सोमवार, 20 सितंबर 2021

माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर बैंक में अवैध तरीके से खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

भोपा रोड स्थित राजभवन निवासी उद्यमी अनिल स्वरुप ने बताया कि गांधी कालोनी लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल की जमीन को उन्होंने 30 वर्ष के किराए पर दिया है। इस लीज का एग्रीमेंट भी कराया गया है। माउंट लिट्रा जी स्कूल श्रीराम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट के अधीन संचालित होता है। आरोप है कि लीज एग्रीमेंट के अनुसार कुल राजस्व की धनराशि को जमा करने के लिए एसक्रो एकाउंट भी खोला जाना आवश्यक है। इसके अलावा किसी भी सरकारी बैंक में जो नया खाता खोला जाएगा वह खाता 100 प्रतिशत आजीवन ट्रस्टीज की सहमति से खोला जाएगा। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल निवासी वकील रोड ने माउंट लिट्रा जी स्कूल का किराया नियमानुसार एसबीआई बैंक में जमा न कराकर दूसरे बैंक पंजाब एडं सिंध बैंक रुड़की रोड पर अनाधिकृत तरीके से खाता खुलवा लिया। आरोप है कि वह न तो श्री राम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट में ट्रस्टी है और न ही कार्यरत है। आरोप है कि नियमों के विरुद्ध जाकर दूसरे बैंक में खाता खुलवाया गया। आरोप है कि इस बैंक से 70 लाख रुपये का लेनदेन अवैध तरीके से कर लिया गया। आरोप है कि जब बैंक को इस संबंध में जानकारी दी गयी तो बैंक ने इस खाते को बंद कर दिया। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल ने बैंक से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर बंदरबांट की। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...