परिसर में रिश्वतखोरी के मामले को लेकर किसानों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब असहाय लोगों से मेडिकल व अन्य इलाज के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। आज फिर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में रिश्वतखोरी का मामला आया। आरोप है कि मैडिकल बनवाने के लिए एक व्यक्ति से पंद्रह हजार रुपये मांगे गए। हंगामे के बाद एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस फोर्स उसे अपने साथ ले गयी।भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।पुलिस उसे लेकर शहर कोतवाली में आ गयी। कुछ समय पश्चात कार्यकर्ता व पीडित महिला भी थाने पर पहुंच गए। हालांकि देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए कर्मचारी को छोड़ दिया।
बच्चों के यौन शोषण मामले में चाइल्ड लाइन इंचार्ज के बयान दर्ज
मुजफ्फरनगर । शुक्रताल आश्रम में बच्चों के साथ यौन शोषण का मामले में चाइल्ड हेल्प लाइन की इंचार्ज पूनम शर्मा के बयान दर्ज हुए।
शुक्रताल में गोड़ीए मठ आश्रम में मिज़ोरम व त्रिपुरा के बच्चों के यौनशोषण के मामले में आज पॉक्सो कोर्ट में एक ओर महत्वपूर्ण गवाह व चाइल्ड हेल्प लाइन की इंचार्ज पूनम शर्मा के बयान दर्ज किए गए। पोक्सो कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी ने 12 अक्टूबर तक सुनवाई स्थगित कर दी। इससे पूर्व के पीड़ितों के बयान कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं।
सुनवाई के दौरान आरोपी आश्रम संचालक भक्ति भूषण महाराज उसके शिष्य किशन मोहन दास पेश हुए। गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कर उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था। जिसमें योन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने पर आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज उसके शिशिए किशन मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था। बाद में सीओ स्तर के पुलिस अधिकारी ने जांच कर संगीन धाराओं में आरोप पत्र पोक्सो अदालत में दाखिल किया था।
अंजू अग्रवाल ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सर्विस क्लब में ब्लड कैंप का उद्घाटन बोली पालिका अध्यक्ष एक यूनिट ब्लड तीन जान बचाता है।
आज सर्विस क्लब में मुजफ्फरनगर राउंड टेबल 346 द्वारा ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के पहुंचने पर संगठन के चेयरमैन अंकुर गोयल द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष के पुत्र एवं प्रमुख समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल जी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया आज के कैंप में शहर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड दिया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा एक समय कहा जाता था कन्यादान महादान उसके बाद कहा जाता था गौ दान महादान मगर मैं यह कहती हूं जिस तरह करोना कॉल और आजकल रोड पर एक्सीडेंट बढ़ रहे हैं तो ब्लड दान महादान है और ब्लड देने से कोई नुकसान भी नहीं होता है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है जब आप जैसे युवा देश सेवा समाज सेवा में हिस्सा लेते हैं आप लोगों को देखकर मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारा देश एक दिन दुनिया की महाशक्ति अवश्य बनेगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल, क्लब के चेयरमैन अंकुर गोयल, श्रेय गोयल, प्रसून अग्रवाल, अंकित गुप्ता, अर्चित गोयल, अमित गर्ग व एसके बिट्टू राउंड टेबल 346 से जुड़े हुए अन्य लोग मौजूद रहे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चकबंदी का लेखपाल 20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । जिले की सदर तहसील में अभी 2 पटवारियों द्वारा रिश्वत का मामला थमा नहीं था कि चकबंदी का एक लेखपाल एंटी करप्शन की टीम द्वारा रिश्वत लेते धरा गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साईं धाम पर एंटी करप्शन की टीम ने एक चकबंदी के लेखपाल को किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है । टीम के साथ कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व तहसीलदार सदर अभिषेक शाही भी टीम में मौजूद रहे। इससे हड़कम्प मचा रहा।बताया गया है कि रुड़की निवासी एक किसान की पुरकाजी के गांव गोधना में जमीन है। इस जमीन के सिलसिले में किसान चकबंदी के लेखपाल जनेश्वर मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व मिला था। बताया जाता है चकबंदी के काम को लेकर लेखपाल जनेश्वर ने किसान से करीब 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने इसकी जानकारी डीएम और मेरठ एंटी करप्शन की टीम को दी। डीएम के आदेश पर एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जनपद में आयी। मंगलवार की दोपहर में रुड़की निवासी किसान साईधाम रोड स्थित लेखपाल के आवास पर पहुंचा। उसने लेखपाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस बीच एंटी करप्शन की टीम ने जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार सदर के साथ मिलकर लेखपाल जनेश्वर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने युवक से 1.20 लाख ठगे
