सोमवार, 20 सितंबर 2021

सपा की साइकिल यात्रा रवाना


मुजफ्फरनगर । सपा की 8 दिवसीय साइकिल यात्रा को प्रमोद त्यागी ने रवाना किया। 

 मुजफ्फरनगर भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई,घटते रोजगार,किसान मजदूर की दुर्दशा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने के विरुद्ध आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर से समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व सपा के अन्य प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में आठ दिवसीय साइकिल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के साइकिल सवार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा के द्वारा वह गली गली व  गांव गांव में पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व ऐतिहासिक योजनाओं का प्रचार करके भाजपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके नफरत के माहौल में मतदाताओं को ठगने की पोल खोलने का काम करेंगे। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास के लिए तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।


 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार देने शिक्षा दवाई आमजन के लिए आसान करने किसानों मजदूरों के सुनहरे भविष्य के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।

 प्रोग्राम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह  यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...