सोमवार, 20 सितंबर 2021

भय और दंगा मुक्त व्यवस्था भाजपा ने दी : उमेश मलिक


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून व्यवस्था में बदलाव कर प्रदेश को भय व दंगा मुक्त किया है। साढ़े चार साल में प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है।

कस्बे में नगर पंचायत सभा कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि साढ़े चार वर्षों में पश्चिम उत्तर प्रदेश की दूसरी विधानसभाओं के मुक़ाबले बुढ़ाना में सरकार ने दो गुना काम कराया है। बुढ़ाना को डार्क जोन से मुक्त किया गया। जिसके बाद 740 किसानों को ट्यूबवेलों के कनेक्शन दिए गए। बिजली की कमी नही है। बिजली विभाग का एक्सईएन ऑफिस बुढ़ाना में अलग बनवाया गया। रेलवे लाइन बुढ़ाना से होकर निकलेगी। आयुष्मान कार्ड 13393 विधानसभा में बने है ओर कर्जा माफी का 1180 किसानों को लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बुढ़ाना विधानसभा में 3252 पात्रों के मकानों के निर्माण कराया गया। राजकीय डिग्री कालिज शाहपुर, कन्या डिग्री कालिज राजपुर छाजपुर में स्वीकृत हुआ है, जबकि पोलटेक्निक कालिज प्रस्तावित है। 25 करोड़ की लागत से फ़ायर स्टेशन का कार्य माजरा गांव के निकट पूरा हो चुका है। जनपद में स्वीकृत दो में से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बुढ़ाना में आया।

बुढ़ाना में पुलिस चौकी का निर्माण, 151 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, कान्हा गोशाला, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार व सौंदर्य करण कराया। गांव मदीनपुर में 132 केवीए का बड़ा बिजलीघर निर्माण व कस्बे में रोडवेज अड्डा को स्वीकृति मिल गई है। नदियों किनारे बसे गांवों को स्वच्छ जल के लिए 42 टंकी स्वीकृत हुई। जिनमे से बुढ़ाना विधानसभा में 27 गांवो में टंकी पर काम चल रहा है। गांव क़ुरालसी को पर्यटन स्थल बनाया गया।

बुढ़ाना सीएचसी में कोरोना से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। बुढ़ाना को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम अजय कुमार, सीओ विनय गौतम, ईओ ओमगिरी, बुढ़ाना विधान सभा प्रभारी प्रमोद सैनी अट्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठा. रामनाथ, शाहपुर चेयरमैन परमेश सैनी, मोनू मलिक, हिमांशु संगल, विनीत शर्मा, अप्पू जैन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...