मुजफ्फरनगर। कार में लिफ्ट देकर बदमाश 1.20 लाख व मोबाइल ठग कर फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने युवक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर पैसे अपने पास रख लिए थे।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर कार सवार बदमाशों ने युवक को अजब कलाकारी के साथ लूटा। पुलिस के अनुसार सिखेड़़ा थाना क्षेत्र के गांव बिहारी निवासी इशाक रविवार देर रात करीब दस बजे हाईवे के जानसठ रोड बाईपास पर गांव जाने के लिए वाहन की इंतजार कर रहा था। इसी बीच इनोवा कार सवार कुछ युवकों ने उसे सिखेड़ा तक छोड़ने के लिए अपनी कार में लिफ्ट दे दी। जैसे ही वह कार में सवार हुआ, बदमाशों ने कार हरिद्वार की ओर मोड़ ली और इशाक को पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर उसके पास मौजूद पैसे व मोबाइल अपने पास रखवा लिया। कुछ दूरी चलने के बाद कार सवार बदमाशों ने उसे अपनी कार से उतार दिया और उसके बैग से पैसे निकालकर उसमें कागज रख दिए। कार सवार बदमाशों के चले जाने के पश्चात पीडित को वारदात की जानकारी हुई। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर आयी पुलिस ने पीडित से जानकारी लेने के पश्चात इनोवा कार की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया, लेकिन उनका कुछ सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गौरव स्वरूप ने किया मेडिकल कैम्प का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर । कुकड़ा मदरसा में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा विशाल मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने किया और विशिष्ट अतिथि मेहरदिन प्रधान रहे। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक डॉ अरशद इकबाल ने बताया की मेडिसिन से डॉक्टर यीशु अरोड़ा, गाइनेकोलॉजी से डॉक्टर आकृष्टि, डॉक्टर जरीन, डॉक्टर सृष्टि, कान नाक गला से डॉक्टर ख्याति, डॉ अपूर्व मावी, डॉक्टर रोहन त्यागी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शेखर शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा, डॉ दीपांशु मिश्रा, डॉ धीरज त्यागी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरी कृपाल, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सज्जाद मंजूर, डॉक्टर कार्तिक वगैरा ने मरीजों की मुफ्त जांच की और मुफ्त ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और मुफ्त दवाइयां दिए।
सचिन त्यागी, अश्वनी बिट्टू प्रधान, संजीव प्रधान, इलियास प्रधान, डॉक्टर अरशद इकबाल , आशुतोष, ब्लू भाई, मौलाना राशिद, हाफिज मुरसलीन, कारी नदीम, मौलाना साबिरआदि लोग मुख्य तौर पर सहयोग दिया।।
भड़काऊ भाषण में कादिर समेत 8 आरोपी कोर्ट में पेश, बीस दंगारोपी बरी
मुज़फ्फरनगर। गत 2013 को मुज़फ्फरनगर के खालापार में जलसे में भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में आज चार्ज पर वकीलों की बहस हुई कोर्ट ने चार्ज पेर आदेश के लिए 24 सितंबर नियुक्त की है मामले की सुनवाई विशेष अदालत एम पी एमएल ए के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में हुई। एक अन्य मामले में दंगों के बीस आरोपियों को बरी कर दिया गया। इस बीच रेल रोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेकने के मामले में दर्ज मुकदमे में भाजपा नेता यशपाल पंवार व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला कोर्ट में पेश हुए। अदालत में पूर्व एमपी कादिर राणा, पूर्व मंत्री साईदुज़मा, सलमान सईद, पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व सभासद असद जमा आदि आठ लोग पेश हुए।, नूर सलीम व नोशद कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी दी गई।
इस बीच अदालत ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी 20 लोगों को बरी कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाबूराम ने सोमवार को उन्हें यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ सबूत देने में विफल रहा है। जिला सरकारी वकील (डीजीसी) राजीव शर्मा ने कहा कि मामले में सभी गवाह और शिकायतकर्ता मुकर गए।
अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) नरेंद्र शर्मा ने विवरण देते हुए कहा कि कुटबी गांव निवासी सिराजुद्दीन ने 8 सितंबर, 2013 को शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि भीड़ ने उनके घरों को जला दिया और उन्हें मारने की कोशिश की साथ ही उनका कीमती सामान भी लूट लिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, पिछले आठ वर्षों में, 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े हत्या, दुष्कर्म, डकैती और आगजनी से जुड़े 97 मामलों में 1,117 लोगों को सबूतों के अभाव या गवाहों के मुकर जाने के कारण बरी कर दिया गया है। पुलिस ने दंगों के सिलसिले में 510 मामले दर्ज किए और 1,480 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के बाद एसआईटी ने 175 मामलों में चार्जशीट दाखिल की। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान कम से कम 60 लोग मारे गए और 50,000 से अधिक विस्थापित हुए थे।
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए महंत के अंतिम दर्शन
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाघंबरी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे। श्रद्धांजलि देने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने अंतिम दर्शन के बाद कहा कि साधु संत चाहेंगे तो इस मामले की सीबीआई जांच होगी। कांग्रेस को हर चीज में राजनीति दिखती है। वहीं, मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।महंत नरेंद्र गिरी के मामले में पुलिस लगातार जांच को आगे बढ़ा रही है। इसी क्रम में उनके उस शिष्य से पूछताछ की जा रही थी जिसने सबसे पहले उन्हें फंदे से लटका पाया था और शव को उतारा था। इस पूछताछ के दौरान शिष्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मठ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी महंत को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस के लिए पहेली बनी महंत नरेंद्र गिरी की मौत
प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी की मौत की गुत्थी उलझ रही है। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनका एक सुसाइड नोट सामने आया था. 7 पेज के इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरी ने अपने शिष्य आनंद गिरी का नाम लिया था. जिसके बाद आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन अब इस मामले एक और नया खुलासा हुआ है. महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने अब दावा किया है कि मौत से पहले महंत ने एक वीडियो भी बनाया था.
