सोमवार, 20 सितंबर 2021

सालासर बालाजी धाम से निकाली मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के युवा सेवादारों द्वारा विश्व शांति को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली गई। 

पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के युवा सेवादारों द्वारा आज प्रातः शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से विश्व शांति व अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी पूर्णिमा के शुभावसर पर युवा सेवादारों द्वारा अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी ने पुष्प वर्षा कर किया।यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, दीपांशु शर्मा , वरुण गर्ग,तुषार शर्मा , मयूर जैन, कार्तिक गोयल,अक्षत बंसल, अभिषेक राठी, यश गर्ग, गौरव गोयल , रजत गुप्ता ,रजत सिंघल, अर्पित अरोरा ,अंकित बंसल , अंकुश शर्मा, सुमित कुमार ,नीरज कश्यप ,यश बंसल, शुभम त्यागी, शशांक पाल ,अनुज कश्यप, शिवम शर्मा ,राहुल शर्मा आदि सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...