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया है कि नरेंद्र गिरी ने मरने से पहले कल अपना एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में वो सभी बाते हैं जो सुसाइड नोट में लिखी गई हैं.बता दें कि पुलिस ने नरेंद्र गिरी का फोन जब्त कर लिया है. अब पुलिस मोबाइल, सुइसाइड नोट और रस्सी की फेरेंसिक जांच कराएगी.
शिष्य ने बताया कि सोमवार को उनसे कोई मिलने आने वाला था
शिष्य निर्भय द्विवेदी ने एक और खुलासा किया है. निर्भय ने बताया है कि सोमवार को महंत जी से कोई मिलने आने वाला था. महंत जी ने कहा था कि आज कोई मिलने आने वाला है तो कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा. निर्भय ने बताया कि उनसे कोई मिलने आने वाला था इस वजह से सभी को उन्होंने दूर रखा था. हालांकि ये मिलने वाला कौन था निर्भय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शिष्य निर्भय द्विवेदी ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखते थे. उनकी भाषा टूटी-फूटी थी लेकिन वो लिख लेते थे. उन्होंने जो सुसाइड नोट लिखा वो एक लिफाफे में बंद किया था.
नरेंद्र गिरी का शव सोमवार को प्रयागराज में बाघंबरी मठ में उनके आवास पर फांसी से लटका मिला था. जब कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से एक सुसाइड नोट प्राप्त किया गया. सुसाइड नोट में महंत ने लिखा था कि वो बहुत ही परेशानी में है. इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं. इसके साथ ही सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरी के बारे में भी लिखा हुआ था. गिरी ने लिखा है कि वो अपने शिष्य आनंद गिरी से परेशान हैं.
फिलहाल, बताया जा रहा है कि महंत नरेन्द्र गिरी की समाधि उनके गुरु बलदेव गिरी के साथ में ही बनाई जाएगी. अंतिम दर्शन के लिए उनका शव वहीं रखा गया है, जहां उन्होंने आत्महत्या की थी. सबसे पहले अखाड़े के पंच परमेश्वर महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर का दर्शन करेंगे. इस बीच आद्या गिरी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
हरीश रावत ने बाजवा को बताया पंजाबी प्राह
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत बवाल का नया बहाना ढूंढ लाए हैं। चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने के बाद पंजाब का अगला चुनाव नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में लड़ने के उनके बयान पर बवाल के बाद अब हरीश रावत ने सिद्धू के समर्थन में एक और बयान देते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख को पंजाबी भाई बताया है।
रावत ने एक ट्वीट कर भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व से सवाल किया है कि आज उनको नवजोत सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती खल रही है क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू अब कांग्रेस में हैं। लेकिन जब सिद्धू भाजपा के सांसद थे, जब भाजपा उनको पंजाब में अपना खेवनहार मानती थी। उस समय तो सिद्धू की इमरान खान से और प्रगाढ़ मित्रता थी।
रावत ने मोदी जी यदि नवाज शरीफ से गले लगते हैं और उनके घर जाकर बिरयानी खाते हैं तो उसमें देश का काम है। यदि कोई व्यक्ति अपने धार्मिक तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब के रास्ता खोलने के लिए धन्यवाद देते हुए अपने दूसरे पंजाबी प्रा और पाकिस्तान के आर्मी के जनरल से गले मिलता है तो उसमें देशद्रोह? यह कैसा डबल स्टैंडर्ड है, भाजपा का जरा इसको समझे। ट्वीट के साथ हरीश रावत ने पीएम मोदी और नवाज शरीफ के गले लगने की फोटो भी शेयर की है।
दरअसल पंजाब कांग्रेस में मची कलह के बाद जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया तो उसके बाद उन्होंने नवजोत सिद्धू को के पाक पीएम और सेना प्रमुख से रिश्तों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया था। कैप्टन ने इस्तीफ के बाद कहा था कि सिद्धू पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के मित्र हैं। अगर उनको सीएम बनाया गया तो इसका विरोध करूंगा। पंजाब सरहदी सूबा है, जहां सीमा पार से अस्थिरता पैदा करने के लिए हथियार भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप लगातार आ रही हैं। ऐसे में मैं पंजाब की सुरक्षा के लिए लड़ता रहूंगा।
मंगलवार विशेष :पंचांग एवँ राशिफल 21 सितंबर 2021
आज का पंचांग*
शक संवत् 1943, आश्विनी, कृष्ण प्रतिपदा, मंगलवार, विक्रम संवत् 2078। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 06, 21 सितंबर 2021 ई॰। सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु।
*प्रतिपदा तिथि* अगले दिन तड़के 05:52 तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ, *(प्रतिपदा श्राद्ध)*
*उत्तरा भाद्रपद* नक्षत्र अगले दिन तड़के 05:06 तक तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आरंभ।
*गण्ड योग* अपराह्न 02:25 तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ,
*बालव करण* सायं 05:39 तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ।
*चंद्रमा* दिन-रात मीन राशि पर संचार करेगा।
*सूर्योदय* सुबह 6:09 पर।
*सूर्यास्त* शाम 6 :19 पर।
*अभिजीत मुहूर्त* सुबह 11:50 से 12:38 तक।
*राहुकाल* दोपहर 03 बजे से 04:30 तक।
*पंचक* पूरे दिन रहेगा।
*आज के उपाय* गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें, श्रीकृष्ण की पूजा करें।
राशिफल-
मेष-मन अनायास परेशान रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द या नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी मध्यम समय रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।
वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्वास्थ्य बेहतर है। प्रेम और व्यापार बहुत बढ़िया चल रहा है। पीली वस्तु का दान करें।
मिथुन-शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। व्यापारिक लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब बहुत बढ़िया दिख रहा है। भगवान विष्णु की अराधना करते रहें।
कर्क-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्छे दिनों की तरफ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य में सुधार है। प्रेम और व्यापार भी धीरे-धीरे अच्छा होने लगा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम मध्यम, व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्तु पास रखें। भगवान विष्णु की अराधना करें।
कन्या-जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य बढ़िया है। प्रेम और व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है। भगवान विष्णु की अराधना करते रहें।
तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। विघ्न-बाधाओं के साथ आपका काम आगे बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम और व्यापार की स्थिति भी अच्छी है। पीली वस्तु का दान करें।
वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। स्वास्थ्य ठीक है। प्रेम मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्णु की अराधना करें। पीली वस्तु पास रखें।
धनु-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आपका स्वास्थ्य मध्यम दिख रहा है। प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी है। लाल वस्तु पास रखें।
मकर-रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-व्यापार की स्थिति काफी अच्छी है। पीली वस्तु का दान करें।
कुंभ-धनागमन होगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा। निवेश से थोड़ा बचें। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा दिख रहा है। भगवान गणेश की अराधना करें।
मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य में पहले से सुधार है। प्रेम में नजदीकी और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्छा समय दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।
सोमवार, 20 सितंबर 2021
अनिता तायल की याद में आंखों का जांच शिविर संपन्न
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के सौजन्य से आयोजित स्वर्गीय अनीता तायल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पति राम कुमार तायल द्वारा लगाए गए आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया। वरदान पहुंच कर सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने स्वर्गीय अनीता तायल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया। कैंप में भारी संख्या में मरीजों ने आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कराया। शिविर में आने वाले सभी रोगियों की जांच की गई। ऑपरेशन जांच लेंस एवं दवाइयां बिल्कुल निशुल्क थी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा स्वर्गीय अनीता तायल ने अपने अपने जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए। मैं निजी रूप से भी उन्हें बहुत करीब से जानती थी। वह समाज सेवा में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। यही वजह है उनकी मृत्यु के बाद भी उनके नाम से इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल
वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल संरक्षक पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोयल सचिव शिवचरण दास गर्ग राम कुमार तायल, कृष्ण कुमार तायल, अजय अग्रवाल, नीरज कुमार गुप्ता व पवन कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।
तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा गांधी वाटिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वाटिका प्रभारी तनवीर आलम को निर्देश दिए गए वाटिका में जो भी लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक कराएं। पेड़ों की ड्रेसिंग कराने के निर्देश दिए गए। वाटिका में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जाकर पालिका अध्यक्ष ने झूले एवं व्यायाम करने की मशीनों का निरीक्षण किया गया और वाटिका प्रभारी को निर्देश दिए गए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है। यहां पर सुबह शाम हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं घूमने आती हैं इस अवसर पर वाटिका प्रभारी तनवीर आलम लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।
भय और दंगा मुक्त व्यवस्था भाजपा ने दी : उमेश मलिक
मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून व्यवस्था में बदलाव कर प्रदेश को भय व दंगा मुक्त किया है। साढ़े चार साल में प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है।
कस्बे में नगर पंचायत सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्षों में पश्चिम उत्तर प्रदेश की दूसरी विधानसभाओं के मुक़ाबले बुढ़ाना में सरकार ने दो गुना काम कराया है। बुढ़ाना को डार्क जोन से मुक्त किया गया। जिसके बाद 740 किसानों को ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए। बिजली की कमी नही है। बिजली विभाग का एक्सईएन ऑफिस बुढ़ाना में अलग बनवाया गया। रेलवे लाइन बुढ़ाना से होकर निकलेगी। आयुष्मान कार्ड 13393 विधानसभा में बने है ओर कर्जा माफी का 1180 किसानों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बुढ़ाना विधानसभा में 3252 पात्रों के मकानों के निर्माण कराया गया। राजकीय डिग्री कालिज शाहपुर, कन्या डिग्री कालिज राजपुर छाजपुर में स्वीकृत हुआ है, जबकि पोलटेक्निक कालिज प्रस्तावित है। 25 करोड़ की लागत से फ़ायर स्टेशन का कार्य माजरा गांव के निकट पूरा हो चुका है। जनपद में स्वीकृत दो में से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बुढ़ाना में आया।
बुढ़ाना में पुलिस चौकी का निर्माण, 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, कान्हा गोशाला, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण कराया। गांव मदीनपुर में 132 केवीए का बड़ा बिजलीघर निर्माण व कस्बे में रोडवेज अड्डा को स्वीकृति मिल गई है। नदियों किनारे बसे गांवों को स्वच्छ जल के लिए 42 टंकी स्वीकृत हुई। जिनमे से बुढ़ाना विधानसभा में 27 गांवो में टंकी पर काम चल रहा है। गांव क़ुरालसी को पर्यटन स्थल बनाया गया।
बुढ़ाना सीएचसी में कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। बुढ़ाना को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम अजय कुमार, सीओ विनय गौतम, ईओ ओमगिरी, बुढ़ाना विधान सभा प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठा. रामनाथ, शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी, मोनू मलिक, हिमांशु संगल, विनीत शर्मा, अप्पू जैन आदि मौजूद रहे।
राकेश टिकैत शिवचौक पर 51 किलो का घंटा चढ़ाएंगे
मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत 22 सितंबर को यहां पहुंचेंगे। वे शिव चौंक स्थित शिव मंदिर में 51 किलो का घंटा चढ़ाएंगे। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पहले भी शिव मंदिर में 51 किलो का घंटा चढा चुके हैं। वे भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक व अपने पिता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में घंटा चढ़ाएंगे।
मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनने से बचा लिया
मुजफ्फरनगर । भाजपा के शहर सीट से विधायक और कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुजफ्फरनगर को कश्मीर बनने से बचा लिया। वर्तमान सरकार में पलायन रुका है और शहर से गांव तक बिजली मिली है। पिछली सरकार के समय जो इंडस्ट्रीज बंद हो गई थी या जिले से पलायन कर गई थी वह अब फिर से वापस लौट आई हैं। पिछली सरकार के दौरान मुजफ्फरनगर कश्मीर बनने जा रहा था। भाजपा सरकार आने के बाद पलायन रुका और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सरकार के कार्यकाल से उद्यमी, व्यापारी, छोटा कारोबारी और किसान हर वर्ग खुश है।
महावीर चौक पर अर्पण वैंक्वेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि शहर विधानसभा क्षेत्र में ही काली नदी पर दो पुल, पर्दाफाश मोती झील पर पुल समेत कुल चार पुल बने हैं। मुजफ्फरनगर से शुकतीर्थ तक सड़क चौडीकरण हुआ तो मुजफ्फरनगर से जौली रोड पर भंडूर तक सडक निर्माण हुआ। आगे भी यह निर्माण हो रहा है। मुजफ्फरनगर शहर के चारो ओर अब रिंगरोड हो गई है। यह अकेला शहर है जिसके चारोओर रिंगरोड है। उन्होंने कहा कि बधाईकलां में बिजलीघर और आईटीआई का निर्माण शहर विधानसभा के कोटे से ही हुआ है।राज्य मंत्री
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि पार्को का सौंदर्यीकरण हुआ और सडकों को गड्ढामुक्त किया गया। बेघरों को घर दिए जा रहे हैं। शहर में 500 सीटों वाला आडिटोरियम/सभाकक्ष बनने के बाद कार्यक्रम कराना और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के समय शहर में ना तो कहीं तनाव हुआ और ना ही कहीं दंगा। अपराधी डरे हुए हैं और आम आदमी बेखौफ है। मुजफ्फरनगर को महापालिका बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, कुश पुरी, सुरेंद्र अग्रवाल, सुधीर खटीक, संजय गर्ग व तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत से हडकंप, आनंद गिरी हिरासत में
प्रयागराज. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत की खबर आने के बाद संत समाज के साथ सियासी खेमे में शोक की लहर देखी जा रही है. उनका शव फांसी पर लटका मिला है और सुसाइड नोट भी मिला, जिसके बाद उनकी मौत को लोग उनके पूर्व शिष्य नरेंद्र गिरी से विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं.
बताया गया है कि पंचायती अखाड़ा निरंजनी से निष्कासित किए जाने के बाद स्वामी आनंद गिरी और उनके गुरु अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के बीच तकरार काफी बढ़ गई थी. इसी साल निष्कासन के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर स्वामी आनंद गिरी ने अखाड़े की संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि संपत्ति के विवाद में ही निरंजनी अखाड़े से जुड़े दो युवा संतों ने आत्महत्या कर ली थी और संदिग्ध परिस्थितियों में उनके शव पाए गए थे.
जाटों को लुभाने के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान
लखनऊ । जाटों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बिजनौर आगमन से पहले पश्चिमी यूपी के बागपत जनपद को एक बड़ा तोहफा दिया है। यहां तीन सड़कों के नाम चौधरी चरणसिंह, महेंद्र सिंह टिकैत और शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर रखने को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है।
बागपत जनपद के टांडा-रमाला मार्ग को अब चौधरी चरण सिंह मार्ग के रूप में जाना जाएगा। वहीं छपरौली-बरनावा मार्ग को अब चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग के रूप में जाना जाएगा। ग्राम जोहड़ी में बिजली घर के सामने से ग्राम विजयवाड़ा तक जाने वाली सड़क को दादी चंद्रो तोमर मार्ग के रूप में जाना जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को बिजनौर के गांव स्वाहेड़ी के पास स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आ रहे हैं। नजीबाबाद तहसील के मौजा मधुसुदनपुर देवीदास में 102 बीघा भूमि में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
ड्र्ग्स विभाग की बड़ी कार्यवाही फर्जी मैडिकल स्टोर सीज, हजारों रुपए की दवाइयां बरामद
मुजफ्फरनगर। जिले में लगातार ड्र्ग्स विभाग बड़ी कार्यवाहियां कर रहा है और अब तक करोड़ो रूपये की अवैध दवाइयां व एक्सपायर दवाइयां बरामद कर राजस्व सरकार को दे चुका है मगर नशे के कारोबारी मानने को तैयार नही आज छापेमारी की इसी कड़ी में एक बार फिर जिला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद के द्वारा शानदार कार्यशैली दिखाते हुए बगैर लाइसेंस के गांव राजपुर छाजपुर थाना फुगाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्षय मेडिकल स्टोर के नाम से फर्जी दवा बेचने का कार्य किया जा रहा था जहां पर औषधि निरीक्षक के द्वारा छापेमारी कर 70000 रुपए की दवा पकड़ी गई और 3 सैंपल भी एकत्रित किए गए जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है इस फर्जी मेडिकल स्टोर को अक्षय कुमार पुत्र सुनील कुमार फर्जी तरीके से चला रहे थे जिसको आज जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद के द्वारा पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया ओर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है वही ड्र्ग्स विभाग की इस कार्यवाही से मैडीकल स्टोर संचालको में हड़कम्प मचा हुआ है।
आईआईए के उद्यमी संवाद में एमएलसी ए के शर्मा ने लिया भाग
मुजफ्फरनगर । जिले में दौरे पर आए ए.के. शर्मा ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।जिसके क्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमी संवाद में भाग लिया।
मेरठ रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य ए के शर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान भाजपा के लघु उद्योग के प्रदेश सह संयोजक कुश पुरी, चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर, उपाध्यक्ष पवन गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उधमी सवांद कार्यक्रम में सभागार में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा उद्यमी स्वाद कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजको ने मुख्यातिथि एके शर्मा को फूलों का बुके देकर स्वागत किया इंडियन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विपुल भटनागर ने उधोगो में आ रही दिक्कतों को लेकर एके शर्मा को पूरा ब्यौरा दिया और कहा कि सरकार इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को है इन चीजों में रियायत दे पाते और छूट दे जिससे हम लोग अपना उद्योग सुचारू रूप से चला सके आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चेयरमैन विपुल भटनागर मुख्यातिथि एके शर्मा को जानकारी दे रहे हैं
कार्यक्रम में नीरज केडिया, अनुज स्वरूप बंसल, अमित गर्ग, नवीन जैन, उमेश कुमार गोयल, जगमोहन गोयल मारुति वाले मनीष भाटिया सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।
घर से स्कूल के लिए निकले चार बच्चे हुए लापता, पुलिस ने किया बरामद
मुजफ्फरनगर । पुलिस ने गुम हुए चार बच्चों को मात्र दो घंटे में बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना खतौली पुलिस को कंट्रोल रूम सूचना मिली कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई है कि संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली के चार बच्चे विशाल उम्र 15 वर्ष, अंशिका 11 वर्ष, किरण 8 वर्ष व शिखा 5 वर्ष घर से प्रभाकर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल जैन नगर खतौली के लिये गये थे लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे।
सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक खतौली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वयं के साथ साथ अन्य टीमो को बच्चों की तलाश में मामूर कर लगभग दो घण्टे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर बच्चों के पिता संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली के सुपुर्द किया गया।
बच्चे के परिजनों एवं आस पास के लोगों द्वारा पुलिस की त्वरति एवं मानवीय कार्यवाही की प्रशंसा की ।
सालासर बालाजी धाम से निकाली मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा
मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के युवा सेवादारों द्वारा विश्व शांति को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली गई।
पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के युवा सेवादारों द्वारा आज प्रातः शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से विश्व शांति व अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी पूर्णिमा के शुभावसर पर युवा सेवादारों द्वारा अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी ने पुष्प वर्षा कर किया।यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, दीपांशु शर्मा , वरुण गर्ग,तुषार शर्मा , मयूर जैन, कार्तिक गोयल,अक्षत बंसल, अभिषेक राठी, यश गर्ग, गौरव गोयल , रजत गुप्ता ,रजत सिंघल, अर्पित अरोरा ,अंकित बंसल , अंकुश शर्मा, सुमित कुमार ,नीरज कश्यप ,यश बंसल, शुभम त्यागी, शशांक पाल ,अनुज कश्यप, शिवम शर्मा ,राहुल शर्मा आदि सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया ।
जिला पंचायत सदस्य और प्रधान सपा में शामिल
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व उनके साथ कई गांव के प्रधानों ने बसपा कांग्रेस को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 डॉ इमरान अंसारी,ग्राम बिलासपुर के पूर्व प्रधान अफजाल,ग्राम निराना प्रधान अयूब अंसारी,बुनकर मजदूर समिति के मंडल प्रभारी यामीन अंसारी, ग्राम बिहारी से बीडीसी विजय कुमार ने अपनेअनेक समर्थकों सहित सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल के प्रयास से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष सपा में शामिल होने की घोषणा की। जिनको सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसान,मजदूर, नौजवान का उत्पीड़न करने वाली तथा महंगाई बढ़ाने,रोजगार खत्म करने में रिकॉर्ड बनाने वाली भाजपा सरकार से केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकर्ता ही मुकाबला कर सकते हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी ने कहा कि जन जन की पुकार प्रदेश में सपा सरकार बनवाने की है इसलिए राजनीतिक लोगों की सबसे पहली पसंद समाजवादी पार्टी बन गई है।
उन्होंने कहा कि यूपी की तरक्की व सौहार्द के माहौल के लिए सपा सरकार ही एकमात्र विकल्प है। मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा विधानसभा अध्यक्ष सदर गयूर चौधरी,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा की सदस्यता लेने वाले जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी के साथ ठेकेदार शहजाद अब्बासी,चौधरी मनसब,चौधरी मुशर्रफ,यासीन उर्फ लाल्ला,महाराज सैफी,हाजी लतीफ अंसारी,सादिक अंसारी,चौधरी हारून, वसीम अंसारी सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे।
सपा की साइकिल यात्रा रवाना
मुजफ्फरनगर । सपा की 8 दिवसीय साइकिल यात्रा को प्रमोद त्यागी ने रवाना किया।
मुजफ्फरनगर भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई,घटते रोजगार,किसान मजदूर की दुर्दशा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने के विरुद्ध आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर से समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व सपा के अन्य प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में आठ दिवसीय साइकिल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के साइकिल सवार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा के द्वारा वह गली गली व गांव गांव में पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व ऐतिहासिक योजनाओं का प्रचार करके भाजपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके नफरत के माहौल में मतदाताओं को ठगने की पोल खोलने का काम करेंगे। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास के लिए तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।
सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार देने शिक्षा दवाई आमजन के लिए आसान करने किसानों मजदूरों के सुनहरे भविष्य के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहर में साढे सोलह सौ करोड के विकास कार्य कराएः कपिलदेव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। शहर विधायक व कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपनी साढे चार साल की उपलब्धियों को विकास उत्सव बताते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यों का जो ब्यौरा दिया -
1100 करोड रुपयेकी लागत से शामली रोड-रामपुर तिराहा बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य।
63 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग निर्माण।
37 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-जौली बेहडा सादात मार्ग निर्माण/स्वीकृत।
15 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग स्वीकृत।
13 करोड रुपयेकी लागत से सिसौना से मदीना चौक तक कांवड मार्ग निर्माण।
1.25 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर जानसठ मीरापुर मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य।
ऽ5 करोड रुपयेकी लागत से त्वरित योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराये गए।
ऽ38 करोड़ रूपये की लागत से मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र में 14वें व 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्य।
13 करोड़ रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य।
9 करोड़ रुपयेकी धनराशि से विधायक निधि के अंतर्गत सीसी रोड/इंटरलॉकिंग/ टाइल्स/नाली/नाला/यात्री शेड/बैंच/लिफ्ट आदि कार्य तथा 2 करोड़ रुपयेकी लागत के प्रस्तावित कार्य।
पुल निर्माणः-
21 करोड रुपयेकी लागत से काली नदी शामली रोड व ग्राम तिगरी में 4 पुलों का निर्माण।
अन्य जनकल्याणकारी कार्यः-
175 करोड रुपयेकी लागत से ग्राम सहावली में एसटीपी प्लांट का निर्माण।
40 करोड रुपयेकी लागत से जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य।
6 करोड रुपयेकी लागत से रामपुरी में ड्रेनेज का कार्य।
जनकपुरी में श्मशान घाट का निर्माण कार्य।
1.25 करोड रुपयेकी लागत से साकेत में तालाब की बाउंड्री एवं सौंदर्यकरण कार्य।
35 करोड रुपयेकी लागत से जानसठ रोड पर पुलिस कर्मियों हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल।
1.5 करोड रुपयेकी लागत से थाना मुजफ्फरनगर में हॉस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष निर्माण।
105 करोड रुपयेसे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हेतु बधाई में 220 केवीए का बिजलीघर।
5 करोड रुपयेकी लागत से नगर में ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढाना, नए ट्रांसफार्मर्स, जर्जर तारों को बदलना, पोल्स व लाईन शिफ्टिंग का कार्य।
5.5 करोड रुपयेकी लागत से ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण।
6.5 करोड रूपये की लागत से नई एआरटीओ बिल्डिंग का निर्माण।
ऽ3.5 करोड रुपयेकी लागत से गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में विभिन्न निर्माण कार्य।
3 करोड रूपये की लागत से अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 7 पार्कों का सौंदर्यकरण कार्य।
25 लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला का सौंदर्यकरण कार्य।
50 लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला व मिमलाना रोड पर नाले का निर्माण।
3 करोड रुपयेकी लागत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में कुल 3378 शौचालयों का निर्माण तथा 304 सामुदायिक शौचालय सीट निर्माण।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से ग्राम बिलासपुर में इंटर कॉलेज निर्माणाधीन।
ग्राम चांदपुर में इंटर कॉलेज का निर्माण स्वीकृत।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 2.5 लाख रुपयेप्रति आवास की दर से लगभग 6612 आवासों की धनराशि आबंटित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-एएचपी के अंतर्गत 448 आवास स्वीकृत जिनमें से 224 का आबंटन किया जा चुका है, शेष निर्माणाधीन है।
काशीराम आवास योजना के अंतर्गत लगभग 500 आवासों का आबंटन।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 805 समूहों का गठन किया गया है जिसमें 319 समूहों को लगभग 10 करोड रुपयेकी धनराशि रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रदान की गई है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग 4 हजार लाभार्थियों को 6 करोड़ 55 लाख 64 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
विधवा पेंशन योजना के तहत लगभग 6 हजार लाभार्थियों को 12 करोड़ 44 लाख 97 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग 2 हजार लाभार्थियों को 5 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 58881 आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपयेप्रतिवर्ष की चिकित्सा सुरक्षा।
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में क्रमशः 1000 एलपीएम व 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किये गए।
सैटेलाईट रोडवेज बस स्टेशन का कार्य प्रस्तावित।
62 लाख रुपयेकी लागत से चौ0 चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल, कुश्ती मैट व बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण।
48 लाख रुपयेकी लागत से जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सैंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
25 लाख रुपयेसे कलेक्ट्रेट परिसर में उपभोक्ता फोरम के लिए मीडिशन सैंटर का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (बीपीएल परिवारों हेतु एलपीजी कनेक्शन) के अंतर्गत 37026 निःशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किये गए।
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल 165697 कार्ड तथा अन्त्योदय योजनांतर्गत कुल 4659 कार्ड बनाये गए हैं जिनसे क्रमशः 717558 व 14985 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा दर्ज
मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर बैंक में अवैध तरीके से खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
भोपा रोड स्थित राजभवन निवासी उद्यमी अनिल स्वरुप ने बताया कि गांधी कालोनी लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल की जमीन को उन्होंने 30 वर्ष के किराए पर दिया है। इस लीज का एग्रीमेंट भी कराया गया है। माउंट लिट्रा जी स्कूल श्रीराम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट के अधीन संचालित होता है। आरोप है कि लीज एग्रीमेंट के अनुसार कुल राजस्व की धनराशि को जमा करने के लिए एसक्रो एकाउंट भी खोला जाना आवश्यक है। इसके अलावा किसी भी सरकारी बैंक में जो नया खाता खोला जाएगा वह खाता 100 प्रतिशत आजीवन ट्रस्टीज की सहमति से खोला जाएगा। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल निवासी वकील रोड ने माउंट लिट्रा जी स्कूल का किराया नियमानुसार एसबीआई बैंक में जमा न कराकर दूसरे बैंक पंजाब एडं सिंध बैंक रुड़की रोड पर अनाधिकृत तरीके से खाता खुलवा लिया। आरोप है कि वह न तो श्री राम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट में ट्रस्टी है और न ही कार्यरत है। आरोप है कि नियमों के विरुद्ध जाकर दूसरे बैंक में खाता खुलवाया गया। आरोप है कि इस बैंक से 70 लाख रुपये का लेनदेन अवैध तरीके से कर लिया गया। आरोप है कि जब बैंक को इस संबंध में जानकारी दी गयी तो बैंक ने इस खाते को बंद कर दिया। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल ने बैंक से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर बंदरबांट की। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
मुजफ्फरनगर के युवक का हुआ इस खेल में चयन ,क्षेत्र में खुशी का माहौल
मुजफ्फरनगर। भोपा कस्बा निवासी युवा उज्ज्वल फुटबॉल खिलाड़ी का अंडर.14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी में चयन होने से खुशी का माहौल है। उज्ज्वल के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन.पोषण करते हैं।
कस्बा निवासी राजकुमार मजदूरी कर परिवार का पालन.पोषण करते हैं। उनका बेटा उज्ज्वल कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा.आठ का छात्र हैए जो वर्ष 2018.19 में कॉलेज की ओर से स्टेट स्तर पर फुटबॉल खेल चुका है। इसी वर्ष वह नेशनल स्तर पर भी स्कूली फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुका है। अब छात्र उज्ज्वल का चयन अंडर.14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकडेमी में पहले ही प्रयास में चयन हो गया है। पूरे देश से इस एकेडमी में केवल सात खिलाड़ियों का चयन हुआ हैए जिनमें उज्ज्वल भी एक है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, प्रधान तरुण कुमार, कुणाल वालिया, नीशू कुमार, बंशी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, कैप्टन अरविंद कुमार, फुटबॉल कोच विशाल शर्मा, मनोज सैनी,अंकित शर्मा, मानपाल सिंह, संदीप राठी, शैलेंद्र राठी, अरविंद साहू, अंकित राठी,कपिल कुमार और राजीव ने उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आज इन स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं
जनपद में दिनांक 20 सितंबर,(दिन सोमवार) 2021 को नागरिक निम्नलिखित 98 केंद्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।
Featured Post
उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो
उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...